Header Ads Widget

फरवरी के 11 वें दिन कोरोना केसों में कमी..दो फरार आरोपियों पर 8000 रूपए का ईनाम घोषित.. जश्ने ग़रीब नवाज़ कांफ्रेंस में शायर ताबिश नैयर हुए शामिल..धर्मेन्द्र सिंह बने संयुक्त अधिवक्ता मंच युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री..

 दो फरार आरोपियों पर 8000 रू. का ईनाम घोषित 

दमोह एसपी डीआर तेनीवार ने प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत कोतवाली  के अपराध क्रमांक 1205 21 धारा 08 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार अरोपी निवासी देवडोंगरा थाना पटेरा राजेश साहू पिता कलू साहू पर 5 हजार रूपये तथा अपराध क्रमांक 1188/ 21 धारा 25/ 27 एवं 3/ 25ए 5 आर्मस एक्ट के तहत फरार आरोपी  हिण्डोरिया निवासी आंवरी बरखेरा भूरा ऊर्फ रजनीकांत विश्वकर्मा पर 3 हजार रूपये का  ईनाम घोषित किया है। जो भी इन आरोपी को गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे फरार आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके ऐसे व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। जिसकों लेकर एसपी का निर्णय अंतिम होगा।

फरवरी के 11 वें दिन कोरोना केसों में कमी

दमोह। जिले में फरवरी के 11 वें दिन कोरोना केसों की संख्या में कमी आई है। आज 37 कोरोना केस सामने आए है जिनमें इनमें भूरी से 01, विजय नगर से 01, महाकाली चौराहा दमोह से 01, पुराना बाजार नं 2 से 01, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी से 01, बड़गुआ दमोह से 01, दमोह से 02, पिपरिया से 02, हिंडोरिया से 01, नरसिंहगढ़ से 01, पथरिया से 02, कुम्हारी से 01, बिलाखुर्द से 01, हटा से 04, संजय वार्ड से 01 कुआखेड़ा से 01, मुरली मनोहर वार्ड से 01, गौरी शंकर वार्ड से 02, आजाद वार्ड से 01, ‍निमरमुण्डा से 01, देवलाई से 01, लुहारी से 01, बालाजी वार्ड से 01, हारट से 01, सिंगरामपुर से 01, जबेरा से 01, सेपुरा से 01, बहेरिया से 01, हरदुआ जबेरा से 01, शाहपुर से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।

जश्ने ग़रीब नवाज़ कांफ्रेंस में शायर ताबिश नैयर

दमोह। छतरपुर में आयोजित जश्ने ग़रीब नवाज़ कांफ्रेंस व नातिया मुशायरा में देश के प्रसिद्ध मौलाना और शायर हुए शामिल जिंसमें महान सूफ़ी संत ख़्वाजा गरीब नवाज़ पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित हुआ इस कांफ्रेंस में देश के प्रमुख मौलानाओं शायरों ने अपने विचार रखे इस अवसर पर प्रसिद्ध शायर ताबिश नैयर ने दमोह जिले का नेतृत्व देश के मशहूर शायरों के बीच आयोजित नातिया मुशायरा व जश्ने ग़रीब नवाज़ कांफ्रेंस में किया ।

जिंसमें मुफ़्ती नज़र मोहम्मद साहब,मुफ्ती लुकमान साहब, मुफ्ती  इश्तियाक अहमद मिस्बाही ,मौलाना अजीजुद्दीन जाफ़री साहब के अलावा इंटरनेशनल सूफ़ी मिशन चेयरमैन शायर डॉ माज़िद देवबंदी दिल्ली, ग़रीब नवाज़ फाउन्डेशन अध्यक्ष, मौलाना अंसार रज़ा दिल्ली, शायर नईम अख़्तर ख़ादमी बुरहानपुर, असर ललितपुरी उत्तरप्रदेश, रफ़ीक कैप्टन टीकमगढ़,सैय्यद ताहिर अली,साहब छतरपुर के अलावा अन्य शायरों व मौलानाओं ने हिस्सा लिया। 

प्रोग्राम की अध्यक्षता उस्ताद शायर सलाम छतरपुरी ने की सफल संचालन शायर मन्नान फ़राज़ जबलपुर ने किया, आयोजित कान्फ्रेंस में शायर ताबिश नैयर दमोह, इंटरनेशनल सूफ़ी मिशन चेयरमैन शायर डॉ माज़िद देवबंदी और मौलाना अंसार रज़ा की मुलाकात के दौरान वर्तमान के हालात के अलावा कई मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई। गौरतलब है कि ऊर्दू शायरी के क्षेत्र में दमोह से शायर ताबिश नैयर आज देश के बड़े मंचों पर दमोह का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ,प्रोग्राम को सफल बनाने में कांग्रेस महा मंत्री फारूख अली ,पार्षद अब्बास अली ,हाफिज अली सहिंत अनेक लोगों का सहयोग रहा।

धर्मेन्द्र संयुक्त अधिवक्ता मंच युवा प्रकोष्ठ महामंत्री

दमोह। मीडिया प्रभारी सीताराम यादव युवा प्रकोष्ठ संयुक्त अधिवक्ता मंच ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कांत बलेजा द्वारा प्रदेश महामंत्री एड. तरूण पटेल की अनुशंसा पर, एड. धर्मेन्द्र सिंह राजपूत को युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच जिला दमोह के महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया। 


बधाई देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता देवी सिंह राजपूत, एड.संतोष नामदेव एवं अधिवक्ता गण सुधीर पाण्डे, मीनू चौरसिया, रवि कांत ठाकुर, कौशलेन्द्र पाण्डे, बेलू खरे, धीरज शुक्ला, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष कपिल सिंह हजारी, एड. मनोज नागदेव, एड. आशीष सिंह, एड. धमेन्द्र सिंह, एड. कमलेश पटेल, एड. गजाधर पटेल, एड. सूरज अहिरवाल, एड. कमल ठाकुर, एड. अब्दुल जहीर कुरैशी के साथ युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के सभी अधिवक्ताओं एवं मंच के समस्त पदाधिकारियों द्वारा बधाई दी गई और हर्ष व्यक्त किया गया

 साथ ही अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच दमोह की कार्यकारिणी काम काज की समीक्षा बैठक दिनांक 13 फरवरी 2022 रविवार को समय दोपहर 12 बजें किसान भवन कॉपरेटर बैंक चौराहे के समीप में आयोजन की गई है। जिसमे मंच के समस्त जिला एवं तहसील स्तर के समस्त पदाधिकारी अपने काम की जानकारी सहित आवश्यक रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है। उक्त बैठक में अधिवक्ता मीनू चौरसिया को दमोह जिला का प्रभारी बनाये जाने पर स्वागत कार्यक्रम भी रखा गया है।



Post a Comment

0 Comments