Header Ads Widget

नवरात्र पर्व पर बांदकपुर के माता पार्वती मंदिर में ढाई सौ बरसों से हो रही पाठात्मक शतचण्डी महायज्ञ.. बूंदा बहू मंदिर में हवनात्मक रामायण पाठ जारी..चंडी चोपड़ा में धूमधाम से माता रानी की प्रतिमा स्थापना.. नवरात्रि पर सेल्फी विथ जगत जननी प्रतियोगिता..

 पार्वती मंदिर में 250 वर्ष से पाठात्मक शतचण्डी महायज्ञ

दमोह। देव श्री जागेश्वर नाथ जी मंदिर बांदकपुर का इतिहास वैसे तो कई चमत्कारो एवं धूमधाम से होने बाले धार्मिक आयोजनो से भरा पड़ा है  मंदिर ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी आचार्य पंडित रवि शास्त्री जी महाराज ने बताया की बांदकपुर के माता पार्वती मंदिर का निर्माण सन् 1772 मे कराया गया था तब से लेकर आज तक माता पार्वती मंदिर मे समस्त विधि विधान के साथ पाठात्मक शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन किया जाता है।

 जिस क्रम में माता पार्वती का मयूर वाहिनी हंसवाहिनी महाकाली जैसे नये -नये रूपो में नित्य श्रृंगार किया जाता है सम्पूर्ण आयोजन मंदिर ट्रस्ट के अद्वितीय विद्वान पंडित रामकृपाल पाठक के मार्गदर्शन मे कराया जा रहा है। नव रात्रि के द्वितीय दिवस मे माता पार्वती का प्रातः कालीन भव्य दिव्य पूजन सम्पन्न हुआ। जिसमे माता पार्वती का दूध दही घृत शहद शर्करा गंगाजल नर्मदाजल से स्नान कराया गया।

 जिसके बाद माता का दिव्य श्रृंगार कर आरती उतारी गई जिसके बाद मंदिर परिसर मे शतचण्डी पाठ प्रारम्भ हुआ जो लगातार नौ दिनो तक चलेगा भगवती जगत जननी दुर्गा मैया की आराधना करने से समस्त मनोकामना ओं की सिद्धी होती है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए की वह नवरात्रि मे दुर्गा जी की आराधना विशेष रूप से करें।

बूंदा बहू मंदिर में हवनात्मक रामायण पाठ जारी


दमोह। बूंदाबहू मंदिर में हवनात्मक रामायण पाठ का द्वितीय दिवस सम्पन्न रामेश्वर प्रसाद शर्मा के सान्निध्य मे चल रहा है सम्पूर्ण आयोजन।

चंडी चोपड़ा में धूमधाम से माता रानी की प्रतिमा स्थापना

जबेरा जनपद क्षेत्र के ग्राम चंडी चोपरा मैं पिछले 4 वर्षों से नौ देवी माता रानी की स्थापना नव दुर्गा उत्सव सेवा समिति द्वारा चंडी माता मंदिर प्रांगण में की जाती है पिछले वर्षों अनुसार इस वर्ष भी नौ देवी माता रानी की तेजगढ़ से भव्य नौ देवी माता रानी की आगवानी ग्राम वासियों ने तेजगढ़ से निज ग्राम तक की।

  नौ देवी माता रानी के अलावा ग्राम में दो अन्य जगह माता रानी की स्थापना होती है वहां पर भी स्थापना की गई हजारों की संख्या में तेजगढ़ पहुंचे श्रद्धालु शाम 7:30 बजे पंडित परसोत्तम चौबे द्वारा पूर्ण रीति रिवाज से माता रानी की स्थापना कराई गई समिति द्वारा अधिक से अधिक संख्या में दर्शन करने के लिए क्षेत्र वासियों से अपील की गई है।

आरती प्रतिदिन शाम 7:30 बजे एवं रात 9:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे मुख्य रूप से समिति से उपस्थित रहे। दौलत सिंह सचिन मोदी, हरपाल सिंह, दीवान लोकेंद्र सिंह, चंद्रभान सिंह (सदर )गोपाल ठेकेदार शंकर सिंह  (गुड्डा )जितेंद्र सिंघई, निजाम सिंह  एवं सभी क्षेत्रवासियों की विशेष उपस्थिति रही।

कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने की पुरानी पेंशन बहाली की मांग

दमोह। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला शाखा दमोह के पदाधिकारियों ने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होकर पुरानी पेंशन योजना की मांग का समर्थन किया।
 इस दौरान प्रवक्ता बीएम दुबे ने खुलकर अपनी बात रखते हुए कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन को शीघ्र बहाल किए जाने की मांग शासन से की जिसका सभी कर्मचारियों ने तालियां बजाकर स्वागत एवं समर्थन किया।


नवरात्रि पर सेल्फी विथ जगत जननी प्रतियोगिता
दमोह। बुंदेलखंड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति द्वारा सेल्फी विथ गणेश प्रतियोगिता गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस तक आयोजित की गई थी समिति के अनुराग गौतम ने बताया कि सेल्फी विथ गणेश प्रतियोगिता 2022 मे सभी भक्तों को अपने घरों में विराजमान श्री गणेश भगवान के साथ सेल्फी (फ़ोटो) लेकर आयोजन समिति द्वारा निर्धारित मोबाइल पर भेजना थी जिसमे इस बार प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से  2193 प्रतिभागियों ने भाग लिया है आयोजन समिति द्वारा चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। जिला संगठन प्रभारी निर्मल राठौर ने बताया कि हमारे संगठन के करीब 7 वर्षाे से गणेश भगवान की सेल्फी प्रतियोगिता के पश्चात नमाँ जगत जननी जगदम्बा जी के साथ सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित करते है।
 यह प्रतियोगिता 26 सितम्बर 2022 से नवरात्र के प्रथम दिन से विसर्जन तक चलेगी जिसमे  माँ के भक्त पंडालों में विराजमान माँ जगत जननी के साथ फोटो लेकर 9201188938 पर भेजकर हिस्सा ले सकते है दोनों प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एक साथ होगा जिसकी जानकारी आयोजन समिति द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रदान की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments