युवा मोर्चा की राष्ट्रीय माइक्रो डोनेशन वर्चुअल रैली
दमोह। भाजपा युवा मोर्चा दमोह जिला अध्यक्ष भरत यादव के नेतृत्व में युवा मोर्चा राष्ट्रीय माइक्रो डोनेशन वर्चुअल रैली का कार्यक्रम रविवार को जिला भाजपा कार्यलय में हुआ, साथ ही यह कार्यक्रम जिले के सभी 22 मंडलों में टीवी स्क्रीन लगाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का वर्चुअल संबोधन युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा अगर कोई भी व्यक्ति किसी संस्थान के लिए दान और सहयोग के लिए अपने जेब में ₹1 भी निकालता है तो उस संस्थान और उस कार्यक्रम से उसकी स्वास्थ्य भावनाएं जुड़ जाती हैं जो हमेशा पारिवारिक जुड़ाव का रूप है और इसलिए हमेशा ऐसा कोई भी कार्यक्रम सभी के सहयोग से होगा वरदान की और दक्षिणा की परंपरा सदियों से इस भारतवर्ष में स्थापित हैं।
कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भरत यादव, दमोह विधानसभा कार्यक्रम प्रभारी कार्तिक शैलार, ओम विश्वकर्मा , राजुल चौरहा , अभिषेक सोनी , हरी रजक, सौरभ दुबे प्रभारियों के साथ, आलोक मुखरैया, महेंद्र राठौर, अर्पित सराफ, संभव सिंघई , नीरज राय , पीयूष असाटी , नयनदीप जैन , उदित सोनी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
कांग्रेसजनों ने सुभाषचंद बोस की जयंती मनाई
दमोह। जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिला कांग्रेस कार्यालय में आजाद हिंद फौज के नायक नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए उनका पुष्प स्मरण किया। विधायक अजय टंडन ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जिनमें नरम दल एवं गरम दल के थे उन्हें कई उपाधियों से नवाजा गया उन्होंने कई नारे दिये जिनमें नेताजी ने देश के नौजवानों से आहवान किया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूॅगा आज फिरकापरस्ती ताकते देश का अमन चैन बिगाड़ने में लगी है। सतीश जैन, यशपाल ठाकुर, प्रजु
यशोधरन, वीरेन्द्र राजपूत, अखिल टंडन, दिनेश रैकवार, राजकुमार तिवारी,
डब्बू चौबे, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, नबाब खान, अजय सरवरिया, अजय जाटव, ताहिर
अली, अरूण मिश्रा ने भी नेताओं को नमन करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व
करिश्माई था, जब हम उनके चित्र को देखते है तो लगता है कि जैसे वह सेनापति
हो अथवा कोई योद्धा है उन्होंने देश को आजाद कराने में बहुत महत्वपूर्ण
योगदान दिया। इस अवसर पर ए.के.चिश्ती, मानक अहिरवार, अखिलेश तिवारी, खिल्लू
ठाकुर, गजराज सींग, सादिक काजी सहित अनेक कांग्रेसजनों की उपस्थिती रही।
भाजपा ने फुटेरा वार्ड बूथ पर मनाई नेताजी की जयंती
दमोह। बूथ विस्तारक कार्यक्रम के अंतर्गत के तृतीय दिवस नगर केंद्र क्रमांक 3 व
4 के फुटेरा वार्ड नंबर 1,2,3 महाकाली चौराहे पर नेता सुभाष चंद्र बोस की
जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नेता सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर
माल्यार्पण कर सभी को मार्क्स वितरण किए गए कार्यक्रम में नेता सुभाष चंद्र बोस जी के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम
में नगर विस्तारक नगर महामंत्री ठाकुर पवन सिंह चंदेल, नगर विस्तारक
सहयोगी अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा इंतखाब बेग , नगर विस्तारक सहयोगी
नगर मंत्री एड नुसरत बानो, अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष सद्दाम खान, युवा
मोर्चा नगर अध्यक्ष नगर विस्तारक आईडी अभिषेक सोनी, नगर विस्तारक आईटी
नीरज महाराज ,पार्षद राजाराम सोनी , पार्षद प्रतिनिधि विकास ठाकुर , पार्षद
नर्मदा सूर्यवंशी, पार्षद रुपेश रजक,भाजपा वरिष्ठ निर्गुण खरे , डॉ हरि
नारायण सोनी, मनोज सोनी, बृजेश सोनी, विजय विश्वकर्मा
,रेशु श्रीवास्तव ,सौरव साहू, दीपेश सिंह राजपूत की उपस्थिति रही।
दमोह। जबेरा में अखिल भारतीय
विद्यार्थी परिषद के द्वारा सुभाष चन्द्रबोष की जयंती मनाई गई, एवं मास्क
वितरन किये दीपक सेन, राम दुवे, गजेन्द्र ठाकुर, लक्ष्य अवस्थी, अमन ठाकुर,
हरि लोधी, हेमंत विश्वकर्मा, देव अवस्थी, गोलू झारिया, संयम ठाकुर, दीपक
ठाकुर, दीपेन्द्र ठाकुर, महेश दारिया, राहुल ठाकुर आदि मौजूद रहे।
0 Comments