बांदकपुर में गणेश प्रतिमा पुनः स्थापित कराने ज्ञापन.. दमोह। गणेश
चतुर्थी के दिन जागेश्वरनाथ मंदिर के पुजारी परिवार नायक ने अपनी पैतृक
भूमि पर गणेश प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सभी गांव वालों के साथ कराई थी
जिसे अगले दिन 28/8/25 को प्रशासन ने हटवा दिया। नायक परिवार ने प्राशसन से
अनुरोध भी किया कि यह हमारी पैतृक भूमि है जिस पर हमारी सहमति से गणेश
प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई है गणेश प्रतिमा को पुनः स्थापित करने
के लिए बांदकपुर और दमोह के लोगों ने एक कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में मांग की गई है कि बांदकपुर में जागेश्वरनाथ मंदिर पुजारी नायक
खानदान की पैतृक भूमि खसरा नंबर 176/2 है जिस पर नायक पुजारी परिवार का
कब्जा चला आ रहा है जिस पर पंडित श्याम सुंदर नायक जी द्वारा गणेश चतुर्थी
पर वहां पर पक्का बना पुराना चबूतरा पर गणेश प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा
कराई गई थी जिस पर वो गणेश मंदिर बनवाना चाहते हैं।27/8/2025 गणेश
चतुर्थी के दिन पंडित श्याम सुन्दर नायक एवं ग्रामीणो द्वारा गणेश प्रतिमा
की प्राण प्रतिष्ठा कराई थी जिसे राजस्व विभाग ने दूसरे दिन 28/8/25 को
बगैर नायक परिवार का पक्ष सुने बल पूर्वक हटा दिया था। माननीय जी से
निवेदन है कि खसरा नंबर 176/2 मंदिर पुजारी नायक परिवार की पैतृक भूमि है
जिस पर भूलवश मध्यप्रदेश शासन दर्ज हो गया। वही ऐसे ही प्रकरण था जो
हिस्सेदार जागेश्वरनाथ मंदिर के पुजारी नायक परिवार का खसरा नंबर 176/3 है
वो सिविल कोर्ट दमोह से प्रकरण जीत गए हैं और उनका रिकॉर्ड दुरस्त की
प्रक्रिया चल रही है।
अत महोदय जी से निवेदन है कि धार्मिक भावनाओं को देखते हुए गणेश प्रतिमा को पुनः खसरा नंबर 176/2 पर रखवाया जाए एवं जागेश्वरनाथ मंदिर नायक पुजारी परिवार को रिकार्ड दुरस्त कराने का मौका दिए जाने की कृपा करें। वही लोगों ने कहा कि गणेश प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराने वाला नायक परिवार जागेश्वरनाथ जी मंदिर का पुजारी परिवार है जिसे कुछ अपने निजी जलन भावना के चलते उन्हें अतिक्रमणकारी भूमाफिया जैसे अपशब्दों का सोशल मीडिया पर बताया गया है जबकि जिस चबूतरे पर गणेश प्रतिमा को रखा गया है वो चबूतरा वर्ष 2003-04 से राजस्व विभाग के रिकार्ड में दर्ज है..वहीं गांव के लोगों ने बताया है कि जिस पर गणेश प्रतिमा रखी गई थी वो जमीन नायक परिवार की है जिस पर उनका कब्जा शुरू से चला आ रहा है बांदकपुर में गणेश मंदिर बनने से किसी को कोई परेशानी नहीं है कुछ व्यक्तियों को जलन के कारण अतिक्रमण करने की भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने का मैसेज फैलाया है नायक परिवार जागेश्वरनाथ मंदिर का पुजारी परिवार है जो अपने हिस्से से सदाबर्त चलाता है जिससे साधु संतों को प्रसाद भोजन निःशुल्क दिया जाता है। वही नितिन मिश्रा, श्रीमती रजनी ठाकुर, श्रीमती कमला निशाद, संध्या नायक, श्रीमती नीलू तिवारी, पवन गुप्ता, शुभम तिवारी, राहुल रतनचंद जैन, वीरेंद्र ठाकुर, विक्रम ठाकुर, अरविंद अवस्थी,कोमल अहिरवार, बिंदु पटोतया,अमित विदौल्या, रामू विश्वकर्मा, बिष्षू नायक, प्रताप सींग, गुलशन पाठक, हर्ष दुबे, आदि लोगों ने प्रशासन से मांग कि गणेश प्रतिमा की पुनः स्थापना की जाए और नायक परिवार को अपना रिकार्ड दुरस्त कराने का समय दिया जाए।
अत महोदय जी से निवेदन है कि धार्मिक भावनाओं को देखते हुए गणेश प्रतिमा को पुनः खसरा नंबर 176/2 पर रखवाया जाए एवं जागेश्वरनाथ मंदिर नायक पुजारी परिवार को रिकार्ड दुरस्त कराने का मौका दिए जाने की कृपा करें। वही लोगों ने कहा कि गणेश प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराने वाला नायक परिवार जागेश्वरनाथ जी मंदिर का पुजारी परिवार है जिसे कुछ अपने निजी जलन भावना के चलते उन्हें अतिक्रमणकारी भूमाफिया जैसे अपशब्दों का सोशल मीडिया पर बताया गया है जबकि जिस चबूतरे पर गणेश प्रतिमा को रखा गया है वो चबूतरा वर्ष 2003-04 से राजस्व विभाग के रिकार्ड में दर्ज है..वहीं गांव के लोगों ने बताया है कि जिस पर गणेश प्रतिमा रखी गई थी वो जमीन नायक परिवार की है जिस पर उनका कब्जा शुरू से चला आ रहा है बांदकपुर में गणेश मंदिर बनने से किसी को कोई परेशानी नहीं है कुछ व्यक्तियों को जलन के कारण अतिक्रमण करने की भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने का मैसेज फैलाया है नायक परिवार जागेश्वरनाथ मंदिर का पुजारी परिवार है जो अपने हिस्से से सदाबर्त चलाता है जिससे साधु संतों को प्रसाद भोजन निःशुल्क दिया जाता है। वही नितिन मिश्रा, श्रीमती रजनी ठाकुर, श्रीमती कमला निशाद, संध्या नायक, श्रीमती नीलू तिवारी, पवन गुप्ता, शुभम तिवारी, राहुल रतनचंद जैन, वीरेंद्र ठाकुर, विक्रम ठाकुर, अरविंद अवस्थी,कोमल अहिरवार, बिंदु पटोतया,अमित विदौल्या, रामू विश्वकर्मा, बिष्षू नायक, प्रताप सींग, गुलशन पाठक, हर्ष दुबे, आदि लोगों ने प्रशासन से मांग कि गणेश प्रतिमा की पुनः स्थापना की जाए और नायक परिवार को अपना रिकार्ड दुरस्त कराने का समय दिया जाए।
कुण्डलपुर मे दशलक्षण महापर्व पर विविध आयोजन.. दमोह।।सुप्रसिद्ध
सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में महान् संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
के प्रभावक शिष्य विद्यानिधि आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के मंगल
आशीर्वाद से पर्वराज दशलक्षण महापर्व पर विविध धार्मिक आयोजनों के साथ
दशलक्षण महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पर्वत पर
स्थित पूज्य बड़े बाबा मंदिर में प्रातः भक्तामर महामंडल विधान, पूज्य बड़े
बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, रिद्धि कलश, पूजन, विधान हो रहा है। विद्याभवन
में प्रातः अभिषेक पूजन, दोपहर में कुण्डलपुर जैन समाज के श्रावक
परिवारों द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग विधान का आयोजन भक्ति भावपूर्वक किया जा
रहा है।
उत्तम सत्य धर्म के पांचवें दिवस प्रथम अभिषेक, शांतिधारा
रिद्धिकलश करने का सौभाग्य शैलेंद्र लालू भाई हार्दिक नरेंद्र जैन जबलपुर,
सिंघई उदय चंद्र रतनचंद आयुष जैन कुण्डलपुर ,संभव शरद जैन जबलपुर ,रोहित
आरव समर्थ सिंघई टीकमगढ़ ,कृष्णकुमार अशोक जैन केवलारी, जिनेंद्र मुकेश
संजय शिवपुरी ,सुरेश मिथलेश रमेश जैन दिल्ली के साथ श्रद्धालु भक्तों ने
प्राप्त किया। दोपहर में विद्याभवन में विधान पुन्यार्जक परिवार राकेश जैन ,
वीरेन्द्र जैन बड़कुल, सिंघई उदय चंद्र जैन कुण्डलपुर के साथ श्रद्धालु
भक्तों ने सहभागिता दर्ज की। विधान ब्रह्मचारी मनोज भैया दमोह ,अनिल पुजारी
जी कुंडलपुर के द्वारा कराया जा रहा है। छटवें दिवस उत्तम संयम के दिन
प्रथम अभिषेक, शांतिधारा, रिद्धिकलश आदि का सौभाग्य बालासाहेब सुकुमार
मिले शिटोल कोल्हापुर नीरज जैन राजश्री परिवार बाड़ी बरेली, अंशुल
निर्मलकुमार जैन भोपाल ,संयम जैन सुबोध कुमार जैन मेरठ, संभव स्वाति किरण
शरद जैन परिवार जबलपुर के साथ श्रद्धालु भक्तों ने अभिषेक में भाग लिया।
दोपहर में विद्या भवन में विधान पुन्यार्जक परिवार हेमचंद जैन नन्ना
प्रकाशचंद जैन पुजारी कुण्डलपुर के साथ श्रद्धालु भक्तों ने विधान में भाग
लिया।सायंंकाल में आरती पुण्यार्जक परिवार के द्वारा एवं प्रवचन
ब्रह्मचारिणी हेमा दीदी कर्नाटक द्वारा दस धर्म पर हो रहे हैं। बड़े बाबा
मंदिर में सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय
महाआरती हो रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला मैं धर्म कटोरा
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हर्षित प्राशु सेजल चुनचुन ममता
हर्षिता रोली रानी कृति ज्योति रूचि अर्पित वंदना जैन विजयी रहे।
