Header Ads Widget

शानों शौक़त से निकला जश्ने ईद मिलादुन्नबी का विशाल जुलूस.. टीम उम्मीद ने जटाशंकर में चलाया स्वच्छता अभियान.. एससी महासभा ने सांसद को सौपा ज्ञापन.. श्री आदिनाथ कांच मंदिर में म्यूजिकल तंबोला, पर्यूषण पर्व समापन पर शोभायात्रा 7 को

उत्साहपूर्वक मनाया गया पैगम्बर साहब का जन्मदिन
दमोह पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन जश्ने ईदमिलादुन्नबी सारे देश के साथ दमोह जिले भी भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जुलूस मोहम्मदी की शुरुआत दमोह के मुर्शिदबाबा में हज़रत फ़ैजानुल हक़ साहब ने परचम कुशाई से की जुलूस गढ़ी मोहल्ला होते हुए पठानी मोहल्ला बाज़रिया महाकाली चौक से बाज़ार मोहल्ला घण्टाघर पहुँचा जहाँ गाड़ी खाने में मुस्लिम समाज द्वारा बड़े पैमाने पर जुलूस का इस्तकबाल की विवस्था रहती सभी का स्वागत बाज़ार मोहल्ला निवासियों ने किया
इसके अलावा घंटाघर पर सभी सामाजिक राजनैतिक संगठन के लोगों ने जुलूस का स्वागत करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों को शुभकामनाएं दी जजिसमें अजय टण्डन और जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानक पटेल , अनुनय श्रीवास्तव पंडित मनु मिश्रा पंडित सतीश तिवारी सहित घंटाघर पर जमालुद्दीन खान शमीम कुरैशी सहित अनेक लोगों ने स्वागत किया इसी के साथ सिंधी पंचायत के सदस्यों द्वारा कैलाश लाज द्वारा भी स्वागत  कार्यक्रम किया गया । जुलूस नगर भर्मण करते हुए मुर्शिदबाबा मैदान पहुँचा जहाँ मौलानाओं की तक़रीर से कार्यक्रम का समापन हुआ
समापन कार्यक्रम के दौरान मेहमान मौलाना अब्दुल्ला सिद्दीकी और तहसीन रज़ा मुनव्वर रज़ा मौजूद रहे इस अवसर पर शायर ताबिश नैयर  और हाफ़िज आदिल साहब ने नातिया कलाम पड़े  समान कार्यक्रम का संचालन हाफ़िज ख़लील ने किया।इस अवसर पर शहर कमेटी अध्यक्ष अलीम खान साहब ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए पूरी शहर कमेटी और नगर के लोगों का धन्यवाद दिया साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन का भी आभार माना। 
टीम उम्मीद ने जटाशंकर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान.. दमोह। सितंबर माह के प्रथम सप्ताह के प्रथम प्रदोष व्रत के शुभ दिन जटाशंकर मंदिर परिसर में पवित्र वृक्ष बेल, आम, पीपल, शीशम का वृक्षारोपण उम्मीद एक पहल टीम के लोगों द्वारा किया गया जिले के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल ने बताया कि यह शुभ दिन शिव भक्तों के लिए अत्यंत फलदायक होता है और ऐसे दिन शिव मंदिर में पौधा लगना वातावरण को पवित्र करने और शुभता बढ़ाने का एक अच्छा समय है वृक्षारोपण के साथ ही उम्मीद टीम के लोगों द्वारा मंदिर परिसर में स्वच्छता श्रमदान भी किया गया जिस तहत आस-पास की तमाम गंदगी को हटाकर परिसर को साफ सुथरा किया गया..
यूथ अचीवर कृष्णा पटेल ने कहा कि अगर हम अपने जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाना चाहते हैं तो हम सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करना होगा, वह दिन दूर नहीं होगा जब इंदौर की तर्ज पर दमोह भी स्वच्छ और सुंदर बनेगा लेकिन, इस सबके लिए घरों से निकल कर स्वच्छता के लिए कदम बढ़ाना होगा उम्मीद टीम के मनोज गुप्ता ने कहा कि टीम के द्वारा लगातार स्वच्छता और पर्यावरण पर पहल चलाई जा रही है हम अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर देखना चाहते हैं शहर वासियों से भी हम स्वच्छता बनाए रखने की अपील करते हैं उम्मीद टीम के द्वारा यह अभियान सुबह  चलाया गया जिसमें महेंद्र सिंह लोधी राकेश राठौड़ जितेन्द्र अहरवाल नीरज जैन भी शामिल रहे।

