कुण्डलपुर मे श्री जी की शोभायात्रा निकाली गई
दमोह।
सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में युग शिरोमणि महान् संत आचार्य श्री विद्यासागर
जी महाराज के प्रभावक शिष्य अध्यात्मरत्न आचार्य श्री समयसागर जी महाराज
के मंगल आशीर्वाद से पर्वराज दशलक्षण महापर्व पर विविध धार्मिक आयोजनों के
साथ दशलक्षण महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पर्वत
पर स्थित पूज्य बड़े बाबा मंदिर में प्रातः भक्तामर महामंडल विधान, पूज्य
बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, रिद्धि कलश, पूजन, विधान हो रहा है। दोपहर में शिखर मंदिर से गाजे बाजे के साथ श्री जी की भव्य
शोभायात्रा निकाली गई श्रद्धालु भक्तों ने नाचते गाते कुण्डलपुर नगर भ्रमण
करते हुए स्थानीय विद्या भवन में अभिषेक शांतिधारा आदि धार्मिक कार्यक्रम
संपन्न हुए।
प्रचारमंत्री जयकुमार जलज ने बताया कि
दशलक्षण महापर्व के अंतिम दिवस उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के दिन प्रथम अभिषेक,
शांतिधारा रिद्धिकलश करने एवं भगवान वांसुपूज्य के मोक्ष कल्याणक महोत्सव
पर निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य संभव शरद स्वाति किरण जैन परिवार
जबलपुर, श्रीमती सुशीला ठौरा परिवार संधारा कोटा, जिनेंद्र शरण मुकेश जैन
इंदौर, ब्र. नितिन भैया निपुण श्रीमती सूरज डॉ. निशांत जैन बांदकपुर
बेंगलुरु ,राजकुमार अमोल पिण्डरई, सुखपाल जैन नवीन जैन दिल्ली, सूरज विवेक
सुरेशचंद जैन भेड़ाघाट जबलपुर, प्रकाश नेहा प्राजंली प्रगति जैन परिवार
दमोह, शैलेंद्र नरेंद्र कुमार जैन जबलपुर (निर्वाण लाडू), महेंद्र नितिन
सुमित जैन बेंगलुरु, विग्रेडियर देवेंद्र जैन पुणे ऋषभ सिंघई दमोह अनूप
सतभैया टीकमगढ़, प्रवीण अरूणा अंकुर परिवार दिल्ली, प्रवीण आर्जव जैन
पहाड़ी निवार, राजेश संजय ललितपुर, कैलाश चंद जैन गुड़गांव आदि ने प्राप्त
किया।
अभिषेक शांतिधारा का सौभाग्य गोकुलचंद्र आदित्य जैन कुण्डलपुर,
सिं. उदयचंद रतनचंद जैन कुण्डलपुर, सौधर्म इंद्र आदि अनिल जैन दमोह, सक्षम
जैन राजेंद्र जैन संस्कार जैन कुण्डलपुर ,ज्ञानमाल श्रीमती वाना जैन नितिन
जैन दमोह, फुलमाल जिनेश जैन कुण्डलपुर ,निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य
वीरेंद्र जी राजू जैन कुण्डलपुर को प्राप्त हुआ इस अवसर पर विधानाचार्य
ब्रह्मचारी मनोज भैया, अनिल पुजारी जी कुण्डलपुर, ब्रह्मचारिणी हेमा दीदी,
रानी दीदी कर्नाटक, तपस्वी उपवास करने वालों का सम्मान किया गया । प्रतिदिन
विधान ब्रह्मचारी मनोज भैया दमोह ,अनिल पुजारी जी कुंडलपुर के द्वारा
कराया गया। दशधर्म पर प्रवचन प्रतिदिन ब्रह्मचारिणी हेमा दीदी कर्नाटक
द्वारा दिए गए। बड़े बाबा मंदिर में सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य
बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया।
बांदकपुर में पर्यूषण पर्व के समापन पर श्रीजी की शोभायात्रा.. पर्यूषण
पर्व के समापन पर श्री दिगंबर जैन परस धाम बांदकपुर में सुबह नित्य नियम
पूजन अभिषेक के बाद 10 लक्षण धर्म की पूजन हुई भगवान वासुपूज्य के
निर्माण महोत्सव पर निर्माण लाडू चढ़ाया गया दोपहर में श्री जी की
