Header Ads Widget

पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के गठन का मुख्य उद्देशय इस वर्ग के लोगों को आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाना.. पिछड़ा वर्ग आयोग ने ली अधिकारियों की बैठक.. इधर हर्रई सिंगौरगढ़ के माता वारी प्रांगण में एक मासीय अखण्ड सीताराम धुन निरंतर जारी

पिछड़ा वर्ग आयोग ने ली अधिकारियों की बैठक..

दमोह। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री गौरीशंकर बिसेन तथा आयोग के सदस्य राज्यमंत्री दर्जा विधायक श्री प्रदीप पटैल एवं विधायक एवं सदस्य ;राज्यमंत्री दर्जाद्ध श्रीमति कृष्णा गौर द्वारा जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पिछड़ा वर्ग हेतु संचालित शासन की विभिन्न योजनाओं तथा गतिविधियों के समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा.निर्देश दिए। आयोग के अध्यक्ष श्री बिसेन ने कहा पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के गठन का मुख्य उद्देशय इस वर्ग के लोगों को आर्थिकए सामाजिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाना हैं। बैठक में इन वर्गों के लिए संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बैठक के प्रारंभ में जिले में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति से अवगत कराया।

 पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष ;केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री गौरीशंकर बिसेन ने अधिकारियों से कहा कि इन वर्गों के कल्याण के लिए सभी अधिकारी समन्वय से काम करें। उन्होंने कहा पिछड़े वर्ग के लोगों के कल्याण एवं विकास के लिए सरकार द्वारा अनेकों योजनाए संचालित की जा रही हैं। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सहायक संचालक द्वारा पावर पांइट के माध्यम से अब तक की प्रगति से अवगत कराया। सहायक संचालक रिया जैन द्वारा इन वर्ग के छात्र.छात्राओं को दी जा रही छात्रवृति और वितरण की भी विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर आयोग के सदस्य ;राज्यमंत्री दर्जा श्री प्रदीप पटैल ने कहा जिले में कौशल उन्नयन को प्राथमिकता दी जाये। उन्होंने कहा केन्द्र और राज्य सरकार ने अलग से कौशल उन्नयन विभाग बनाया हैंए सरकार रोजगार सृजन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही हैं। श्री पटैल ने कहा पारंपारिक तरीके से रोजगार में संलग्नन लोगों को आधुनिक तरीकों से किस तरह से अच्छा काम किया जायेए तकनीकों से जोड़ा जाये। ऐसे लोगों को उन्नत यंत्र मुहैया कराने की दिशा में काम किया जाये। आयोग के सदस्य श्री पटैल ने जिले में प्लास्टिक के पात्रों की जगह मिट्टी के पात्रों यथा चाय के कुल्लहड़ और बर्तन को बढ़ावा देने के लिए जोर देते हुए कहा ऐसे व्यवसाय में जुड़े लोगों को उन्नत उपकरण दिलाए जाये जिससे कम समय और कम लागत में अधिक उत्पादन होगा तथा दमोह प्लास्टिक मुक्त होगा।

आयोग द्वारा स्क्लि डेपलेप्मेंट के कार्यक्रम चलाये जाने पर जोर दिया गया। कहा गया कि इस कार्यक्रम के लिए सरकार पर्याप्त फंड दे रही हैं। उन्होंने अन्य पिछड़े वर्ग की सामाजिकए शैक्षणिक एवं आर्थिक स्थिति का डाटा एकत्र करने के लिए हर विभाग के कार्यालय में नियमितए संविदाए आऊटसोर्स कर्मचारियों की संख्या की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिले में निवास करने वाली अन्य पिछड़ा वर्ग की सभी जातियों की संख्या एवं उनके सामाजिक संगठनों की सूची तैयार करने के भी निर्देश दिए। आयोग द्वारा पिछड़े वर्ग के सामाजिकए शैक्षिणिक तथा आर्थिक कल्याण के लिए अधिकारियों से सुझाव भी लिए गए।

हर्रई सिंगौरगढ़ के माता वारी प्रांगण में एक मासीय अखण्ड सीताराम धुन निरंतर जारी

दमोह। जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम हर्रई सिंगौरगढ़ के लोग ज्यादा से ज्यादा भक्तिमय एव धार्मिक कार्य मे अपनी रुचि आगे दिखा रहे हैं।वैसे ही ग्राम के बीचों बीच स्थित माँ अबे का मनमोहक  मातावारी प्रांगण मंदिर में अखण्ड सीता राम धुन का आयोजन सभी ग्राम व छेत्र वासियों के सहयोग से किया जा रहा है। अखण्ड रामधुन का आयोज किया जा रहा है।  जिसमे ग्राम के लोगो सहित महिलाये भी धर्मलाभ अर्जित कर रही है।

 बताया गया है कि 3 फरवरी को मा श्री श्री 1008 मा षत चंडी यज्ञ का भी आयोजन किया जाना है जिसमे सभी छेत्र व ग्राम वासियो का बहुत सहयोग मिल रहा है।यज्ञ के एक दिन पहले श्री सीताराम राम धुन निरन्तर जारी रहेगा।बाहर से पधारे लोगो का भी इस धर्मिक कार्यक्रम में सहयोग मिल रहा है। जिससे पूरा गांव 24 घण्टे धर्म मयी बना हुआ है।वही इसी प्रांगण में हर रोज अद्भुत रामयण मंगल लगभग 50 बर्षो से निरंतर जारी है। हर पूर्णिमा को मंदिर परिसर में अखण्ड रामचरित मानस रामाय का 24 घण्टे का पाठ ग्राम के लोगो द्वारा किया जाता है।

प्रत्येक दिन सुबह 5 बजे से सीता रामधुन की डेली प्रभात फेरी निकाली जाती है। लोग ढोलक झूला हारमोनियम, तारे बजाकर रामधुन  व मंगलवार शनिवार को 1 घण्टे का मंगल लोग अलग अलग अपने घर मे करवाते हैं।जो एक घर में शनिवार तो दूसरे के घर में मंगवार को एक घण्टे का सुंगरकाण्ड का आयोजन किया जाता है।यज्ञ की भी तैयारियां जोरों से की जा रही है।जो 3 फरवरी से ग्राम के माता बारी प्रांगण के किया जाना है।जिससे लोगो के प्रति धर्म की अच्छी भावनाये आ रही है। हर्रई सिंगौरगढ़ से धनकुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments