Header Ads Widget

किसानों की बिजली समस्या को लेकर घण्टाघर पर प्रदर्शन..आइकोनिक वीक उत्सव में प्रतियोगिताएं, प्राचार्य ने बांटे पुरस्कार.. राजनंदनी प्रोडक्षन हाऊस का गीत ‘‘जय भीम’’ लाँच.. सेवा भारती महावीर मण्डल भोपाल ने रोको टोको अभियान चलाया, मास्क बांटे..

 किसानों की बिजली समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन

दमोह। ग्राम निमुआघाट पटी के लोगों ने शहर के स्थल घण्टाघर पर मजबूर होकर धरना प्रदर्शन किया। ग्राम वासियों का कहना है कि पिछले के एक महिने से गॉव में बिजली की विकट समस्या है। सिंचाई का समय चल रहा है ट्रांसफार्मर न होने की वजह गॉव के लोग सिंचाई नही कर पा रहे है जिससे फसलें सूख रही है। धरना स्थल पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि हमारे बच्चे लाइट न होने की वजह से पढ़ नही पा रहे और हम भी अंधेरे में खाना बनाने को मजबूर है।
 धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दृगपाल सिंह लोधी ने कहा कि ग्राम के किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। जो अन्नदाता देश का पेट पालते है उन्हें ही अपने हक से वंचित रखा जा रहा है। मौके पर तहसीलदार मैडम ने धरना स्थल पर पहुँचकर ग्रामवासियों से ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया कि वो जल्द से जल्द गॉव में ट्रांसफार्मर रखवाया जाएगा।

 धरना स्थल पर निमुआघाट के ग्रामवासियों के साथ दृगपाल सिंह लोधी, प्रवेंद्र चंद्राकर, विक्रम लोधी, प्रहलाद लोधी, तरवर लोधी, दीपेंद्र लोधी एवं ग्रामवासियों में मोती चक्रवती, राजू अठ्या, बलराम अहिरवार, फदाली चक्रवर्ती, पप्पू अठ्या, उमराव अठ्या तथा महिलाओं में धर्मा बाई, मोना बाई, पार्वती बाई, मुला भाई, जमुनी बाई आदि लोग उपस्थित रहे।

आइकोनिक वीक उत्सव, प्राचार्य ने बांटे पुरस्कार
दमोह।
एचआईवी/एड्स के जागरूकता हेतु पीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ.केपी अहिरवार के दिशा निर्देश एवं डॉ.गौरव जैन जिला क्षय अधिकारी के मार्गदर्शन में एनएसएस यूनिट के सहयोग से ऑनलाइन ‘आइकोनिक वीक उत्सव’ आयोजित किया गया जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें फेस पेंटिग्स में अजय ने प्रथम औऱ सृष्टि गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 
निबंध प्रतियोगिता में रानी प्रथम, अजय द्वितीय और पूजा तृतीय स्थान पर रहे व पोस्टर प्रतियोगिता में रानी प्रथम और पूजा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें कॉलेज के प्राचार्य डॉ.केपी अहिरवार द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर डॉ. पीके बिदौलिया, एनएसएस अधिकारी डॉ.एमएम महंत, डॉ.अनिल जैन, धीरज जॉनसन, छात्र-छात्राओं सहित वरिष्ठ प्राध्यापक, कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

राजनंदनी प्रोडक्षन हाऊस का गीत ‘‘जय भीम’’ लाँच
दमोह। जिला दमोह के क्षेत्रीय प्रोडक्शन हाऊस एवं क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा मिलकर समरसता, समानता, का संदेश देता हुआ गीत ‘‘जय भीम’’ को विमोचन करके यू-ट़यूब चैनल ‘‘अम्बेडकर लाइव दमोह’’ पर लाँच (अपलोड) किया। जिसमें मुख्य कलाकार वतन विश्वकर्मा एवं रेखा पटेल रहे। साथ ही डांस ग्रुप में नंदनी, पूजा, अल्का, वर्षा, हनी, साहिल, सहाबुद़दीन, राज रहे, गीत का डायरेक्शन श्रीमती सुषमा सुनील आनंद ने किया। गीत में हुये डांस की कोरियोग्राफी वतन विश्वकर्मा द्वारा की गई। 

गीत के गायक अभिषेक आनंद, साथ ही गीत के मुख्य कैमरामेन हरीश पटैल मुम्बई (सिनेमेटोग्राफर) एवं सहयोगी कैमरामेन भरत पटैल (मौसम स्टूडियो) एवं शुभम सुनील आनंद रहे। विमोचन के मुख्य अतिथी आनंद कुमार (रिटा.हेडमास्टर), हरीश पटैल मुम्बई (सिनेमेटोग्राफर), राजू आचार्य (संगीत शिक्षक), अजय ठाकुर (संगीतकार), एवं प्रदीप प्रभु कुशवाहा रहे। 

विमोचन में देवेश चौबे, निशांत तिवारी, दीपाली, सौम्यता ठाकुर, श्रीमती दशोदा राज, श्रीमती मीना राज, डॉ.नीतू चक्रवर्ती, चंदा, नैंसी, अशोक पटैल , रानू आनंद, विवके आनंद एवं डांस ग्रुप के सभी कलाकारों की उपस्थिती सराहनीय रही एवं राजनंदनी प्रोडक्शन हाऊस टीम ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

सेवा भारती महावीर मण्डल ने मास्क वितरण किये 
भोपाल।  सेवा भारती महावीर मण्डल के द्वारा कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतू रोशनपुरा, न्यू मार्केट क्षेत्र में रोको टोको जन जागरण अभियान चलाया गया। रोको टोको अभियान के तहत आम जनों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया।

 लोगों को समझाया गया, जिन्होंने मास्क नहीं लगाए थे उन्हें मास्क वितरण भी किये गए।सेवा भारती महावीर मण्डल के सचिव सत्येन्द्र साहू, रामावतार, कार्यकारणी सदस्य जितेंद साहू,श्रीमती गायत्री साहू निरिक्षिका शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments