Header Ads Widget

कुंडलपुर में आचार्यश्री विद्यासागर जी के मंगल प्रवचन.. राजा पटना में जिला स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ, भाशचेपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन संध्या दीदी का संबोधन.. क्रिसमस पर्व पर चर्च में हुई विशेष आराधना, चर्च काउंसिल अध्यक्ष डॉ.अजय लाल का प्ररेणादायक वक्तव्य..

मौन व्रत से कर्म की निर्जरा होती हैं- आचार्य श्री 
दमोह।
श्री दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर में विराजमान संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने मंगल प्रवचन में कहा कि मौन व्रत की महिमा अपरम्पार है, यदि भगवान और हम के बीच कोई नहीं है तो समझो बेड़ा पार हो गया। 
श्रावक जनों को पंचपरमेष्ठि का स्मरण करते रहने का संदेश दिया। हम कर्म करते हैं, कर्म बनते हैं यह सब भावों से जुड़ा है। भिन्न भिन्न जीवों के पास भिन्न भिन्न भावना व्यक्त करने की शैली होती हैं। कभी कभी सोचने से, ध्यान लगाने के लिए मन को शांत रखने के से एकाग्रता बढ़ती है। कुछ लोग बिना बोले नहीं रहते, कोई सुनने वाला नहीं है तो किसी के आने की प्रतीक्षा कर रहे होते हैं, मौन रहने के लिए मन को चुप कराने की शक्ति चाहिए, जब मौन व्रत धारण कर लिया जाए तो सामने वाला सोचता है कि हमे देखकर तो नहीं लें लिया कई बार ऐसा निमित्य बन जाता है, 

कई लोग उतावलेपन में मौन व्रत ले लेते है और पालन नहीं कर पाते ,पर गुरु महाराज बोलते हैं कि मौन के लिए अभ्यास चाहिए, दृढ़ संकल्प और शारीरिक मनोबल चाहिए। श्रद्धा नहीं होने पर मन में अस्थिरता के साथ मौन व्रत धारण करने का कोई मूल्य नहीं है। कई बार तनाव को दूर करने के लिए बुलवाया जाता है। पंचपरमेष्ठी की धारणा रखो उनके स्मरण करते रहने से मन अशुभ से बचता है और शुभ की ओर जाता है। आचार्य श्री आगे बताया कि मौन से हमारे कर्म की निर्जरा होती है, भगवान की भाषा मौन होती है भगवान किसी की नही सुनते, बोलते भी नही दर्शन मात्र देते है इसलिए भगवान और हम के बीच कोई नहीं तो समझो बेड़ा पार हो गया। कुंडलपुर के छोटे बाबा युग श्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज को नवधाभक्ति पूर्वक पड़गाहन कर निरंतराय आहार कराने का परम सौभाग्य अजय कुमार जैन, वीर किराना, फैशन स्टोर खजरी वाले परिवार को प्राप्त हुआ।

जिला स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ संपंन
दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में दमोह ग्राम राजा पटना में 24 घंटे का जिला स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन 24 एवं 25 दिसंबर को किया गया। गुरुवर एवं मां के गगनभेदी जयकारों के साथ शंख ध्वनि कर संपन्न किया। 
समापन की बेला में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धाश्रम रत्न शक्ति स्वरूपा बहन संध्या दीदी जी ने संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के सर्वप्रथम तीन कर्तव्य धर्म, राष्ट्र और मानवता की सेवा सभी धर्मों की रक्षा करते हुए हमें अपने धर्म की रक्षा करना है तभी हम धर्म की रक्षा कर पाएंगे राष्ट्र की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए जैसे महाराणा प्रताप भगत सिंह रानी लक्ष्मीबाई ने मातृभूमि की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण निछावर कर दिए हंसते हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है आज हर माता-पिता का कर्तव्य है की बच्चों के लिए संस्कारवान बनाएं क्योंकि बच्चों के लिए भौतिकता बाद की पूंजी इकट्ठा कर पाया ना कर पाए जब हमारे बच्चे संस्कारवान होंगे तभी धर्म राष्ट्र और मानवता की सेवा की जा सकेगी 

 भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धाश्रम रत्न सौरभ द्विवेदी जी ने कहा जो यह आपने 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का गुणगान किया ऐसा ही गुणगान पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम में 15 अप्रैल 1997 से अनवरत अनंत काल के लिए सतत चल रहा है जिसकी उर्जा से आज लाखों लाखों लोग नशामुक्त मांसाहार मुक्त व चित्र बानो का जीवन जीते हुए अपने आप में परिवर्तन कर समाज में परिवर्तन कर रहे हैं और अपने घरों में सुबह शाम मां की ज्योति जला कर मां की साधना कर रहे हैं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम में 22 व 23 जनवरी 2022 को महाशक्ति शंखनाद शिविर का आयोजन हो रहा है जिसमें सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोगों के लिए सादर आमंत्रित किया जाता है कि आए और गुरुवर के चरणों में अपने कुसंस्कार समर्पित कर संस्कारों को अर्जित कर अपने जीवन में परिवर्तन लाएं

