एकलव्य विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कार्यशाला
दमोह। एकलव्य विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय के मनोविज्ञान विभाग
द्वारा राष्ट्रीय कार्यशाला शोध पत्र लेखन मात्रात्मक एवं
गुणात्मक अनुसंधान विषय पर कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के पी अहिरवार रहे। अध्यक्षता एकलव्य विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पवन जैन ने की। कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा एवम मुख्य वक्ता विषय विशेषज्ञ डॉ. ज्ञानेश
कुमार तिवारी, प्राध्यापक, मनोविज्ञान विभाग, केंद्रीय
विश्वविद्यालय सागर की उपस्थिति में माँ सरस्वती के चरणों में
दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत डॉ.
निधि असाटी, डॉ. वंदना पांडे, डॉ. आशीष जैन, डॉ. दुर्गा महोबिया द्वारा
पौधा, साल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। मुख्य वक्ता का परिचय
डॉ. वंदना पांडे द्वारा रेखांकित किया गया। कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार जैन
ने विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमें जीवन में अनुसंधान को महत्व
देकर एवं उससे सामंजस्य स्थापित करके विकास के पथ पर अग्रसर होना है। साथ
ही यह घोषणा की है कि कार्यशाला के उपरांत तीन दिवस के अंदर सर्वोत्तम शोध
पत्र को प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।
कुलसचिव डॉ प्रफुल्ल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह शोध कार्यशाला
शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों के लिए नई दिशा प्रदान करेगा। मुख्य अतिथि
प्रोफेसर के पी अहिरवार ने अपने उद्बोधन में सामाजिक बदलाव में अनुसंधान
के महत्व को स्पष्ट करते हुए सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन की बात कही। मुख्य वक्ता डॉ. ज्ञानेश कुमार तिवारी ने अनुसंधान के सभी चरणों पर प्रकाश
डालते हुए अच्छे शोध पत्र के चरणों को स्पष्ट किया। कार्यक्रम के आरंभ में
विश्वविद्यालय के संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति गौर के द्वारा
सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यशाला में
सभी संकाय के संकाय प्रमुख, विभागाध्यक्ष, शोधार्थी एवम विद्यार्थियों के
साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से ऑनलाइन एवम प्रत्यक्ष रूप जुड़े
प्रतिभागियों की सहभागिता रही। संयोजन डॉ. वंदना पांडे, संचालन डॉ. हृदय नारायण तिवारी, आभार कला संकाय प्रमुख डॉ. आर सी जैन ने व्यक्त किया।
पी.जी.कालेज में जागरूकता हेतु व्याख्यान कार्यक्रम
दमोह। ज्ञानचन्द्र श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता हेतु व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. के. पी. अहिरवार के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में दमोह जिले के एनजीओ ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह यादव यादव थे।वे अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में बताएं और कुपोषित बच्चों एवं युवाओं के लिए पोषण युक्त आहार ग्रहण करने के फायदे बताकर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के उपस्थित छात्र छात्राओं को जागरूकता हेतु प्रेरित किए। महाविद्यालय के प्राचार्य
डॉ. अहिरवार द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया गया कि शासन द्वारा
सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में घोषित कर भारत देश से कुपोषण को
समाप्त करने जागरूकता हेतु शासन कटिबद्ध है अतः फतेह सभी विद्यार्थी
पोषण युक्त भोजन ग्रहण करें, तन और मन को स्वस्थ रखें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मीरा माधुरी महंत ने किया और आभार डॉ जितेंद्र कुमार चौधरी ने माना। इस दौरान महाविद्यालय के अधिकारी श्रीमती नाज़नीन बेगम, श्रीमती श्रीमती
अर्चना तिवारी, डॉ. बी. डी. रैकवार, निहारिका चौरसिया एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम दमोह का है।
जिला पंचायत अधिकारी कर्मचारी संगठन ने ज्ञापन
दमोह। जिला पंचायत के कर्मचारियों को माह जून 2022 से वेतन ना प्राप्त होने पर जिला पंचायत अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य को सौंपते हुए बताया कि समस्त कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलने से माली हालत खराब हो रही है जिससे पारिवारिक खर्चाए बच्चों की पढ़ाई की फीस आदी नहीं भरी जा सकने के कारण अवरोध हो रहा है परेशानियां आनी शुरू हो गई है। उन्होंने निवेदन किया है माह जून 22 से कर्मचारियों के वेतन भत्ता हेतु आवंटन उपलब्ध कराया जाए जिससे कर्मचारी अपने परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप से संचालित कर सकें।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने सामग्री की जांच की
दमोह। कलेक्टर एसण् कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉण् संगीता त्रिवेदी के मार्गदर्शन पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने निरीक्षण कार्यवाही करते हुए साबूदाना एवं दुग्ध पदार्थों की गुणवत्ता जांच हेतु विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया।
मिठाई लाइन स्थित श्याम ट्रेडर्स में विक्रय हेतु संग्रहित वरलक्ष्मी ब्रांड एवं धौलपुर फ्रेश ब्रांड दूध पाउडर के नमूनें जांच हेतु लिए गए। जिनको गुणवत्ता परीक्षण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
साबूदाना की गुणवत्ता की जांच कैसे करें.. साबूदाना की कुछ मात्रा को आग पर जलाने पर साबूदाना फूल जाता है एवं पूरा जलकर कोई भी राख नहीं छोड़ता है जबकि मिलावटी साबूदाना जलने पर राख में परिवर्तित हो जाता है। मिलावटी साबूदाना खाने पर किरकिरा सा लगता है। कतिपय साबूदाना निर्माता कंपनी साबूदाना में टेलकम पाउडर एवं रेत या सैंड की मिलावट कर देते हैं जोकि उपवास करने वाले श्रद्धालुओं के स्वस्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। मिलावटी साबूदाना के उपयोग से लोगों में हार्ट फेल्योरए लिवर डैमेज एवं किडनी फेलियर तक हो जाते हैं। उक्त खाद्य प्रतिष्ठान में मैजिक बॉक्स की सहायता से साबूदानाए सिंघाड़ा आटाएघीए शक्करए मसाले फलाहारी नमकीनए ड्राई फ्रूट्स किशमिश लोंग आदि खाद्य सामग्री की मौके पर जांच की गई।
सतमी पर होगा नगर कन्या भोज..
