दमोह। दिगंबर जैन समाज के द्वारा दस दिवसीय पर्यूषण पर्व भक्ति भाव एवं व्रत सयंम के साथ मनाया जा रहा है। प्रतिदिन सभी जैन मंदिरों में प्रातः बेला में श्री जी के अभिषेक पूजन शांति धारा करने के लिए श्रावक जनों की भीड़ उमड़ रही है। दोपहर में पूजन विधान शाम को प्रवचन आरती सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। पर्यूषण पर्व के सातवें दिन उत्तम तप धर्म के अवसर पर श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हें मंदिर जी में भगवान बाहुबली का वार्षिक महा मस्तकाभिषेक का आयोजन भक्ति भाव के साथ किया गया।इस अवसर पर ब्रह्मचारी स्वतंत्र भैया के निर्देशन में भगवान बाहुबली का मस्तिकाभिसेक एवं शांति धारा का सौभाग्य सभी को प्राप्त हुआ। सौधर्म इंद्र बनकर भगवान का प्रथम मस्तकाभिषेक करने का सौभाग्य पंकज नायक सौरभ नायक परिवार एवं विनय जैन परस्वाहा वाले परिवार को प्राप्त हुआ। शांति धारा करने का सौभाग्य अरविंद जैन पंकज मुंशी अथाई वाले परिवार एवं मनीष बजाज राजश्री परिवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर 21 श्रावक जनों ने भी विभिन्न इंद्रा बनकर भगवान बाहुबली का मस्तकाभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त किया। शांति धारा उपरांत सभी श्रावक जनों को भगवान का अभिषेक पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सुगंध दशमी की पूजन के उपरांत एक दूसरों को उपहार सामग्री भेंट की रात्रि कालीन बेला में महिला मंडल के द्वारा आरती का प्रोग्राम रखा गया जिसमें समाज की सभी महिलाओं ने श्रीजी की आरती नाच गा कर की की महिलाओं के द्वारा महिलाओं की ही 1 मिनट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें समाज की सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सांगानेर से आए विद्वान पंडित आकाश जैन घुवारा के द्वारा सभी लोगों को उत्तम संयम धर्म के बारे में प्रवचन दिए इस पर उन्हें सभी लोगों से उत्तम संयम धर्म पालन करने का महत्व बताया कार्यक्रम में अधिक संख्या में पुरुष माताएं बहने बच्चे सम्मिलित हुए..कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष सुनील डबुल्या प्रकाश जैन संतोष जैन प्रदीप डबुल्या लालू जैन विनोद जैन महेंद्र जैन अभय जैन इन्द्र कुमार छोटू नीरज अभिनव निपुण जैन महिलाओं में श्रीमती शांति बाई श्रीमती संतोष रानी श्रीमती सुनीता डबुल्या अनिता लीना विधी जैन नीलम जैन शोभा सुलेखा अस्था किट्टू अंशी प्राची अल्पना मनाली बोली कोपल सहित समस्त समाज जन उपस्थित रहे।
धूमधाम से हुई महाराजा अग्रसेन की 48वीं महा आरती.. दमोह।अग्रवाल समाज दमोह के द्वारा प्रत्येक माह के पहले हफ्ते में महाराजा अग्रसेन की महाआरती का आयोजन किया जाता है जिसके क्रम में फुटेरा वार्ड दो स्थित अग्रसेन महाराजा अग्रसेन मंदिर में 48 वी महा आरती का आयोजन किया गया पंडित बृजेश पाठक के सानिध्य में सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश माता लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन का पूजन अर्चन किया गया जिसके बाद महा आरती का आयोजन किया गया जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया..
महा आरती में मुख्य रूप से महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष रमा अग्रवाल अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के संभागीय अध्यक्ष विकास अग्रवाल ट्रस्ट अध्यक्ष जीवनलाल अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष रविशंकर अग्रवाल जन जागरण समाज कल्याण समिति स्वप्नेश अग्रवाल डॉ अशोक अग्रवाल अधिवक्ता विनोद अग्रवाल प्रभुणारायण विजय अनिल लखनलाल मदनमोहन केदारनाथ नंदकिशोर तरुण वैभव वीरेंद्र सक्षम बीरेंद्र आकाश अंकित बबीता रिद्धि रोशनी निशा प्रीति अर्चना संजना अनीता प्रमिला नीलम गायत्री कुसुम परी समृद्धि गौरी विराज हर्ष आदित्य हर्षिता विशेष सहित बड़ी संख्या में अग्र बंधुओ की उपस्थिति रही।
आज धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान वामन देव प्राकट्योत्सव.. दमोह। आज
भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वादशी को भगवान विष्णु के पांचवे अवतार भगवान वामन
देव का प्राकट्योत्सव पूर्ण भक्ति भाव एवं धूमधाम से मनाया जाएगा, प्रवक्ता
बीएम दुबे ने बताया कि आज प्रातः 8 से 10 बजे तक सुंदरकांड,
हवन, 10 से दोपहर बाद 2 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य
शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। शाम 5.30 बजे से सिविल वार्ड नं. 4
में स्थित शिव पार्वती मंदिर प्रांगण से भगवान वामन देव जी की भव्य शोभा
यात्रा प्रस्थान करेगी जो कोऑपरेटिव बैंक चौराहा, बस स्टैंड चौराहा,
एवरेस्ट लॉज चौराहा, घंटाघर, जिला अस्पताल चौराहा, कोऑपरेटिव बैंक चौराहा
से होती हुई इसी शिव पार्वती मंदिर में संपन्न होगी एवं शाम 7ः30 बजे विशाल
भंडारे का आयोजन होगा।
0 Comments