बांदकपुर कोरिडोर निर्माण में होवे गुणवत्ता पूर्ण कार्य
दमोह।
वर्षों की प्रतीक्षा प्रयास संघर्ष और लाखों भक्तों श्रद्धालुओं की आस्था
श्रद्धा के केंद्र श्री जागेश्वर धाम में कोरिडोर निर्माण का कार्य प्रारंभ
हो गया है। मध्य प्रदेश सरकार पर्यटन संस्कृति मंत्रालय द्वारा 100 करोड़
की राशि से निर्माण होना है। भोले बाबा के अनेक भक्तों के मन में कोरिडोर
को लेकर बहुत उत्सुकता और प्रसन्नता है।जिसको लेकर धाम के विकास और भव्य
व्यवस्थित कोरिडोर निर्माण के लिए वर्षों से संघर्ष अभियान चलाने वाले
शिवभक्तों ने बांदकपुर धाम में बैठक कर निर्माण से जुड़े अनेक विषयों पर
चर्चा कर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।

इसके पूर्व भी शिवभक्तों द्वारा
पिछले माह निर्माण स्थल का निरीक्षण किया गया था। जिसमें मजबूत व्यवस्थित
कार्य हेतु निर्माण एजेंसी को निवेदन किया था। शिवभक्तों का कहना है कि
लगातार निर्माण स्थल के निरीक्षण की बहुत आवश्यकता है। निर्माण से जुड़े
अनेक प्रश्न विषय हैं। जिनमें सुधार की जरूरत है। बाकी शीघ्र ही सभी जानकारी
मंदिर ट्रस्ट कमेटी, शासन प्रशासन व पर्यटन संस्कृति मंत्री जी तक पहुंचाई
जाएगी। जिससे बांदकपुर धाम में कोरिडोर का कार्य मजबूती ,गति गुणवत्ता से हो
सके। शिवभक्तों ने बैठक में गोवर्धन पर्वत पर होने वाले पौधारोपण में मां
नर्मदा खंड के पूज्य संत श्री दादा गुरु जी के आगमन की तैयारी पर भी चर्चा
की। बैठक और निरीक्षण में क्षेत्र के वरिष्ठ हाकम सिंह लोधी हलगज, ऋषि
परिहार, बजरंग दल से अरविंद पाठक, उधम सिंह ठाकुर, मां नर्मदा भक्त मनीष
राजौरिया, गौसेवक केशव साहू, अनिल दुबे बाबा, बांदकपुर से छुट्टन यादव,
वीरू नेमा, नारायण सिंह शंकर गौतम, राम गौतम सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे।
शिवभक्तों ने माह में कम से कम एक बार बांदकपुर धाम में बैठक कर निर्माण
स्थल के निरीक्षण पर जोर दिया और सभी भक्तों श्रद्धालुओं को भी आव्हान
किया। पेंशनर संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा.. दमोह।
मध्य प्रदेश पेंशनर्स समाज जिला एवं तहसील इकाई के आवाहन पर कलेक्ट्रेट
में विभिन्न पेंशनर एवं कर्मचारी संगटनो के अध्यक्षों एवं सदस्यों ने
एकत्र होकर पेंशनर्स की हो रही उपेक्षा के लिए प्रथम चरण में शंखनाद कर
,झालर बजा कर आंदोलन की शुरुआत की एवं मुख्यमंत्री महोदय के नाम अपनी
मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। प्रमुख वक्ता श्री
ठाकुर उमराव सिंह पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री के सी जैन कार्यकारणी
सदस्य, श्री आर के मिश्रा अध्यक्ष पेंशनर्स समाज द्वारा शासन प्रशासन
द्वारा निरंतर पेंशनरों के प्रति हो रही उपेक्षा जैसे राज्य पुनर्गठन
अधिनियम की धारा 49 (6) कीआड में समय पर राहत नहीं देना, उच्चतम
न्यायालय तक पेंशनरों को जाने मजबूर करना और निर्णय हो जाने पर सभी को लाभ न
दिया जाना जबकि उच्चतम न्यायालय का निर्णय कोई पार्टी हो या न हो सभी
के लिए बाध्यकारी होता हे, करोना काल में ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों को
किराए में 50% छूट को पुनः लागू न किया जाना। उत्तरप्रदेश एवं अन्य राज्य
सरकारों द्वारा 10 लाख कैश लैश चिकित्सा सुविधा न दिया जाना, पुरानी पेंशन
बहाल किया जाना आदि रहे।
जिला स्तरीत मांगो में जिला, तहसीलों में पेंशनर
संघों की मीटिंग न बुलाना पूर्व बैठकों के निर्णयों पर कार्यवाही न किया
जाना ,पेंशनरों के पीपीओ सेवा निवृति के साथ ही जारी हो कर उनके सभी क्लेम
न मिलना, 30 जून,31 दिसंबर के सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के संबंध
में शासन के स्पष्ट निर्देश जारी हो जाने के बाबजूद पुनरीक्षित पीपीओ जारी न
होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई।साथ ही यदि घोषणा की कि यदि इनका निराकरण
नहीं होता है तो मध्य प्रदेश/दमोह के पेंशनरों को मजबूरन धरना
