विधायक धर्मेन्द्र सिंह ने की विभागवार समीक्षा
दमोह। तेंदूखेड़ा जनपद सभागार में सोमवार को विधायक धर्मेंद्र सिंह ने समस्त विभागों की समीक्षा बैठक लेते हुए क्षेत्र में विभिन्न विभागों के पूर्ववत हुये कार्यों की जानकारी ली। वहीं वर्तमान में जो भी कार्य अधूरे पड़े है उस को लेकर समस्त विभाग प्रमुखों को फटकार भी लगाई। साथ ही निर्देश दिये की अगर अब गरीब को किसी भी योजनाओं से वंचित रखने पर मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार उचित कार्यवाही की जाये, कोई भी रियायत न बरती जाये।
बैठक के दौरान सभी कोरोना वॉलिंटियर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं जनपद परिसर में नीम के पौधे का रौपण किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि द्वय रूपेश सेन, मूरत सिंह लोधी, मण्डल अध्यक्ष भारत सिंह लोधी, सत्यपाल सिंह लोधी, शीतल राय, वरिष्ठ समाजसेवी सतेंद्र सिंह लोधी, सुरेश जैन, चेतन जैन, एसडीएम अविनाश रावत, एसडीओपी अशोक चौरसिया, सीईओ विनोद जैन एवं समस्त विभागों के विभागीय अधिकारी,कर्मचारी जन जनप्रतिनिधियों और जनपद स्टाफ की उपस्थिति रही।
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की प्रधानमंत्री से मांग..
दमोह। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के मीडिया प्रभारी प्रशांत पाठक एडवोकेट ने बताया की अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कुमार वलेजा एडवोकेट ने सोमवार को दोबारा फिर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूरे देश में अधिवक्ताओ पर हो रहे जानलेवा हमले को रोकने के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लोकसभा में पारित कर लागू करने की मांग की
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का जिला सम्मेलन
दमोह। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल ने पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में वृहद आंदोलन संबंधी रुपरेखा रखते हुए कहा केवल आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ही मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली करायेगा और इसी तारतम्य में पिछले तीन माह से लगातार मध्यप्रदेश में मनोकामना यात्राएँ निकाली जा रही थी 25 दिसंबर 2021 को एक बड़ा आंदोलन भोपाल में होना था जिसके लिए मध्यप्रदेश से लगभग दो लाख अध्यापक शिक्षक साथी भोपाल पहुंच रहे थे और हमारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूर्ण होने वाली थी परंतु मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना बीमारी का बहाना लेकर अपनी दमनकारी नीति का उपयोग करते हुए हमारे आंदोलन को दबा दिया।
परंतु हम रुकेंगे नहीं हमारी मनोकामना यात्राएं जारी रहेंगी एवं माह अप्रैल में एक बड़ा आंदोलन भोपाल में किया जायेगा जिसमें मध्यप्रदेश के कोने कोने से अध्यापक शिक्षक साथी पहुंचकर सरकार से पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे इसके अलावा वरिष्ठता के संबंध में उन्होंने कहा किसी भी अध्यापक शिक्षक साथी की वरिष्ठता शून्य नहीं हुई है यदि किसी को भ्रम है तो हमसे बात करें इसके अतिरिक्त क्रमोन्नती के आदेश भी अति शीघ्र होने वाले है। संभाग अध्यक्ष धर्मेन्द्र दुबे ने समस्त अध्यापक शिक्षक साथियों से पूर्ण सहयोग करते हुए लड़ाई में सम्मिलित होने की बात कही उन्होंने कहा भरत ने जिस ईमानदारी से कार्य किया है यदि इसके पहले किसी ने किया होता तो हमें हमारे अधिकार बहुत पहले मिल गए होते इसीलिए हम सभी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई में हमेशा सम्मिलित रहेंगे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मुकेश सराफ ने अपने कुछ वर्षों के संघर्ष को दोहराते हुए कहा मैंने अपने कुछ साथियों के साथ दमोह में विपरीत स्थितियों में भी संघर्ष किया है और उसका परिणाम आज एक बहुत बड़ा बृक्ष संगठन के रूप में हमारे बीच में फल फूल रहा है आज सभी विकास खंडों में हमारे शिक्षक साथी पूर्ण तन्मयता के साथ संगठन की लड़ाई को आगे बढ़ाने में हमारा साथ दे रहे हैं और अध्यापकों के हितार्थ कार्य कर रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष सुनील सोनी ने ज़िले के सभी अध्यापक शिक्षक साथियों से अनुरोध किया कि मिशन पुरानी पेंशन में हम सभी मत मतांतर को भूलकर एकजुटता के साथ सहयोग करें ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित हो सके एवं सभी से संगठन की आजीवन सदस्यता ग्रहण करने की अपील की।
शैलेन्द्र सिंह राजपूत ने अपने ओजस्वी भाषण द्वारा सभी का दिल जीता मातृ शक्ति के रूप में सुश्री यशवंती मोहवे ने कहा भरत ने हमें छठवा वेतनमान, सातवाँ वेतनमान एवं शिक्षा विभाग दिलाया है तो हमें विश्वास है पुरानी पेंशन भी aदिलाएंगे। कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष दिनेश असाटी ने कहा भरत पटेल का प्रयास अति सराहनीय है पेंशन किस लड़ाई में हमारा सहयोग हमेशा साथ रहेगा। महिला प्रदेश प्रवक्ता शांति ताम्रकार ने सभी महिला शिक्षिकाओं से आग्रह किया कि बढ़ चढ़ कर संगठन में अपनी भूमिका अदा करें इसके अतिरिक्त भाई सुरेन्द्र चौबे, ऋषि शर्मा। आनंद खरे, महेंद्र दीक्षित आदि वक्ताओं ने अपने अपने सारगर्भित वक्तव्य रखे कार्यक्रम में संभाग उपाध्यक्ष श्री मनीष माथुर एवं प्रहलाद सिंह चौधरी, हरीश रघुवीर तिवारी, योगेश सोनी, श्यामा चरण खिरा, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, ठाकुर दास अवस्थी, सीमांत मुडा, अनिल दुबे, गणेश अहिरवार, दीपक सोनी सहित अनेक अध्यापक शिक्षक साथियों की उपस्थिति रही। संचालन सुनील सोनी के द्वारा किया गया।
अच्छी आदत अभियान सामग्री का वितरण..