 क्योंकि जब गुरुवर के वहां जाते हैं तो गुरुवर अपनी चेतना तरंगों के माध्यम से आपके अवगुणों को नष्ट करते हुए आप को संस्कारवान बना देते हैं एक बार पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम अवश्य जाएं और गुरुवर श्री के अमृततुल्य चिंतनो को श्रवण कर अपने जीवन में परिवर्तन लाएं। मंच का संचालन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रांतीय प्रवक्ता भैया बाबूलाल ने किया आए हुए मां के भक्तों का आभार व्यक्त ज्ञानी सिंह ने किया अंत में सभी मां भक्तों ने प्रणाम कर सकती जल वा प्रसाद प्राप्त किया।

क्रिसमस पर्व पर चर्च में हुई विशेष आराधना..

दमोह मसीही समाज के प्रमुख क्रिसमस पर्व पर प्रभु यीशू मसीह का जन्मोत्सव 25 दिसंबर शनिवार को मिशन अस्पताल केम्पस में स्थित चर्च भवन में पूरे उत्साह व उमंग के साथ इस बड़े दिन के पर्व को मनाया गया। इस अवसर पर चर्च भवन में विशेष आराधना पूरी गरिमा एवं हर्ष उल्लास के साथ संपंन हुई। 
आराधना सभा हो संबोधित करते हुए चर्च काउंसिल के अध्यक्ष डॉ.अजय लाल ने अपने प्ररेणादायक वक्तव्य में कहा कि ‘यीशू मसीह की जो शिक्षा हमें मिलती है हम सभी को एक दूसरे से प्रेम करना है‘ यहां तक की अपने दुश्मनों से भी प्रेम करना है, उनके लिए प्रार्थना करना है सबको क्षमा करना है, हम क्षमा करेगें तो हमारे गुनाहो को भी परमेश्वर क्षमा करेगा। प्रभु यीशू मसीह सारे संसार के लोगो को क्षमा का, प्रेम का, सेवा का, सदभावना का, एकता का पैगाम देने के लिये आए है। डॉ.अजय लाल ने मसीही समाज की ओर से समस्त जिलेवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। 

कार्यक्रम का संचालन पुलपिट अध्यक्ष डॉ.विवर्त लाल के द्वारा किया गया। गास्पल कैरियर टीम के मार्शल मैसी, अभिनव चटर्जी व सैंम के द्वारा ‘‘ ले लीना ख्रीष्ट अवतारा, खुशी मनाओ, खुशी मनाओ‘‘ मसीही गीत का शानदार संगीतमय गायन किया गया साथ ही ‘‘खुश हो कि यीशू आया है‘‘ गीत का सामुहिक गायन किया गया। भाई थामस कराओ के द्वारा विशेष प्रार्थना की गई। क्रिसमस पर्व को लेकर चर्च भवन की विशेष साज सज्जा संजीव पाल व उनकी टीम के द्वारा की गई।

चर्च काउंसिल अध्यक्ष डॉ.अजय लाल के द्वारा सूचनाएं प्रदान की गई। विशेष रूप से भाई ग्रेक मेटनी, श्रीमती अभिनीता मेटनी, ऊषा मेटनी का स्वागत किलिसिया के द्वारा किया गया। आपने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री, केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, दमोह विधायक अजय टंडन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा, अभिजीत लाल, श्रीमती के.टी.लाल, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के द्वारा मसीही समाज को शुभकामनाएं दी गई है। साथ ही आपने मसीही समाज की चरवाहा युवा टीम को उनके कार्य के लिये विशेष सराहना दी। 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जॉश हावर्ड़ ने उपस्थिति जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी संसार के सृष्टिकर्ता का जन्मोत्सव मना रहें है जिसने की सर्व शक्तिमान होते हुए भी अपने को शून्य कर दिया जिनका जन्म किसी राजा महाराजा या धनवान परिवार में न होकर एक साधारण परिवार में होता है गौशाले में होता है विपरीत परिस्थित में होता है तब हमें विचार करना है कि यीशू मसीह का जन्म हमारे मनां में हुआ है कि नहीं। पुलपिट अध्यक्ष डॉ.विवर्त लाल के द्वारा कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित विधायक अजय टंडन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, ईदगाह कमेटी अध्यक्ष आजम खान, पत्रकार संजय सरवरिया, गणेश अग्रवाल, संतोष भारती, राजू प्रिंस, राकेश पलंदी, बंटी पठान सहित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भगवानदास चौधरी, विवेक सेन सहित सभी गणमान्य लोगां के प्रति आभार व्यक्त किया। 

भाई ग्रेक मेटनी की अंतिम प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ परमेश्वर की आशीष डॉ.अजय लाल के द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री राजकमल डेविडलाल, श्रीमती शीला लाल, सॉनित लाल, श्रीमती अभिनीता मेटनी, श्रीमती अभिलाषा हावर्ड, संजीव लेम्वर्ट, विशव हेरिस बाल्टर, डॉ.प्रवीण पाल, सलील राम सहित मसीही समाज के लोगों की उपस्थिति रहीं। 

Post a Comment

0 Comments