जगह जगह लगाए अतिक्रमण हटाने के होर्डिंग्स
दमोह। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ क्षेत्र जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर मंदिर मुख्य द्वार पर अवैध अतिक्रमण को हटाने लगातार पिछले अनेक दिनों से क्षेत्रवासियों भोलेनाथ के भक्तों जिले के अनेक सामाजिक धार्मिक संगठनों के द्वारा निरंतर यह मांग की जा रही है। यहा पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते जाते हैं मेले आदि पर्व पर यह संख्या लाखों में होती है। अतिक्रमण के कारण भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और मंदिर का मुख्य द्वार ढका हुआ है मंदिर की भव्यता शोभा नष्ट हो रही है।
लोगों के द्वारा लगातार मांग की जा रही बांदकपुर धाम मंदिर मुख्य द्वार से अतिक्रमण हटाया जाए लेकिन शासन प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि तहसील स्तर पर लोग को ज्ञापन दे चुके हैं। विगत दिनों विशाल वाहन रैली बांदकपुर पहुंची थी सोशल मीडिया के माध्यम से अतिक्रमण को हटाने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
जिसके बाद अब दमोह अस्पताल चोराहे पर युवाओं द्वारा बांदकपुर धाम मंदिर मुख्य द्वार के समक्ष जमे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए होर्डिंग लगाए गए और हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। जिस मे शहर के आम जन से अतिक्रमण हटाने के पक्ष में हस्ताक्षर समर्थन सहमति पत्र भरवाए गए अतिक्रमण हटाओ समिति के प्रमुख सदस्यों ने बताया कि संपूर्ण दमोह जिले के 1229 गांव तक यह अभियान जाएगा और इसमें दमोह जिले की समस्त ग्रामीण और शहर की जनता भक्तो से सहमति समर्थन पत्र भरवाये जाएंगे।
ग्रामवासियों ने कर दी पंचायत भवन में तालाबंदी
दमोह। ग्राम पंचायत सारसबगली जनपद पंचायत तेन्दूखेड़ा के ग्राम वासियों ने दो माह पूर्व जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को पंचायत के विकास कार्यो में हुए भ्रष्टाचार को लेकर अवगत कराया था और जॉंच की मांग की थी किन्तु प्रशासन के उदासीन रवैये को देखते हुए ग्रामवासियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधीश महोदय के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि जब तक पंचायत में हुए भारी भ्रष्टाचार की जॉच नहीं हो जाती हम सभी पंचायत भवन में तालाबंदी करेगें।
जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष वीरेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में पहुंचे ग्राम वासियों ने कहा कि ग्राम पंचायत के सरपंच नंदराम घोषी, सचिव शिवचरण केवट द्वारा ग्राम सभा में पारदर्शिता नहीं रखी जाती। सरपंच द्वारा अपने सगे भाई संदीप घोषी को 14-15वें वित्त आयोग की पाइप लाइन की राशि नौ लाख पंचानवे हजार चार सौ पंचानवे का भुगतान कर दिया। सार्वजनिक स्थल पर मुरमीकरण कार्य दस लाख व्यासी हजार पॉंच सौ रूपये की राशि बंदर वाट कर ली गई।
इसी प्रकार रोजगार गारंटी के तहत कूप भेद बंधक मनरेगा के तहत कूप निर्माण एवं मजदूरों के खतों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी जांच ग्राम वासियों द्वारा अनेकों बार की गई लेकिन किसी भी संज्ञान में नहीं लिया गया। इसलिये जब तक निष्पक्ष जॉंच नहीं की जाती पंचायत भवन में तालाबंदी की जायेगी। इस अवसर पर दशरथ यादव, बलराम यादव, हल्ले यादव, भारत गौड़, हल्ले र्गौड़, झब्बू गौड़, तेजी सिंह, दौलत, वीरन सहित सारस बगली के अनेक ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।
0 Comments