Header Ads Widget

जनवरी के 27 वे दिन कोरोना के 34 केस.. कांग्रेस के महासदस्यता अभियान में युवा ले रहे सदस्यता.. हर्रई सिंगौरगढ़ में विधायक धर्मेंद्र सिंह ने भाजपा बूथ विस्तारक बैठक ली.. पुराना बाजार की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा..

जनवरी के 27 वे दिन कोरोना के 34 केस मिले..

दमोह। जनवरी के 27 वे दिन कोरोना के 34 केस सामने आये हैं। इनमें घाना जबेरा से 02, जबेरा से 01, सुरई से 01, सदखर‍दुआ से 01, तेन्दूखेड़ा वार्ड नं 9 से 03, सलैया से 01, बकान से 01, रामगोपाल जी वार्ड से 03, चंडी जी से 03, शास्त्री वार्ड से 01, भैसा से 01, चंदन हटा से 01, हटा से 03, हजारी वार्ड से 01, सुभाष वार्ड से 01, बालाजी से 01, विनती हटा से 01, पाठा से 01, संजय वार्ड से 01, गौरीशंकर हटा से 03, बड़ी भूरी से 01, बरखेड़ा से 01, भूरी से 01 मरीज शामिल हैं।

 महासदस्यता अभियान में युवा ले रहे सदस्यता..

दमोह। कांग्रेस के महासदस्यता अभियान में निरंतर गति प्रदान हो रही है संपूर्ण जिले के साथ दमोह विधान सभा में युवा बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी कर रहे है। इसी तारतम्य में युवा कांग्रेस के आयुष दुबे के नेतृत्व में बस स्टेण्ड से पैदल मार्च करते हुए नारेबाजी करते हुए सैकड़ो युवा जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे वहां पर विधायक अजय टंडन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुदामा दुबे एवं कांग्रेस पदाधिकारियों की उपस्थिति में समस्त युवाओं को फूलमालायें एवं कांग्रेस के गमछे पहनाकर युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की। 


युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक अजय टंडन ने कहा कि डिजीटल युग है और सभी युवाओं को ज्ञात है कि हमारे प्रधानमंत्री ने सरकार बनाने से पहले जोर शोर से कहा था कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देगें किंतु एवं केन्द्र सरकार रोजगार तो छोड़ो मंहगाई कम करने में भी नाकाम रही। 


सतीश जैन, रूद्रप्रताप सिंह, मनीषा दुबे, लक्ष्मण सींग, अखिल टंडन, नितिन मिश्रा, भूपेन्द्र अजमानी, अनिल जैन, पप्पू कसोटया, संदीप बरदिया, रफीक खान, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अजय जाटव, बृजेश पटेल ने भी युवाओ का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि 2023 में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और आज सभी युवा यह संकल्प ले कि हमें सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से भाजपा की कथनी करनी को जनता के सामने लाना है। भाजपा छोड़कर आये राहुल पुरोहित ने कार्यक्रम का संबोधित किया। इस अवसर पर सतीश दुबे, जुगल गुप्ता, प्रिंस गोस्वामी, अनुज ठाकुर, अरबाज खान, हरी रैकवार, गजराज सींग, अमन रैकवार, नस्सू खान, शैलु भगत, छोटू शुक्ला, गौरी रैकवार सहित सैंकड़ों युवाओं की उपस्थिति रहीं।

हर बूथ भाजपा हर घर भाजपा.. विधायक धर्मेंद्र सिंह

दमोह। कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी के तारतम्य में माननीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने आज मंडल तेजगढ़ अंतर्गत ग्राम हर्रई सिंगौरगढ बूथ क्रमांक 159, 160, 162 पहुंच कर बूथ विस्तारक योजना की बैठक ली तथा कार्यकर्ताओं से संवाद किया।


इस अवसर पर विधायक धर्मेंद्र सिंह ने बूथ समिति में सभी समाजों के लोगों को जोड़ने की बात कही। जिसमें भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राम पटेल मंडल अध्यक्ष भारत सिंह लोधी भोजराज जैन अनूप सिंह विनीता सिंह राजकुमार साहू अनिल जैन बेडी  सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

पुराना बाजार की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा

दमोह। महावीर वार्ड पुराना बाजार नंबर एक की विभिन्न समस्याओं को लेकर बार-बार ही जमकर परेशान हैं सोशल मीडिया एवं अखबारों में शिकायतों के जरिए नगर पालिका प्रशासन का लगातार ध्याना कर्षण कराए जाने के बाद ही कार्यवाही नहीं हो रही है जिसके बाद आज वार्ड के प्रबुद्ध लोगों ने नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर शिकायती ज्ञापन सौंपा।

गुरुवार को महावीर वार्ड पुराना बाजार नंबर 1 के समस्त  वार्ड वासियों ने वार्ड में व्याप्त गंदगी रोड और सफाई को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख रुप से विक्रांत सर्राफ पिंकू गौतम संजय सेठ डब्बू पेंटर डब्लू जैन दाऊ राजपूत निशू सहेले पप्पू पटवारी वीरू राठौर अंकुर नितिन सेठ  गोलू सर्राफ शैलेंद्र महावीर विक्की बाबा गौरव विद्युत वैभव विक्की स्टूडियो और महावीर वार्ड के समस्त नागरिक उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments