Header Ads Widget

शार्ट फ़िल्म आजाद का ट्रेलर गणतंत्र पर्व पर होगा रिलीज.. मतदाता दिवस पर छात्र क्रांति दल टीम को प्रशस्ति पत्र.. ताईक्वांडो संघ कलर वेल्ट टेस्ट प्रशिक्षण आयोजित.. घांघरी में नशीले पदार्थ बिक्री के खिलाफ ज्ञापन.. इधर किसानों की उड़द भुगतान को लेकर सौंपा ज्ञापन..

शार्ट फ़िल्म आजाद का ट्रैलर आज होगा रिलीज़

दमोह। नगर सहित जिले के बाल एवं युवा कलाकारों द्वारा अभिनीत शॉर्टफिल्म "आज़ाद" #AZAD_ THE_ SHORTFILM  का फुल ऑफिशियल ट्रैलर बुधवार 26 जनवरी 2022 को रिलीज़ किया जाएगा। सस्पेंस, एक्शन, थ्रिलर एवं चँद्रशेखर आज़ाद जी के जीवन वृत्त पर आधारित यह शॉर्ट फिल्म आगामी 27 फरवरी 2022 अर्थात अजेय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर क्रांतिकारी पँ.चँद्रशेखर आज़ाद जी के बलिदान दिवस पर  विभिन्न माध्यमों के द्वारा दर्शकों के मध्य होगी।

ज्ञात हो गत 24 दिसम्बर 2021 को विंध्य प्रदेश  "बघेल खण्ड फैशन वीक कॉन्टेस्ट" रीवा में ऑफि शियल टीज़र पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है जिसे विचारहोत्र "एक वैचारिक क्रांति" यूट्यूब चैनल की लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। चँद्रशेखर आज़ाद स्मृति मंच के द्वारा प्रस्तुत इस शॉर्टफिल्म का निर्देशन आशीष तंतुवाय"कबीर" द्वारा किया गया है। जिसमें दमोह नगर की अभिनय प्रतिभाओं का अभिनय देखने मिलेगा। यह पहला अवसर होगा जिसमें शहर की अनछुई एवं अप्रिशिक्षित अभिनय प्रतिभाओं को भी एक डिजिटल मंच प्रदान करने का चैलेंजिंग कार्य टीम के द्वारा किया गया है।

शॉर्टफिल्म में आज़ाद जी की भूमिका का निर्वहन (नेशनल अवॉर्डी- मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट 2021 के विजेता रह चुके) श्री प्रताप सिंह चौहान द्वारा किया गया है साथ ही अन्य क्रांतिकारियों की भूमिकाओं में आसपास के क्षेत्र के ऐसे कलाकर जो कि विभिन्न विधाओं में प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना विशेष स्थान रखते हैं उन सभी का अभिनय भी देखने को मिलेगा।

 मतदाता दिवस पर छात्र क्रांति दल को प्रशस्ति पत्र

दमोह। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं  कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने विभिन्न जनजागरूकता अभियान चलाने वाली सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया। इस दौरान आमजन को मतदान के प्रति प्रेरित करने वाली सामाजिक संस्था छात्र क्रांति दल छात्र सर्व कल्याण समिति को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया यह सम्मान पत्र संस्था प्रतिनिधि कृष्णा पटैल, लोकेश रोहितास एवं उदित कुर्मी ने प्राप्त किया।

जिला स्तरीय समारोह के दौरान प्रमुख रुप से कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, उप निर्वाचन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव, एडीएम नाथूराम गोड, एसडीएम श्री गगन विसेन, तहसीलदार श्रीमती डॉक्टर बबीता राठौर, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री कुरैशी सहित विभिन्न जिला प्रशासन के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 ताईक्वांडो संघ कलर वेल्ट टेस्ट प्रशिक्षण आयोजित

दमोह। दमोह ताईक्वांडो संघ के द्वारा बच्चों का कलर वेल्ट टेस्ट लिया गया जिसमें येल्लो वेल्ट दीपेश सेन, राज सेन, तरूण पटैल, निखिल रजक, जयदीप राठौर, शेखर यादव का मिला। ग्रीन वेल्ट प्रवर तिवारी, सत्यम अहिरवाल, लोकेश पटेल, अक्षय जैन ने प्राप्त किया।


यह वेल्ट टेस्ट प्रशिक्षण मनीष सिंह व अमित रोहित द्वारा लिया गया। कार्यक्रम में क्रीड़ा अधिकारी संजय दुबे शासकीय मॉडल स्कूल दमोह एवं प्रशांत जैन शासकीय मॉडल स्कूल की उपस्थिति में संपंन हुआ।

घांघरी में नशीले पदार्थ बिक्री के खिलाफ ज्ञापन..