शोभायात्रा निकल गई जो श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ हुई
गांव के प्रमुख मार्गो से होती हुई वापस जैन मंदिर में आई यहां पर भगवान का
का अभिषेक किया गया अभिषेक में प्रथम इंद्र विनोद जैन पिपरिया द्वितीय
इंद्र राजेंद्र कुमार डबुल्या तृतीय इन्द्र राजकुमार जैन चतुर्थ इंद्र
सुभाष चंद्र जैन पिपरिया टिकरी बनकर भगवान का अभिषेक किया भगवान को फुलमाल
फूलमाल दयाचंद जैन पिपरिया फूलमाल की कलगी टोनी अमित सिंघाई ज्ञानमल विनोद
जैन पिपरिया ज्ञानमाल की कलगी पंडित तुलसीराम जैन परिवार ने बोली के
माध्यम से प्राप्त कर भगवान को अर्पित किया.. इस अवसर पर विद्योदय परिवार कि
महिलाओं के द्वारा पर्यूषण पर्व के उपलक्ष में 5 से 10 दिन तक उपवास करने
वाले व्रतियों का सम्मान किया गया सांगानेर की विद्वान पंडित आशीष जैन
द्वारा वालों का सम्मान सुनील कुमार डबुल्या परिवार के द्वारा किया गया
सायमं कालीन भक्तांबर की महा आरती के साथ पर्यूषण पर्व का समापन सभी ने
उत्तम क्षमा मांग कर किया इस अवसर पर प्रकाश जैन निपुण जैन पत्रकार
प्रदीप शरद डबुल्या लालू जैन मनीष सेलट राजकुमार जैन अमन दलिया आकाश
डबुल्या शाह समाज के लोग उपस्थित रहे।
जबेरा में पर्युषण महापर्व के अंतिम दिवस श्रीजी की शोभायात्रा निकाली गई..
दसलक्षण महापर्व की समाप्ति पर जबेरा जैन समाज द्वारा श्रीजी की
शोभायात्रा निकाली गई । यह प्रथम अवसर था जब सकल जैन समाज ने तीनों मंदिर
की तीनों श्रीजी की पालकी एक साथ निकाली । शोभायात्रा में बेंड दल,
पाठशाला की झांकी, महिला मंडल, नवयुवक मंडल इत्यादि पंक्तिबद्ध चल रहे थे।
शोभायात्रा जैन मंदिर से निकलकर पुराना बाजार होते हुए कॉलेज के अंतिम छोर
तक निकली इसके पश्चात श्रीजी का मंदिर में अभिषेक शांतिधारा एवम पूजन की
गई। इस अवसर पर दस दिवस तक प्रतिभास्थली रामटेक की द्वय विदुषी
ब्रम्हचारिणी दीदी रिंकी दीदी एवम मनीषा दीदी की ओर से दस धर्मो पर प्रभावी
मंगल प्रवचन का लाभ समाज को प्रदान किया। दीदी जी के निर्देशन में
प्रतिदिन काफी आकर्षक कार्यक्रमो के साथ सकल दिगम्बर जैन समाज के सदस्यों
से तत्वार्थ सूत्र का वाचन एवम मूक माटी की कक्षा ली गई । उत्तम अकिंचन
धर्म एवं शिक्षक दिवस के दिन समाज के वयोवृद्ध एवम समाज की प्रतिभायो तथा
समाज के शिक्षकों का सम्मान संस्कृति एवम पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह
लोधी के अनुज भाई नीतेंद्र के मुख्य आतिथ्य में किया गया।अंतिम दिवस
उत्तम ब्रमचर्य के दिन सभी पाठशाला एवम अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमो को
प्रस्तुत करने वाले , आदरणीया ब्रम्हचारी दीदी एवम समाज के कर्मठ
कार्यकर्तायों , तथा जीवदया संघ के सदस्यों का सम्मान किया गया। आज सकल जैन
समाज आचार्य श्री समय सागर जी मुनि महाराज के मंगल दर्शन हेतु जबलपुर
प्रस्थान करेगी एवम रात्रि में क्षमावाणी मनाई जाएगी।
पर्यूषण पर्व समापन पर दमोह में श्री जी की शोभायात्रा आज.. दमोह।
पर्यूषण पर्व के समापन पर श्रीजी की शोभायात्रा जुलूस के रूप में दिगंबर
जैन विमान कमेटी के नेतृत्व में संपूर्ण जैन समाज द्वारा निकाली जाएगी
