Header Ads Widget

फरवरी के दूसरे दिन 183 कोरोना केस मिले.. कांग्रेस सदस्यता अभियान प्रभारियों ने किया दौरा.. जनपद कप टूर्नामेंट पर रोक हटाने ज्ञापन सौपा.. डिजिटल फैलिसिटेशन का हुआ आयोजन.. सोनू अठ्या राकपा के जिलाध्यक्ष मनोनीत..रिटायरमेंट पर मनोहर पथरोल का सम्मान..

 कांग्रेस सदस्यता अभियान प्रभारियों ने किया दौरा

दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं विधायक अजय टंडन के घर चलो घर घर चलो सदस्यता अभियान के ग्रामीण प्रभारी सुदामा दुबे, बृजेश पटेल ने बरी, मुढ़िया, कुंआखेड़ा, नायक, खामखेड़ा, चंदौरा ग्राम पंचायतो की पोलिंग बूथो पर जनसंपर्क कर घर घर जाकर पंपलेट वितरित कर सदस्यता अभियान चलाया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का संदेश ग्रामवासियों को सुनाया।

 पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुदामा दुबे ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस भाजपा सरकार में इतना भ्रष्टाचार मचा हुआ है कि अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेते हुए पकड़े जा रहे है और सरकार इन पर नकले भी नहीं कस पा रही है। इस अवसर पर महादेव पटेल, संदीप बरदिया, राहुल नायक, नितेश पटेल, सोमेश ठाकुर, श्याम पटैल, घनश्याम दुबे, दीपक लोधी सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति रहीं।

जनपद कप टूर्नामेंट पर रोक हटाने ज्ञापन सौपा

दमोह। पथरिया के माधव राव सप्रे महाविद्यालय के सामने विगत 6 वर्षों से  जनपद कप टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है उसी तारतम्य में इस वर्ष भी माधव राव सप्रे महाविद्यालय के सामने 30 जनवरी से जनपद कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें दमोह विधायक पथरिया विधायक सहित अन्य जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में रिबन काटकर शुभारंभ किया गया एवं तीन दिवस तक क्रिकेट मैच कराया गया। लेकिन अचानक से दमोह कलेक्टर द्वारा रोक लगा दी गई।  

ज्ञापन में उल्लेख है  कि जनपद कप टूर्नामेंट विगत 6 वर्षों से अपना कार्यक्रम सफलतापूर्वक होता है जिससे जनपद क्षेत्र जिला एवं लोकसभा स्तरीय खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से अपनी क्षमता निखारने का अवसर मिलता है तथा साथ ही क्षेत्र के युवाओं में एवं समस्त जन में खेल भावना को बढ़ावा मिलता है मध्यप्रदेश शासन द्वारा विभिन्न संगठनों के माध्यम से खेलकूद को बढ़ावा दे रहे हैं एवं निरंतर कार्यक्रम जगह-जगह आयोजित किए जा रहे हैं जनपद कप टूर्नामेंट चालू होने के उपरांत जिला कलेक्टर द्वारा उचित कारण की रोक लगाए जाने से सभी खिलाड़ी एवं क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त हो गया। जिसके चलते आयोजक समिति के लोग पथरिया तहसील कार्यालय में पहुंचकर नायब तहसीलदार प्रीति पंथी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया है उस ज्ञापन में चेतावनी भी दी गई है कि यदि  कलेक्टर द्वारा पुनः शीघ्र अति शीघ्र  जनपद कप टूर्नामेंट प्रारंभ नहीं किया गया तो सभी खेल प्रेमी शहर के हृदय स्थल चौराहे पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम एवं धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन व प्रशासन की होगी।

डिजिटल फैलिसिटेशन का हुआ आयोजन

दमोह  युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के आदेश अनुसार एवं नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी  सुधीर सिंह के निर्देशन में  बुधवार को ब्लॉक दमोह में डिजिटल फैलिसिटेशन कार्यक्रम का प्यासी क्लासेस की सहभागिता से आयोजित किया गया।
 इसमें युवाओं को डिजिटल पेमेंट मोड़ के साथ यू.पी.आई, भीम ऐप जैसे पेमेंटिंग ऐप की जानकारी मास्टर ट्रेनर के रूप में पवन कुमार एवं अभिमन्यु दुबे द्वारा जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में स्वप्निल प्यासी, शुभम बड़करे, अनुज सिंह ,प्रणव शुक्ला, सत्यम सिंह, आशुतोष गौतम, मो दानिश, अंशुल सिंह, संचित अग्रवाल की उपस्थिति रही।

रिटायरमेंट पर मनोहर पथरोल का सम्मान
दमोह। रिटायरमेंट पर मनोहर पथरोल का सम्मान नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित किया गया। जिसमें नगर पालिका के अनेक कर्मचारियों के अलावा बाल्मिक समाज की समिति के सदस्यों की मौजूदगी रही।

