कुण्डलपुर मे पर्वराज दशलक्षण महापर्व की धूम
दमोह। सुप्रसिद्ध
सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में महासमाधिधारक संत शिरोमणि आचार्य श्री
विद्यासागर जी महाराज के शिष्य विद्या शिरोमणि आचार्य श्री समयसागर जी
महाराज के मंगल आशीर्वाद से पर्वराज दशलक्षण महापर्व पर विविध धार्मिक
आयोजनों के साथ दशलक्षण महापर्व 28 अगस्त से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा
रहा है। इस अवसर पर पर्वतराज पर स्थित पूज्य बड़े बाबा मंदिर में प्रातः
भक्तामर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, रिद्धिकलश,
पूजन, विधान हो रहा है। विद्याभवन में प्रातः अभिषेक पूजन का कार्यक्रम,
दोपहर में स्थानीय विद्याभवन में कुण्डलपुर जैन समाज के श्रावक परिवारों
द्वारा दशलक्षण के 10 दिन अलग-अलग विधान का आयोजन भक्ति भावपूर्वक किया जा
रहा है।
उत्तम क्षमा के प्रथम दिवस प्रथम अभिषेक, शांतिधारा ,रिद्धिकलश
आदि करने का सौभाग्य संभव शरद अर्हम जैन जबलपुर, डॉ हेमंत रमेश जैन अर्हम
सोसायटी बड़ोदिया बांसवाड़ा, सुभाष राकेश मेहता बांसवाड़ा, सुशीला ठौरा
परिवार कोटा, रजत आशीष नमन जैन बड़ोत कृतज्ञ उत्संग अखिलेश जैन फट्टा दमोह
के साथ श्रद्धालु भक्तों ने प्राप्त किया। दोपहर में विद्या भवन में विधान
पुन्यार्जक परिवार आशीष जैन हैप्पी कुण्डलपुर के साथ श्रद्धालु भक्तों ने
सहभागिता दर्ज की। विधान ब्रह्मचारी मनोज भैया दमोह, अनिल पुजारी जी कुण्डलपुर के द्वारा कराया जा रहा है।
द्वितीय दिवस उत्तम
मार्दव दिवस के दिन प्रथम अभिषेक, शांति धारा, रिद्धिकलश आदि करने का
सौभाग्य मनोज धर्मेंद्र जैन सिरसागंज, संभव शरद जैन जबलपुर, कमल अतिशय
अंशुल शहडोल, विनीत मोहनलाल शाह पुणे, अमर अतिशय विवान जैन दमोह ,आशीष
लालचंद अनिल लुहाड़िया भिलाई के साथ श्रद्धालु भक्तों ने अभिषेक में भाग
लिया। दोपहर में विद्या भवन में विधान पुन्यार्जक परिवार संतोष जैन
कुण्डलपुर एवं डॉ. संदेश जैन कुण्डलपुर के साथ श्रद्धालु भक्तों ने विधान
में भाग लिया।सायंंकाल में आरती पुण्यार्जक परिवार के द्वारा एवं प्रवचन
ब्रह्मचारिणी दीदी कर्नाटक द्वारा हो रहे हैं। बड़े बाबा मंदिर में सायंकाल
भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती हो रही है।
श्री गणेश महायज्ञ में भगवान गणेश जी को लगा11 हज़ार लड्डुओं का भोग.. दमोह।
सेवा भाव परिवार दमोह के द्वारा स्थानीय राजा मेरिज हाल में श्री गणेश
महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन लड्डुओं और दूर्वा भगवान
गणेश जी को अर्पित की जा रही है। सेवा
भाव परिवार के सदस्य सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के संरक्षक व नगर पुरोहित
पंडित चंद्रगोपाल पौराणिक ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि 28 अगस्त से 04
सितंबर 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 9 baje से दोपहर 02 बजे तक गणेश
सहस्त्रनाम, अथर्व शीर्ष श्री सूक्त एवं दुर्गा सप्तशती पाठ, दोपहर 03 बजे
से 05 बजे तक अर्चन एवं मार्जन,शाम 07:30 बजे से 09 बजे तक चार दिवसीय कथा,
04 सितम्बर 2025 प्रातः 09 से शाम 05 बजे तक पूजन,हवन पूर्णाहुति एवं
प्रसाद वितरण के साथ शाम 05 बजे शोभायात्रा व जल विहार किया जाएगा। 29
अगस्त 2025 को श्री गणेश महायज्ञ में भगवान श्री गणेश जी को 11 हज़ार
लड्डुओं का भोग और 1 लाख दूर्वा अर्पित की गई है। उक्त आयोजन में समस्त नगर
वासियों से अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर धर्म लाभ
अर्जित करें।
हर्षोल्लास से मनाया जाएगा भगवान वामन देव प्रकटोत्सव.. दमोह। भगवान विष्णु के पांचवे अवतार भगवान वामन देव का प्रकटोत्सव 4 सितंबर
(गुरुवार) को पूर्ण भक्ति भाव एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा, प्रवक्ता
बीएम दुबे ने बताया कि इस संबंध में सर्व ब्राह्मण समाज की एक बैठक सिविल
वार्ड नं. 4 स्थित शिव पार्वती मंदिर परिसर में आयोजित हुई जिसमें उपस्थित
विप्रजनों की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 4 सितंबर को
प्रातः 8 से 10 बजे तक सुंदरकांड, 1 से दोपहर बाद 2 बजे तक स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। शाम 5.30
बजे से इसी शिव पार्वती मंदिर प्रांगण से भगवान वामन देव जी की भव्य शोभा
यात्रा प्रस्थान करेगी जो कोऑपरेटिव बैंक चौराहा, बस स्टैंड चौराहा,
एवरेस्ट लॉज चौराहा, घंटाघर, जिला अस्पताल चौराहा, कोऑपरेटिव बैंक चौराहा
से होती हुई शिव पार्वती मंदिर में संपन्न होगी एवं शाम 7.30 बजे विशाल
भंडारे का आयोजन होगा। आज शनिवार को शाम 7.30 बजे शिव पार्वती मंदिर में
तैयारियो को लेकर बैठक होगी जिसमें अधिक से अधिक विप्रजनों से शामिल होने
की अपील सर्व ब्राह्मण समाज ने की है।
गोंड समाज महासभा का
आयोजन 31 अगस्त को.. दमोह।
गोंड समाज महासभा जिला कमेटी दमोह के युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तिरु
अनरत सिंह ऐडाली के दिशा निर्देश अनुसार बटियागढ़ में ब्लॉक स्तरीय बैठक का
आयोजन किया गया। जिसमें बटियागढ़ की गोंड समाज महासभा के समस्त पदाधिकारी
गण शामिल हुए।प्रदेश
मीडिया प्रभारी सुनील शाह ऐडाली ने बताया है कि बैठक की शुरुवात गोंड के
समाज के ईष्ट देव प्रकृति शक्ति भगवान बड़ादेव जी की सुमरनी पाठा से की गई।
तत्पश्चाचय आमंत्रित अतिथियों का स्वागत ग्राम कमेटी ने किया उसके बाद
आगामी 31 अगस्त दिन रविवार को होने वाले जिला स्तरीय गोंगों पाठा एवं
सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर सभी ने अपने अपने विचार रखें जिसमें
समाज के सर्वांगीण विकास समाज को नशामुक्त शिक्षित बनाने एवं रोजगार से
जोड़ने जैसे अनेकों विषयों पर विस्तर से चर्चा हुई ।
इस
अवसर पर उपस्थित जिला अध्यक्ष तिरु अनरत सिंह ऐडाली गोंड समाज महासभा युवा
प्रकोष्ठ दमोह जिला सचिव महेंद्र सिंह मरकाम शिक्षक, मुन्ना सिंह,
श्यामसुंदर धुर्वे, गोपाल सिंह मलगाम, बटियागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष तिरु कोमल
सिंह, डरे सिंह, ग्यानी सिंह कुर्सेंगा, अर्जुन सिंह मरावी, मुककदम रामदास
सिंह धुर्वे, पटेल दर्रू सिंह मरकाम, झलकन सिंह सरूता, मिट्ठू सिंह तेकाम,
मुन्ना सोयाम, आदि के साथ गोंड समाज की मातृ शक्ति पितृ शक्ति युवा शक्ति
बड़ी संख्या में शामिल रहे। गोंड समाज महासभा जिला
अध्यक्ष तिरु अनरत सिंह ऐडाली ने सभी से आगामी 31 अगस्त दिन रविवार को होने
वाले भव्य और दिव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को संपन्न करवाने हेतु शामिल
होने के लिए सभी से अपील की गई। आभार डरे सिंह व सरपंच कोमल सिंह धुर्वे ने
वक्त किया।
वीरांगना अमृता देवी बलिदान दिवस संरक्षण दिवस के रूप में मनाया गया.. दमोह। भारतीय
मजदूर संघ के जिला मंत्री देवेंद्र चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति देते हुए
बताया कि आज भारतीय मजदूर संघ के द्वारा स्थानीय जबलपुर नाका स्थित बिजली
विभाग के प्रांगण में वीरांगना अमृता देवी बलिदान दिवस परंपरागत रूप से
संरक्षण दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष कुमार
नागेश्वर अधीक्षण अभियंता, भारतीय मजदूर संघ सागर के विभाग प्रमुख
धर्मेंद्र चौबे, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण तिवारी के कुशल
नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष कुमार
नागेश्वर अधीक्षण अभियंता ने कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरणीय क्रिया
नहीं बल्कि यह सामाजिक आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी हितों से भी जुड़ी है यह
हमें स्थाई और जीवंत भावना की और प्रेरित करती है। इस अवसर पर प्रांगण में
पौधारोपण किया गया भारतीय मजदूर संघ के द्वारा जगह-जगह पर पौधारोपण
कार्यक्रम का आयोजन किया गया, एवं उनकी सुरक्षा की शपथ ली भारतीय मजदूर संघ
के विभाग प्रमुख धर्मेंद्र चौबे कहा की जिले में अधिक से अधिक पौध रोपण
किया जाने और पर्यावरण को सुरक्षा करने का सभी को संकल्प दिलाया। इस अवसर
पर भारतीय मजदूर संघ के समस्त अनुसांगिक संगठनों के द्वारा 51 पौधों का
रोपण किया गया एवं सभी ने सुरक्षा का संकल्प भी लिया इस अवसर बिजली
कर्मचारी महासंघ के पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, आकाश सेन, जय मिश्रा, कैलाश
विश्वकर्मा, ललित, मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला सहसंयोजक संजय
तिवारी, शरद असाटी, बीड़ी मजदूर संघ के जगदीश जैन, कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ
के नीरज सोनी, कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के सोमनाथ यादव महेंद्र सैनी भारी
संख्या में उपस्थिति रही।
0 Comments