दमोह। कुंडलपुर में विराजमान आचार्य श्री विद्यासागर जी महराज ने मंगल प्रवचनों में कहां कि दृष्टि हमें बड़ो से भी मिलती है और छोटो से भी मिल सकती है, मित्रों से और शत्रुओं से भी मिल सकती है, यह हमारी धारणा है हैं कि जितना पढ़ाया उतना ही मान लेते है। आचार्यों का यह आग्रह नहीं कि उपदेश से से ही मिलती है अपने आप भी मिल सकती है, क्योंकि निमित्त पर हो सकते हैं परंतु उपादान अपना ही होता है। तत्व होने के कारण उसको किसी से बांधा नहीं जा सकता, मिलेगी अपने आप से। कई बार आंखो से देखा, कानों से सुना फिर भी मुंह से स्पष्टीकरण देने का साहस नहीं करें क्योंकि इस स्पष्टीकरण में परोक्ष छुपा है, क्या संकल्प है क्या वर्तमान में घटित हुआ है फिर भी हम वर्तमान को पकड़कर चलते रहते हैं।
गुरुदेव ने कंडे की अग्नि का उदाहरण देते हुए बताया कि कंडे की अग्नि
का तव तक पता नहीं चलता जब तक राख को अलग नहीं किया जाए, उसी प्रकार हमारी
वासनाएं, कषाये भी इसी तरह लगभग धधकती रहती हैं। एक पक्ष है तो दूसरा भी
पक्ष ही है, आदमी सोचता है कि एक मिले तो दूसरा छोड़ दें। धारणा सुधारने के
लिए की जाती है धारण के लिए नहीं और दूसरे को सुधारने के लिए नहीं की जाती।
आज आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज जी को नवधा भक्ति भाव से पड़गाहन औ
आहार देने का सौभाग्य संदीप मोदी, सौरभ मोदी अभाना परिजनों को प्राप्त
हुआ।
संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य
चतुर्थ निर्यापक मुनी श्री 108 सुधा सागर जी महाराज का संघ सहित पद विहार
चांदखेड़ी से कुण्डलपुर की ओर हो गया है। फरवरी 2022 में आयोजित होने वाले
महामहोत्सव में अभी तक गुरुदेव छोटे बाबा के समोशरण में 200 मुनी श्री और
आर्यिका रत्न माताजी पहुंच चुके हैं।नए वर्ष के प्रथम सप्ताह में चतुर्थ
निर्यापक मुनी श्री के ससंघ पहुंचने की सम्भावना है।
मुनि संघ की कुण्डलपुर में हुई भव्य अगवानी..
मुनि संघ की कुण्डलपुर में हुई भव्य अगवानी..
संत
शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री
अजित सागर जी महाराज, मुनी श्री सौम्य सागर जी महाराज, मुनी श्री निर्दोष
सागर जी महाराज का आज बड़े बाबा के दरबार में विराजमान छोटे बाबा के समोशरण
मे भव्य अगवानी हुई।
आर्यिकारत्न आदर्शमति जी की भव्य अगवानी
आर्यिकारत्न आदर्शमति जी की भव्य अगवानी
संत शिरोमणी, सर्वश्रेष्ठ युगद्रष्टा वर्तमान के वर्धमान आचार्य भगवंत श्री 108 विद्यासागरजी महाराज के परम प्रभावक शिष्या परम पूज्य आर्यिका माँ 105 आदर्शमति माताजी ससंघ ,15 माताजी का चातुर्मास उपरांत मंगल विहार गुरू चरणों की ओर चल रहा है, आज दोपहर बाद दमोह नगर वासियों ने भव्य अगवानी की कल सुबह कुण्डलपुर की ओर पद विहार होगा।
वैश्य कैलेंडर का पूर्व वित्त मंत्री ने किया विमोचन
दमोह। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश का प्रतिवर्षानुसार वैश्य कैलेंडर का प्रकाशन हुआ। जिसका जिला इकाई दमोह द्वारा संरक्षक श्री जयंत मलैया द्वारा विमोचन हुआ। यह कैलेंडर मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में सभी आजीवन सदशयों/ग्राम संपर्क सदस्यों को दिया जाता है जिसमे वैश्य महासम्मेलन के सभी जिलों/तहसील कें जिला, महिला, युवा पदाधिकारी की जानकारी साथ ही वैश्य घटक की जानकारी दी जाती है। इस अवसर पर
संभाग अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जिला प्रभारी सुशील गुप्ता, जिला
अध्यक्ष पदम इटोरिया, उपाध्यक्ष राजकुमार नामदेव, महामंत्री महेंद्र
गुप्ता, सह महामंत्री गणेश अग्रवाल, राजेन्द्र नायक, विकल्प जैन, नगर
अध्यक्ष ललित असाटी, युवा अध्यक्ष जुगल अग्रवाल, युवा व. उपाध्यक्ष विक्रम
साहू, महामंत्री विकास अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य विप्लव अग्रवाल सहित
वैश्य बंधु उपस्थित थे।
कदम ने पौधारोपण करके मनाया जन्मदिन..