जुलूस के लिए सभी व्यवस्थाओं को दिगंबर जैन विमान कमेटी ने अंतिम रूप दे
दिया है। आयोजन के पूर्व विभिन्न जैन मंदिरों के प्रतिनिधि व्यवस्थाओं को
अंतिम रूप देते हैं विमान कमेटी के अध्यक्ष महेश दिगंबर एवं मीडिया प्रभारी
सुनील वेजीटेरियन ने बताया कि पर्यूषण पर्व के समापन के पश्चात रविवार 7
सितंबर को श्रीजी की शोभा यात्रा पूरे उत्साह और उमंग के साथ निकाली जावेगी
इसके लिए सभी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया है श्रीजी की शोभायात्रा
प्रातः 1030 बजे सिटी नल से प्रारंभ होकर जैन स्कूल नसिया मंदिर पहुंचेग
जहां पर श्रीजी का अभिषेक शांति धारा एवं पालकी में विराजमान शास्त्रों की
आरती आदि संपन्न होंगे इस मौके पर विद्वानों तपस्वियों एवं प्रतिभाशाली
छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा शोभा यात्रा सिटी नल से बकोली
चौराहा घंटाघर और राय चौराहा से होती हुई नसिया मंदिर पहुंचेगी जहां से
वापसी में घंटाघर से मुड़कर पलंदी मंदिर नन्हे मंदिर चौधरी मंदिर बड़ा मंदिर
होते हुए सिटी नल वापस आएगी शोभायात्रा के लिए पूरे मार्ग को तोरण द्वारों
झंडो बैनर आदि लगाकर सजाया गया है शोभा यात्रा में विभिन्न मंदिरों एवं
संस्थाओं के द्वारा सुंदर एवं आकर्षक धार्मिक झांकियां सम्मिलित की जा रही
है मार्ग में जगह-जगह रंगोली सजाई गई है समिति के अध्यक्ष महेश दिगंबर ने
सभी श्रद्धालु गनों से श्वेत वस्त्र में टोपी लगाने का अनुरोध किया है
महिलाओं के लिए पीत वस्त्र सम्मिलित होने का निवेदन किया गया है।
जीएसटी संशोधन का मजदूर संघ ने किया स्वागत दमोह।
भारतीय मजदूर संघ का जिला मंत्री देवेंद्र चौबे ने बताया वित्त मंत्रालय
द्वारा घोषित संशोधित जीएसटी कर व्यवस्था वास्तव में आम जनता के हितों को
ध्यान में रखकर आसन बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया अब तक अप्रत्यक्ष
कर अव्यवस्था का बोझ आम लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों पर ज्यादा बोझ उठाना
पड़ रहा था लेकिन इस संशोधन से पूर्व की व्यवस्था में बदलाव आ रहा है सिर्फ
दो दर वाली इस जीएसटी नई व्यवस्था प्रणाली का उद्देश्य है-आम जनता का बोझ
कम करना और विलासिता की उपभोग वस्तुओं पर ज्यादा कर लगाना।
भारतीय मजदूर संघ इसका स्वागत करता है श्रम प्रधान उद्योगों और रोजमर्रा की जरूरत वस्तुओं जैसे खाद्य पदार्थ, सीमेंट, दवाइयां, स्वास्थ्य बीमा, शैक्षणिक सामग्री, कृषि उपकरण वह न, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि पर कम किए गए हैं! इसका सीधा लाभ मजदूर बर्ग, मध्यम वर्ग, औरत सामान्य उपभोक्ताओं को मिलेगा। भारतीय मजदूर संघ यह भी आशा करता है कि उद्योगपति बीमा कंपनी और निर्माता कर कटौतियों का लाभ, जनता तक पहुंचाएंगे, ताकि रोजमर्रा की जिंदगी की आवश्यक चीज सस्ती होकर आम आदमी की थाली और जब दोनों को लाभ दे सके।
अग्रसेन शिक्षक सम्मान 2025 का आयोजन.. दमोह।
मध्य प्रदेश अग्रवाल महिला महासभा दमोह के द्वारा अग्रवाल समाज के
रिटायर्ड शिक्षकों का 10 वर्षों से सम्मान किया जाता आ रहा है । इस वर्ष श्री अटल अग्रवाल जो प्रधानाध्यापक
पद से रिटायर्ड हुए एवं श्रीमती मंजू अग्रवाल जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्र
में अपनी सेवाएं देते हुए रिटायर्ड हुई को सम्मानित करके अग्रवाल महिला
महासभा गौरान्वित हो रही है इस अवसर पर डॉ अग्रवाल स्कूल के शिक्षक प्रदीप पांडे, जोसेफ एन्टोनी मनीष चौरसिया, प्रवीण श्रीवास्तव, सुन्दर विश्वकर्मा का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं उनकी कार्यकारिणी, अग्रवाल
स्कूल के अध्यक्ष शिव अग्रवाल उपाध्यक्ष अनंत अग्रवाल
संभागीय उपाध्यक्ष रीतू अतुल तरूण मंच अध्यक्ष दीपक जन जागरण समिति के
अध्यक्ष स्वप्नेश महिला मिलन अध्यक्ष कंचन संभागीय अध्यक्ष
विकास जिला अध्यक्ष सुमित्रा नगर अध्यक्ष आशा महासभा नगर
अध्यक्ष अंजलि जिला उपाध्यक्ष किरण सुरेखा नगर उपाध्यक्ष अंजलि सचिव मंजू
सहसचिव वंदना सांस्कृतिक मंत्री अर्चना नगर मंत्री ज्योति मीडिया प्रभारी
रिद्धि निशा उपमंत्री गीता रूपा सुषमा सिदि आभा रंजीता शैल रोशनी ज्योति
दीप्ति सुमन पिंकी राखी प्रतिभा सरिता सुनीता कल्पना रश्मि रागिनी अग्रवाल
मंजू सोनिका रीता गरिमा मंजुला आभा रिद्धि शर्मिला शारदा सुमन आदि उपस्थिति रही।
कर्मचारियों में वेतन भुगतान नहीं होने पर आक्रोश व्याप्त.. दमोह। म.प्र.शासकीय
लिपिकीय कर्मचारी संघ के पूर्व प्रान्ताध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक राकेश
सिंह हजारी को उप-संचालक पशुचिकित्सायें सेवा दमोह के कर्मचारियों द्वारा
अवगत कराया गया है कि विभाग में पदस्थ उप-संचालक पशुचिकित्सा विभाग दमोह जो
दिनांक 31.08.2025 को अपनी अधिवार्षिकि आयु पूर्ण उपरांत सेवानिवृत्त हो
चुके है, किन्तु उनके स्थान पर अन्य किसी अधिकारी की पदस्थापना अथवा प्रभार
अभी तक नहीं दिया गया है, जिसके कारण वहॉं कार्यरत समस्त कर्मचारियों का
वेतन आहरण नहीं हो पा रहा है, साथ ही दिनांक 05, 06 एवं 07 तारीख को हिन्दु
पर्व, मुस्लिम पर्व, एवं जैन पर्व होने पर भी कर्मचारीयों को वेतन भुगतान
नहीं होने पर आक्रोश व्याप्त होना स्वाभाविक है, इसी तरह जनजातीय कार्य
विभाग में भी समस्त कर्मचारियों का वेतन अभी तक नहीं हुआ है, पूर्व में
अंशकालीन, अस्थाई कर्मचारियों द्वारा भी ज्ञापन के माध्यम से जिला अधिकारी
को कर्मचारियों द्वारा वेतन भुगतान समय पर ना होने पर दिनांक 10.09.2025 से
हड़ताल करने की सूचना भी दी जा चुकी है, म.प्र.शासन्, वित्त विभाग द्वारा
स्पष्ट निर्देश समय समय पर जारी किये जाते है कि प्रत्येक कर्मचारी को माह
की 01 तारीख को अनिवार्य रूप से वेतन उनके खाते में डाली जावें, किन्तु
विभाग के कर्मचारियों की स्थिति हड़ताल पर जाने के लिये वाध्य होना पड़ रहा
है, अत एवं जिला प्रशासन् से आपेक्षा की जाती है, कि उक्त विभागों द्वारा
कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान नहीं करने के संबंध में गंभीरता से नहीं
लिया जाना आपेक्षित है।
