मंत्री सखलेचा ने आचार्य श्री से आर्शीवाद लिया.
दमोह। प्रदेश के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग राज्य मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने आज कुंडलपुर पहुँचकर आचार्य श्री विद्यासागर महाराज से भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने कुंडलपुर में आयोजित पंचकल्याणक महामहोत्सव कार्यक्रम के सम्बंध में विचार विमर्श किया।
कुंडलपुर पंचकल्याण महामहोत्सव को लेकर बैठक
दमोह। प्रदेश के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग राज्यमंत्री ओम प्रकाश सखलेचा की मौजूदगी में कुंडलपुर पंचकल्याण महामहोत्सव के संबंध में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में सागर संभाग के कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ला, आईजी सागर श्री अनुराग, डीआईजी विवेक राज सिंह, कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, एसपी डीआर तेनीवार, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, एसडीएम अभिषेक ठाकुर, डॉ सुधा मलैया, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, डॉ संतोष सिंघई, सावन, सिंघई, संदेश जैन, अजित मोदी, अभय जैन, जयकुमार सहित कुंडलपुर कमेटी पंचकल्याण समिति के पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद रहे।
कमिश्नर आईजी ने महोत्सव स्थल का जायजा लिया
दमोह। सागर संभाग के कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ला, आईजी सागर अनुराग आज जिले के ग्राम कुण्डलपुर पहुंचे। कमिश्नर श्री शुक्ला एवं आईजी श्री अनुराग सहित अधिकारियों ने आचार्य श्री विद्यासागर महाराज से भेंट कर आर्शीवाद प्राप्त किया और महामहोत्सव के संबंध में विचार विमर्श किया।
उन्होंने महामहोत्सव स्थल पहुंचकर बुनियादी सुविधाओं के संबंध में जायजा लिया। इस मौके पर डीआईजी विवेक राज सिंह, कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, एसण्डीण्एमण् अभिषेक ठाकुर,सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाजए कुंडलपुर कमेटी पंचकल्याण समिति के पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद रहे।
वैश्य महासम्मेलन, आधारशिला ने किया आयोजन
दमोह।
वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश एवं समाजसेवी संस्था आधारशिला संस्थान के
निर्देशक डॉ अजय लाल के निर्देशन में मिशन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान
में दंत एवं मुख रोग जांच शिविर का आयोजन मंगलवार को वैश्य महासम्मेलन
मध्यप्रदेश के संस्थापक श्रद्धेय श्री नारायणप्रसाद जी गुप्ता (नानाजी) की
स्मृति व युवा प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के मंशानुसार ज़िला युवा
अध्यक्ष जुगल अग्रवाल द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमे मिशन
अस्पताल की डॉ.प्रकृति अग्रवाल द्वारा निशुल्क जांच व एक्स-रे निःशुल्क की
सुविधा दी गयी।
शिविर जिला अध्यक्ष पदम इटोरिया द्वारा शुरुआत कराया। शिविर में संभाग अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जिला प्रभारी सुशील गुप्ता, संरक्षक नरेंद्र बजाज, पूर्व अध्यक्ष कैलाश शेलार, महिला अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, नगर अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, पदेन उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार नामदेव, सह महामंत्री गणेश अगवाल, जिला कार्यकारिणी सदश्य कौशल अग्रवाल दिनेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष ललित असाटी, अरविंद जैन, अनिल अग्रवाल, राजेश सिंघई, युवा मीडिया प्रभारी विनय असाटी, रवि अग्रवाल, रामा गुप्ता, वरिष्ठ युवा उपाध्यक्ष आशीष जैन, शशांक, दीपक, राहुल अग्रवाल, महामंत्री प्रिंस असाटी, विकास अग्रवाल, आशीष जैन, नवल साहू मौजूद रहे। शिविर में लगभग 50 मरीजो की जांच, एक्सरे एवं दवा वितरण निशुल्क की गई। शिविर में सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, भाजपा महिला अध्यक्ष शिखा जैन, भाजपा कार्यालय मंत्री रामलाल उपाध्याय, प्रादेशिक अग्रसत्ता पत्रिका के संस्थापक ओम प्रकाश अग्रवाल भोपाल से शिविर मे अपनी उपस्थिति देकर आयोजन की शोभा बड़ाई।
छतरपुर से जबलपुर तक निकाली मां नर्मदा यात्रा
दमोह।
प्रतिवर्षानुसार मां नर्मदा भक्त परिवार द्वारा मां नर्मदा की प्रतिमा
बसंत पंचमी के दिन स्थापित की गई थी। मंगलवार सुबह मां नर्मदा जी की
प्रतिमा लेकर मां नर्मदा यात्रा छतरपुर से बड़ामलहरा, हीरापुर, बक्सवाहा
होते हुए दमोह पहुंची दमोह में मां नर्मदा यात्रा निकाली गई। मां नर्मदा जी
की महाआरती कर 1008 कन्याओं का पूजन किया गया प्रसाद वितरण कर मां नर्मदा
यात्रा ने शाम 5 बजे जबलपुर ग्वारीघाट के लिए प्रस्थान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राव उदय प्रताप सिंह जी क्षेत्रीय संयोजक बजरंग दल भोपाल क्षेत्र मप्र छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में कन्या पूजन किया। मां नर्मदा भक्त परिवार के संयोजक अर्जुन पंडित ने बताया कि नगर के सभी नागरिकों का कार्यक्रम में बहुत अच्छा सहयोग रहा। मां नर्मदा यात्रा में मां नर्मदा भक्त परिवार उपाध्यक्ष भागीरथ पटेल छतरपुर, प्रभारी जीतू महाराज छतरपुर, मां नर्मदा भक्त परिवार कोषाध्यक्ष कमलेश पटेल छतरपुर, अयोध्या प्रसाद पटेल छतरपुर, सह प्रभारी जीत पंडित छतरपुर, मां नर्मदा भक्त परिवार दमोह के प्रभारी आनंद भट्ट, सह प्रभारी सोनू चौबे, रामस्वरूप शर्मा सहित अनेक युवाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के संयोजक अर्जुन पंडित ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रविकांत ठाकुर बने अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष
दमोह। अखिल भारतीय
संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रकुमार बलेजा एवं प्रदेश
वरिष्ठ महामंत्री तरूण पटैल एडव्होकेट की अनुशंसा से रविकांत ठाकुर
एडव्होकेट को मंच का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है अध्यक्ष मनोनीत होने
के बाद भाई रविकांत ठाकुर के मंच के सभी पदाधिकारियों द्वारा बधाई एवं
शुभकामनांए दी गई। जिससे अधिवक्ता समुदाय में हर्ष व्याप्त है।
बधाई देने वालों में अधिवक्तागण कमल कुशवाहा, सुधीर पाण्डे, मीनू चौरसिया, कौशलेन्द्र पाण्डे, बेलू खरे, धीरज शुक्ला, राजेन्द्र सेन, जितेन्द्र राजपूत, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष कपिल सिंह हजारी, मनोज नागदेव, गजाधर पटैल, सीताराम यादव, के.के. श्रीवास्तव, सूरज अहिरवार, हेमन्त पाठक के साथ सभी अधिवक्ताओं एवं मंच के सभी पदाधिकारियों द्वारा बधाई दी गई।
फरवरी के आठवें दिन कोरोना केसों में कमी
दमोह जिले में फरवरी के आठवें दिन कोरोना केसों की संख्या में कमी आई है। आज 54 केस सामने आए है जिनमें इनमें जबलपुर नाका से 02, रजाखेड़ी से 01, चैन पुरा से 01, इंद्रा कॉलोनी से 01, पथरिया फाटक से 01, दमोह से 02, इमलाई से 01, फुटेरा से 01, हिरदेपुर से 01, पथरिया से 03, खेजरा से 01, विजय नगर से 01, तेंदुखेड़ा से 01, खमरिया से 01, प्रोफेसर कॉलोनी से 02, गार्ड लाइन से 01, आमखेड़ा से 01, तिदनी से 01, मंगलपुर से 01, सासा पथरिया से 01, पुरा से 01, बासाकलन से 02, बोतराई से 01, लखरोन से 01, हटा से 06, गांधी वार्ड से 01, मानपुर से 01, रसीलपुर से 01, संजय वार्ड से 01, मड़ियादो से 01, रामगोपाल वार्ड से 02, चंडी जी वार्ड से 01, कईखेड़ा से 01, कुआखेड़ा से 01, लिधोरा से 01, कांटी से 01, पटेरा से 2, बमुरिया से 01, सिमरी से 01, हरदुआ से 01, लाड़न वाग से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।
काव्य संग्रह सबकुछ प्रकाशित हुई ..
0 Comments