नेशनल लोक अदालत का लेकर न्यायाधीशों के साथ समीक्षा बैठक.. दमोह। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 सितंबर 2025 को सम्पूर्ण दमोह जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। जिसमें अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हित कर उनके निराकरण किये जाने हेतु समस्त न्यायाधीशगण के साथ बैठक का आयोजन एडीआर भवन में प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष सुभाष सोलंकी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में किया गया।बैठक को संबोधित करते हुये प्रधान जिला न्यायाधीश सुभाष सोलंकी ने समस्त न्यायाधीशगण को निर्देशित किया कि वे अपने अपने न्यायालयों में लंबित सभी राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से करने का प्रयास करें। जिससे आमजन को लोक अदालत का लाभ प्राप्त हो सके। समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायाधीशगण के द्वारा वर्तमान तक किये गये कार्य की प्रगति की जानकारी प्रधान जिला न्यायाधीश को दी व आश्वस्त किया कि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण का प्रयास करेंगे।बैठक में विशेष न्यायाधीश प्रभारी न्यायाधीश लोक अदालत उदय सिंह मरावी प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मोहम्मद अजहर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी स्नेहा सिंह सहित मुख्यालय में पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण भौतिक रूप से तथा तहसील हटा तेंदूखेड़ा पथरिया में पदस्थ न्यायाधीश गण वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे। जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में विद्युत नगर पालिका बैंक व बीएसएनएल के द्वारा प्रकरणों में विशेष छूट प्रदान की जा रही है आपने सभी पक्षकारों से नेशनल लोक अदालत में अपने प्रकरणों के निराकरण करने की अपील की है।
कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन एवं स्वागत रैली हेतु प्रभारियों की नियुक्ति.. दमोह।
जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री प्रदीप पटेल ने बताया कि नव नियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानक पटेल के
ऐतिहासिक स्वागत के लिये दिनांक 07 सितंबर 2025 दिन रविवार को रैली एवं
कार्यकर्ता सम्मेलन के लिय जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों को प्रभारी
नियुक्त किया गया है जिनमें दमोह विधान से नगर प्रभारी मनु मिश्रा, संजय
चौरसिया, दमोह ग्रामीण मंडलम प्रभारी हथनी से झापन अमर सींग, सुनील, सींग,
अरविन्द सींग, बांदकपुर से योगेश बाजपेई, टेकसींग हलगज, हीरा सिंह सलैया
अभाना क्षेत्र से डालचंद कुशवाहा, राघवेन्द्र सिंह, दुर्गेश नामदेव,
लक्ष्मण कुटी क्षेत्र से कंछेदी पटैल, योगेश पटैल, बृजेश पटेल, इमलाई से
कोपरा नरेन्द्र पटेल ऊमरी, नरेन्द्र सिंह मारा, बांसा तारखेडा से रोहन
पाठक, अशोक विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र सिंह हिरदेपुर क्षेत्र से वृजेश पटैल,
धर्मेन्द्र राय, रामू चौबे बालाकोट, आमचोपरा क्षेत्र से गिरीश मिश्रा, पंकज
खत्री, पवन यादव, पथरिया क्षेत्र से नितिन मिश्रा, बसंत कुशवाहा, बटियागढ़
क्षेत्र से तिलक सिंह, मनोज बिदोल्या, श्रीमती गीता लोधी उपब्लाक नरसिंगढ़
से वीरेन्द्र ठाकुर, अरविन्द अवस्थी, हटा ब्लॉक से लक्ष्मण सिंह, परम यादव,
उपब्लॉक गैसाबाद मढ़ियादो से योगेश सराफ गोलू, राजेश यादव, पटेरा ब्लॉक से
शमीम कुरैशी, अभिषेक यादव, उपब्लॉक हिंडोरिया से एम एम राही, हेमराज भैया,
डी.पी. पटैल, उपब्लॉक कुम्हारी से संजय तिवारी, नितिन ताम्रकार, जबेरा
ब्लॉक से श्रीमती रजनी ठाकुर, तुलाराम यादव, उपब्लॉक नोहटा से राव लाखन
सिंह, राजा खान, तेन्दूखेड़ा ब्लॉक से परम यादव, दिनेश रैकवार उपब्लॉक तेजगढ़
से चंद्रभान सींग, गोविन्द तिवारी को नियुक्त किया है। शीघ्र ही कार्यक्रम
के संबंध में जिला संगठन कांग्रेस प्रभारी को अवगत करायेंगे।
0 Comments