दमोह।
विश्व शांति के लिए चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत आज प्रभु यीशु
मसीह के जन्मदिन पर कदम संस्था के द्वारा पौधारोपण किया गया इस अवसर पर
मुकुट बिहारी खरे पटवारी नविका दुबे हिमांश सोनी ने अपना जन्मदिन कदम
संस्था के साथ पौधा रोपकर मनाया संस्था द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय
अटल बिहारी बाजपेई महान गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी पूर्व टीआई सत्येंद्र
सिंह राजपूत असलम खान पत्रकार बीडी शर्मा अरविंद नापित, लेखिका रंजना
फतेहपुरकर, मंजुला हरिधर, रेखा वर्मा, ऋतु जैन, कैटरीना मोगिया, प्रशांत
शुक्ला, राकेश लालवानी, राजू गुप्ता, मोंटी रैकवार, स्व. सीताराम शर्मा, स्व. तनय अठया का जन्मदिन पौधा रोपकर मनाया गया।
सभी के लिए बधाई गीत
गाकर शुभकामनाएं दी गई। इसके बाद कदम सम्मान पत्रों का वितरण किया इसके
पश्चात एवरेस्ट लाज के संचालन गुरुदित्त सिंह जुनेजा भगत जी व चंद्र कुमार
चंद्र कुमार बजाज के निधन पर कदम संस्था के द्वारा उनके श्री चरणों में
श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्था प्रमुख दीपक सेन ने समस्त नगर वासियों को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दी। अर्चना नेमा, वंदना नेमा, राधेश्याम नेमा, प्रभात जैन, डॉ केदार नाथ शर्मा, हंसराज मिश्रा, हरिचरण सेन, राहुल टंडन, डॉ नवीन दुबे, दीपक जैन, रंजीत सैनी, आशीष राय, धर्मेंद्र सोनी, दिग्विजय सेन, पलाश असाटी, उदित नेमा की विशेष उपस्थिति रही।
बांदकपुर में जयगुरुदेव बाबा उमाकांत का सत्संग
दमोह।
परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी पूज्य संत
बाबा उमाकांत महाराज के आदेश से दमोह जिले की संगत के द्वारा देव श्री
जागेश्वर धाम बांदकपुर में एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
कार्यक्रम से पूर्व सभी सत्संगी प्रेमियों द्वारा जय गुरुदेव नाम ध्वनि
बोली गई। महाराज जी से विशेष दया लेकर आश्रम उज्जैन से पधारे टाटधारी ओ पी
सिंह जी ने गुरु महाराज के संदेश को सुनाया और कहा की बीमारियां आगे और
बढ़ेंगे, यदि लोग अभी भी शाकाहारी नशा- मुक्त नहीं हुए तो आगे ऐसा समय आ
रहा है कि देश की जनसंख्या आधे से भी कम रह जाएगी, इसलिए सभी से प्रार्थना
की गई की आप भी शाकाहारी हो जाएं और अपने आस-पड़ोस के लोगों, रिश्तेदारों,
सगे संबंधियों, को शाकाहारी भोजन अपनाने और नशा मुक्त रहने की बात बताएं और जीते जी सच्चे संत सद्गुरु की खोज कर इसी मनुष्य शरीर में प्रभु दर्शन-दीदार करने का रास्ता ले लें।
रावण कितना ज्ञानी था, पृथ्वी से स्वर्ग तक
सीढ़ी लगा सकता था, लेकिन उसका भी नाश हुए क्योंकि उसमें तीन बुराइयां
थी,शराब पीता था, मांस खाता था और दूसरे की बहन- बहू- बेटी के साथ गलत कर्म
करता था। टाटधारी जी ने आगे जय गुरुदेव नाम के
महत्व को समझाया एवं बताया कि किसी मुसीबत दु:ख तकलीफ परेशानी बीमारी में
यह नाम दवा एवं दुआ का काम करेगा विश्वास ना हो तो आजमा कर के देख लो।
कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों को भोजन भंडारा प्रसाद भी वितरित किया
गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ जिम्मेदार महिपाल सिंह, राम सिंह, उमा शंकर
उपाध्याय, देवी सिंह, अनुज यादव मनोज यादव विजय चौधरी सूरज चौरसिया सरजू
पटेल संजय असाटी, निरन ठाकुर, गिरजा चौबे शिव प्रसाद विश्वकर्मा लट्टू
विश्वकर्मा लखन रैकवार इमरत सिंह सहित जिले के आसपास क्षेत्र के सैकड़ों
सत्संगी प्रेमी सम्मिलित रहे।
0 Comments