जनवरी के बीसवें दिन पांच कोरोना केस..
दमोह। जनवरी के बीसवें दिन कोरोना के पांच केस सामने आये हैं। नगर के मांगज पांच, एसपीएम नगर, पथरिया फाटक के अलावा हटा तथा बजंरी से एक एक मरीज पाजेटिव पाया गया हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।रोको टोको अभियान तहत 61 लोगो पर जुर्माना
संस्था के जिला समन्वयक पं.राहुल पाठक एवं राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला विकास कार्यक्रम पूर्व मूल्याकन कर्ता ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली, देवेन्द्र चौबे हस्ताशिल्प विशेषज्ञ ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। शुक्ला जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि परम्परागत उद्योग्य में नई तकनीक का उपयोग कर अपने आर्थिक गतिविधि में वृद्धि करें। इस कार्य हेतु भारत सरकार के सौजन्य से संचालित स्फूर्ति योजना में अपने को संबंध करते हुये योजना का लाभ लें।
दमोह। कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत जिले में रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बिना मास्क लगाए लोगों पर चालानी कार्यवाही प्रति व्यक्ति 100 रुपये के मान से की जा रही है। इसी क्रम में आज दमोह में 8 व्यक्तियों से 800 हटा में 13 व्यक्तियों से 1300, पथरिया में 9 व्यक्तियों से 900, तेंदूखेड़ा में 8 व्यक्तियों से 800, बटियागढ़ में 8 व्यक्तियों से 800, पटेरा में 8 व्यक्तियों से 800 एवं जबेरा में 7 व्यक्तियों से 700 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। इस प्रकार आज 61 व्यक्तियो पर चलानी कार्यवाही की गई।
हस्तशिल्प कारीगर जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न
दमोह। उन्मुक्त सर्वजन कल्याण समाज सेवी संस्था जिला दमोह के द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर जनपद पंचायत में एक दिवसीय हस्तशिल्प कारीगर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
दमोह। उन्मुक्त सर्वजन कल्याण समाज सेवी संस्था जिला दमोह के द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर जनपद पंचायत में एक दिवसीय हस्तशिल्प कारीगर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
संस्था के जिला समन्वयक पं.राहुल पाठक एवं राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला विकास कार्यक्रम पूर्व मूल्याकन कर्ता ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली, देवेन्द्र चौबे हस्ताशिल्प विशेषज्ञ ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। शुक्ला जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि परम्परागत उद्योग्य में नई तकनीक का उपयोग कर अपने आर्थिक गतिविधि में वृद्धि करें। इस कार्य हेतु भारत सरकार के सौजन्य से संचालित स्फूर्ति योजना में अपने को संबंध करते हुये योजना का लाभ लें।
देवेन्द्र चौबे हस्त शिल्प विशेषज्ञ ने बताया कि दमोह जिले में कारपेंटर, हेण्डीक्राफ्ट, जेम एण्ड ज्वेलरी, हस्तशिल्प से जुड़े हुये कारीगर ज्यादा पहचान पत्र बनवाकर शासन की योजना का लाभ ले। उपस्थित कारीगरों की संस्था में कार्यशाला संपंन हुई। इस अवसर पर संगीता सेन, कपिल सेन, रामेश्वर पाण्डेय, अजय गर्ग, डब्बू चौरसिया, शुभम कारपेंटर, कैलाश कारपेंटर, तुलसा ठाकुर, बंटी सेन, सुमन यादव आदि की उपस्थिति रहीं। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए कार्यशाला का सम्पन्न हुई।
0 Comments