कांग्रेस सदस्यता अभियान प्रभारियों ने किया दौरा
दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं विधायक अजय टंडन के घर चलो घर घर चलो सदस्यता अभियान के ग्रामीण प्रभारी सुदामा दुबे, बृजेश पटेल ने बरी, मुढ़िया, कुंआखेड़ा, नायक, खामखेड़ा, चंदौरा ग्राम पंचायतो की पोलिंग बूथो पर जनसंपर्क कर घर घर जाकर पंपलेट वितरित कर सदस्यता अभियान चलाया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का संदेश ग्रामवासियों को सुनाया।
पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुदामा दुबे ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस भाजपा सरकार में इतना भ्रष्टाचार मचा हुआ है कि अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेते हुए पकड़े जा रहे है और सरकार इन पर नकले भी नहीं कस पा रही है। इस अवसर पर महादेव पटेल, संदीप बरदिया, राहुल नायक, नितेश पटेल, सोमेश ठाकुर, श्याम पटैल, घनश्याम दुबे, दीपक लोधी सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति रहीं।
डिजिटल फैलिसिटेशन का हुआ आयोजन
दमोह। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के आदेश अनुसार एवं नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सुधीर सिंह के निर्देशन में बुधवार को ब्लॉक दमोह में डिजिटल फैलिसिटेशन कार्यक्रम का प्यासी क्लासेस की सहभागिता से आयोजित किया गया।कार्यक्रम आयोजक राकेश घेचडे एवं राजू बाबा वाहन चालक के अध्यक्ष रहे। कार्यक्रम में सवन घारू, सुभाष, इमरान, रवि, नेकलेस खड़क, मिट्ठू लाल खरारे, दीपक सनक, नानक सारवान, लक्ष्मण खरारे, निक्की ज्ञानी सारवान समाज के वरिष्ठ समाज के मुखिया संतोष चौधरी एवं अखिल भारतीय सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष सिकंदर खरारे की उपस्थिति रही।
0 Comments