Header Ads Widget

अवैध आवागमन पर जनहित याचिका, आरटीओ न्यायालय में तलब..रोटरी क्लब ने लगवाए ट्रैफिक स्टॉपर फ्लेक्स.. छात्रवृति के लिए छात्रों को लगाना पड़ रहे चक्कर..बैकलॉग भर्ती के संबंध में अजाक्स संघ ने ज्ञापन सौंपा.. इधर अजाक्स के प्रतिनिधि नियुक्त करने निर्देश..

  जनहित याचिका पर RTO न्यायालय में तलब..

दमोह।  जिले में इन दिनों वाहनों का अवैध आवागमन चरम सीमा पर हो जिससे कि रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं साथ ही रहवासी इलाकों से भारी वाहनों के गुजरने से दूरस्थ गांव की सड़कें खराब हो रही है इस को लेकर एक जनहित याचिका जिला न्यायालय में अधिवक्ता द्वारा प्रस्तुत की गई है। याचिकाकर्ता अधिवक्ता मुकेश पांडे के पैरविकर्ता अधिवक्ता मनीष नगाइच ने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व दमोह से जबलपुर एवं सागर रोड का निर्माण एमपीआरडीसी द्वारा किया गया था साथ ही बाईपास रोड का निर्माण भी लाखों रुपए खर्च करके किया गया था।


 इस मार्ग से शासन को टोल टैक्स के माध्यम से राजस्व प्राप्त होता है लेकिन वाहन मुख्य मार्गों से ना होकर याचिकाकर्ता के गांव हथना से होकर गुजरते हैं जिससे कि गांव की रोड खराब हो रही है जिला परिवहन अधिकारी का कार्यालय भी याचिकाकर्ता के गांव में हैं आरटीओ की मोनानुकूलता के कारण टोल टैक्स बचाने के चक्कर में सागर जबलपुर कटनी की ओर जाने वाले धारी वाहनों का अवैध आवागमन ग्राम हथना से हो रहा है। जिससे कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं ग्रामीणों का शहर आने जाने का रास्ता खराब हो गया है व्यापक जनहित प्रभावित हो रहा है।  जिसको लेकर याचिकाकर्ता ने एक याचिका जिला न्यायालय में आरटीओ दमोह,प्रबंधक एमपीआरडीसी सागर एवं कलेक्टर दमोह को पार्टी बनाते हुए प्रस्तुत की है जिस पर संज्ञान लेते हुए अपर जिला न्यायाधीश विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह श्री नीरज कुमार शर्मा ने सभी अनावेदकगणों को न्यायालय में तलब किया है और उनसे स्पष्टीकरण जवाब मांगा है उसके बाद न्यायालय द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। 

रोटरी क्लब ने लगवाए ट्रैफिक स्टॉपर फ्लेक्स

दमोहरोटरी क्लब दमोह ग्रेटर द्वारा घंटाघर में ट्रैफिक स्टॉपर पर जनसंदेश आधारित फ्लेक्स बोर्ड लगवाए गए हैं। आम जनता को कोविड प्रोटोकॉल एवं ट्रैफिक यातायात के नियमों की जानकारी प्रदाय करने हेतु रोटरी क्लब दमोह निरंतर सेवाभावी कार्य कर रहा है।
 यातायात नियमों के पालन हेतु एवं वाहन दुर्घटना के वक़्त घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल ले जाने संबंधित जानकारी आम जनता को रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा दी गई जिससे समय पर इलाज मिलने से कई दुर्घटना ग्रस्त व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर के अध्यक्ष संजय जैन अरिहंत,पूर्व क्लब अध्यक्ष किशन लाल हुरा,राकेश अहिरवाल सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।


छात्रवृति के लिए छात्रों को लगाना पड़ रहे चक्कर.
दमोह। छात्रवृति के लिए जिले भर के महाविद्यालयों के विद्यार्थी परेशान हो रहे है हटा शासकीय डी.एल.एड. महाविद्यालय के छात्र दूसरी बार ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट की शरण में आय लेकिन कोई इनकी आवाज को नही सुन रहा है वहीं नेतृत्व कर रहे है एलएलबी के छात्र प्रवेंद्र चंद्राकर ने बताया कि वर्तमान सरकार छात्रों के साथ द्वेष भावना से व्यव्हार कर रही है।

