जयगुरुदेव बाबा उमाकांत जी के निर्देशन में कंबल
दमोह। हटा के तालगांव में परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी पूज्य संत बाबा उमाकांत जी महाराज के आदेश से जिला दमोह की संगत द्वारा तालगांव हट्टा में एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रबुद्ध जन, जन प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच मकुंदीलाल पटेल, मुन्ना व्यास ओमकार व्यास सहित सभी वरिष्ठ जन और आसपास क्षेत्र के सत्संगी शामिल हुए।
कार्यक्रम में आश्रम उज्जैन से पधारे टाटधारी राधे श्याम पटेल द्वारा गुरु महाराज का संदेश सुनाया गया और कहां की आप सभी ईश्वर वादी, खुदा परस्त हो जाएं एवं सुबह-शाम कुछ समय निकाल कर उस मालिक को याद करें जिसने हमारी जीवात्मा को बनाया एवं उन्होंने बताया कि शाकाहारी नशा मुक्त व्यक्ति की ही पूजा इबादत-कबूल होती है, सभी से शाकाहारी, नशा-मुक्त रहने की अपील की गई। उन्होंने बाबा जय गुरुदेव धर्म विकास संस्था उज्जैन द्वारा गौ हत्या बंद कराने एवं गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने के लिए विगत कई वर्षों से चलाए जा रहे अभियान एवं संस्था द्वारा बनाए गए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में भी अवगत कराया।
सत्संग के बाद असहाय लोगों को नि:शुल्क कंबल वितरित किए गए तत्पश्चात सभी लोगों को भोजन भंडारा प्रसाद भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में जिम्मेदार दिलीप पटेल, मनमोहन पटेल, प्रतिपाल पटेल, त्रिभुवन (कटनी), कलीचरण (कटनी), रूप नारायण, बलीराम पटेल, राजमनी पटेल, कृष्ण कुमारी पटेल, ममता बाई, राजाबाई, केशर बाई, मायाबाई सहित आसपास क्षेत्र के सैकड़ों सत्संगी प्रेमी सम्मिलित रहे।
कृषकों को खाद्य प्रसंस्करण कार्यशाला आयोजित
दमोह। उन्मुक्त सर्वजन कल्याण समाज सेवी संस्था द्वारा ग्राम पटीशीशपुर में कृषक बंधुओ के लिये कृषक उत्पादक कंपनी निर्माण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेंद्र शुक्ला विकास कार्यक्रम पूर्व मूल्याकंन कर्ता ग्रामीण विकास मंत्रालय, देवेन्द्र चौबे विशेषज्ञ व्रिटानियां कम्पनी फूड प्रोसेसिंग यूनिट एवं उन्मुक्त संस्था दमोह के संचालक पं.राहुल पाठक द्वारा दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र शुक्ला ने कृषक बंधुओं को कृषक उत्पादक कम्पनी बनाने आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। कृषक उत्पादक कम्पनी से मिलने वाले लाभ के बारे में किसानों को बताया साथ ही कहा कि कृषक उत्पादक कम्पनी के निर्माण से खेती की उन्नति एवं उत्पादो के विषण में आमूल चूल परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त होगा।
देवेन्द्र चौबे फुट टेक्नालाजी विशेषज्ञ ने बताया कि बुन्देलखण्ड में खाद्यय प्रसंस्करण के उद्योग में कृषक बंधु कृषक युवक स्थानीय स्तर पर सुगमला से प्राप्त होने वाली जिंसो के माध्यम, टमाटो केचप, जेम जैली , बिस्कुट छोटे छोट गृह उद्योग्य लगाकर खेती में लाभ का धंधा बना सकते है। उन्होने बताया बुन्देलखण्ड क्षेत्र में जैविक खाद्य, दुग्ध संकलन केन्द्र अनाज सग्रह केन्द्र खोलकर अपनी योग्यता का भरपूर उपयोग कर सकते है।
कार्यशाला में ग्राम के वरिष्ठ कृषक नन्नू लाल यादव, हरिशंकर यादव, खेमचंद यादव, खुमान सींग, कोदू लाल, राजेन्द्र यादव, हरिराम द्वारका, सौरभ, अभिषेक शालकराम सहित सैकड़ो कृषक बंधुओं की उपस्थिति में कार्यशाला संपंन हुई। शासन की गाइडलाइन अनुसार शोसल डिस्टेंशन का पालन किया गया।
0 Comments