,प्रदर्शन,जागरूकता रैली,भोपाल में विधान सभा का घेराव,क्रमिक अनशन,आमरण अनशन आदि जैसे कदम उठने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। आंदोलन के प्रथम चरण में श्री उमराव सिं पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक
पेंशनर्स समाज, स्वामी अशोक तिवारी पूर्व अध्यक्ष तृतीय श्रेणी एवं
संरक्षक पेंशनर्स समाज ,श्री के एल राय ,श्री भारत लाल दुबे संरक्षक,
कार्यवाहक अध्यक्ष एवं अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोरचा अध्यक्ष श्री एम एल
सरैयाश्री के सी जैन कार्यकारणी सदस्य,श्री ललित चौबे महामंत्री ,श्री
सुरेन्द्र चौबे,श्री पी एल शर्मा,श्री पी एन अहिरवार, श्री एस डी
प्रधान, श्री नन्हे भाई पटेल दमोह तहसील अध्यक्ष, श्री एम पी मिश्रा पुलिस
संघ एवं उपाध्यक्ष बड़ी देवी मंदिर आदि अनेक वरिष्ठ पेंशनर एवं श्री बड़कुल
जिला अध्यक्ष,लिपिक संघ पदाधिकारी सदस्य आदि की उपस्थित रही। के एल राय द्वारा आभार व्यक्त किया।
आदि कर्मयोगी मिशन तहत हर गांव में एक आदि सेवा केंद्र बनेगा.. दमोह। आदि कर्मयोगी मिशन प्रारंभ किया जा रहा हैं इस मिशन का मूल उद्देश्य यह है कि हम अलग.अलग विभागों की कन्वर्जेंस के माध्यम से आदिवासी भाई.बहनो के समग्र विकास के लिए एक मिशन मोड में काम किया जायेगा। इस सिलसिले में जिले के 07 मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग भोपाल में हुई हैं। आज जिला ओरियंटेशन वर्कशॉप आयोजित की गई थी। इस सबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया ओरियंटेशन वर्कशॉप में जिले के सभी अधिकारियों को इस स्कीम के साथ अवगत कराए गया और कल से 03 दिन का ओरियंटेशन ब्लॉक लेवल के अधिकारी.कर्मचारियों के साथ में प्रारंभ हो रहा हैं जिसमें दो महत्वपूर्ण पहलूओं को शामिल किया गया हैं।कलेक्टर श्री कोचर ने कहा पहला पहलू जिले के अंदर आदि कर्मयोगी मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम में एक आदि सेवा केंद्र बनाया जायेगा इसकी शुरुआत जिले में सितंबर में की जा रही हैं। जिसमें सबसे पहले कोशिश की जायेगी अगले एक हफ्ते में किसी स्थान पर आदि सेवा केंद्र बनाया जाये और इसको बड़ा व्यापक स्वरूप दिया जाये और आगे आने वाले एक महिने में 07 विकास खंडों में एक.एक आदि सेवा केंद्र बनाएंगे। उन्होंने बताया इसमें परिकल्पना यह हैं कि आदिवासी भाई.बहनो को जिनको शासकीय सेवाओं की सबसे अधिक आवश्यकता पड़ती है जैसे कि समग्र में नाम जुड़वानाए आधार कार्ड अपडेशन का काम सिकल सेल की जांचए आयुष्मान कार्डए गर्भवती महिलाओं की जांच टीकाकरण वनाधिकारए राजस्व से संबंधित काम ऐसे कई सारी चीज़ें शामिल हैं। इन सेवाओं से संबंधित अधिकारी.कर्मचारियों को वहाँ पर बिठाएंगे। अभी उसका समय और सब कुछ तय किया जा रहा हैं तो वहां पर हमारे आदिवासी भाई.बहन आएंगे और वहां यह सब सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं यह सेवाएं उनके द्वार पर पहुंचकर आदि सेवा केंद्र में मिलेंगी इसको एक विस्तारित रूप में लागू करने जा रहे हैं।कलेक्टर श्री कोचर ने बताया दूसरा पहलू अंतर्गत इसमें 2.3 कंसेप्ट और हैं एक आदि सहयोगी और दूसरा आदि साथी शामिल हैं। आदि सहयोगी और आदि साथी के रूप में अलग.अलग विभागों के अधिकारियों एनजीओ को इसके अंदर जोड़ना काम किया जा रहा हैं जो कि आदिवासी समाज के लोगों के समग्र विकास के लिए उनकी मदद करेगें। उन्होंने बताया जिले में प्रत्येक आदिवासी गाँव से जहां पर आदिवासियों की जनसंख्या लगभग 90.100 प्रतिशत हैं ऐसे आदिवासियों की जनसंख्या के लगभग 170 गाँव हैं इन 170 गॉवो में पांच.पांच युवाओं को चिन्हित किया जायेगा जो सरकार के साथ मिल करके काम कर सकेंगे। ऐसे पांच युवाओं के नाम और मोबाइल नंबर लिये जायेगें और उनके माध्यम से गॉवो में विकास के कार्यों सामाजिक विकास को गति देने का काम किये जायेगें।
0 Comments