Header Ads Widget

वंदे मातरम विकास सेवा समिति अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संघ ने किया.. मानस भवन में 200 छात्र-छात्राओं प्रतिभाओं का सम्मान.. पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया सहित अनेक गणमान्यजनों की रही मौजूदगी.. बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहित किया..

मानस भवन में हुआ 200 छात्र-छात्राओं का सम्मान

दमोह। अनु जाति जनजाति छात्रों का हुआ सम्मान समारोह वंदे मातरम विकास सेवा समिति अनु जाति जनजाति छात्र संघ द्वारा अंबेडकर चौक मानस भवन में 200 छात्रों का सम्मान समारोह किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया  ने भारत माता व डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करके बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


 विशिष्ट अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष तेजीराम रोहित, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भगवानदास चौधरी जिलाध्यक्ष अहिरवार सूर्यवंशी जाटव समाज, अजाक्स संघ के प्रदेश संरक्षक प्रताप रोहित, प्राचार्य  केपी अहिरवार, गोंडवाना समाज के जिलाध्यक्ष   
केएस उरेती, अजाक्स जिलाध्यक्ष मोहन आदर्श,  गंगाराम अहिरवार, हिम्मत बाबू, अशोक भारती, रामेश्वर चौधरी, कृष्णा राज आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम संयोजक सन्तू लाल रोहित रहे।


युवा नेता सिद्धार्थ मलैया
 ने कहा है कि सभी छात्र एकलव्य की दृष्टि अनुसार अपना कार्य अपना कर्तव्य ईमानदारी और लगन से करें जिससे आप करे जिससे आपकी उन्नति प्रगति हो कार योजना में सफल हो सके। जिलाध्यक्ष संतोष रोहित ने कहा कि एससी एसटी के बच्चे 10 से लेकर ऑल एजुकेशन, स्वतन्त्रता सैनानी, कर्मचारियों, 23 कराते में नेशनल गोल्ड मैडल आदिवासी बच्चों, कुस्ती में राज्य स्तरीय गोल्ड प्राप्त, एमबीबीएस, एमबी,बीएड, वायु सेना में चयनित, कवि, आकाशवाणी, बालीबाल बालो का सम्मान किया। इन सब करने का उद्देश्य कार्यक्रम को देखकर बच्चे अपना भविष्य में आगे बढ़ने की योजना बनाये।


 इस अवसर पर यशी राज ने डांस प्रस्तुत किया वही आदिवासी छोटे छोटे बच्चों ने प्रस्तुति देकर अतिथि व छात्रों का मन मोह लिया। कराते के बच्चों ने भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डॉ एच एस सूर्यवंशी, तुलसी सर, प्रमोद पवन सुभाष मनोज तुलसी महेंद्र कपिल सतीश संजय रोहतास, यशपाल चौधरी, आशु महेंद्र गौरव रोहित दास, घनश्याम पटेल, नरेन्द्र पत्रकार, धर्मेंद्र, रामगोपाल, रामविनय,नरेन्द्र राहुल, टिंकू, विक्की, सुबोध राही तरुण गुलाब छोटू महेंद्र संजय चौधरी नीलेश अनंत सिंह धर्मेंद्र कपिल सुमन अभिषेक रत्नेश धीरेंद्र सुनील प्रदीप जाटव गजेंद्र विजय बहादुर डीके तरुण राजेंद्र प्रमोद शैलेंद्र संजू दीपक सहित बड़ी संख्या में युवाओं की मौजूदगी रही।

Post a Comment

0 Comments