जयकारों के साथ मासिक महाआरती का आयोजन
दमोह। मासिक महाआरती का आयोजन कृषि उपज मंडी सागर नाका दमोह में किया गया। भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय उपप्रचार मंत्री भुज्जीलाल सेन ने हजारों की संख्या में उपस्थित मां भक्तों को अवगत कराते हुए कहा कि एक चेतना वान ऋषि में ब्रह्मांड की संपूर्ण सत्ता विराजमान रहती है उन्होंने उपस्थित मां भक्तों को अवगत कराया कि हमारे गुरुवर एक चेतना वन ऋषि हैं हम परम सौभाग्य शाली हैं कि एक चेतनावान ऋषि हमें गुरु के रूप में प्राप्त हुए हैं जिससे हम अपने जीवन को तो धन्य बना ही सकते हैं और जिस समाज में हम रहते हैं उस समाज को भी उनके विचारों से उनके आदर्शों से समाज को भी प्रकाशित कर सकते हैं।
संगठन के जिला प्रभारी श्री बलराम सिंह ने कहा कि आज आवश्यकता है गुरुवर के अनुरूप कार्य करने की जो आज हमारे गुरूवर ने मई में होने जा रही कार्यकर्ता बैठक में अधिक से अधिक उपस्थित होकर उस विचारधारा को अवगत कर हम जन-जन तक पहुंचाने की जिससे इस कली काल के वातावरण को समाप्त किया जा सके और संपूर्ण समाज में अमन-चैन स्थापित हो सकें।
भगवती मानव कल्याण के जिला अध्यक्ष सुजान सिंह ने कहा कि हम समाज सेवा ऐसी करें कि हम को मां की प्राप्ति हो जाए हम देशभक्ति ऐसी करें कि हमको मातृभूमि की प्राप्ति हो जाए धर्म रक्षा ऐसी करें कि मां की शक्ति प्राप्त हो जाएं। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री प्रमोद पटेल ने कहा भय, भूख, भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए आज समाज में जितने भी दल हैं वह समाज के लिए खरे नहीं उतर रहे हैं इसलिए गुरुवर ने हमें यह तीसरी विचारधारा प्रदान की जिससे समाज को भय, भूख, भ्रष्टाचार से मुक्त किया जा सके जिसके लिए अब समय आ चुका है कि हम अपने कार्यों को कार्य रूप में परिणत करें ताकि समाज हम से प्रभावित हो सके। हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए।
महिला संगठन की जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती दीदी ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर आज हम महिला दिवस मना रहे हैं लेकिन महिला दिवस मनाना सार्थक तभी होगा जब हम नारी शक्ति को गुरुवर की विचारधारा के अनुसार हो जाएं मां समाज की प्रथम गुरु एक नारी ही होती है जो समाज के बाल रूप से लेकर युवावस्था तक पहुंचाती है। इसी क्रम में कुसुम योग भारती ने भी अपने विचार रखें। संचालन राकेश तिवारी जिला प्रवक्ता ने किया। आभार व्यक्त ब्लॉक अध्यक्ष अजमेर सिंह लोधी ने किया। सभी मां भक्तो ने प्रणाम कर शक्ति जल एवं प्रसाद प्राप्त किया।
पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ की बैठक सम्पन्न
दमोह। पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ की बैठक ब्लॉक पटेरा में जिलाध्यक्ष पं.श्री राहुल पाठक के मुख्यातिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में पटेरा ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन करते हुए पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया।
जिसमें दतिया, सतरिया के पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ के पंचायत अध्यक्ष बृजेश पाण्डये, उपाध्यक्ष कमलेश पाण्डे, बिहारी पाण्डे, निकेश पाण्डे, मुकेश पाण्डे, रामेश्वर गर्ग सचिव, हेतराम पाण्डे, सहसचिव शंकर लाल पाण्डे, कोषाध्यक्ष ऋषिराम पाण्डे, सह कोषाध्यक्ष अनिल प्यासी, महामंत्री राजू डिम्हा, राकेश पाण्डे मंत्री प्रमेन्द्र पाण्डे मीडिया प्रभारी भगवान दास प्यासी सहमीडिया प्रभारी अभिषेक पाण्डे के निर्वाचित होने पर तिलक लगाकर सभी को बधाई दी।
जिलाध्यक्ष जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन का उदेश्य सनातन संस्कृति की रक्षा के लिये किया गया व इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लार्ड मेकाले जब भारत आया था तो उसने भारत की शिक्षा व्यवस्था पर गुरूपरम्वन पर आधारित विद्यालयों के विपरित भारतीय संस्कृति को नष्ट करने के लिये सेन्ट्रल स्कूलों की स्थापना की इसलिये हमें सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु अपनी आने वाली पीढ़ी को रामायण गीता के संस्कार देने होंगें। इस अवसर पर लखन पटैल, कल्लन पटैल, देवलाल पटैल, भययन पटैल, माखन धाध पटैल, रामप्रसाद पटैल आदि की उपस्थिति रहीं।
मोजानंद महराज कुटी की नई कार्यकारणी गठित
हटा, दमोह। पूज्य महात्मा मौजानंद महराज जी की कुटी गौरी शंकर वार्ड हटा में बैठक का आयोजन पं मनमोहन पांडेय की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें महात्मा मोजानंद महराज की नई निर्मित कुटी की कार्यकारिणी की घोषणा सर्वसम्मति से की गई।
जिसमें सरंक्षक पं मनमोहन पांडेय, कल्याण सींग दाऊ जी को मोजानंद महाराज कुटी का अध्यक्ष चुना गया, पंडित मनीष पलया जी को उपाध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष नारायण पटेल,सचिव भोले सराफ,सह सचिव गंगाराम पटेल एवं सदस्यों में माखन लाल नेमा, पं सुरेश पांडे, गनेश यादव, श्रीमति रामकली तंतुवाय श्रीमति सुधा सेन, मनीष दुबे, शिव शंकर कुशवाहा, दिनेश विधुआ, ख़ूब सिह ठाकुर, प्रभु दयाल सोनी, रेशु गुप्ता, सुभाष जैन, रामकिरपाल फ़ौजदार सदस्य मनोनीत किये गये। बैठक में नई कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया कि कुटी भवन का उपयोग केवल सिर्फ धार्मिक कार्यक्रमों हेतु ही किया जाएगा।
फरवरी के 13 वे दिन 50 कोरोना केस सामने आए
दमोह। फरवरी के तेरहवें दिन कोरोना के 50 केस सामने आये हैं। इन मरीजों में दमोह से 05, शिकारपुर से 01, बडेपुरा दमोह से 01, गुड़ा से 02, इमलिया से 02, देवरी से 01, अमखिरिया से 01, किन्द्रहों से 04, पथरिया से 02, लुहर्रा से 03, पटेरा से 02, हरपालपुर से 01, हिनोता से 01, गांधी वार्ड हटा से 01, बेला से 01, मुरली मनोहर वार्ड हटा से 01, सकोर से 01, हटा से 01, सगरा से 01, इमलिया से 01, कोड़ी से 01, हिनोती से 01, तेंदूखेड़ा से 07, बटियागढ़ से 02, जबेरा से 03, हरदुआ से 02, कैथोरा से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।
0 Comments