मुनिश्री प्रसाद सागर जी का हुआ मंगल आगमन
दमोह। मुनिश्री 108 प्रसाद सागर जी महाराज की दमोह में हुई भव्य नगर अगवानी मुनि श्री के साथ मुनि श्री उत्तम सागर जी, मुनि श्री शैल सागर जी, मुनि श्री पुराण सागर जी महाराज का मंगल आगमन हुआ। मंगल अगवानी में जैन समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के अलावा महिला मंडल एवं बालिका मंडल की विशेष उपस्थिति रहीं। महिला मंडल अपने मस्तक पर मंगल कलश लिए हुए थे बालिकाएं अपने हाथों में धर्म ध्वजा थामे जयकारे के साथ उत्साह पूर्वक आगे बढ़ रही थी। मुनि संघ का जगह जगह पाद प्रक्षालन हो रहा था एवं भक्तों के द्वारा आरती की जा रही थी इसके पूर्व प्रातः काल कड़कड़ाती ठंड में मुनि संघ एकलव्य विश्वविद्यालय से बिहार कर सागर नाका जैन मंदिर पहुंचा जहां संघ ने मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए नन्हें मन्दिर में गुरुदेव की मंगल पूजन की गई। सिंघई मन्दिर महिला मंडल को शास्त्र भेट करने का सौभाग्य मिला।
समाज के अध्यक्ष श्री सुधीर जी एवं राजेंद्र अटल ने भी शास्त्र भेट करने का सौभाग्य प्राप्त किया। मुनि श्री को दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई, नन्हे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ग्रीस अहिंसा, कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के मंत्री नेम कुमार सराफ, श्रेयांश लहरी एवं प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन, शैलेंद्र मयूर आदि ने दमोह प्रवास हेतु श्रीफल अर्पित किए। इस अवसर पर अपने मंगल प्रवचनओं में मुनि श्री ने कहा कि दमोह वासी बहुत उत्साह पूर्वक साधु संतों की मंगल आगवानी कर रहें। महोत्सव की तैयारियों को लेकर बहुत उत्साह है कुंडलपुर में ऐतिहासिक महोत्सव होने वाला है जिसके लिए सभी लोग सक्रियता से तैयारी कर रहे हैं समय अनुकूल होने पर यह महोत्सव बहुत ही धूमधाम से आयोजित किया जावेगा। मुनि संघ का रात्रि विश्राम हिंडोरिया में कुंडलपुर के संत भवन में हुआ।
कलेक्टर ने किया पुरानी कलेक्टोरेट का निरीक्षण
दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने अलसुबह आज पुराने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। स्वच्छता यहां पर ठीक है लेकिन पानी लीकेजए सामूहिक टॉयलेट का समस्या सामने आई। उन्होंने कहा यहां पर शासकीय कार्यालय के अलावा अन्य कार्यालय भी हैं इन सभी अन्य कार्यालयों की जांच कराई जाएगी।
श्री चैतन्य ने कहा यहां कार्यालय की पुताई.सफाई इत्यादि मरम्मत की जाएगी जिससे इस कैंपस को मॉडल कैंपस के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा यहां पर साफ सफाई व्यवस्था की जाएगी तो यह कैंपस भी नए कलेक्ट्रेट कैंपस की तरह दिखने लगेगा।
विभिन्न विभागों का किया भ्रमण.. इस अवसर पर कलेक्टर चैतन्य ने पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर महिला बाल विकास शिक्षा विभाग श्रम विभाग लोक अभियोजक कार्यालय शिक्षा विभाग और नेहरू पार्क में स्वच्छता आदि जगहों का भ्रमण भी किया। इस अवसर पर सीएमओ भैया लाल सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
BJP जिला अध्यक्ष ने क्रिकेट मैच का शुभांरभ किया
दमोह। सदगुवा मण्डल के अंतर्गत ग्राम पिपरिया छक्का में स्व श्री मोहनलाल पटेल की पुण्य स्मृति में जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभांरभ भाजपा जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह एवं पूर्व विधायक लखन पटेल ने फीता काट कर एवं बल्लेबाजी करते हुए किया, इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष खरगराम पटेल, जिला सह मीडिया प्रभारी महेन्द्र जैन, पथरिया मण्डल अध्यक्ष ललित पटेल, महामंत्री राजेन्द्र समदरिया,ब्रजेश पटेल, सद्गुवा मण्डल अध्यक्ष महेश पटेल व महामंत्री केदार चौधरी के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लिया और उनको शुभकामनाए दी।
सभी खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह ने कहा कि खेल के माध्यम से सामाजिक समरसता का माहौल बनता है और आज के युवा खेल के साथ जुड़कर अपने गॉव और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। आज का पहला मैच मारा और दमोह की टीम के मध्य खेला गया जिसमें दमोह की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, बैटिंग करते हुए मारा की टीम ने 15 ओवर में प्रिंस के शतक (102)की बदौलत 230 रन बनाए जब कि एसआर टी दमोह की टीम 13 ओवर में 130 रन बनाकर आउट हो गई और उद्घाटन मैच में मारा की टीम विजयी रही।
ऑइकॉनिक वीक में निबंध, पोस्टर, फेस पैटिंग प्रति.
दमोह। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमेह में ‘‘ऑइकॉनिक वीक‘‘ के अंतर्गत एचआईव्ही/एड्स जागरूकता हेतु रा.से.यो. के स्वयं सेवकों द्वारा निबंध, पोस्टर एवं फेस पैंटिंग प्रतियोगिता में ऑनलाइन सहभागिता की गई।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.के.पी. अहिरवार के दिशा-निर्देश में एवं जिला अस्पताल दमोह के डॉ.गौरव जैन (डी.एन.ओ.) के मार्गदर्शन में संपंन हुआ। कार्यक्रम में आर.आर.सी. के प्रभारी डॉ.मीरा माधुरी महंत ने ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का परिणाम कुछ इस प्रकार है जिसमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रानी जैन एमएससी तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान अजय अहिरवार बीएससी द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पूजा जैन एमएससी तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रानी जैन एमएससी तृतीय सेमेस्टर एवं द्वितीय स्थान पूजा जैन एमएससी तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। फेस पैंटिग प्रतियोगित में प्रथम स्थान अजय अहिरवार बीएससी द्वितीय वर्ष एवं द्वितीय स्थान सृष्टि गुप्ता बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में श्रीमती नाजनीन बेगम एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जितेन्द्र कुमार चौधरी ने अपना सहयोग दिया।
पथरिया में अहिरवार समाज संघ स्थापना दिवस
दमोह। पथरिया में अहिरवार समाज संघ म.प्र. का स्थापना दिवस सागर संभागीय अध्यक्ष आर.सी.अहिरवार के नेतृत्व में मनाया गया। सर्वप्रथम भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् संभागीय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करना आवश्यक है जिससे हमारे समाज का उत्थान हो सकें।
मुकेश कुमार अहिरवार संभागीय महासचिव अजाक्स ने कहा कि हमें मधुमक्खियों के जैसे एकजुट होकर रहना चाहिए तभी हम जीवन में सफलता पूर्वक कार्य कर सकते हैं। इस अवसर पर मुकेश अहिरवार, कन्छेदी अहिरवार, प्रकाशचंद चौधरी, दिनेश अहिरवार, कमल अहिरवार, प्रकाश अहिरवार, मूलचंद अहिरवार, ओमकार, बबलू, मनोज शर्मा, भागचंद अहिरवार, जगदीश प्रसाद अहिरवार सहित बड़ी संख्या में अहिरवार समाज के लोगां की उपस्थिति रहीं।
0 Comments