Header Ads Widget

बांदकपुर मुख्य द्वार अतिक्रमण हटाओ हस्ताक्षर अभियान शुरु.. सारसबगली के लोगो ने पंचायत भवन में कर दी तालाबंदी.. हटा के सुनील रॉय कलचुरी एकता महासंघ के युवा जिला अध्यक्ष बने.. रजपुरा के आवेश जैन बने ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष.. खमखेरा में खाद्य प्रसंस्करण कार्यशाला सम्पन्न..

 जगह जगह लगाए अतिक्रमण हटाने के होर्डिंग्स 

दमोह। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ क्षेत्र जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर मंदिर मुख्य द्वार पर अवैध अतिक्रमण को हटाने लगातार पिछले अनेक दिनों से क्षेत्रवासियों  भोलेनाथ के भक्तों जिले के अनेक सामाजिक धार्मिक संगठनों के द्वारा निरंतर यह मांग की जा रही है। यहा पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते जाते हैं मेले आदि पर्व पर यह संख्या लाखों में होती है। अतिक्रमण के कारण भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और मंदिर का मुख्य द्वार ढका हुआ है  मंदिर की भव्यता शोभा नष्ट हो रही है।


लोगों के द्वारा लगातार मांग की जा रही बांदकपुर धाम मंदिर मुख्य द्वार से अतिक्रमण हटाया जाए लेकिन शासन प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि तहसील स्तर पर लोग को ज्ञापन दे चुके हैं। विगत दिनों विशाल वाहन रैली बांदकपुर पहुंची थी सोशल मीडिया के माध्यम से अतिक्रमण को हटाने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।


जिसके बाद अब दमोह अस्पताल चोराहे पर युवाओं द्वारा बांदकपुर धाम मंदिर मुख्य द्वार के समक्ष जमे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए होर्डिंग लगाए गए और हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। जिस मे शहर के आम जन से अतिक्रमण हटाने के पक्ष में हस्ताक्षर समर्थन सहमति पत्र भरवाए गए अतिक्रमण हटाओ समिति के प्रमुख सदस्यों ने बताया कि संपूर्ण दमोह जिले के 1229 गांव तक यह अभियान जाएगा और इसमें दमोह जिले की समस्त ग्रामीण और शहर की जनता भक्तो से सहमति समर्थन पत्र भरवाये जाएंगे।

ग्रामवासियों ने कर दी पंचायत भवन में तालाबंदी
दमोह।
 ग्राम पंचायत सारसबगली जनपद पंचायत तेन्दूखेड़ा के ग्राम वासियों ने दो माह पूर्व जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को पंचायत के विकास कार्यो में हुए भ्रष्टाचार को लेकर अवगत कराया था और जॉंच की मांग की थी किन्तु प्रशासन के उदासीन रवैये को देखते हुए ग्रामवासियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधीश महोदय के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि जब तक पंचायत में हुए भारी भ्रष्टाचार की जॉच नहीं हो जाती हम सभी पंचायत भवन में तालाबंदी करेगें।

 जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष वीरेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में पहुंचे ग्राम वासियों ने कहा कि ग्राम पंचायत के सरपंच नंदराम घोषी, सचिव शिवचरण केवट द्वारा ग्राम सभा में पारदर्शिता नहीं रखी जाती। सरपंच द्वारा अपने सगे भाई संदीप घोषी को 14-15वें वित्त आयोग की पाइप लाइन की राशि नौ लाख पंचानवे हजार चार सौ पंचानवे का भुगतान कर दिया। सार्वजनिक स्थल पर मुरमीकरण कार्य दस लाख व्यासी हजार पॉंच सौ रूपये की राशि बंदर वाट कर ली गई। 


इसी प्रकार रोजगार गारंटी के तहत कूप भेद बंधक मनरेगा के तहत कूप निर्माण एवं मजदूरों के खतों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी जांच ग्राम वासियों द्वारा अनेकों बार की गई लेकिन किसी भी संज्ञान में नहीं लिया गया। इसलिये जब तक निष्पक्ष जॉंच नहीं की जाती पंचायत भवन में तालाबंदी की जायेगी। इस अवसर पर दशरथ यादव, बलराम यादव, हल्ले यादव, भारत गौड़, हल्ले र्गौड़, झब्बू गौड़, तेजी सिंह, दौलत, वीरन सहित सारस बगली के अनेक ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।

सुनील रॉय कलचुरी एकता महासंघ के युवा जिला अध्यक्ष मनोनीत..
दमोह। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती अर्चना जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय,  प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष किशोर राय , अधिवक्ता सुशील शिवहरे एवं प्रदेश युवा अध्यक्ष राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ भगवत जायसवाल, प्रभारी अनिल राय की सहमति से समाजसेवी  सुनील  इमारत लाल राय हटा को युवा इकाई का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।


  जिस पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों एवं जिला दमोह  के समस्त वरिष्ठ जन एवं युवा साथियों द्वारा उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में दमोह जिले मैं संगठन से युवा वर्ग जुड़ेगा ऐसी सहमति व्यक्त की है।  शुभचिंतकों का कहना है कि युवाओं को नयी शक्ति प्रदान करेगी ।
नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील राय का कहना है कि  सभी शीर्ष नेतृत्व एवं जिला के वरिष्ठ एवं युवाओं का आभार , हमेशा समाज के लिए समर्पित रहा हूं, नया दायित्व के साथ युवा के साथ हमेशा रहूंगा ।

आवेश जैन बने कांग्रेस ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष..

दमोह
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा एवं विधायक अजय टंडन की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष वीरेन्द्र राजूपत ने स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत रजपुरा के आवेश जैन को हटा ब्लॉक कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति प्रदान की है उनके इस मनोनयन पर गोलू सराफ, अबीर सींग, जगदीश यादव, अभय जैन, नीलेश जैन, सौरभ राय एवं कांग्रेस के समस्त मोर्चा संगठनों ने बधाई दी है।

खमखेरा में खाद्य प्रसंस्करण की कार्यशाला सम्पन्न..

दमोह। उन्मुक्त सर्वजन कल्याण समाजसेवी संस्था द्वारा ग्राम खमखेरा में खाद्य प्रसंस्करण व्यवसाय की कार्यशाला का आयोजन राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला पूर्व परियोजना मूल्यांकन ग्रामीण विकास विभाग एवं संस्था प्रमुख पं.राहुल पाठक, देवेन्द्र चौबे द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  राजेन्द्र शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कृषक बंधुओं को कृषक उत्पादक कम्पनी बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।कृषक उत्पादक कम्पनी से मिलने वाले लाभ की जानकारी देते हुए कहा कि कम्पनी के निर्माण से खेती की उन्नति एवं उत्पादों के विषय आमूल चूक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त होगा।


देवेन्द्र चौबे फुड टेक्नॉंजी विशेषज्ञ ने बताया कि बुन्देलखण्ड में खेती को लाभ का धंधा बनाने हेतु जैविक खेती, जैविक खाद्य डेयरी डेव्हपमेंट हेतु दुग्ध संकलन केन्द्र अनाज सग्रह केन्द्र एवं युवा कृषक फल फ्रूट्स, रवी खरीफ उत्पादक, कृषक मैदा उत्पादन से विस्कुट, ब्रेड, टोस्ट, बेकरी आधारित फ्रूट्स से जैम, जैली आधारित गृह उद्योग्य लगाकर आत्म निर्भरता की और कदम बढ़ा सकते है। 
कार्यशाला में वरिष्ठ कृषक सोनू पाण्डेय, राजेन्द्र शुक्ला, पप्पू यादव, अम्मू गड़रिया, रतनेश यादव, राजू पाण्डे, भूरे तिवारी, वीरेन्द्र गडरिया, भूरे आदिवासी, मुलू गड़रिया, कल्लू आदिवासी, रत्तू आदिवासी सहित बड़ी संख्या में कृषको एवं 25 से अधिक महिलाओं की कार्यशाला में उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

0 Comments