कावड़ पदयात्रा में अनेक श्रद्धालु जन हुए शामिल
दमोह। मप्र वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन के चेयरमैन राहुल सिंह द्वारा मोनी अमावस्या पर नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट से प्रारंभ की गई 151 किलोमीटर की पंचम कावड़ पदयात्रा चौथे दिन शुक्रवार को ग्राम राजा पटना से प्रारंभ होकर देवश्री जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर के लिए यात्रा रवाना हुई।
राहुल सिंह के साथ में श्री राम पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष , भाजपा युवा मोर्चा एवं हरिश्चन्द पटेल जी जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा सहित अन्य श्रद्धालु जन उपस्थित रहे । वही जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह, कांग्रेस के प्रदेश सचिव परम यादव जी द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान युवा मोर्चा अध्यक्ष भरत यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती शिखा जैन, श्रीमती वर्षा रैकवार, बजरंग दल जिला संयोजक विकास मिश्रा, दमयंती नगर मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी एवं मंडल पदाधिकारी यात्रा में शामिल हुए।
अनेक महिलाओ ने ली कांग्रेस की सदस्यता..
दमोह। कांग्रेस के महासदस्यता अभियान एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जन जन जोड़ो अभियान के तहत नया बाजार 4 की महिलाओं ने अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय जाटव के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इनका कहना था भाजपा के नेताओं द्वारा आवास योजना में अपने लोगों को ही उपकृत किया जा रहा है वार्ड की सड़को नालियों की हालत बद से बदतर है।
दमोह। कांग्रेस के महासदस्यता अभियान एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जन जन जोड़ो अभियान के तहत नया बाजार 4 की महिलाओं ने अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय जाटव के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इनका कहना था भाजपा के नेताओं द्वारा आवास योजना में अपने लोगों को ही उपकृत किया जा रहा है वार्ड की सड़को नालियों की हालत बद से बदतर है।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा ने महिलाओं को सदस्य बनाते हुए कहा कि कांग्रेस सर्वहारा वर्ग की पार्टी है। विधायक अजय टंडन ने कहा कि हम आप सभी की आवाज उठाते रहेगे और 2023 में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो आप सभी को रोजगार से भी जोड़ा जायेगा जिससे सभी आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर सतीश जैन, सुदामा दुबे, भूपेन्द्र अजमानी, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अमर सिंह, अनिल जैन, खिल्लू ठाकुर, संदीप बरदिया, गोटी रैकवार, छोटू शुक्ला सहित अनेक कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।
एक माह तक चलेगा कैंसर जांच अभियान..
दमोह। जिला टीवी अस्पताल में विश्व कैंसर दिवस का आयोजन हुआ जिसमें उपस्थित डॉ. तुलसा ठाकुर, डॉ.ममता तिमोरी, डॉ.गौरव जैन, डॉ.दिवाकर पटैल, डॉ.सचिन मलैया ने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के बढ़ते केसेस पर चिंता व्यक्त की एवं जानकारी देते हुए बताया कि कैंसर के संभावित लक्षणों वाले रोगी की शीघ्र जांच होने तथा कैंसर का पता चलते ही रोगी को दवाइयों के माध्यम से कैंसर मुक्त किया जा सकता है लेकिन विलंब होने पर यह जानलेवा होता है।
दमोह। जिला टीवी अस्पताल में विश्व कैंसर दिवस का आयोजन हुआ जिसमें उपस्थित डॉ. तुलसा ठाकुर, डॉ.ममता तिमोरी, डॉ.गौरव जैन, डॉ.दिवाकर पटैल, डॉ.सचिन मलैया ने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के बढ़ते केसेस पर चिंता व्यक्त की एवं जानकारी देते हुए बताया कि कैंसर के संभावित लक्षणों वाले रोगी की शीघ्र जांच होने तथा कैंसर का पता चलते ही रोगी को दवाइयों के माध्यम से कैंसर मुक्त किया जा सकता है लेकिन विलंब होने पर यह जानलेवा होता है।
सूचना शिक्षा और संचार के माध्यम से लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी है, लोग संतुलित भोजन करें, प्रतिदिन योगा, व्यायाम करें, पर्याप्त नींद सोएं, तनाव मुक्त रहें, धूम्रपान, शराब ,तंबाकू का सेवन कभी ना करें तथा कोई भी संभावित लक्षण दिखने पर तत्काल अस्पताल में जांच कराएं। राज्य प्रशिक्षक बीएम दुबे ने एक गीत के माध्यम से कैंसर से बचाव हेतु स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया।
डीसीएम ऋषि राज ने बताया कि एक माह तक चलने वाले अभियान में 30 वर्ष से अधिक उम्र वालों की ओरल, ब्रेस्ट तथा सर्वाइकल कैंसर की जांच होगी तथा संभावित लक्षण वाले मरीजों को अस्पताल रिफर किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. अश्विन पटेल, सुरेंद्र दुबे, राजेश उपाध्याय, चेतन अग्रवाल, कमलेश, रमा शंकर प्रजापति सहित आशाओं की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन बीएम दुबे ने किया।
फरवरी के चौथे दिन कोरोना के 64 नए केस
दमोह। फरवरी के चौथे दिन कोरोना केसो की संख्या में कमी देखने को मिली है। लगातार पांच दिन तक सेंचुरी मारने वाले कोरोना केस 4 फरवरी को घटकर 64 पर सिमट गए हैं। नए मरीजो में नया बाजार नं 4 से 01, शीशपुर से 01, जबलपुर नाका से 01, चैनपुरा से 01, ककरा से 01, मिरजापुर से 02,भरतला से 01, दमोह से 01, महुआ खेड़ा से 02, आवरी से 01, हिण्डोरिया से 02, लुहर्रा से 01, सगोरिया से 01, इमलिया घाट से 01, जमुनिया से 01, मड़िया से 01, बदगोन से 06, खेजरा से 05, पथपरा से 01, बोतराई से 05, पथरया से 05, लखरोनी से 02, लखेरा से 01, किन्द्रोह से 01, जगथर से 01, केवलारी से 01, पटेरा से 05, राजाबंदी से 01, कुण्डलपुर से 01, नीमखेड़ा से 01, आजाद वार्ड से 01, गांधी जी वार्ड से 03, गौरीशंकर वार्ड से 01, हटा से 02, चौपरा से 01, सागर नाका से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।
0 Comments