एससी महासभा ने सांसद को सौपा मांगो का ज्ञापन.. दमोह जिले के तीर्थ स्थल बांदकपुर ग्राम पंचायत मे संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का मंदिर तथा धर्मशाला है जिसके आसपास गंदगी रहती है साथ ही बांदकपुर में जागेश्वर नाथ कॉरिडोर बन रहा है तो संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के अनुयायियों का एक स्थान है जो चाहते हैं कि वहां पर एक सुंदर धर्मशाला बने साथ ही बांदकपुर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा की स्थापना हो वहीं एससी महासभा के संस्थापक प्रवेंद्र चंद्राकर ने बताया कि रविदास धर्मशाला का विषय उठाया गया किंतु अभी तक कोई भी विकास कार्य वहां नहीं हुआ है..
धर्मशाला को किराए से दिया गया है और धर्मशाला में रहने वाले लोग वहां कचरा फैलाते है और गंदगी करते है जो रविदास मंदिर की ओर आती है तो हाल ही में बांदकपुर धाम में कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है किंतु रविदास धर्मशाला की जमीन रजिस्टर्ड है इस संबंध में एससी महासभा बांदकपुर में एक बार धरना प्रदर्शन कर चुकी है। इस संबंध में पूर्व में कलेक्टर साहब को ज्ञापन भी दे चुके है किंतु कोई भी वाहन उचित कार्य नहीं किए गए और धर्म शाला को निजी हाथों से अलग कर स्थानीय रविदास मंदिर कमेटी बनाकर समिति को मंदिर ओर  धर्मशाला की जिम्मेदारी सौंपी जाने की बात कही ।ज्ञापन सौंपते समय मनीष राज, एड.नीरज अहिरवार, आकाश भारती ,जितेंद्र अहिरवार,धर्मेंद्र अहिरवार, मौजूद रहे।
श्री आदिनाथ जैन कांच मंदिर में हुआ म्यूजिकल तंबोला.. दमोह। दशलक्षण महापर्व में जहां जिन मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान चल रहे है। प्रातः अभिषेक पूजन शांतिधारा के साथ पंडित श्री विनय भैया जी के द्वारा शास्त्र वाचना हो रही है, वही जैन कांच मंदिर में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां श्री दिगम्बर जैन महिला परिषद इंद्राणी शाखा कांच मंदिर दमोह द्वारा दी जा रही है। उत्तम त्याग के दिवस में इंद्राणी शाखा द्वारा म्यूजिकल तंबोला का आयोजन किया गया..
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री श्याम शिवहरे के साथ महेंद्र चन्देरिया(प्रचार मंत्री), पं.श्री विनय भैया, पं श्री अमित जैन, श्री अमित जैन शिक्षक, श्रीमती ऋतु सिंघई संभागीय अध्यक्ष, श्रीमती संगीता जैन चेयरपर्सन महिला परिषद आदिनाथ शाखा, संभागीय परम संरक्षक श्रीमती सीमा जैन, दीप्ति जैन, कल्पना जैन, सारिका जैन, ज्योति जैन संभागीय सचिव एवं शाखा अध्यक्ष श्रीमती रचना जैन रही। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन उपरांत अतिथियों का सम्मान किया गया संचालन श्रीमती प्रगति जैन (तनु)द्वारा किया गया। म्यूजिकल तंबोला में सभी को संगीत के माध्यम से भजन के माध्यम से नंबर के संकेत दिए गए। देर रात तक चले इस सफल म्यूजिकल तंबोला कराने में श्रीमती रचना जैन, श्रीमती सीमा जैन, श्रीमती तृप्ति जैन, श्रीमती तनु जैन, श्रीमती ज्योति जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण के सौजन्यकर्ता श्री संजय पुजारी श्रीमती सौम्या रहे।
पर्यूषण पर्व के समापन पर कल निकलेगी श्री जी की शोभायात्रा.. दमोह। पर्यूषण पर्व के समापन पर श्रीजी की शोभायात्रा जुलूस के रूप में दिगंबर जैन विमान कमेटी के नेतृत्व में संपूर्ण जैन समाज द्वारा निकाली जाएगी जुलूस के लिए सभी व्यवस्थाओं को दिगंबर जैन विमान कमेटी ने अंतिम रूप दे दिया है। आयोजन के पूर्व विभिन्न जैन मंदिरों के प्रतिनिधि व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हैं विमान कमेटी के अध्यक्ष महेश दिगंबर एवं मीडिया प्रभारी सुनील वेजीटेरियन ने बताया कि पर्यूषण पर्व के समापन के पश्चात रविवार 7 सितंबर को श्रीजी की शोभा यात्रा पूरे उत्साह और उमंग के साथ निकाली जावेगी इसके लिए सभी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया है श्रीजी की शोभायात्रा प्रातः 1030 बजे सिटी नल से प्रारंभ होकर जैन स्कूल नसिया मंदिर पहुंचेग जहां पर श्रीजी का अभिषेक शांति धारा एवं पालकी में विराजमान शास्त्रों की आरती आदि संपन्न होंगे इस मौके पर विद्वानों तपस्वियों एवं प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा शोभा यात्रा सिटी नल से बकोली चौराहा घंटाघर और राय चौराहा से होती हुई नसिया मंदिर पहुंचेगी जहां से वापसी में घंटाघर से मुड़कर पलंदी मंदिर नन्हे मंदिर चौधरी मंदिर बड़ा मंदिर होते हुए सिटी नल वापस आएगी शोभायात्रा के लिए पूरे मार्ग को तोरण द्वारों झंडो बैनर आदि लगाकर सजाया गया है शोभा यात्रा में विभिन्न मंदिरों एवं संस्थाओं के द्वारा सुंदर एवं आकर्षक धार्मिक झांकियां सम्मिलित की जा रही है मार्ग में जगह-जगह रंगोली सजाई गई है समिति के अध्यक्ष महेश दिगंबर ने सभी श्रद्धालु गनों से श्वेत वस्त्र में टोपी लगाने का अनुरोध किया है महिलाओं के लिए पीत वस्त्र सम्मिलित होने का निवेदन किया गया है।

Post a Comment

0 Comments