Header Ads Widget

जिला अस्पताल एवं आस.पास के परिसर का कलेक्टर ने पैदल अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण किया.. कलेक्टर ने कहा मॉडल अस्पताल बनाने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही.. इधर अच्छी आदत अभियान तहत सफाईकर्मियों को टी.शर्ट भेंट की

 कलेक्टर ने जायजा लेकर कहा मॉडल अस्पताल बनाने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही.. 

दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कल से कायाकल्प की टीम जिला अस्पताल दमोह में निरीक्षण करने के लिए आने वाली है। पूरी व्यव्स्थाओं को लगातार इम्प्रूव करने का प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल की कमियों को पूरा करने के लिए हेल्थ टीम एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार काम किये जा रहे है। इसी के तहत यहा का निरिक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया पिछले 5 से 6 महीनों में जिला अस्पताल की स्थिति देखते हैए इसमें लगातार इम्प्रूवमेंट हुआ है। इसमे कुछ गेप्स हैए जिसमें लगातार प्रयास करने की जरूरत है। सभी लोगों को मिल कर जिला अस्पताल को उच्च स्तर पर लेकर जाना है जिससे जो भी लोग यहा आते है उन सभी को मानक स्तर की सुविधाये प्राप्त होए सभी का यही प्रयास होना चाहिए।

श्री चैतन्य ने बताया रोड पार्किंग और नालियो की व्यवस्था में पहले की अपेक्षा बहुत अच्छा सुधार है। यहा पर टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर की पार्किंग भी बनी है। उन्होंने कहा जितना हॉस्पिटल का स्टाफ सहयोग कर रहा है उसी तरह जनता को भी इसमें सहयोग करने की जरूरत है। लोगो को यह पता होना चाहिए की यह उन्ही की हॉस्पिटल है और जहा पर लोगो को व्यवस्था दी गई है वही पर लोगों को वाहन रखने एवं अन्य कार्य करने की जरूरत है। जिससे अस्पताल मे अनुशासन बना रहेए जिससे एक बार सभी के जहन में आ जायेगा की हॉस्पिटल में बाकी चीजें कहा.कहा पर है।  उन्होंने बताया अगले तीन से चार महिनो मे मॉडल हॉस्पिटल बनाने के उद्देश्य से पूरी व्यवस्था की गई है उस लेवल तक पहुँच पायेगें।

कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण कर पार्किंग और प्रसाधन की व्यवस्था के निर्देश दिए..

दमोह।  जिला अस्पताल एवं आस.पास के परिसर का कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने नगर पालिका स्वास्थ्य राजस्व टीम के साथ आज दोपहर निरीक्षण किया। उन्होंने यहां और आसपास की व्यवस्था में पार्किंग स्वच्छता आदि का भी जायजा लिया। श्री चैतन्य ने पार्किंग को सुचारू रूप से करने के लिए जगह का चयन और व्यवस्थित करने के लिए कहा। उन्होंने यहां अतिक्रमण हटाने तथा आसपास की दूकानों पर पहुँचकर दूकानदारों से कहा डस्टबिन रखें और यदि पुनरू कचरा पाया जायेगा तो कार्रवाई की जायेगी। श्री चैतन्य ने पैदल अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण कर पार्किंग और प्रसाधन की व्यवस्था के निर्देश भी दिए।

 कलेक्टर ने कहा जिन का अतिक्रमण हैं और जिनके पास कोई दस्तावेज नहीं है वे स्वंय अपना अतिक्रमण हटा ले इस क्षेत्र में ठेले नहीं लगे। उन्होंने कहा पूरे शहर को रेड ग्रीन और यलो में चिन्हित किया गया हैए सभी ठेले जहां पर लगते हैं वे वहां लगाये जाये। नगरपालिका या निजी दुकान संचालित करते हैं उन लोगों को स्वंय के वाहन रखने के लिए एक जगह निश्चित की जाए। उन्होंने कहा एंबुलेंस फायर आसानी से अस्पताल परिसर में जा सके और बाहर जा सकेए कहीं पर यदि मेजर एक्सीडेंट होता है तो लोगों को अस्पताल आने में ज्यादा समस्या ना हो।

 कलेक्टर ने आमजन से आग्रह करते हुए कहा अपने दस्तावेज रखें यदि कहीं पर कागजात नहीं है अतिक्रमण करते हैं सभी लोग खुद अपना अतिक्रमण नियमानुसार हटा लें यदि नहीं करेंगे तो नियमानुसार नोटिस देकर पूरी तरह खाली किया जाएगा। उन्होंने कहा जहां.जहां पर अस्थाई या स्थाई होर्डिंग लगे हुए हैंए सभी लोगों को नोटिस दिए जा रहे हैंए नियम अनुसार उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगीए रोड के दोनों तरफ नालियों का निर्माण करके उस जगह पर खाली करवाया जाएगा ताकि पानी निकासी के लिए सुविधा हो सके। भ्रमण के दौरान एसडीएम अविनाश रावत तहसीलदार डॉं बबीता राठौर सिविल सर्जन डाँ ममता तिमोरी डाँ दिवाकर पटैल सीएमओ भैया लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अच्छी आदत अभियान, सफाईकर्मियों को टी.शर्ट भेंट 

दमोह। जायका संस्था के सहयोग से स्वैच्छिक संस्था ममता.एचआईएमसी द्वारा अच्छी आदत अभियान के तहत जिला अस्पताल में  कम्युनिटी मोबेलाईजर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सफाईकर्मियों को ममता संस्था द्वारा टी.शर्ट मास्क नेल कटर एवं साबुन भेंट कर सम्मानित किया गया। 

हेलो किटी मूवी दिखाकर अच्छी आदतों हेतु प्रेरित करने का कार्य करते हुए छात्र क्रांति दल छात्र सर्व कल्याण समिति  द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी आरएमओ डॉ दिवाकर पटैल डॉ सचिन मलैया उपस्थित रहे। संचालन कम्युनिटी मोबेलाईजर कृष्णा पटैल ने एवं आभार देवेन्द्र मिश्रा ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments