रेल संघर्ष समिति का रेल महा प्रबंधक को ज्ञापन
दमोह। आगामी कुंडलपुर महा महोत्सव को ध्यान में रखकर बीना-कटनी रेल खंड से पिछले 21 महीनों से 11 ट्रेने बंद ट्रेनों को जल्द चालू करने तथा दमोह रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकने वाली दुर्ग निजामुद्दीन छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति तथा दुर्ग जम्मू ट्रेन का स्टॉपेज बढ़ाए जाने के अलावा नागपुर के लिए नैनपुर होते हुए रेल सेवा शुरू करने जैसी मांगो का ज्ञापन रेल संघर्ष समिति द्वारा रेलवे के जीएम को सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि कुंडलपुर महामहोत्सव फरवरी माह में होना है, जिसमे देश व विदेशो के 20 लाख से अधिक तीर्थयात्री एवं पर्यटक आने की सम्भावना है,। ऐसे में 21 महीनों से बंद 11 ट्रेनों एवं दमोह रेलवे स्टेशन पर न रूकने वाली 2 ट्रेनों की बजह से दमोह जिले में तीर्थ यात्रा पर आये तीर्थयात्रीयो और पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो उसके लिए रेलवे ही जिमेदार होगी। जिसके लिए हमारी समिति शांति प्रिय एवं गांधीवादी तरीके से धरना, प्रदर्शन करने वाध्य होगी। अतः इस मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए रेल सेवाएं बहाल की जाए।रेल महाप्रवन्धक जबलपुर सुधीर गुप्ता को उक्त समस्याओ को लेकर मांग पत्र सौपने वालो में प्रांजल चौहान, लखन राय, संतोष रैकवार, सुरेन्द्र छोटू दवे, शाहवान खान, अतुल जैन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
नीतू सिंह के मामले में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन..
दमोह। भाजपा विधायक जालम सिंह की पुत्रबधु नीतू सिंह के मामले में निष्पक्ष जॉंच कराने की मांग को लेकर किसान कांग्रेस के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर दमोह को ज्ञापन सौंपा गया। सोशल मीड़िया तथा समाचारपत्रों में प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई थी जिसमें विधायक जालम सिंह के पुत्र मोनू सिंह की पप्नि नीतू सिंह द्वारा पति पर गंभीर आरोप लगाये थे तथा न्याय की मांग की थी जिसके संबध में दिए गए ज्ञापन में किसान कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी ठाकुर, सेवादल अध्यक्ष वीरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की बात करती है और उसके विधायक तथा सांसद के परिवार में बहू को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिला कार्यकारी अध्यक्ष परम यादव, प्रदीप पटेल, राजू गुप्ता, प्रदेश सचिव मानक पटेल ने कहा कि यह गंभीर मामला है आरोपों की सूक्ष्मता से जॉंच होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग, अध्यक्ष चंद्रभान सींग, अल्प संख्यक अध्यक्ष नबाव खान, मंजीत यादव ने कहा कि भाजपा की कथनी करनी अलग है पूरे प्रदेश में महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे है। सरकार उन पर रोक लगाने में असफल रही है।
दमोह। भाजपा विधायक जालम सिंह की पुत्रबधु नीतू सिंह के मामले में निष्पक्ष जॉंच कराने की मांग को लेकर किसान कांग्रेस के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर दमोह को ज्ञापन सौंपा गया। सोशल मीड़िया तथा समाचारपत्रों में प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई थी जिसमें विधायक जालम सिंह के पुत्र मोनू सिंह की पप्नि नीतू सिंह द्वारा पति पर गंभीर आरोप लगाये थे तथा न्याय की मांग की थी जिसके संबध में दिए गए ज्ञापन में किसान कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी ठाकुर, सेवादल अध्यक्ष वीरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की बात करती है और उसके विधायक तथा सांसद के परिवार में बहू को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिला कार्यकारी अध्यक्ष परम यादव, प्रदीप पटेल, राजू गुप्ता, प्रदेश सचिव मानक पटेल ने कहा कि यह गंभीर मामला है आरोपों की सूक्ष्मता से जॉंच होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग, अध्यक्ष चंद्रभान सींग, अल्प संख्यक अध्यक्ष नबाव खान, मंजीत यादव ने कहा कि भाजपा की कथनी करनी अलग है पूरे प्रदेश में महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे है। सरकार उन पर रोक लगाने में असफल रही है।
ज्ञापन में मुख्य रूप से मोनू सिंह पर एन. एस. ए. की कार्यवाही करने, विधायक निवास का आंवटन निरस्त करने, ड्रग्स के आरोपों की जॉंच कर मादक पदार्थ अधि. के अंतर्गत कार्यवाही करने तथा नीतू सिंह को संरक्षण देने की मांग की गई है। इस दौरान के.के. अग्रवाल, विक्रम ठाकुर, श्रीराम ठाकुर, पप्पु कुशवाहा, बसंत कुशवाहा, ए.के. चिश्ती, श्रीकांत तिवारी, उमाशंकर चौबे, जीशान पठान, राजेश चौबे, रूप सींग, वीर सींग, विक्की सिंह, नानू खान, सत्तार खान, छुन्ना गुरू, मानक अहिरवाल, लकी खटीक, राजकुमार विरी, संदीप बरदिया, सीताराम यादव एड., अशोक ठाकुर, सैयद राजा, राजा राजपूत, धमेन्द्र अहिरवार, गोपाल मासाब, मुकेश रोहित, रवेन्द्र िंसंह ठाकुर, प्रशांत सिह, हर्ष राजपूत, विधान डिम्हा, सहित कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही। शमीम कुरेशी, राजकुमार कछवाहा, धनसींग राजपूत, दुर्गेश नामदेव, नरेश अहिरवार, शहिद खान, जगत सिंह, बच्चन खान, मुहसिन खान, ज्ञानी विश्वकर्मा, खेमचंद नामदेव, रफीक खान, अफजल खान, राजेन्द्र चौधरी एड., गोपाल रैकवार।
कमल कुशवाहा अधिवक्ता मंच संभागीय उपाध्यक्ष
दमोह। जिला प्रवक्ता कपिल सिंह हजारी ने बताया चंद्र कुमार बलेजा द्वारा प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री तरूण पटैल एडव्होकेट की अनुशंसा पर कमल कुशवाहा को अधिवक्ता मंच सागर संभाग का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। कमल कुशवाहा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद मंच के सभी पदाधिकारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनांए दी गई जिससे अधिवक्ता समुदाय में हर्ष व्याप्त है।
बधाई देने वालों में अधिवक्तागण सुधीर पाण्डे, मीनू चौरसिया, रविकांत ठाकुर कौशलेन्द्र पाण्डे, बेलू खरे, धीरज शुक्ला, राजेन्द्र सेन, जितेन्द्र राजपूत, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष कपिल सिंह हजारी, मनोज नागदेव, गजाधर पटैल, सीतराम यादव, के.के. श्रीवास्तव, सूरज अहिरवार, हेमन्त पाठक, प्रशांत पाठक के साथ सभी अधिवक्ताओं एवं मंच के सभी पदाधिकारियों द्वारा बधाई दी गई।
फरवरी के नौवें दिन 44 कोरोना केस मिले..
दमोह जिले में फरवरी के नौवें दिन 44 कोरोना केस मिले है जिनमे रनेंह से 01, गोपालगंज से 01, पिपरिया कोरता से 01, जबेरा से 02, तेंदूखेड़ा से 01, झिरोली से 01, दमोह से 04, बजरिया वार्ड नं 5 से 01, हजारी वार्ड हटा से 01, नरसिंहगढ़ से 02, हटा से 02, सूखी पिपरिया से 02, किल्लई नाका से 01, शोभा नगर 01, मोहन पुर से 01, सीतानगर से 01, नूरी नगर से 01, गोपाल पुर से 01, मंगोलपुर से 01, इंद्र मोहन नगर से 01, विवेकानंद नगर से 01, लुहारी से 01, हिण्डोरिया से 02, पिपरिया से 01, ककरैया से 01, पथरिया से 02, इटवा से 01, बासाकला से 01, रंजवास से 01, सनकुईया हटा से 01, बरखेरा से 01, गौरीशंकर हटा से 01, छोटी बोरी से 01, रौसा हटा से 02 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।
0 Comments