Header Ads Widget

बसन्त पंचमी के दिन 138 कोरोना केस.. नर्मदा भक्त परिवार ने की माता की प्रतिमा स्थापित.. मंत्री राम खेलावन पटेल आज जिला पंचायत अध्यक्ष की बेटी की शादी में शामिल होंगे.. हसनी हुसैनी सोसायटी के युवा ने किया रक्तदान.. इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) का स्थान परिवर्तन..

राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल का आगमन आज
दमोह। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल आज 6 फरवरी 22 को अमर पाटन जिला सतना से रात्रि 8 बजे दमोह आयेंगे।राज्यमंत्री श्री पटेल रात्रि 9 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल की सुपुत्री की शादी समारोह में शामिल होंगे तथा रात्रि में दमोह से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

टाकीज क्षेत्र में मां नर्मदा प्रतिमा की स्थापना हुई..
दमोह। मां नर्मदा भक्त परिवार के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां नर्मदा की प्रतिमा की स्थापना प्रेम निवास के सामने टॉकीज चौराहा पर की गई। मां नर्मदा भक्त परिवार के संस्थापक/संयोजक अर्जुन पंडित ने बताया कि 8 फरवरी को मां नर्मदा प्रकट उत्सव मंगलवार सुबह 10ः00 बजे मां नर्मदा यात्रा चौक बाजार छतरपुर से प्रारंभ होगी।

जो बड़ा मलहरा, हीरापुर बक्सवाहा होते हुए दमोह तीन गुल्ली, स्टेशन चौराहा, राय चौराहा, घंटाघर, होते हुए टॉकीज चौराहा पहुंचेगी। जिसके बाद 1008 कन्याओं का पूजन किया जाएगा। दमोह से मां नर्मदा यात्रा शाम 5ः00 बजे जबलपुर ग्वारीघाट के लिए प्रस्थान कर रात 8ः00 बजे ग्वारीघाट पर पहुंचेगी। जहां मां नर्मदा की महाआरती पूजन प्रसाद वितरण कर यात्रा का समापन होगा। इस अवसर पर मां नर्मदा भक्त परिवार के संरक्षक महेंद्र दुबे, उपाध्यक्ष भागीरथ पटेल, आनंद भट्ट, रूपेश पाराशर, रामस्वरूप शर्मा सहित अनेक युवाओं की उपस्थिति रहीं।

बसंत पंचमी के दिन 138 कोरोना केस मिले..

दमोह। जिले में 5 फरवरी को कोरोना के 138 नए मरीज मिले हैं। इनमें बजरिया वार्ड नं 06 दमोह से 01, मागंज वार्ड 05 से 01, जबलपुर नाका से 03, जटा शंकर कॉलोनी से 02, गार्डलाइन से 01, सिविल वार्ड नं 08 दमोह से 01, विजय नगर से 01, एसपीएम नगर दमोह से 01, बजरिया वार्ड नं 05 दमोह से 02, ओल्ड हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 01, मढ़ाहार से 01, सुभाष कॉलोनी से 01, नोहटा से 01, रसीलपुर से 02, करैया हजारी से 01, पटेरा से 03, आमचौपरा से 01, ग्वारी से 01, रैपुरा से 01, छोटी कंटगी से 01, रनेह से 01, हिण्डोरिया से 05, टण्डन बगीचा से 02, नया बाजार नं 03 से 01, स्टेशन चौराहा से 01, दमोह से 02, सिमरी राजाराम से 01, प्रोफेसर कॉलोनी से 01, नरसिंहगढ़ से 07, पटेरिया से 01, कुआखेड़ा से 01, बिलाई से 01, सलैया हटरी से 01, नीमखेड़ा से 04, पिपरिया से 03, झागर से 02, पथरिया से 04, नदंरई से 01, जेरठ से 01, खेजरा से 01, पठानी मुहल्ला से 01, जमुनिया से 02, लखरौनी से 01, सजंय वार्ड हटा से 02, हटा से 02, मडियादो से 01, भरतलाई से 01, चंडी जी वार्ड हटा से 08, खेरी बागा से 02, कुवरपुर से 02, विनती से 02, पडी से 01, खेजरा खुर्द से 01, दुगरुपुरा से 01, बोरी कंला से 01, मुहन्ना से 01, बरधा से 01, शास्त्री वार्ड हटा से 01, मानपुरा से 01, हजारी वार्ड हटा से 01, रामगोपाल जी वार्ड हटा से 02, सुभाष वार्ड हटा से 01, टपरान टोला से 01, नवोदय वार्ड हटा से 01, बडी मुहारी से 01, भिडारी से 01, तिदनी से 01, गड़िया से 01, जबेरा से 04, कोरता से 03, सिंगपुर से 07, पिपरिया जुगराज से 01, झरौली से 02, तेंदूखेड़ा से 01, हरदुआ से 01, धनगौर से 01, बटियागढ़ से 01, गढ़ोला खडे से 01, भाट खमरिया से 01, सरिया से 01, सड़क हरदुआ से 01, शांति नगर दमोह से 01, तेजगढ़ से 01, बेरागढ़ से 01 मरीज शामिल है।

हसनी हुसैनी सोसायटी के युवा ने किया रक्तदान



दमोह। रोशनी लोधी को ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी जैसे ही हसनी हुसैनी सोसाइटी को पता चला तो तुरंत अपना काम छोड़कर रोशनी लोधी को ब्लड दिया गया। सरफराज खान हसनी हुसैनी सोसाइटी अध्यक्ष अली ताज हर काम में आगे रहने वाली सोसाइटी हसनी हुसैनी सोसाइटी सेवा भावना की सराहना की जा रही है।

इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) का स्थान परिवर्तन
दमोह।
 इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) दमोह के सभी खाता धारको को सूचित किया जाता है की इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) की मुख्य शाखा का स्थान परिवर्तन किया जा रहा है जो टंडन बिल्डिंग के सामने शिखर काम्पलेक्स से स्फ्टि होकर डॉक्टर शिवहरे जी की बिल्डिंग बस स्टैंड रोड में स्फ्टि हो रही है। शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 07 फरवरी सोमवार से बस स्टैंड स्थित नई शाखा में  इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) अपने खाता धारको को सेवाएं प्रदान करेगी।

Post a Comment

0 Comments