Header Ads Widget

जिला पंचायत सदस्य पद से 19 अभ्यर्थियों ने मैदान छोड़ा.. KN गर्ल्स कॉलेज में युवा उत्सव का रंगारंग आगाज.. एकलव्य विवि में मुनि संघ की अगवानी एवं मान स्तंभ हेतु पूजन शिलान्यास आज.. आर्यिका संघ की आहारचर्या प्रवचन हुए.

जिला पंचायत सदस्य पद से 19 ने मैदान छोड़ा..

दमोह। त्रि.स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021.22 हेतु प्रथम एवं द्वितीय चक्र हेतु दमोह जिला पंचायत सदस्य पद के लिये 47 नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये थे जिनमें से आज 19 अभ्यर्थियों ने अपने अभ्यर्थिता वापस ले लिए हैं।
 जिला पंचायत दमोह के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 के ग्राम खबेना माल पोस्ट बांसा तारखेड़ा तहसील दमोह के अभ्यर्थी कमल पिता मंगल ग्राम खिरिया ऊमरी तहसील दमोह के बीएल चौधरी पिता सुन्ना, हिरदेपुर दमोह के भगवानदास चौधरी पिता बसंता चौधरी एवं ग्राम खबेना बांसा तारखेड़ा तहसील दमोह के माखन लाल पिता भवानी शंकर ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली हैं।
इसी प्रका क्षेत्र क्रमांक 02 के ग्राम सोमखेड़ा रामगढ़ तहसील दमोह की गौरा पति महेन्द्र कुमार, वार्ड क्र 12 ग्राम पटनाबुजुर्ग पटनाराजा तहसील दमोह की दीक्षा लोधी पति कमल सिंह लोधी एवं अभाना तहसील दमोह की रीता बाई पति शिव सिंह, क्षेत्र क्रमांक 03 के वार्ड क्रमांक 04 ग्राम खजरी तहसील दमोह के अभिषेक डिम्हा पिता रविशंकर डिम्हा, ग्राम पिपरिया टिकरी बाँदकपुर तहसील दमोह की कुसुम बाई पति उत्तम, ग्राम समन्ना माल आमखेड़ा के धर्मेन्द्र पिता हरिदास, ग्राम सुरखी ग्राम पंचायत लुहर्रा हिंडोरिया की भारती पटेल पति योगेन्द्र कुमार पटेल एवं ग्राम बांदकपुर की सरिता दुबे पति दुर्गेश दुबे ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली हैं।
इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 05 के किशुनगंज तहसील पथरिया की सियारानी पति कडोरी लड़िया, क्षेत्र क्र 12 के ग्राम हिनोती उद्देशा बरोदाकलाँ बटियागढ़ के अजमेर सिंह पिता भुजबल सिंह, ग्राम फुटेरा कलां तहसील बटियागढ़ के अशोक कुमार रूपचन्द जैन, ग्राम फतेहपुर तहसील बटियागढ़ के कालूराम पिता कन्नू उर्फ कन्हैया लाल, ग्राम घनश्यामपुरा आँजनी तहसील बटियागढ़ के महेन्द्र कटारे पिता शंकरलाल कटारे एवं ग्राम झागरी ग्राम पंचायत बेली मगरोन तहसील बटियागढ़ के माधव पिता केदारनाथ तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 के ग्राम पिपरिया शहनाई सीतानगर तहसील बटियागढ़ की संगीता रानी पति खुमेर सिंह ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली हैं।

KN गर्ल्स कॉलेज में युवा उत्सव का रंगारंग आगाज

महाविद्यालयीन युवा उत्सव का आयोजन शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह में दो दिवसीय महाविद्यालय युवा उत्सव का शुभारंभ प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी एवं युवा उत्सव प्रभारी डॉ रेखा जैन के द्वारा हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता में 23 दिसम्बर 2021 को रंगोली, एकल गान, एकल नृत्य, समूह गान प्रतियोगिता में क्रमशः रंगोली प्रतियोगिता में प्रथमं रेशु चौबे द्वितीय अर्पिता कोष्टि तृतीय हर्षिता खरे, एकल नृत्य में प्रथम राशि धगट, एकल गान में प्रथम फरहत खान, द्वितीय रागिनी पटेल एवं तृतीय रोशनी लोधी रहे।

            रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ किरण दुबे, डॉ मुदिता प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ मालती नायक रहे। वहीं एकल नृत्य के निर्णायको में डॉ आराधना, प्रिया थापा, एकल गायन में नयनतारा एवं दीपक सैनी रहे। कार्यक्रम का संचालन भारती चौरसिया एवं जया अहिरवार ने किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पीएल जैन, डॉ एनपी नायक, डॉ अवधेश जैन, डॉ अरुणा जैन, डॉ डीके नेमा, डॉ उमाहिया, प्रणव मिश्रा, अंकित कुमार, ऋषि चंद्र गुप्ता,डॉ पूजा जैन, बृजेश मौर्य, डॉ शिरीन खान,अनुभा तिवारी, नरेंद्र अर्जरिया, डॉ आभा अग्रवाल, डॉ राजेश पौराणिक, डॉ उमेश दीपांकर सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।


एकलव्य विवि में 10 मुनिराजों की अगवानी आज..


दमोह। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावी शिष्य मुनिश्री 108 सौम्य सागर जी महाराज ससंघ (10 मुनियों) का भव्य मंगल प्रवेश 24 दिसंबर को प्रातः 7:00 बजे एकलव्य विश्व विद्यालय में हो रहा है। कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया ने बताया कि पूज्य मुनि संघ के प्रवचन एवं आहारचर्या विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न होगी। विश्वविद्यालय में स्थापित होने वाले श्री 1008 आदिनाथ मानस्तम्भ का भूमिपूजन एवं शिलान्यास मुनि श्री सौम्य सागर एवं मुनि श्री विनम्र सागर के पावन सानिध्य में तथा डॉ. अभिषेक जैन एवं डॉ. आशीष जैन प्रतिष्ठाचार्यत्व में सम्पन्न  होगा। 
विश्वविद्यालय के  कुलपति डॉ. पवन जैन ने बताया कि सौभाग्य से कुंडलपुर में होने वाले बड़े बाबा के आगामी पंचकल्याणक महामहोत्सव आयोजित होने के कारण हमारे विश्वविद्यालय को सतत दिगंबर मुनिराजों एवं आर्यिका माताओं की आगवानी करने एवं आहारचर्या कराने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है।

 आर्यिका अंतरमति माताजी संघ की आगवानी

 आर्यिका 105 श्री अंतर मति माताजी ससंघ 14 आर्यिकाओं की भव्य अगवानी, आहारचर्या एवं उनके मंगल प्रवचन एकलव्य विश्वविद्यालय में संपन्न हुए। आर्यिकाश्री ने मंगल उपदेश देते हुए उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को सफल विद्यार्थी जीवन शैली के विषय में बताया की नींद का विज्ञान है। 9:00 से 12:00 तक प्रति घंटे की नींद 3 घंटे के बराबर होती है और 12:00 से 3:00 में 2 घंटे के बराबर और 3:00 से 6:00 में 1 घंटे के बराबर होती है। 
अतः यदि हमें शुद्ध ऑक्सीजन, विटामिन डी, सकारात्मक ऊर्जा चाहिए तो सुबह उठना चाहिए। वह स्वस्थ मन और बुद्धि के विकास में सहायक है। उन्होंने कहा कि सुधा मलैया के नेतृत्व में इस विद्यालय तथा विश्वविद्यालय में बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो रहा है। यह देख कर मैं बहुत आनंदित हूं। मुझे बहुत से विद्यालयों और महाविद्यालयों में जाने का अवसर मिला किंतु ऐसा सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर वातावरण कम देखने को मिलता है। यह मुझे मेरे गुरुवर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज द्वारा स्थापित प्रतिभास्थलीओं का स्मरण कराते हैं। माता जी ने कहा कि छात्र जीवन में त्याग और संयम से छात्रों का जीवन सफल हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments