Header Ads Widget

गोंगपा ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बने भरत महदेला.. सत्येंद्र साहू की किताब ने करो 8 का जयपुर में विमोचन 31 को.. बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल स्टेडियम में आज.. तीन की जगह 2 माह का राशन मिलने से परेशानी.. मप्र पेंशनर्स समाज जिला बैठक..

गोंगपा ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बने भरत सिंह महदेला..  दमोह। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तिरुमाल तुलेश्वर सिंह मरकाम जी एवं तिरूमाल श्याम सिंह मरकाम राष्ट्रीय महासचिव जी की अनुशंसा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. कमलेश तेकाम जी ने जबलपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में ओबीसी प्रकोष्ठ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पद पर तिरुमाल भरत सिंह महदेला को नियुक्त किया..

नव नियुक्ति पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही उनके उज्जव भविष्य की कामना कीजिसमें महदेला जी ने पद को ग्रहण करते हुए बताया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मध्यप्रदेश में ओबीसी प्रकोष्ठ को मजबूत करेंगे प्रत्येक जिले में पदाधिकारियों को नियुक्त कर पार्टी का विस्तार करेंगे तथा पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ पार्टी को मध्यप्रदेश में ओबीसी प्रकोष्ठ को आगे बढ़ाने का कार्य पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ करूंगा । इस अवसर पर दमोह निवासी तिरुमला भरत सिंह महदेला जी को ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी गृह ग्राम दमोह जिला के ओबीसी वर्ग एवं मित्रों को जानकारी लगते ही खुशी छा गई एवं फोन पर ही ओबीसी प्रकोष्ठ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

सत्येंद्र साहू की किताब ने करो 8 का जयपुर में विमोचन 31 को.. दमोह। दमोह के सत्येंद्र साहू के द्वारा लिखित किताब ने करो ~8 प्रधानमंत्री के बड़े भाई माननीय सोमाभाई मोदी 31अगस्त को जयपुर में  किताब विमोचन करेंगे. सत्येंद्र साहू ने बताया कि नकरात्मक से सकरात्मक की ऒर विचारों को लिखकर अलख जगाने की कोशिश कर रहा हूं कलम उठाकर फर्ज निभाने की कोशिश कर"ने करो" प्रथम संस्करण , एवं "ने करो" द्वितीय, "ने करो" 3,संस्करण,"ने करो"4,संस्करण,"ने करो" 5संस्करण,ने करो 6,7,प्रकाशित हों चुके है.  ने  करो आठवाँ संस्करण के लेखक सत्येंद्र साहू और बालसखा संदीप अयाची दमोह के सौजन्य से प्रकाशित हुआ है

आप सभी को जरुर पसंद आएगा।आप सभी के स्नेह आशीर्वाद से "ने करो" ~ 9 नवमा संस्करण भी उत्साहवर्धन की प्रत्याशा में आप जैसे सुधी पाठकों को यह पुस्तक जल्द ही लिखूंगा.पुस्तकें लगभग किसी भी कल्पना योग्य विषय पर ज्ञान का एक विशाल संग्रह प्रदान करती हैं।ने करो 8 किताब का विमोचन माननीय प्रधानमंत्री के बड़े भाई माननीय सोमाभाई मोदी एवं राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय मदन राठौर जयपुर,में 31अगस्त को सुबह 11बजे  उमेशनन्द लाल जी, श्रीमती पारुल साहू पूर्व विधायक, सुनील साहू, नरेंद्र साहू राष्ट्रीय महामंत्री, दिनेश सिललन साहू एडवोकेट संजय साहू की उपस्थिति में होगा  सभी सादर आमंत्रित है।

बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला स्टेडियम में आज.. ओपन जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला(जिमने जियम हॉल, उत्कृष्ट विद्यालय की जगह अब स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम, दमोह में शाम 6.30 बजे से होगा। 31 अगस्त 2025, रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबलों में डबल्स फाइनल : दमोह (जिमनेजियम क्लब) बनाम हिंडोरिया सिंगल्स फाइनल : अशोक मुकाती बनाम चिराग, सेमीफाइनल परिणाम शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में डबल्स मुकाबले में डॉ. जलज एवं डॉ. रविन्द्र की जोड़ी का सामना आशीष-रमाकांत से हुआ..
जिसमें आशीष चौरसिया -रमाकांत की जोड़ी ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे रोमांचक डबल्स मुकाबले में अशोक -प्रमोद की जोड़ी को हराकर हिंडोरिया की गर्व-अयूब की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि सिद्धार्थ मलैया,संरक्षक टीम मिशन ग्रीन दमोह श्याम शिवहरे, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला दमोह, सुधीर कोचर कलेक्टर जिला दमोह एवं  श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक जिला दमोह होंगे।
तीन की जगह 2 माह का राशन मिलने से ग्रामीण परेशान.. दमोह। बटियागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेलापुरवा मैं राशन वितरण में बड़ी ही लापरवाही का मामला सामने आया है जहां पर जय मां गायत्री समूह द्वारा जो की शासन से तीन माह का राशन वितरण किया जाना था जबकि दो माह का राशन वितरण किया गया है और एक माह का राशन सेल्समेन द्वारा गमन कर लिया गया।
सेल्समेन यशोदा बाई इंदर सिंह जो कि अपनी मनमर्जी से अपने घर से राशन वितरण करते हैं जबकि राशन गोदाम बेला में मौजूद है ग्रामीणों एवं सरपंच का आरोप है की एक माह का राशन गमन किया गया है जिसकी शिकायत खाद्यान्न नागरिक आपूर्ति विभाग से की गई थी और कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से पूछताछ कर पंचनामा कायम किया गया था जिसकी जांच आज दिनांक तक नहीं की गई है ग्रामीणों का कहना है की इन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और हम लोगों को एक माह का राशन वितरण किया जाए शासन से आशा करते हैं की हमारी सुनवाई पर शासन जरूर गौर करेगी..

मप्र पेंशनर्स समाज जिला दमोह की बैठक सम्पन्न.. दमोह। मध्य प्रदेश पेंशनर्स समाज जिला दमोह की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का प्रारंभ हटा अध्यक्ष श्री रूप सिंह राजपूत द्वारा शंख नाद कर किया गया।बैठक में प्रांतीय निकाय के आवाहन पर पेंशनरों के प्रति निरंतर शासन द्वारा लगातार उपेक्षा किए जाने ,समय पर महंगाई राहत न देने यहां तक कि जिन मुद्दों पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी निर्णय हो चुके है उसका सभी को लाभ न देने,जिला स्तर पर पेंशन कार्यालयों की बंद करने आदि विभिन्न मुद्दों के अलावा जिला स्तर के मुद्दों में जैसे कलेक्टर महोदय द्वारा शासनादेशों के बाबजूद पेंशन संघों की मीटिंग न बुलाने,जो मीटिंग हो चुकी है उसकी कार्यवाही विवरण जारी न होने ,लिए निर्णयों का पालन न होने,जिला प्रमुखों द्वारा सेवा निवृति के तीन माह पूर्व पेंशन प्रकरण पेंशन कार्यालय न भेजे जाने,जिनके पीपीओ जारी हो चुके है उनका भुगतान समय पर न होने,30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवा निवृत होने बालों को एक वेतन वृद्धि के प्रकरणों  को शासन के स्पष्ट निर्देश हो जाने के बाबजूद रोके रखने , उनके पुनरीक्षित पीपीओ जारी न होने, जिन शासकीय कर्मचारियों के किन्हीं कारणों से  सेवा निवृति के बाद पीपीओ जारी नही हो पाए है उन्हें एंटीसिपेटरी / अंनतिम पेंशन स्वीकृत न किए जाने  एवं पीपीओ वितरण में पेंशन संघों को न बुलाने आदि विभिन्न मुद्दों पर मध्य प्रदेश पेंशनर्स समाज द्वारा अन्य पेंशन संघों ,कर्मचारी संघों का भी सहयोग प्राप्त कर  एक चरण बद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है। जिसके प्रथम चरण में दिनांक 31 अगस्त को सभी जिला एवं तहसील दमोह के सभी पेंशनर जिला कलेक्ट्रेट संयुक्त भवन पर दोपहर ढाई बजे एकत्र हो  कर एवं अन्य तहसीले उनके मुख्यालय में उनके निर्णय अनुसार स्थान, समय तय कर ,प्रथम चरण में शंख, सीटी, डमरू आदि बजा कर शासन का ध्यान आकर्षक करेंगे।

 इसके बाद आगामी चरणों में प्रांतीय ,जिला के निर्णय अनुसार काली पट्टी, रैली, जागरूकता रथ, धरना, अनशन, विधान सभा का घेराव, गिरफ्तारी आदि किए जाने का कार्यक्रम तय किया जाएगा। बैठक में श्री स्वामी अशोक तिवारी संरक्षक ,आर के मिश्रा जिला अध्यक्ष,श्री एम एल सरैया कार्यवाहक अध्यक्ष, श्री ललित चौबे महामंत्री, श्री पीएन अहिरवार कोषाध्यक्ष, श्री एसडी प्रधान ,श्री के  जैन विद्युत मंडल से, श्री नन्हे भाई पटेल तहसील अध्यक्ष दमोह, श्री ईश्वर चौरसिया तहसील अध्यक्ष बटियागढ़, श्री के एल अहीरवार पथरिया तहसील अध्यक्ष, श्री रूप सिंह राजपूत तहसील अध्यक्ष हटा आदि पेंशनर साथी उपस्थित रहे। श्री रूप सिंह तहसील अध्यक्ष हटा द्वारा समाज कार्य में पेंशनरों का भी योगदान करने का आवाहन कर  पर्यावरण,स्वदेशी, समाज के व्याप्त विकृत मानसिकता को दूर करने की भी अपनी जिम्मेवारी से अवगत कराते हुए पर उनके द्वारा स्वदेशी पर हटा तहसील द्वारा जब भी जहां भी बुलाए जाने पर प्रदर्शनी आदि लगाने की जानकारी दी गई। अंत में पेंशनर्स समाज के जिला अध्यक्ष श्री आर के मिश्रा द्वारा सभी पेंशनरों ,कर्मचारी संघों से अपने संघ आदि से ऊपर उठ के प्रथम चरण में जिला तहसीलों में एवं आगे के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर सफल बनाने की अपील कर सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments