Header Ads Widget

फरवरी के तीसरे दिन 111 कोरोना केस.. राहुल सिंह की कांवर पदयात्रा 5 फरवरी को बांदकपुर पहुचेंगी.. विधायक अजय टंडन बने सागर जिले के प्रभारी.. भारतीय जैन संगठन तिथि कैलेण्डर के कुण्डलपुर पृष्ठ का हुआ विमोचन..

पंचम संकल्प कांवर पदयात्रा का किया स्वागत

दमोह। केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं मध्यप्रदेश वेयर हाऊसिंग एवं लॉजिस्टिक निगम अध्यक्ष राहुल सिंह द्वारा प्रतिवर्षानुसार पंचम संकल्प कांवर पदयात्रा निकाली जा रही है जो 5 फरवरी को 151 किमी का फासला तय करके बांदकपुर पहुचेंगी।

इस पदयात्रा में युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राम पटेल, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल निरंतर साथ है, पदयात्रा का भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं दमोह विधानसभा प्रभारी संजय सेन द्वारा दमोह विधानसभा  में प्रवेश करने पर सीमावर्ती ग्राम सोमखेड़ा में स्वागत किया गया।

पंचम संकल्प कांवर पदयात्रा के स्वागत कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष संजय सेन, कविता राय, स्थानीय ग्रामीण जनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। यह पदयात्रा एक फरवरी मौनी अमावस्या से बरमान घाट से प्रारंभ हुई पंचम संकल्प कांवर पदयात्रा 151 किलोमीटर की यात्रा कर 5 फरवरी बंसत पंचमी को श्री देव जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर पहुंचेगी।

विधायक अजय टंडन बने सागर जिले के प्रभारी..
दमोह। 
पूर्व में मध्यप्रदेश की एक मात्र सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले विधायक अजय टंडन मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने विश्वास जताते हुए उन्हें सागर जिले का प्रभारी बनाया गया है। 

ज्ञात हो कि उनके कुशल संचालन के चलते उन्हें रैगांव (सतना) उपचुनाव का सहप्रभारी बनाया गया था उस उपचुनाव में उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट कर बूथ प्रबंधन मैनेजमेन्ट का प्रशिक्षण देकर डोर टू डोर जनसंपर्क किया था। जिससे कांग्रेस पार्टी की 12 हजार मतों से जीत हुई थी। गौरबलब है कि 2023 विधानसभा चुनावो चुनावी कबायद को लेकर जिला दमोह से जुड़ी सागर संभाग की विधानसभाओं जिनमे सागर, बंडा, रहली, देवरी, बड़ामल्हरा, सुरखी, खुरई एवं अन्य सीटे जिनमें कई सीटो पर बहुत कम अंतर से कांग्रेस पार्टी की हार होती है उन्हें जीत में कैसे बदला जायें,  बुंदेलखण्ड की अघोषित जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी है। उनके प्रभारी बनाये जाने पर राजा पटैरिया, रतनचंद जैन, प्रताप सिंह, तेजीराम रोहित, मनु मिश्रा, सतीश जैन, वीरेन्द्र दबे, रूद्रप्रताप सिंह, मनीषा दुबे, मानक पटेल, परम यादव, गौरव पटेल, लक्ष्मण सींग सहित नगर के पार्षदों, समस्त ब्लॉक अध्यक्षों कांग्रेसजनों ने उन्हें बधाई दी है


भारतीय जैन संगठन तिथि कैलेण्डर के कुण्डलपुर पृष्ठ का हुआ विमोचन..

दमोह। 
विदित हो कि विगत दिनों भारतीय जैन संगठन मध्यप्रदेश पूर्व प्रांत के सन् 2022 के तिथि कैलेण्डर का लोकार्पण एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्र लुंकड़, महामंत्री संप्रति सिंघवी, अमर गांधी, मणीन्द्र जैन, डॉ.विमल जैन, अशोक पलंदी के आतिथ्य व दमोह जिले के अध्यक्ष राकेश पलंदी पारसमणी के सफल संचालन में संपंन हुआ था। संत शिरोमणि परम पूज्य विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि पुंगव पूज्य सुधा सागर जी महाराज अपने संघ की भव्य अगवानी की तैयारियों के लिये एकत्रित जैन समाज के सानिध्य में भारतीय जैन संगठन के तिथि कैलेण्डर कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र दृश्यांकन वाले पृष्ट का विमोचन बुधवार को जैन भवन दमोह स्थित कुंडलपुर महामहोत्सव के कार्यालय में संपंन हुआ। 

जिसमें श्री दिगंबर जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघई, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सेठ, अभय बनगांव, रतनचंद जैन घाट पिपरिया, आलोक पलंदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेमकुमार सराफ, अजित कंड्या, यू.सी.जैन, राकेश पलंदी, सुनील वेजीटेरियन, वरिष्ठ पत्रकार अटल राजेन्द्र जैन, संजीव शाकाहारी, एकांत पलंदी, उमेश जैन, विजय डायमंड, दिलेश चौधरी, सोनू जैन, जिनेन्द्र उस्ताद, राजकुमार जैन, प्रदीप शास्त्री, विजय जैन एडवोकेट, श्रेणिक बजाज सहित कुण्डलपुर कमेटी महामहोत्सव समिति, जैन पंचायत, जैन मिलन, शाकाहार उपासना परिसंघ सहित समस्त दिगंबर जैन मंदिर समितियों के पदाधिकारी एवं जैन समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहें।

फरवरी के तीसरे दिन 111 कोरोना केस सामने आये..

दमोह। जिले में फरवरी के तीसरे दिन कोरोना के 111 केस सामने आये हैं। इनमें पुरैना से 02, गोरीशंकर हटा से 03, रसीलपुर से 01, रामगोपाल जी वार्ड हटा से 07, हजारी वार्ड हटा से 01, जवाहर वार्ड हटा से 03, पाठा से 01, मुहन्ना से 01, चंडीजी हटा से 03, हरदवानी से 01, देवरी हटा से 01, प्रेमपुरा से 01, डोलियाखेड़ा से 01, सजंय वार्ड हटा से 01, घुटरिया से 02, नवोदय वार्ड हटा से 04, बकायन से 02, रोड़ से 08, छपरवाहा से 01, दमोह से 02, परछवाहा से 03, इमलिया से 01, खैरी से 01, करनपुरा से 01, कोरता से 01, भिनानी से 01, कंजई से 01, बोदा से 01, जबेरा से 02, देवरी जबेरा से 01,सलैया से 01, ढूमर से 01, कोड़ाकला से 01, सुरई से 01, पटी महराज से 01, माला से 01, सगोड़ी कंजी से 01, तेंदूखेड़ा से 04, हरदुआ से 01, धौरज से 01, बटियागढ़ से 02, रियाना से 02, सेखपुर से 01, पटेरा से 04, कंटगी से 01, पथरिया से 01, मुडारी से 01, बिजौरा से 02, सगोडी से 01, दुलहारा से 01, भिडिया से 02, कैथोरा से 01, मगरोन से 01, बडी बोरी से 01, कुआखेड़ा से 02, बासन से 01, मुरली मनोहर वार्ड हटा से 01, रूसल्ली से 01, काईखेड़ा से 01, गाँधी वार्ड हटा से 01, बेली से 01, रमाकवि वार्ड हटा से 01, भिलौनी से 01, खमरिया से 01, सनकुईया से 01, मडियादो से 01, भरोटा से 01, रनेह से 01, करैया से 01, भटिया से 01, गंगा झिरिया से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।

Post a Comment

0 Comments