शासन् के आदेशों को अधिकारी बता रहें ठेंगा- म.प्र.शासकीय लिपिकीय कर्मचारी संघ के पूर्व प्रान्ताध्यक्ष एवं संरक्षक राकेश सिंह हजारी द्वारा आरोप लगाया है कि पूर्व में म.प्र.सामान्य प्रशासन् विभाग एवं कलेक्टर दमोह द्वारा समय समय पर निर्देशित किया जाता रहा है, कि किसी भी संवर्ग का कर्मचारी संलग्नीकरण ना किया जावें, जहॉं जिस संवर्ग के कर्मचारीयों की पदस्थापना है, उन्हें अपनी शासकीय सेवायें देना अनिवार्य है, किन्तु जिले के अधिकारी उक्त निर्देशां का पालन सुनिश्चित नहीं करने के आदी हो चुके है, अपने स्वार्थ एवं राजनीति के कारण उन्हें संलग्न किया गया है, जैसे- वन विभाग अन्तर्गत वनरक्षक, शिक्षा विभाग अन्तर्गत प्राचार्य,शिक्षकों, स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत एम.पी.डब्ल्यू.आर.सी.एम.के कर्मचारियों, महाविद्यालयों में जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में, पशुचिकित्सालय में, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग आदि सभी विभागों में संलग्नीकरण के रूप में कार्य लिया जा रहा है, जिससे म.प्र.शासन् की मंशा है कि सभी योजनाओं का सफल कार्य किया जाकर जनता को लाभ प्राप्त हो सकें, किन्तु संलग्नीकरण जैसे कार्य करके जनता/बच्चों को उसका लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है, कर्मचारियों को वेतन अपने पद के अनुसार चाहिये है, किन्तु कार्य वह अपनी पदस्थापना का नहीं करना चाहते है, जिसके कारण कई शैक्षणिक स्कूलों का रिजल्ट भी अत्यंत खराब हो रहा है, साथ ही बच्चों का भविष्य भी खराब हो रहा है, विभागीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन भी नहीं हो पा रहा है, अतः म.प्र.शासन् तथा जिला प्रशासन् से आपेक्षा की जाती है, कि जिस कर्मचारी की पदस्थापना शासन् द्वारा निर्धारित की गई है, उन्हें वहीं पर पदस्थ किया जावें, संलग्नीकरण, अटेच जैसे कार्य ना किये जावें चाहे किसी भी प्रकार से कोई दवाब डाला जावें, उसका पालन सुनिश्चित किया जावें, तब जाकर म.प्र.शासन् की जो मंशा है, उसका परिणाम आपकों स्वयं दिखेगा।
धर्मेन्द्र सिंह राज्य मंत्री द्वारा दिया गया आश्वासन- विगत दिवस पूर्व मंत्री जयंत मलैया के गृह निवास पर प्रदेश के धर्मेन्द्र सिंह लोधी सांस्कृतिक एवं पर्यावास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार म.प्र.शासन् का ध्यान लिपिक संवर्ग की विगत 38 वर्षो से चली आ रही विसंगति के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई साथ ही इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात कराने का कहॉं गया जिस पर मंत्री द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया कि आपके प्रतिनिघि मंडल को शीघ्र ही मुख्यमंत्री म.प्र.शासन् से मिलाया जाकर उनको अवगत कराया जावेंगा। मंत्री जी के द्वारा की गई इस पहल के लिये प्रान्तीय संरक्षक एम.पी.द्विवेदी, राकेश सिंह हजारी, प्रान्ताध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी,राजीव बड़कुल जिला अध्यक्ष, नीरज सोनी, सगीर खॉंन, इरफान खॉंन, भूप सिंह ठाकुर, के साथ साथ प्रदेश के सभी लिपिक साथीयों द्वारा धर्मेन्द्र सिंह मंत्री म.प्र.शासन् सांस्कृति एवं पर्यावास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का आभार व्यक्त किया गया।
