जनवरी के 19 वें दिन 26 कोरोना केस..
दमोह। जनवरी के उन्नीसवें दिन कोरोना के 26 केस सामने आये हैं। नए मरीजों में एक साल के मासूम से लेकर 65 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं। हटा से 06, तेंदखेड़ा से तीन, शहर के सिंधी कैंप से दो, बजरिया 6, जटाशंकर कॉलोनी, आसाटी वार्ड एक एवं दो कृश्चियन कॉलोनी, स्टेशन चौराहा, कछियाना, फुटेरा दो, सुरेखा कॉलोनी, धरमपुरा वार्ड, नया बाजार, पथरिया, वर्कर कॉलोनी नरसिंहगढ़, कुम्हारी से एक एक मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।
विधायक अजय टंडन ने किया क्षेत्र का भ्रमण
दमोह। विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों भूरी बिजौरी, बरपटी, अथाई, मानपुरा एवं मण्डपा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए विधायक अजय टंडन क्षेत्रवासियों की समस्याओं से रूवरू हुए एवं उन्हें हल करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान वह मारूती महायज्ञ में शामिल हुए और बिजौरी में दुर्घटना ग्रस्त हुए एवं बरपटी अथाई में शोकाकुल परिवार को संवेदना व्यक्त करने भी पहुंचे। मण्डपा में आयोजित धार्मिक
कार्यक्रम में विधायक अजय टंडन ने कहा सर्द हवाओं के बीच कोरोना जैसी
महामारी का प्रकोप जारी है उसके लिये ग्रामीण जन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
रहे क्योंकि यह महामारी बच्चों पर भी असर कर रही है। इस अवसर पर उनके साथ
सतीश जैन, परम यादव, सुदामा दुबे, धनसिंह राजपूत, अनिल जैन उपस्थित रहकर
गरीब परिवारों को कंबल भी वितरित किये।
स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज सुझाव चयन बैठक..
दमोह। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज घटक अंतर्गत स्टार्टअप गैर सरकारी संगठनों शैक्षिक संस्थानों और अन्य नागरिक समूहों को सुझाव प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी जिस के संबंध में अंतिम तारीख तक 15 सुझाव प्राप्त हुए थे।
समिति द्वारा प्राप्त सुझावों का अवलोकन किया गया तथा मूल्यांकन उपरांत रितिक शर्मा निवासी धर्मपुरा एवं बसंत राज निवासी फुटेरा वार्ड 2 के सुझावों को श्रेष्ठ पाया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी भैयालाल सिंह की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया था। उक्त दोनों प्रस्तावों को राज्य शासन को प्रेषित किया गया है। बैठक में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी आकाश उदेनिया मधुर असाटी समिति सदस्य सहित समस्त टीम मौजूद रही।
मतदाता दिवस के पूर्व जिला स्तरीय प्रतियोगितायें
दमोह।
निर्वाचन आयोग के आदेश और शासकीय पी जी कालेज के प्राचार्य डां के पी
अहिरवार के मार्गदर्शन में मंगलवार को महाविद्यालय में मतदाताओं को मतदान
करने के प्रति जागरूक करने मतदाता दिवस के पूर्व जिला स्तरीय निबंध,
चित्रकला, स्लोगन और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन
प्रतियोगिताओं में जिले के पी जी कालेज सहित कमला नेहरु कालेज, टाइम्स
कालेज दमोह और पथरिया और हटा कालेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। गौरतलब
है कि हर साल 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है। यह 12 वहां राष्ट्रीय
मतदाता दिवस है।
मतदान की अनिवार्यता विषय पर लिखे
गये निबंध प्रतियोगिता में समर्थ जैन ने जहां पहला स्थान प्राप्त किया वहीं
स्नेहा खटीक और छोटू विश्वकर्मा ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला में संजय मालाजर ने पहला तथा सानिया ताम्रकार और निकिता जैन ने
दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन में पहली बारी नरेश राजा ने तो
जतिन साहू और राम लाल लोधी क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। आडोटोरियम
में ' इस सदन की राय में लोकतंत्र की सफलता के लिये अनिवार्य मतदान होना
चाहिए' विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें
प्रतिभागियों ने अपने तर्कों से सदन को संतुष्ट करने की पुरजोर कोशिश
की।
इस प्रतियोगिता में पक्ष में पहला स्थान स्नेहा खटीक और देवेंद्र पटेल
ने अर्जित किया तो वहीं सिया पटेल और जतिन साहू ने क्रमशः दूसरा और तीसरा
स्थान प्राप्त किया जबकी विपक्ष में मान्या मिश्रा ने पहला स्थान प्राप्त
किया वहीं चिंकी पसरेजा ने दूसरा और मयंक त्रिपाठी ने तीसरा स्थान प्राप्त
किया। कार्यक्रम का संचालन अतिथि विद्वान डां अनिल जैन ने किया। इस अवसर पर
कार्यक्रम संयोजक डां कमल चौरसिया, डां इन्दिरा जैन, डां के के दुबे, डां
अवधेश जैन, डां अनिल जैन (प्रोफेसर), जितेंद्र चौधरी, सहित टीम मैनेजर
कमला नेहरू कालेज से डां अराधना श्रीवास, डां शिरीन खांन, पथरिया से डां
संध्या शर्मा, टाइम्स कालेज से महेंद्र प्रताप सिंह और हटा से जीवन लाल
कुर्मी उपस्थित रहें।
MR यूनियन की हड़ताल, वाहन रैली] विरोध प्रदर्शन
दमोह। कारपोरेट-पूंजीपति परस्त जन विरोधी श्रम विरोधी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एवं संयुक्त ट्रेड यूनियनों की लंबित जायजा मांगों को लेकर देशव्यापी आम हड़ताल 19 जनवरी को आयोजित की गई। जिसमें फ़ेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिवस एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने संयुक्त ट्रेड यूनियनों की प्रमुख मांगें रखी। जिसमें मध्यप्रदेश एंड मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन दमोह के अध्यक्ष कॉम ऋषि तिवारी ने केंद्र सरकार से मांग की जिसमें न्यूनतम वेतन 26000 प्रति माह, न्यूनतम पेंशन 10000, सामान काम काम वेतन लागू करें, स्थाई काम स्थाई भर्ती लागू करें, फिक्स टर्म एंप्लॉयमेंट को वापस लें। सचिव कॉम कपिलकांत जैन ने कहा की श्रम कानूनों का संहिता करण वापस को लें, मालिकों के हित में श्रम कानून को पलटने पर रोक लगाएं, सभी श्रम कानूनों पर सख्ती से अमल करें, बढ़ते संविदा ठेकेदारीकरण पर विराम लगाएं।
दमोह। कारपोरेट-पूंजीपति परस्त जन विरोधी श्रम विरोधी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एवं संयुक्त ट्रेड यूनियनों की लंबित जायजा मांगों को लेकर देशव्यापी आम हड़ताल 19 जनवरी को आयोजित की गई। जिसमें फ़ेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिवस एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने संयुक्त ट्रेड यूनियनों की प्रमुख मांगें रखी। जिसमें मध्यप्रदेश एंड मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन दमोह के अध्यक्ष कॉम ऋषि तिवारी ने केंद्र सरकार से मांग की जिसमें न्यूनतम वेतन 26000 प्रति माह, न्यूनतम पेंशन 10000, सामान काम काम वेतन लागू करें, स्थाई काम स्थाई भर्ती लागू करें, फिक्स टर्म एंप्लॉयमेंट को वापस लें। सचिव कॉम कपिलकांत जैन ने कहा की श्रम कानूनों का संहिता करण वापस को लें, मालिकों के हित में श्रम कानून को पलटने पर रोक लगाएं, सभी श्रम कानूनों पर सख्ती से अमल करें, बढ़ते संविदा ठेकेदारीकरण पर विराम लगाएं।
सभा के पश्चात् वाहन रैली का आयोजन भी किया गया जो की
अस्पताल चौराहे से होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई निकली जिसका
अस्पताल चौराहे पर ही समापन किया गया। मध्यप्रदेश मेडिकल एंड सेल्स
रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के जिला अध्यक्ष काम ऋषि तिवारी ने सफल कार्यक्रम की
सभी को बधाईया दी। कार्यक्रम में यूनियन अध्यक्ष कॉम ऋषि तिवारी,
उपाध्यक्ष पंकज सेन, सचिव कपिलकांत जैन, सह सचिव अरुण गुप्ता, कोषाध्यक्ष
प्रियरंजन कुमार, कॉम शौरभ खरे, जसवंत सिंह राठौर, पारस जैन, अभिषेक जैन,
कमलेश पटेल, कमलेश सेन, दीपक कुमार चंद्रमणि, प्रकाश राजेश पटेल, व्यंकटेश
कुमार, मनीष चौबे, हरिओम पटेल, पूजा श्रीवास्तव, दीपक जैन, पंकज मिश्रा,
अभिषेक ठाकुर, मयंक जैन, आकाश साहू, संजीव जैन, शशि रंजन कुमार, राघवेंद्र
तरुण गर्ग, राजीव असाटी, वीरेंद्र सेन आदि समस्त सदस्यों की उपस्थिति रही।
कॉम सफीक खान ने सफल कार्यक्रम के लिये सभी सदस्यों का आभार प्रदर्शित
किया।
अच्छी आदत अभियान तहत जनजागृति कार्य
दमोह।
जायका संस्था के सहयोग से स्वैच्छिक संस्था ममता-एचआईएमसी द्वारा अच्छी
आदत अभियान के तहत आम जनमानस को अच्छी आदत,स्वच्छता एवं कोरोनावायरस से
बचाव हेतु निरंतर जन जागरूकता अभियान कम्युनिटी मोबिलाइजर कृष्णा पटैल एवं
देवेंद्र मिश्रा द्वारा चलाया जा रहा है। संस्था द्वारा पंपलेट, पोस्टर एवं
बुकलेट का वितरण कर लोगों से अपील की जा रही है कि शासन प्रशासन के दिशा
निर्देशों का वरीयता से पालन किया जाए ममता संस्था द्वारा आज दमोह नगर के
विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर पंपलेटो का विमोचन कर चस्पा किया गया।
कम्यूनिटी मोबिलाइजर कृष्णा पटैल ने बताया कि संस्था का उद्देश्य है कि
विद्यार्थियों एवं आम जनमानस में अच्छी आदतों को बढ़ाया जा सके वर्तमान में
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी चल रही है उससे बचाव के लिए हम किन किन
उपायों को अपना सकते हैं उन सभी का उल्लेख वितरित किये जा रहे
पंपलेट,पोस्टर और बुकलेट में किया गया है सभी से आग्रह है शासन प्रशासन के
दिशा निर्देशों का पालन करें।
0 Comments