 जिस ओर म.प्र. सरकार छात्र हितेषी बनती है तो दूसरी तरफ सरकार छात्रों के साथ अमानवीय तरीके से व्यव्हार कर रही है वहीं रोजगार के लिय दर दर भटकता छात्र तो अब छात्रवृति के लिय दर दर भटक रहा है। छात्र भूपेंद्र ने बताया कि छात्रवृति कम कर दी गई है अधूरे छात्रों की छात्रवृति कम आई है लेकिन फीस अधिक ली जा रही है जबकि फीस कम लेनी चाहिए लेकिन हम लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है छात्रों ने चेतावनी दी अगर हमारी मांगे पूर्ण नहीं हुई तो हम लोग आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में मोहन साहू, महेंद्र, भगवानदास पटेल, चंद्रभान, हाकम, दुर्गेश इत्यादि छात्रों की उपस्थिति रही।

बैकलॉग भर्ती संबंध में अजाक्स ने ज्ञापन सौंपा..
दमोह। प्रांतीय अजाक्स के निर्देशानुसार मंगलवार को मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश, मंत्री सामान्य प्रशासन विभाग, मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन के नाम कलेक्टर दमोह को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें 28 जनवरी 2022 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पदोन्नति पर दिये गए निर्णय के संबंध में राज्यों को स्वतंत्र रूप से स्पष्ट कहा गया है कि वर्तमान आरक्षण की स्थिति को स्पष्ट करते हुए पदोन्नति करे इस संबंध में प्रताप रोहित द्वारा अपने विचारों में स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार उपरोक्त संबंध में सीघ्र निर्णय ले और पदोन्नति एवं अन्य जटिल समस्याओं का सीघ्र समाधान करें। डॉ.मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष द्वारा स्पष्ट किया गया कि मध्यप्रदेश में बैकलॉग के सवा लाख एवं दमोह में 1437 पद बैकलॉग के रिक्त है जिनपर वर्तमान में आउटसोर्सिंग व्यवस्था के अंतर्गत भर्ती की जा रही है जिसमें स्वास्थ्य विभाग, जिला कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत शिक्षा विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में बगैर रोस्टर के मनमाने तरीके से भर्ती की जा रही है एवं जिला आदिम जाति विभाग में छात्रों की छात्रवृत्ति एवं अन्य कई समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है,आरक्षित वर्ग के बेरोजगार युवाओं के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है ऐसी स्थिति में अगर मध्यप्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन सीघ्र समस्याओं का निराकरण नहीं करता तो अजाक्स के माध्यम से प्रदेश एवं जिला स्तर पर वृहद आंदोलन किया जावेगा जिसकी संम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य-जिला प्रशासन की होगी। 

इस अवसर पर मनोहर पथरोल जिला संरक्षक, मुन्नी लाल अहिरवार जिला संरक्षक, मुरारीलाल अहिरवार जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, मुकेश अहिरवार, आरबी सिंह, नारायण सिंह, मरावी जीपी झारिया, हरीश अहिरवार तहसील अध्यक्ष दमोह, महेंद्र रोहित जिला सचिव, राजू सनकत जिला महासचिव, तुलाराम अहिरवार जिला कोषाध्यक्ष, प्रमोद अहिरवार जिला सचिव, केबीएल अहिरवार पूर्व प्राचार्य, कैलाश अहिरवार जिला सचिव, डॉ.सुभाष अहिरवार, पीएल अहिरवार सचिव, रेवाराम अहिरवार, राकेश सूर्यवंसी कार्यालय सचिव, प्रमोद अहिरवार कार्यालय सचिव, शैलेंद्र अहिरवार कार्यालय सचिव, पवन रोहित सचिव, राजेंद्र रोहिताश, एचएल अहिरवार, जीडी रैदास लखन लाल, नानक अहिरवार सचिव, सुंदर लाल अहिरवार, रमेश अहिरवार जिला संयुक्त सचिव, भानुप्रताप सिंह, धरमलाल अहिरवार, रामेश्वर अहिरवार, जाहर सिंह, गुलजार सिंह, सुरेन्द्र कटहरे, आनंद कड़ेरे, छोटे लाल अहिरवार सहित अजाक्स के सदस्यों की उपस्थिति रही।

अजाक्स के प्रतिनिधि नियुक्त करने निर्देश जारी

दमोह। जिले के समस्त शासकीय विभागों में सीधी भर्ती पदोन्नति रेगुलेशन संविदा मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण समिति परामर्शदात्री समिति के निर्धारण हेतु जिला एवं तहसील ब्लाक स्तर पर अजाक्स के प्रतिनिधि जिला अजाक्स संघ के अध्यक्ष डॉ मोहन सिंह आदर्श के साथ कार्यवाहक अध्यक्ष अजाक्स मुरारी लाल अहिरवार को सहायक प्रतिनिधि के रूप में प्रांतीय अजाक्स संघ द्वारा नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़ ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशों परिप्रेक्ष्य में आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया है।

Post a Comment

0 Comments