PM आवास योजना के तहत कोई भी जरूरतमंद ना छूटे
दमोह। केन्द्रीय खाद्य प्रंसस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने सांसद आर्दश ग्राम जेरठ में अधिकारियों की बैठक लेकर चल रहे और कराये गये कार्यों की समीक्षा कर जरूरी दिशा.निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोई भी जरूरतमंद ना छूटे। इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में एसडीएम अंजली द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
श्री पटेल ने कहा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम जेरठ जो कि ऐतिहासिक दृष्टि से 7 शहीद जिनको फसियानाला मैं फांसी हुई थीए यह उनकी जन्मस्थली एवं कर्म स्थली है यह स्वाभाविक तरीके से वंदनीय है। उन्होंने कहा यहां पर पानी के सोर्स नहीं होने के कारण पेयजल का संकट रहा है। प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि आप गांव में वहां भवन निर्माण करते हैं इससे काम नहीं चलेगा बल्कि जितने भी जरूरतमंदों को सीधे लाभ देने वाली योजना है उनका शत.प्रतिशत पालन आदर्श ग्राम में हो जाए।
उन्होंने कहा कृषि विभाग ने यहां 84 किसानों को लाभन्वित करने का लक्ष्य रखा था लेकिन इससे ज्यादा लोगों को लाभार्थी के रूप में लाभ दिया यह प्रशासनिक अमले का तरीका है यह आदर्श ग्राम की कल्पना को मजबूत करेगा कुछ मामले ऐसे भी हैं जहां पर हम अपने आप को गौरवान्वित नहीं कर सकते हैं उदाहरण के लिए स्वच्छता प्लस के लिये यह जरूरी है कि आगनवाड़ी स्कूल अस्पताल और धार्मिक स्थान पर ऑपरेशनल टॉयलेट जब तक नहीं होंगे तब तक हम स्वच्छता प्लस में उस गांव को नहीं मान पाएंगे।
BJP जिलाध्यक्ष ने बूथ केंद्रों पर जानकारी ली
दमोह। संगठन को मजबूत बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज से 10 दिन तक चलने वाले सम्पूर्ण प्रदेश में शुरु किया गया जिसके चलते आज जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह ने दमयंती नगर मण्डल अन्तर्गत मारूताल कुलुवा शक्ति केंद्र के मतदान केंद्र 235, 236, 237 तथा दीन दयाल मण्डल शक्ति केंद्र धरमपुरा के बूथ क्रमांक68, 69,70 और 71 पहुंचकर बूथ विस्तारक योजना की जानकारी ली और मतदान केंद्र के अध्यक्ष से काम की जानकारी ली।
इस अवसर पर मण्डल विस्तारक जिला मंत्री वर्षा रैकवार,आई टी विस्तारक मनीष सोनी, शक्ति केंद्र विस्तारक अलोक मुखरैयां, अशोक कंचन, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, जिला सह मीडिया प्रभारी महेन्द्र जैन, आई टी जिला संयोजक रिंकू गोस्वामी, जिला सोशल मीडिया संदीप शर्मा, पंकज सेन की उपस्थिति रही। बांसा मण्डल के बूथ 44 पर मण्डल बूथ विस्तारक वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय सेन पहुंचे, ग्राम शक्ति केंद्र प्रकाश पटेल, आई टी प्रभारी सुनील जैन और मण्डल अध्यक्ष देवकी नंदन पटेल की उपस्थिति रही।
हटा ग्रामीण के हिनौता 113, 114, 115 बूथ पर पहुंच कर विधायक पी एल तंतुवाय ने विस्तार योजना का कार्य प्रारंभ किया इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोपाल पटैल शैलेष पटैल नरेद्र चौकरया आदि की उपस्थिति रही बूथ क्रं; 39 पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रभान पटैल मंडल संयोजक अर्पित जैन मंडल अध्यक्ष राजावीर सिंह ने पहुंच कर कार्य की शुरूआत की जबेरा विधानसभा में आज जबेरा मंडल अंतर्गत बिछिया बूथ क्रं; 144 बूथ विस्तारक योजना की शुरूआत की इस अवसर पर विधायक धर्मेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा, राजेश सिंघई की उपस्थिति रही ।
विधायक धर्मेंद्र सिंह हरदुआ सड़क बूथ पहुचें
कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी के तारतम्य में विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी जी ने आज मंडल नोहटा एवं जबेरा अंतर्गत ग्राम हरदुआ सड़क बूथ क्रमांक 70,71 ग्राम बिछिया बूथ क्रमांक 144 तथा ग्राम मुडेरी बूथ क्रमांक 132 पहुंच कर बूथ विस्तारक योजना की बैठक ली तथा कार्यकर्ताओं से संवाद किया
जिसमें जिला मंत्री उत्तम सिंह जी सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन जी मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा जी मंडल अध्यक्ष सत्यपाल सिंह लोधी जी विधानसभा मीडिया प्रभारी श्री सहारा ठाकुर जी बूथ विस्तारक राजेश सिंघई जी संयोजक माधव सिंह लोधी सुशील चौधरी प्रीतम चौधरी चन्नू चौधरी गोपाल सिंह ठाकुर जी परसोत्तम दुबे जी बालमुकुंद लोधी जीवन ठाकुर एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments