Header Ads Widget

पर्यूषण पर्व पर जैन मंदिरों में विविध आयोजन, भगवान पुष्पदंत का निर्वाण कल्याणक मनाया.. छात्रावास में मानस गायन प्रतियोगिता, डेंगू/मलेरिया जन जागृति अभियान चलाया.. दमोह जबेरा नोहटा में खेल दिवस मनाया..

पुष्पदंत भगवान का निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया

दमोह। दिगंबर जैन समाज के द्वारा दस दिवसीय पर्व राज पर्यूषण भक्ति भाव के साथ व्रत उपवास करके मनाये जा रहे हैं। इस अवसर पर दमोह नगर में स्थित 20 से अधिक जिनालय में प्रतिदिन सुबह से लेकर रात तक विभिन्न धार्मिक आयोजन में मंदिर जी के आसामियों के साथ श्रावक जनों के द्वारा सहभागिता दर्ज करके धर्मानजन किया जा रहा है।
पर्यूषण पर्व के चौथे दिन रविवार को नगर के सबसे बड़े जिनालय श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर जी में नित्य पूजन अभिषेक के साथ नवमें तीर्थंकर भगवान पुष्पदंत सुमति नाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव निर्वाण लाडू समर्पित करके मनाया गया। प्रातः बेला में ब्रह्मचारी स्वतंत्र भैया के निर्देशन में श्रीजी के अभिषेक उपरांत शांति धारा संपन्न हुई। इस अवसर पर भगवान पुष्प दंत के साथ श्री जी की 9 जिन बिंबो का अभिषेक शांति धारा करने का सौभाग्य सभी श्रावक जनों को प्राप्त हुआ।
सौधर्म इंद्र बनकर प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य लगातार चौथे दिन राजेंद्र अटल परिवार को प्राप्त हुआ। इसके अलावा राजकुमार रानू जैन, अभिषेक चंद्र कुमार खजरी, राजेंद्र लाट साब, अभिषेक आराधी मोबाइल, मुकेश जैन, सौरभ जैन, शैलेंद्र बजाज, अमरदीप लालू, संजय सराफ, सुनील बड़े राय, आनंद लैब, राजेश हिनौती परिवार सहित अन्य परिवारों को अभिषेक शांति धारा लाडू अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
तत्पश्चात नव देवता पूजन उपरांत भगवान पुष्पदंत का पूजन करके निर्माण लाडू समर्पित किया गया। सोलह कारण पूजन, पंच मेरु पूजन, दस लक्षण पूजन, आचार्य श्री पूजन पश्चात तत्वार्थ सूत्र की क्लास संपन्न हुई।  दोपहर में प्रतिदिन शांतिनाथ महामंडल विधान, शाम को संध्या आरती तथा भैया जी के प्रवचन सहित विभिन्न आयोजन प्रतिदिन नन्हे मंदिर  में चल रहे हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष नवीन निराला ने सकल जैन समाज से सभी आयोजनों में सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है। 
कुण्डलपुर मे दशलक्षण महापर्व पर विविध आयोजन..  सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में महान संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी  के शिष्य विद्यारत्न आचार्य श्री समयसागर जी के मंगल आशीर्वाद से पर्वराज दशलक्षण महापर्व पर विविध धार्मिक आयोजनों के साथ दशलक्षण महापर्व 28 अगस्त से  हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पूज्य बड़े बाबा मंदिर में प्रातः भक्तामर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, रिद्धिकलश, पूजन, विधान हो रहा है। विद्याभवन में अभिषेक पूजन का कार्यक्रम , दोपहर में स्थानीय विद्याभवन में कुण्डलपुर जैन समाज के श्रावक परिवारों द्वारा  प्रतिदिन अलग-अलग विधान का आयोजन भक्ति भावपूर्वक किया जा रहा है। उत्तम आर्जव के तीसरे दिवस प्रथम अभिषेक, शांतिधारा ,रिद्धिकलश आदि करने का सौभाग्य अनिल मयंक नीलम डॉ सृष्टि सृजन जैन परिवार दमोह ,अखिलेश रितेश रजनीश जैन ललितपुर, अनमोल प्रकाश आभा आकाश अर्पित अशोक परिवार डोंगरगांव, संभव शरद किरण सोनम परिवार जबलपुर, डॉ रचित रमेश श्रीमंत जैन जयसिगपुर, श्रीमती सुशीला ठौरा परिवार कोटा के साथ श्रद्धालु भक्तों ने प्राप्त किया।
दोपहर में विद्या भवन में विधान पुन्यार्जक परिवार गोकुल चंद जैन , कोमलचंद जैन  कुण्डलपुर के साथ श्रद्धालु भक्तों ने सहभागिता दर्ज की। विधान ब्रह्मचारी मनोज भैया दमोह ,अनिल पुजारी जी कुंडलपुर के द्वारा कराया जा रहा है। चतुर्थ दिवस उत्तम शौच  के दिन प्रथम अभिषेक, शांतिधारा, रिद्धिकलश आदि एवं भगवान श्री पुष्पदंत जी के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के अवसर पर निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य श्रीमती सुशीला ठौरा परिवार दादाबाड़ी कोटा, ऋषभ सौम्या प्रवीण जैन परिवार कानपुर, संभव शरद किरण स्वाति जैन परिवार जबलपुर, निर्मलकुमार सराफ सराफ परिवार सागर, अमन सुनील जैन शेरपुरा विदिशा, इंशु राकेश सिंघई बीना, आदिश राशि कमलेश साहिल जैन परिवार बंडा के साथ श्रद्धालु भक्तों ने अभिषेक में भाग लिया। 
दोपहर में विद्या भवन में विधान पुन्यार्जक परिवार हेमचंद जैन, अनिल जैन, संतोष जैन , राजेंद्र  जैन ,राजकुमार जैन कुण्डलपुर के साथ श्रद्धालु भक्तों ने विधान में भाग लिया।सायंंकाल में आरती पुण्यार्जक  परिवार के द्वारा एवं प्रवचन ब्रह्मचारी हेमा दीदी, रानी दीदी कर्नाटक द्वारा हो रहे हैं। बड़े बाबा मंदिर में सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती हो रही है।  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जैन तांबोला (हौजी) एवं एक मिनट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चुनचुन, शिखा जैन, बाबू ,चुन्नू ,नियति, अदिति, पलक आदि विजयी रहे।
कांच मंदिर में जम्बूस्वामी के वैराग्य का देवता का मंचन.. दमोह। पर्युषण महापर्व पर श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन कांच मंदिर में दशलक्षण महापर्व को बड़े उत्साह  और आनन्द के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से भक्ति के साथ भगवान का अभिषेक शांतिधारा और पूजन पाठ से धार्मिक माहौल बना हुआ है।
वहीं रात्रि के समय भक्तिमय आरती व पंडित विनय जैन शास्त्री द्वारा प्रवचनों के माध्यम से सबी को दशलक्षण महापर्व के दस दिनों का महत्व भी गया। वहीं बच्चों व महिला मंडल द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे बीती रात आदिनाथ शाखा महिला मंडल और पाठशाला के बच्चों द्वारा वैराग्य का देवता नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसमें बड़ी संख्या में मंदिर आसामियों की उपस्थिति रही।
जबलपुर नाका जैन मंदिर में भी पर्यूषण पर्व की धूम.. दमोह। जबलपुर नाका जैन मंदिर में पर्व राज पर्यूषण पर्व के उपलक्ष में प्रतिदिन प्रातः बेला में श्री जी के अभिषेक पूजन शांति धारा सहित अन्य धार्मिक आयोजन भक्ति भाव के साथ संपन्न हो रहे हैं।
लगातार 10 दिनों तक चलने वाले धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में आज पाठशाला के बच्चों ने मनमोहन प्रस्तुति  दी इसी के साथ विगत दिवस भी बच्चों के द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया। आने वाले दिन में अनेकों धार्मिक आयोजन और रात्रि में आरती एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन होने हैं।
श्री मधुकर जनजाति छात्रावास में हुआ मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन.. दमोह। मधुकर जनजाति छात्रावास में चल रहे गणेश उत्सव पर मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन को किया गया, जिसमें विद्या भारती द्वारा संचालित दमोह नगर के विद्यालयों के भैया -बहनों ने भागीदारी की। प्रतियोगिता के प्रारंभ में गणेश पूजन एवं दीप प्रज्वलन से किया गया तत्पश्चात आयोजन के मुख्य अतिथि एवं निर्णायक नगर के जाने-माने संगीत आचार्य साहित्यकार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री श्याम सुंदर शुक्ला ने बच्चों को अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि वर्तमान में हमारी संस्कृति एवं संस्कारों का क्षय हो रहा है ऐसे में आवश्यक है कि शिक्षा संस्थानों द्वारा बच्चों को रामायण गीता जैसे धार्मिक ग्रंथो के प्रति रुचि बड़े इस हेतु प्रयास किया जाने चाहिए।
विद्या भारती इस दिशा में कार्य कर रही है श्री मधुकर जनजाति छात्रावास दमोह द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता वर्तमान समय में अनूठा प्रयोग है आज यहां जितने बच्चे इस आयोजन में भाग ले रहे हैं निश्चित ही उनका भविष्य उज्जवल है। विद्या भारती इस दिशा में कार्य कर रही है आज यहां जितने बच्चे इस आयोजन में भाग ले रहे हैं निश्चित ही उनका भविष्य उज्जवल है। इस आयोजन में सरस्वती शिशु मंदिर मुख्य विद्यालय दमोह सरस्वती शिशु मंदिर कनेक्टर विद्यालय दमोह एवं मधुकर जनजाति छात्रावास के भैया-बहनों ने भागीदारी की कार्यक्रम में श्री रवि बर्मन, श्री सुधीर रैकवार, वीरेंद्र ठाकुर की विशेष उपस्थिति रही।