दमोह। जायका संस्था के सहयोग से स्वैच्छिक संस्था ममता-एचआईएमसी द्वारा अच्छी आदत अभियान के अंतर्गत निरंतर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है अच्छी आदतों, स्वच्छता एवं कोरोना वायरस के प्रति
जागरूकता हेतु कम्युनिटी मोबेलाईजर कृष्णा पटैल एवं देवेन्द्र मिश्रा द्वारा प्रेरित किया जा रहा है।
अभियान के दौरान पथरिया तहसील के अंतर्गत खोजाखेड़ी, जोरतला, सदगुंवा, सेमरा बुजुर्ग, नरसिंहगढ़ केरबना,सूखा, सतपारा, जगथर सहित विभिन्न ग्रामों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुँचकर कुपोषित बच्चों, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को संस्था द्वारा साबुन,मास्क एवं नेल कटर वितरित किए जा रहे हैं।
हिन्दी लेखिका संघ की वासंती गोष्ठी सम्पन्न
दमोह। सरस्वती कन्या
विद्यालय के सभाकक्ष में संस्था कोषाध्यक्ष मनोरमा रतले के आयोजकत्व में
हिन्दी लेखिका संघ दमोह की वासंती काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की
मुख्य अतिथि संस्था संरक्षक सावित्री तिवारी, विशिष्ट अतिथि संस्था सचिव
डॉ.प्रेमलता नीलम एवं अध्यक्ष संस्था अध्यक्ष पुष्पा चिले रहीं। मनोरमा
रतले ने संचालन एवं आभार व्यक्त किया। पुष्पा चिले ने कहा कि संस्था सतत्
विकास पथ पर अग्रसर है और सहयोगी बहनों के सहयोग से ही यह संभव हो पाया है।
सुरम्या के प्रकाशन के विषय में भी चर्चा हुई। उन्होंने वसंत का स्वागत गीत और दोहे गाकर किया। मुख्य अतिथि ने संस्था भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए बुन्देली में काव्य पाठ किया। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि हिन्दी लेखिका संघ की सभी बहनें एक धागे में पिरोये गये मोतियों की तरह हैं। उन्होंने दोहे गाकर वसंत की आगवानी की। लता गुरू, संगीता पान्डे, साधना बिरथरे, पद्यमा तिवारी, सीमा जैन, कमलेश शुक्ला, मनु दीक्षित, सुनीता दीक्षित, डॉ.इन्द्रजीत भट्टी, मनोरमा रतले, आराधना राय, अंजु सेठ, विनीता जडिया आदि बडी संख्या में बहनों ने वसंत ऋतु एवं गणतंत्र से सराबोर रचनाओं का पाठ किया। अंत में स्वर सम्राज्ञी लता मंगेश्कर जी की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
फरवरी के सातवें दिन फिर 94 कोरोना केस
दमोह जिले में फरवरी के सातवें दिन भी कोरोना के 94 नए मरीज सामने आए है। इनमें पथरिया से 03, किन्द्रहों से 01, टीला से 01, रजवास से 01, मगरधा से 01, पटेरा से 01, बमुरिया से 01, हटा से 06, विनती से 02, सजना से 01, धूमा से 01, देवरी से 02, मगरोन से 01, सिमरी से 01, हरदुआ से 03, चदना से 01, लालटेक से 01, हारट से 02, गौरीशंकर वार्ड हटा से 05, भिडारी से 01, मझगुवा से 02, काईखेड़ा से 01, रामगोपाल वार्ड हटा से 01, धोरीखेड़ा से 01, दमोह से 01, नोहटा से 02, लखैनी से 01, जमुनाखेड़ा से 01, तेंदूखेड़ा से 03, कुण्डलपुर से 01, बिलानी से 02, उमरी से 01, आनू से 01, भाटखमरिया से 01, विजय नगर जबेरा से 01, बंसीपुर से 01, डूगनी से 01, खेरी से 01, सेदाता से 01, बटियागढ़ से 01, टण्डन बगीचा से 01, छेवला से 01, विजय नगर दमोह से 01, श्रीवास्वत कॉलोनी से 01, बजरिया वार्ड 02 से 01, वसुंधरा कॉलोनी से 01, बालारपुर से 01, झागर से 01, रजपुरा से 01, रौसरा से 01, मुहन्ना से 01, चंडी जी वार्ड हटा से 03, पटना से 01, खेजरा से 01, नेहरू वार्ड हटा से 01, कुलुआ कला से 01, बडी बोरी से 01, आमघाट से 01, नवोदय हटा से 03, मडियादो से 01, तिलगुआ से 01, रोड से 01, भरतलाई से 01, गाँधी वार्ड हटा से 01, पाटन से 01, बोरी खुर्द से 01, बेली से 01, कमला वार्ड हटा से 01, पंजी से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।
0 Comments