दमोह। ग्राम घांघरी के लोगो ने जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल ने नोहटा थाने और विधायक निवास के बाहर नारेबाज़ी करके गांव में नशीले पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर देर तक प्रदर्शन किया।

 ग्रामवासियों का कहना था कि ग्राम घांघरी में नशीले पदार्थ जिसमें ड्रग्स, गांजा, शराब बढ़ी मात्रा में बेचे जा रहे है जिससे गॉव में आये दिन झगड़े बढ़ रहे है। जिस से बच्चे नशे की लत में पड़कर रोज घर पर मारपीट करते है, महिलाओ के जेवर भी नशे के लिए बेचने पर उतारू है। नोहटा थाने में बार बार शिकायत करने के बावजूद भी नशीले पदार्थ बेचने वालों पर कार्यवाही नही हो रही है। ग्रामवासियों के साथ आये दृगपाल सिंह लोधी ने कहा कि ग्राम पटी में कई वर्षों से अवैध शराब बनाई वो बेची जाती है, जिसकी जानकारी दमोह शासन प्रशासन को होने के बाबजूद भी उस गॉव पर सख़्ती से कार्यवाही नही की गई। ग्राम पटी से ही ग्राम घांघरी में शराब जाती है, इसके अलावा आसपास के सभी गॉव में इसी गॉव से शराब भेजी जाती है। 


राव लाखन सिंह ने कहा कि घाघरी सहित समूचे क्षेत्र में नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार बहुत तेजी फल फूल रहा है जिसमें युवा नशे की ओर बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं पुलिस की निष्क्रियता से नशे के व्यापारियों भय नहीं है। ग्रामवासियों का कहना था कि अगर जल्द से जल्द इन नशीले पदार्थों पर रोक नही लगाई गई तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धरने पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में ASI  दुबे जी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दृगपाल सिंह लोधी, राव लाखन सिंह, कैप्टन सिंह, छत्रपाल दाहिया, मान सिंह, छत्रपाल दाहिया, धर्मेंद्र सिंह, भूपत सिंह, तोहित सिंह, भगवत सिंह, सुरेंद्र प्रजापति, प्रभा रानी, गायत्री बाई, मैदा बाई , प्रेम बाई, बिंद्रावन सेन जगन सेन सहित अनेक लोग शामिल रहे।

किसानों की उड़द भुगतान को लेकर सौंपा ज्ञापन
दमोहसमस्त जिले के किसानों ने 2018-19 में समर्थन मूल्य पर उड़द विक्रय हेतु पंजीयन कराया था जिसका सर्मथन मूल्य 5600/रू. प्रति क्विंटल शासन द्वारा निर्धारित किया था और जिले की समितियों द्वारा निर्धारित तिथि पर उड़द खरीदी कर रसीदे भर दी गई थी किन्तु 5 माह बाद जब समितियों द्वारा भुगतान किया तो वह 3200 से 3500 रू प्रति क्विंटल किया गया इस प्रकार लगभग 1400 किसानों का 27 करोड़ रूपये भुगतान अब तक नहीं किया गया है।

किसानों का नेतृत्व कर रहे योगेश सराफ ने कहा कि दमोह उपचुनाव के बांसा तारखेड़ा में आयोजित आमसभा में मुख्यमंत्री द्वारा उड़द भुगतान की घोषणा की गई थी जिसका आज तक किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया गया। ज्ञापन के माध्यम से किसान सुभाषचंद जैन, प्रमोद जैन, अखिलेश तिवारी, शिवा कस्तूर, अंविकेश तिवारी, दिनेश तिवारी, किशोरी पटेल, बाला पटेल ने भी कहा कि 7 दिवस के अंदर उनकी मॉंगे नहीं मानी गई तो वह सब आमरण अनशन को बाध्य होंगे।

Post a Comment

0 Comments