उम्मीद एक पहल और मलेरिया विभाग ने डेंगू/मलेरिया जन जागृति अभियान चलाया.. दमोह। टीम उम्मीद एक पहल की टीम के द्वारा आज से लार्वा रोधी अभियान की शुरुआत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर सुरेखा कॉलोनी में डोर टू डोर अभियान चला कर लोगों को डेंगू ,मलेरिया से सावधानी के बचाव की जानकारी देने के साथ ही हर घर के फ्रिज, कूलर, छत पर रखी पानी की टंकी, टायर और घर के गमलों में जमा पानी की जांच की गई, जांच के दौरान कई घरों में पानी में जमा डेंगू के लार्वा को नष्ट करके पानी हटाया गया, उम्मीद टीम की पहल पर डोर टू डोर कैम्पेन के बाद सभी कॉलोनी वासियों को एक साथ बिठाकर डेंगू की पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा दी गई, साथ ही डेंगू से बचाव की जानकारी के पंपलेट आदि वितरण किये गए..
विभाग के दस्ता दल के सहायको द्वारा नालियों के पानी पर छिडकाव भी किया गया.  इस अभियान में कॉलोनीवासियों का भी सहयोग मिला और सभी ने डेंगू से सावधान रहने की बात कही, उम्मीद की टीम का यह पहला अभियान सफल रहा, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल ने बताया कि ऐसे अभियान स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर उम्मीद टीम के साथियों के साथ चलाते रहेंगे. आज के इस जन जागृति अभियान में स्वास्थ्य विभाग के जिला मलेरिया कार्यालय की टीम से श्री लखन लाल तिवारी (मलेरिया निरीक्षक) श्री संतोष ठाकुर (जूनियर मलेरिया निरीक्षक) योगेश खरे एवं कमलेश अहिरवार सहायक स्टॉफ और  दस्ता टीम के साथ उम्मीद टीम में दमोह स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल, यूथ अचीवर कृष्णा पटेल मनोज गुप्ता राकेश राठौड़ ब्रजेश सेन जितेंद्र अहरवाल महेंद्र सिंह लोधी नीरज जैन दीपक राजपूत की मौजूदगी रही।
 ओलंपिक संघ एवम हॉकी दमोह ने मनाया खेल दिवस.. दमोह हॉकी टरफ मैदान पर हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद जी का जन्म दिवस खेल दिवस के रूप मे मनाया गया जिसमे दमोह के वरिष्ठ खिलाडी गणो का सम्मान किया तथा हॉकी प्रदर्शन मैच का आयोजन हुआ पहले मैच मे हॉकी दमोह ने ताज क्लब को पेनाल्टी शूट आउट मे पराजित किया  बालिकाओ के मैच मे सौरभ की टीम  ने एम आई सी एस को एक शून्य से पराजित किया कार्यक्रम के अतिथि अजय टडन पूर्व विधायक अजय टडन साहित्यकार नरेंद्र दुबे अनवर भाई आर आर खुशाल संजय चौरसिया रहे। 
प्रथम चरण मे अतिथियो ने वरिष्ठ खिलाडी भगवती दादा जगन्नाथ पटेल गुल मुहम्मद जे पी अठया धर्मेद्र पहलवान राजेश सालोमन भगवान सिंह कफील खान किशन सिंह विजय ठाकुर असार संतोष सेन राज कुमार राजेन्द्र तन्मय तरूण नामदेव इमरान अतुल मुकेश रियाज विकास जैन ने ध्यानचंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि  अर्पित की अतिथियो का स्वागत किया गया। अजय टडन एवम नरेंद्र दुबे ने ध्यानचंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाडियो को स्मृति चिन्ह भेट किये  मिष्ठान का वितरण किया आभार ललित नायक संचालन शेख असार ने किया।
 जबेरा में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन.. जबेरा में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जन्म जयंती पर विकासखंड समन्वयक कविता अहिरवार के द्वारा शासकीय महाविद्यालय जबेरा में कबड्डी,खो खो  खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ कमल चौरसिया, खेल अधिकारी डॉ पंकज चौधरी, भारती कपूर, रश्मि तिवारी सहित स्टाफ की मौजूदगी रही। कार्यक्रम के समापन के उपरांत खिलाड़ियों को शील्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
इसी दौरान नोहटा में भी मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के अनुज नितेंद्र सिंह लोधी, मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह लोधी, महामंत्री उमराव सिंह, शैलेंद्र जैन की उपस्थिति में मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 6 टीम में बनाई गई।विजेता उपविजेता टीम को सम्मानित किया गया। 

Post a Comment

0 Comments