Header Ads Widget

गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों के लिये राज्य शासन ने तय की रूपरेखा..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर होगा पौधारोपण.. कृषि प्रसार सेवा के अभ्यार्थियों को प्रमाण प्रदान किए गए.. रोको टोको अभियान तहत मास्क नहीं पहनने वाले 801 लोगों पर चालानी कार्यवाही..

 गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों के लिये रूपरेखा तय 

भोपाल। राजधानी भोपाल सहित सभी जिलों में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। राज्य शासन ने इस वर्ष नोवल कोरोना वायरस ;कोविड.19 संक्रमण के दृष्टिगत कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी विभागाध्यक्षए संभागीय आयुक्तए कलेक्टर्स और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।

 गणतंत्र दिवस पर राज्य के समस्त महत्वपूर्ण शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन लाल परेड ग्राउंड भोपाल में होगा। कार्यक्रम प्रातः 9 बजे शुरू होगाए जिसमें मुख्य अतिथि परेड की सलामी लेंगे तथा उपस्थित जनसभा को संबोधित करेंगे। परेड का आयोजन पिछले वर्ष की भांति किया जाएगाए जिसमें पुलिसए होमगार्डए विशेष सशस्त्र बलए जेल वार्डन सीआई एसएफए आरएएफ एवं सीनियर एनसीसी छात्रों की टुकड़ियाँ शामिल होगी। परेड में एनएसएसए स्काउट.गाईड एवं शौर्यादल शामिल नहीं होगें। परेड के पश्चात घुड़सवारी का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद झांकियाँ निकाली जायेंगी।

जिला मुख्यालय के आयोजन- गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालयों में गत वर्षानुसार मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया जाएगा। परेड का आयोजन सिर्फ जिला मुख्यालयों पर ही होगा। कोविड.19 के मद्देनजर परेड में एनएसएसए स्काउट.गाईड एवं शौर्यादल आदि भाग नहीं लेगें। गत वर्षानुसार झांकियाँ निकाली जाएगी। शिक्षण संस्थाओं में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा जिसमें कक्षा 1 से 10 वीं तक के बच्चे शामिल नहीं होंगे।

 जिला पंचायत जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत कार्यालयों में प्रशासकीय समिति प्रधान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रगान होगा। ऐसे जिला पंचायतए जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत जहाँ प्रशासकीय समिति के प्रधान उपलब्ध नहीं होने की दशा में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

नगर निगम नगर पालिका एवं नगर परिषद कार्यालय में महापौर अध्यक्ष ;जहाँ निर्वाचित महापौर और अध्यक्ष कार्यरत है द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। शेष नगरीय निकायों में आयुक्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी ध्वजारोहण करेंगे। ध्वज संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिये प्रत्येक स्तर पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

कार्यक्रम स्थलों पर प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की आवश्यक व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने और कार्यक्रम स्थल पर हैण्ड सेनेटाइजरए मास्क एवं सामाजिक दूरी आदि का विशेष ध्यान रखने के साथ नोवल कोरोना वायरस ;कोविड.19 संक्रमण के संबंध में जारी सभी दिशा.निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

कृषि प्रसार सेवा के अभ्यार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे

दमोह। कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम ;आत्मा योजना अन्तर्गत जिले में संचालित कृषि प्रसार सेवा में इन पुट डीलर को एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स डिप्लोमा के तृतीय बैंच के लगभग 40 अभ्यर्थियों को आज कृषि विज्ञान केन्द्र दमोह में संचालक राज्य विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान भोपाल केपी अहिरवाल तथा उपसंचालक सह परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग दमोह आर के प्रजापति की उपस्थिति में प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। ज्ञात हो कि देसी डिप्लोमा के तृतीय बैच टीम नं 1357 का उदघाटन गत वर्ष किया गया था।

मतदाता दिवस पर मतदान केन्द्र पर पौधारोपण 

दमोह। मप्र शासन द्वारा विश्व पर्यावरण के अवसर पर व्यापक जन सहभागिता से अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जो जिले में कलेक्टर द्वारा 5 जून 2021 को पौधारोपण कर प्रारंभ किया गया है। अंकुर कार्यक्रम का उद्देश्य वृक्षों द्वारा कार्बन.डाईआक्साइड के अवषोषण व वातावरण में आक्सीजन के उत्सर्जन को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में सहभागिता के लिए मोबाईल पर वायुदूत एप डाउनलोड कर स्वपंजीयन उपरांत पौधारोपण कर उसका फोटो अपलोड करना है। नागरिकों के योगदान के लिए सहभागिता प्रमाण.पत्र एवं चयनित प्रतिभागी को सम्मानित किया जायेगा।

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या त्रिपाठी ने सभी एसडीएम और तहसीलदार से कहा है जिले में अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत पौधारोपण के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निरंतर पौधा रोपण कार्य किया जा रहा है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2022 के अवसर पर प्रत्येक मतदाता केन्द्र पर बीएलओ द्वारा पौधारोपण कार्य किया जायेगा। इस हेतु अपने क्षेत्रातंर्गत आने वाले सभी बीएलओ को निर्देशित करें तथा बीएलओ द्वारा जो पौधारोपण किया गया हैए कि फोटो वायुदूत एप एप पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित करेंगें।

रोको टोको अभियान तहत 801 पर चालानी कार्यवाही 

दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत जिले में रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बिना मास्क लगाए लोगों पर चालानी कार्यवाही प्रति व्यक्ति 100 रुपये के मान से की जा रही है। इसी क्रम में आज दमोह में 151, हटा में 113, पथरिया में 155, तेंदूखेड़ा में 98, बटियागढ़ में 90, पटेरा में 113 एवं जबेरा में 81 व्यक्तियों से 100 रुपये के हिसाब से की चालानी कार्यवाही की गई। इस प्रकार आज 801 80100 रूपए जुर्माने के तोर पर बसूले गए। 

Post a Comment

0 Comments