प्रजापति समाज का मिलन समारोह संपन्न..
दमोह। जिले के समस्त प्रजापति बंधुओं महिलाओं ने बड़ी देवी मंदिर परिसर में एकत्रित होकर आयोजित सम्मेलन में भाग लिया। आदर्श प्रजापति समाज के अध्यक्ष द्वय मूलचंद प्रजापति एवं संदीप बरदिया ने उपस्थित बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज का एक बडा हिस्सा कमजोर एवं पिछड़ा हुआ है जिससे हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हमें उन्हें भी समजा की मुख्य धारा से जोड़ना चाहिए हमारे युवाओं को तरक्की का मार्ग प्रशस्त हो सकें। समाज के गरीब परिवारों की पुत्रियों के विवाह के लिये सबका अंशदान होना चाहियें।
अब हम सब यह संकल्प करें कि ब्लॉक स्तरीय बैठक कर समाज को जागरूक किया जायें। इस अवसर पर जिले के प्रत्येक ब्लाक से आये पुरूषों महिलाओं ने भंडारा का आयोजन किया। मिलन समारोह में परस राम प्रजापति, काशीराम बरदिया, उमाशंकर प्रजापति, संदीप बरदिया, मूलचंद प्रजापति, राजेन्द्र बरदिया, गनेश प्रजापति, दीपेश बरदिया, लंकेश प्रजापति, सुरेन्द्र, मिठ्ठुलाल, शंकरलाल, कांति बाई, चंदा बाई, रोशनी प्रजापति सहित सैकड़ां प्रजापति समाज की उपस्थिति रहीं।
बाल भवन में शान से लहराया गया तिरंगा..
दमोह। प्रदेश की प्रमुख समाजसेवी संस्था आधार शिला संस्थान के प्रमुख आयाम बाल भवन परिषर में राष्ट्रीय पर्व 73वें गणतंत्र दिवस पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य हैरिस वाल्टर के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम गरिमामय रूप से संपंन हुआ।प्रमुख समाजसेवी संस्था के निर्देशक डॉ.अजय लाल ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि पूरे विश्व में हमारा संविधान विशिष्ट है संविधान हमारे देश में1950 को चागू किया गया। संविधान विशिष्ट इस लिए है कि यह हमें हमारे नागरिकअधिकारां और कर्तव्यों से यह अवगत कराता है। संविधान ने व्यक्ति की स्वतंत्रता, व्यक्ति की समानता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान किया गया है।
दमोह। आशा ट्रेनिंग सेंटर में 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिनयतोष महिला बाल विकास समिति के अध्यक्ष राहुल रिछारिया ने की तथा मुख्य अतिथि म.प्र. स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष केआर पांडे रहे। जिन्होंने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा सभी ने राष्ट्रगान गाया।
राज्य प्रशिक्षक बीएम दुबे ने उपस्थित आशाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई, मंचासीन अतिथियों ने स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत बनाने में सभी लोगों से सहयोग करने की अपील की तथा प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आशाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर विनोद खम्परिया, संगीता चौरसिया, दीपू साहू, बिट्टू साहू सहित आशाओं की मौजूदगी रही।
दमोह। अजाक्स कार्यालय दमोह में गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ मनाई गई जिसमें सर्वप्रथम विश्वरत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण उपरांत प्रताप रोहित जिला संरक्षक, नारायण सिंह ठाकुर अपर कलेक्टर सेवा निवृत्त संरक्षक अजाक्स द्वारा ध्वजारोहण कर उपस्थित साथियों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ.मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष अजाक्स द्वारा लोकतंत्र की रक्षा के लिए शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर प्रताप रोहित एसएल अहिरवार, बीएल रोहित, डीसी अहिरवार, आरडी अहिरवार, मुन्ना लाल अहिरवार, विश्वनाथ सिंह धुर्वे, सरस्वती धुर्वे, मुन्नीलाल अहिरवार, डीपी राज, संतराम अहिरवार, दुलीचंद रोहित, मुरारी कटारे, इंजी अमित अहिरवार, क्रांति अहिरवार, अशोक अहिरवार, एचएल अहिरवार, गोकल वंसल, जीडी रैदास, ललित रोहित, बीएल चौधरी, राजेंद्र रोहितास, नरेन्द्र अहिरवार, तुलाराम अहिरवार, विन्द्रावन अहिरवार, संतोष, तुलसीराम अहिरवार, राकेश अहिरवार की उपस्थित रही। आभार राकेश सूर्यवंसी ने व्यक्त किया।
0 Comments