गोंगपा ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बने भरत सिंह महदेला.. दमोह। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तिरुमाल तुलेश्वर सिंह मरकाम जी एवं तिरूमाल श्याम सिंह मरकाम राष्ट्रीय महासचिव जी की अनुशंसा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. कमलेश तेकाम जी ने जबलपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में ओबीसी प्रकोष्ठ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पद पर तिरुमाल भरत सिंह महदेला को नियुक्त किया..
नव नियुक्ति पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही उनके उज्जव भविष्य की कामना कीजिसमें महदेला जी ने पद को ग्रहण करते हुए बताया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मध्यप्रदेश में ओबीसी प्रकोष्ठ को मजबूत करेंगे प्रत्येक जिले में पदाधिकारियों को नियुक्त कर पार्टी का विस्तार करेंगे तथा पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ पार्टी को मध्यप्रदेश में ओबीसी प्रकोष्ठ को आगे बढ़ाने का कार्य पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ करूंगा । इस अवसर पर दमोह निवासी तिरुमला भरत सिंह महदेला जी को ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी गृह ग्राम दमोह जिला के ओबीसी वर्ग एवं मित्रों को जानकारी लगते ही खुशी छा गई एवं फोन पर ही ओबीसी प्रकोष्ठ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
सत्येंद्र साहू की किताब ने करो 8 का जयपुर में विमोचन 31 को.. दमोह। दमोह के सत्येंद्र साहू के द्वारा लिखित किताब ने करो ~8 प्रधानमंत्री के बड़े भाई माननीय सोमाभाई मोदी 31अगस्त को जयपुर में किताब विमोचन करेंगे. सत्येंद्र साहू ने बताया कि नकरात्मक से सकरात्मक की ऒर विचारों को लिखकर अलख जगाने की कोशिश कर रहा हूं कलम उठाकर फर्ज निभाने की कोशिश कर"ने करो" प्रथम संस्करण , एवं "ने करो" द्वितीय, "ने करो" 3,संस्करण,"ने करो"4,संस्करण,"ने करो" 5संस्करण,ने करो 6,7,प्रकाशित हों चुके है. ने करो आठवाँ संस्करण के लेखक सत्येंद्र साहू और बालसखा संदीप अयाची दमोह के सौजन्य से प्रकाशित हुआ है
आप सभी को जरुर पसंद आएगा।आप सभी के स्नेह आशीर्वाद से "ने करो" ~ 9 नवमा संस्करण भी उत्साहवर्धन की प्रत्याशा में आप जैसे सुधी पाठकों को यह पुस्तक जल्द ही लिखूंगा.पुस्तकें लगभग किसी भी कल्पना योग्य विषय पर ज्ञान का एक विशाल संग्रह प्रदान करती हैं।ने करो 8 किताब का विमोचन माननीय प्रधानमंत्री के बड़े भाई माननीय सोमाभाई मोदी एवं राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय मदन राठौर जयपुर,में 31अगस्त को सुबह 11बजे उमेशनन्द लाल जी, श्रीमती पारुल साहू पूर्व विधायक, सुनील साहू, नरेंद्र साहू राष्ट्रीय महामंत्री, दिनेश सिललन साहू एडवोकेट संजय साहू की उपस्थिति में होगा सभी सादर आमंत्रित है।
मप्र पेंशनर्स समाज जिला दमोह की बैठक सम्पन्न.. दमोह। मध्य प्रदेश पेंशनर्स समाज जिला दमोह की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का प्रारंभ हटा अध्यक्ष श्री रूप सिंह राजपूत द्वारा शंख नाद कर किया गया।बैठक में प्रांतीय निकाय के आवाहन पर पेंशनरों के प्रति निरंतर शासन द्वारा लगातार उपेक्षा किए जाने ,समय पर महंगाई राहत न देने यहां तक कि जिन मुद्दों पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी निर्णय हो चुके है उसका सभी को लाभ न देने,जिला स्तर पर पेंशन कार्यालयों की बंद करने आदि विभिन्न मुद्दों के अलावा जिला स्तर के मुद्दों में जैसे कलेक्टर महोदय द्वारा शासनादेशों के बाबजूद पेंशन संघों की मीटिंग न बुलाने,जो मीटिंग हो चुकी है उसकी कार्यवाही विवरण जारी न होने ,लिए निर्णयों का पालन न होने,जिला प्रमुखों द्वारा सेवा निवृति के तीन माह पूर्व पेंशन प्रकरण पेंशन कार्यालय न भेजे जाने,जिनके पीपीओ जारी हो चुके है उनका भुगतान समय पर न होने,30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवा निवृत होने बालों को एक वेतन वृद्धि के प्रकरणों को शासन के स्पष्ट निर्देश हो जाने के बाबजूद रोके रखने , उनके पुनरीक्षित पीपीओ जारी न होने, जिन शासकीय कर्मचारियों के किन्हीं कारणों से सेवा निवृति के बाद पीपीओ जारी नही हो पाए है उन्हें एंटीसिपेटरी / अंनतिम पेंशन स्वीकृत न किए जाने एवं पीपीओ वितरण में पेंशन संघों को न बुलाने आदि विभिन्न मुद्दों पर मध्य प्रदेश पेंशनर्स समाज द्वारा अन्य पेंशन संघों ,कर्मचारी संघों का भी सहयोग प्राप्त कर एक चरण बद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है। जिसके प्रथम चरण में दिनांक 31 अगस्त को सभी जिला एवं तहसील दमोह के सभी पेंशनर जिला कलेक्ट्रेट संयुक्त भवन पर दोपहर ढाई बजे एकत्र हो कर एवं अन्य तहसीले उनके मुख्यालय में उनके निर्णय अनुसार स्थान, समय तय कर ,प्रथम चरण में शंख, सीटी, डमरू आदि बजा कर शासन का ध्यान आकर्षक करेंगे।
0 Comments