शासन् के आदेशों को अधिकारी बता रहें ठेंगा- म.प्र.शासकीय लिपिकीय कर्मचारी संघ के पूर्व प्रान्ताध्यक्ष एवं संरक्षक राकेश सिंह हजारी द्वारा आरोप लगाया है कि पूर्व में म.प्र.सामान्य प्रशासन् विभाग एवं कलेक्टर दमोह द्वारा समय समय पर निर्देशित किया जाता रहा है, कि किसी भी संवर्ग का कर्मचारी संलग्नीकरण ना किया जावें, जहॉं जिस संवर्ग के कर्मचारीयों की पदस्थापना है, उन्हें अपनी शासकीय सेवायें देना अनिवार्य है, किन्तु जिले के अधिकारी उक्त निर्देशां का पालन सुनिश्चित नहीं करने के आदी हो चुके है, अपने स्वार्थ एवं राजनीति के कारण उन्हें संलग्न किया गया है, जैसे- वन विभाग अन्तर्गत वनरक्षक, शिक्षा विभाग अन्तर्गत प्राचार्य,शिक्षकों, स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत एम.पी.डब्ल्यू.आर.सी.एम.के कर्मचारियों, महाविद्यालयों में जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में, पशुचिकित्सालय में, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग आदि सभी विभागों में संलग्नीकरण के रूप में कार्य लिया जा रहा है, जिससे म.प्र.शासन् की मंशा है कि सभी योजनाओं का सफल कार्य किया जाकर जनता को लाभ प्राप्त हो सकें, किन्तु संलग्नीकरण जैसे कार्य करके जनता/बच्चों को उसका लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है, कर्मचारियों को वेतन अपने पद के अनुसार चाहिये है, किन्तु कार्य वह अपनी पदस्थापना का नहीं करना चाहते है, जिसके कारण कई शैक्षणिक स्कूलों का रिजल्ट भी अत्यंत खराब हो रहा है, साथ ही बच्चों का भविष्य भी खराब हो रहा है, विभागीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन भी नहीं हो पा रहा है, अतः म.प्र.शासन् तथा जिला प्रशासन् से आपेक्षा की जाती है, कि जिस कर्मचारी की पदस्थापना शासन् द्वारा निर्धारित की गई है, उन्हें वहीं पर पदस्थ किया जावें, संलग्नीकरण, अटेच जैसे कार्य ना किये जावें चाहे किसी भी प्रकार से कोई दवाब डाला जावें, उसका पालन सुनिश्चित किया जावें, तब जाकर म.प्र.शासन् की जो मंशा है, उसका परिणाम आपकों स्वयं दिखेगा।
धर्मेन्द्र सिंह राज्य मंत्री द्वारा दिया गया आश्वासन- विगत दिवस पूर्व मंत्री जयंत मलैया के गृह निवास पर प्रदेश के धर्मेन्द्र सिंह लोधी सांस्कृतिक एवं पर्यावास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार म.प्र.शासन् का ध्यान लिपिक संवर्ग की विगत 38 वर्षो से चली आ रही विसंगति के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई साथ ही इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात कराने का कहॉं गया जिस पर मंत्री द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया कि आपके प्रतिनिघि मंडल को शीघ्र ही मुख्यमंत्री म.प्र.शासन् से मिलाया जाकर उनको अवगत कराया जावेंगा। मंत्री जी के द्वारा की गई इस पहल के लिये प्रान्तीय संरक्षक एम.पी.द्विवेदी, राकेश सिंह हजारी, प्रान्ताध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी,राजीव बड़कुल जिला अध्यक्ष, नीरज सोनी, सगीर खॉंन, इरफान खॉंन, भूप सिंह ठाकुर, के साथ साथ प्रदेश के सभी लिपिक साथीयों द्वारा धर्मेन्द्र सिंह मंत्री म.प्र.शासन् सांस्कृति एवं पर्यावास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का आभार व्यक्त किया गया।
0 Comments