कार्यक्रम आयोजक राकेश घेचडे एवं राजू बाबा वाहन चालक के अध्यक्ष रहे। कार्यक्रम में सवन घारू, सुभाष, इमरान, रवि, नेकलेस खड़क, मिट्ठू लाल खरारे, दीपक सनक, नानक सारवान, लक्ष्मण खरारे, निक्की ज्ञानी सारवान समाज के वरिष्ठ समाज के मुखिया संतोष चौधरी एवं अखिल भारतीय सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष सिकंदर खरारे की उपस्थिति रही।

सोनू अठ्या राकपा के जिलाध्यक्ष मनोनीत

दमोह। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद शरद चंद्र पवार साहेब एवं राष्ट्रीय महासचिव माननीय सांसद प्रफुल्ल भाई पटेल की अनुशंसा पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश के मुख्य निरीक्षक मधुकर कुकड़े ने सोनू अठया को दमोह का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस उपलब्धि पर दमोह जिले के राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथियों ने ढेर सारी शुभकामनाएं एवं फूल मालाओं से स्वागत किया एवं बधाइयां दी है।

फरवरी के दूसरे दिन 183 कोरोना केस मिले
दमोह। जिले में कोरोना केसों की संख्या में इजाफे का दौर जारी है। फरवरी के दूसरे 183 मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। इनमें सलैया से 02, मलयाना मुहल्ला से 01, हजारी की तलैया से 01, हरदुआ से 01, छपरट से 01, गढ़ी मुहल्ला से 01, सागर नाका से 01, मुकेश कॉलोनी से 01, दमोह से 02, वड़याऊ से 01, सुभाष कॉलोनी से 01, मडला से 01, पिपरिया साहनी से 01, सिविल वार्ड ने 1 से 01, बालाकोट से 01, फुटेरा वार्ड नं 4 से 01, जोगी डावर से 01, पटेरा वार्ड नं 1 से 01, राजबंदी से 01, तेंदूखेड़ा से 06, चिरई से 01, बिटाली तेंदूखेड़ा से 01, मदन खेड़ा से 02, सिमरिया से 01, जटाशंकर कॉलोनी से 03, सिविल वार्ड 08 से 01, भड़ोली से 01, बड़ेपुरा से 01, देवरी से 01, बिलवारी मुहल्ला से 01,  शोभा नगर से 01, नागमड़ी से 01, पिपरिया से 01, सुरखी से 01, हिण्डोरिया वार्ड नं 02 से 01, हिण्डोरिया से 03, धनगौर से 02, झागर से 04, पथरिया वार्ड नं 01 से 02, पथरिया वार्ड नं 08 से 01, नेगुआ से 01, बोतराई से 01, पथरिया वार्ड नं 02 से 01, पथरिया वार्ड नं 03 से 02, किंदरऊ से 05, पथरिया वार्ड नं 13 से 02, मड़िया से 03, इमलिजोग पथरिया से 04, तंदोनी से 02, दुधिया से 01, बरखेरा से 01, पतलोनी से 02, सुखा जैन मंदिर से 01, डोली मडियादो से 01, टिकरिया से 02, बमोरी हटा से 01, हिनौता से 01, नवोदय वार्ड से 02, वर्धा से 01, लिधोरा से 01, मझगुआ से 02, बलसाना से 01, चंडी जी से 07, हटा से 03, बटियागढ़ से 01, गांधी वार्ड से 01, रामगोपालजी वार्ड से 01, बालाजी हटा से 01, मडियादो से 02, हजारी वार्ड से 03, करैया से 01, जवाहर वार्ड से 01, गौरीशंकर वार्ड से 01, पुरेना हटा से 01, बिजौरी से 01, पठा से 01, रदीलपुर से 01, रोसारा हटा से 01, पाली से 01, चकरदा से 01, विनती से 01, सिविल वार्ड नं 3 से 01, पलंदी चौराहा से 01, बजरिया वार्ड नं 1 से 01, खजरी से 01, पथरिया फाटक से 01, एसपीएम नगर से 03, दुबे तला से 01, सिविल वार्ड नं 8 से 01, सीतानगर से 01, टंडन बगीचा से 02, गार्ड लाईन से 01, विवेकानंद नगर से 01, जबलपुर नाका से 01, बजरिया वार्ड नं 6 से 01, सिविल वार्ड नं 5 से 01, मुस्की बाबा से 01, दमोह से 01, सीता बाबरी से 01, संजय वार्ड से 01, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी से 01, बरमासा से 02, हिण्डोरिया वार्ड नं 05 से 02, हिण्डोरिया वार्ड नं 09 से 01, टपरिया से 01, छपरी से 02, हिण्डोरिया वार्ड नं 10 से 01, बमोरी से 01, चैनपुरा से 01, पथरिया वार्ड नं 5 से 01, पथरिया वार्ड नं 10 से 02, दोडा से 01, पथरिया वार्ड नं 9 से 04, भिलानी से 01, सजियाहार से 01, घोंघरा से 01, शतपरा से 01, ग्राम सुख से 01, खिरिया से 01, लखरोनी से 01, बासा से 02, सासा से 01, भैसा से 01, पाटन हटा से 01, रुसल्ली से 01, लुहारी से 01, बरोदा से 01, विजय नगर से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।

Post a Comment

0 Comments