दमोह। बुंदेलखंड नवनिर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति के द्वारा प्रति नवरात्र अनुसार इस बार नगर कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है नगर अध्यक्ष राजकुमार रैकवार ने बताया कि हमारे संगठन के द्वारा प्रति नवरात्र करीब 11 वर्षों से निरंतर नवरात्रि पर नगर कन्या भोज का आयोजन मां बड़ी देवी प्रांगण में आयोजित किया जाता है इस बार भी तिथि सप्तमी रविवार 2 अक्टूबर 2022 को सुबह 7ः00 बजे से कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी भक्तों से निवेदन है कि अपने अपने वार्ड की कन्याओं को मां बड़ी देवी मंदिर लाये मां जगत जननी का आशीर्वाद प्राप्त करें शीतल रजक ने बताया कि हमारे संगठन के द्वारा जिस तरह सेल्फी विद गणेश प्रतियोगिता की गई थी उसी तरह मां जगत जननी माता रानी के साथ फोटो लेकर हमारे संगठन के नंबर 920 1188 938 पर फोटो भेजना है प्रतियोगिता में सभी देवी पंडाल हिस्सा ले सकते हैं जिसके लिए देवी पंडाल का नाम पता और अध्यक्ष का नाम के साथ विराजमान प्रतिभा की फोटो भेजना है प्रतियोगिता पूर्णता निशुल्क है जिसमें मां के भक्तों भी पंडालों में विराजमान राजा का चटनी के साथ अपनी फोटो भेज सकते हैं चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा जिसकी सूचना आपको दे दी जाएगी विकास सोनी अनुराग गौतम रामदीन पटेल निर्मल राठौर बीके तिवारी संदीप राजपूत विक्रम बौद्ध सुनील सिंघई अजय यादव आदि ने उपस्थिति की अपील की है।
दमोह। बुंदेलखंड नवनिर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति के द्वारा प्रति नवरात्र अनुसार इस बार नगर कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है नगर अध्यक्ष राजकुमार रैकवार ने बताया कि हमारे संगठन के द्वारा प्रति नवरात्र करीब 11 वर्षों से निरंतर नवरात्रि पर नगर कन्या भोज का आयोजन मां बड़ी देवी प्रांगण में आयोजित किया जाता है इस बार भी तिथि सप्तमी रविवार 2 अक्टूबर 2022 को सुबह 7ः00 बजे से कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी भक्तों से निवेदन है कि अपने अपने वार्ड की कन्याओं को मां बड़ी देवी मंदिर लाये मां जगत जननी का आशीर्वाद प्राप्त करें शीतल रजक ने बताया कि हमारे संगठन के द्वारा जिस तरह सेल्फी विद गणेश प्रतियोगिता की गई थी उसी तरह मां जगत जननी माता रानी के साथ फोटो लेकर हमारे संगठन के नंबर 920 1188 938 पर फोटो भेजना है प्रतियोगिता में सभी देवी पंडाल हिस्सा ले सकते हैं जिसके लिए देवी पंडाल का नाम पता और अध्यक्ष का नाम के साथ विराजमान प्रतिभा की फोटो भेजना है प्रतियोगिता पूर्णता निशुल्क है जिसमें मां के भक्तों भी पंडालों में विराजमान राजा का चटनी के साथ अपनी फोटो भेज सकते हैं चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा जिसकी सूचना आपको दे दी जाएगी विकास सोनी अनुराग गौतम रामदीन पटेल निर्मल राठौर बीके तिवारी संदीप राजपूत विक्रम बौद्ध सुनील सिंघई अजय यादव आदि ने उपस्थिति की अपील की है।






0 Comments