Header Ads Widget

सीएम शिवराज सिंह के जन्मदिन पर उन्मुक्त संस्था ने किया पौधारोपण.. गायत्री शक्तिपीठ में तीन पुस्तकों का विमोचन लोकार्पण समारोह.. मिशन अस्पताल में पेशाब की थैली से निकली 100 ग्राम की पथरी.. नवोदय प्रवेश हेतु मॉक टेस्ट परीक्षा संपंन

सीएम शिवराज सिंह के जन्मदिन पर पौधारोपण

दमोहम.प्र.जनभियान परिषद दमोह के मार्गदर्शन मे उनमुक्त सर्वजन कल्याण समाज सेवी संस्था दमोह ने पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर पुराना थाना दमोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के जन्मदिन पर पौधे का पूजन अर्चन कर वृक्षारोपण किया गया। जिसने मुख्य अतिथि भा.जा.पा. के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री पप्पू छावड़ा जी, विशिष्ट अतिथि म.प्र.जन अभियान दमोह के जिलासंवयक श्री सुशील नामदेव जी, भा.ज.पा.के पूर्व कोषाध्यक्ष श्री प्रशांत सेंडेय जी, भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री श्रीदेवेंद्र चौबे जी, किशान संघ से श्री दिनेश पालीवाल जी, भा.जा.पा. के पूर्व पार्षद श्री राजा राम सोनी जी उन्मुक्त संस्था से राहुल पाठक जी की उपस्थिति रहीं। 

जिसमे पप्पू छाबड़ा जी ने बताया की आज प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान जी का जन्मदिन है जिसमे उनके संदेश के अनुसार जन्मदिन न मनाकर जन्म दिवस पर वृक्षारोपण किया गया। हम उनको बहुत बहुत बधाईया देते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते है की वह हमेशा स्वस्थ्य रहे व 2023 मे भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बने। जिला समन्वयक़ सुशील नामदेव जी ने जानकारी देते हुए बताया की। म.प्र.जनभियान परिषद के माध्यम से नवान्कुर संस्थाओ के सहयोग से संपूर्ण म.प्र. में मुख्यमन्त्री जी का जन्मदिन पौधारोपण कर मनाया जा रहा है जिसमे दमोह मे उन्मुक्त संस्था के माध्यम से भी पेड़ लगा कर जन्मदिन दिन मनाया गया एवं प्रदेश के सभी लोगो को शुभ कामनाये दी।

तीन पुस्तकों का विमोचन कार्यक्रम आयोजित

दमोह। मध्यप्रदेश लेखक संघ दमोह के संयोजन में तीन पुस्तकें का विमोचन एवं लोकार्पण समारोह गायत्री शक्तिपीठ मैं संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने-माने साहित्यकार डॉ श्याम सुंदर दुबे रहे। अध्यक्षता सुरेश मेहता अध्यक्ष बांदकपुर ट्रस्ट समिति ने की। विशेष अतिथि के रूप में डॉ सी एल नेमा, नरेंद्र दुबे और सांसद प्रतिनिधि श्री नरेंद्र बजाज मौजूद रहे। प्रारंभ में परंपरा अनुसार दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदन के उपरांत कृतिकार एडवोकेट विनोद श्रीवास्तव जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए नरेंद्र दुबे ने बताया कि 80 साल से ऊपर की उम्र में साहित्य को ऐसा समर्पित व्यक्तित्व शायद ही औरकोई दूसरा होगा। उन्होंने श्रीवास्तव जी द्वारा पूर्व में दी गई कृतियों का संक्षिप्त उल्लेख किया। मुख्य अतिथि डॉ श्याम सुंदर दुबे ने, अपने सारस्वत उद्बोधन में कहा की श्रीवास्तव जी की कृति में इतिहासकार और साहित्यकार की छटा दिखती है।
उन्होंने पुस्तक की समीक्षा करते हुए कहा ओरछा और अयोध्या के ऐतिहासिक संदर्भों को प्रस्तुत करते हुए राम जन्म भूमि के उस मंदिर के विध्वंस के पूर्व की मूर्ति के संबंध में, लेखक ने जो तथ्य प्रस्तुत किए हैं, वह लेखक की कल्पनाशीलता और उसकी ऐतिहासिक प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है ।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में एडवोकेट सुरेश मेहता ने उम्मीद जाहिर की कि लेखन के इस क्रम को कृतिकार आगे भी जारी रखेंगे। बांदकपुर के बैदिक कालीन होने के संबंध में लेखक द्वारा दिए गए उल्लेख, आने वाली पीढ़ी के लिए अपनी धरोहरों के प्रति जबाबदारी पैदा करेंगे। विद्यासागर पांडे ने श्रोता प्रतिक्रिया के तहत प्रश्न उठाया कि बुंदेलखंड में राजा राम के बगैर स्वयं के अस्तित्व की कल्पना कैसे की जा सकती है। समाधान करते हुए मंच ने इस पर विमर्श को आगे बढ़ाते हुए तथ्यों को आगे स्पष्ट किये। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आयोजक संस्था मध्यप्रदेश लेखक संघ के अध्यक्ष इंजी अमर सिंह राजपूत  ने कहा कि विनोद श्रीवास्तव जी के व्यक्तित्व की विशेषता उनकी सरलता के साथ-साथ अपने कार्यों को निष्पादित करने की दृढ़ इच्छा शक्ति है, जो उनको लक्ष्य प्राप्त करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करती है।कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों और वरिष्ठ साहित्यकारों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। आभार प्रदर्शन एडवोकेट पंकज हर्ष श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

पेशाब की थैली से निकली 100 ग्राम की पथरी

दमोह। नगर के पठानी मोहल्ला निवासी मुबारक खान  बीते 8 वर्षों से पथरी की समस्या से परेशान यहाँ वहाँ डॉ को दिखाया लेकिन दर्द में कोई कमी नहीं आई शुरू में  जब सोनोग्राफी कराई तब  पेशाब की थैली में पथरी  की साइज़  ढाई एम एम थी वक़्त गुजरता गया समय के साथ पथरी की साइज़ और परेशानी भी बढ़ती चली गई आखिरकार पथरी ढाई एम एम से बढ़कर  100 ग्राम  का पत्थर बन गया।
 इसी तरह 8 साल बीत चुके थे यहाँ वहाँ दिखाया लेकिन पथरी की पीड़ा से गुजर रहे मुबारक खान को पथरी के असहनीय दर्द से छुटकारा नहीं मिला फिर किसी ने सलाह दी मिशन अस्पताल की जहाँ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ए के तिवारी ने सफलतापूर्वक 100 ग्राम के वज़न का पत्थर पेशाब की थैली से निकाला तब जाकर मुबारक खान ने राहत की सांस ली साथ ही असहनीय दर्द से हमेशा हमेशा के लिए निजात मिल गई । मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार की जिम्मेदारी निभाने वाले मुबारक खान और उनकी पत्नी अब खुश है लेकिन अब भी दर्द की याद करके मुबारक खान अब  सेहर जाते है  मुबारक खान कहते है धन्य है दमोह की मिशन अस्पताल और यहाँ के डॉक्टर जिनकी बदौलत हम अब सही से चल फिर सकते हैं।

नवोदय प्रवेश हेतु मॉक टेस्ट परीक्षा का आयोजन
दमोह। नवोदय जागृति अभियान के अन्तर्गत जिले के अलग अलग सेंटरों पर मॉक टेस्ट आयोजित किया गया। आलोक संघ एवं छूलो आसमान, किसने रोका है के तत्वावधान में नवोदय जागृति अभियान के अंतर्गत जिले के बच्चों के लिये ये चतुर्थ मॉक टेस्ट था। मॉक पेपर टेस्ट में ओएमआर सीट एवं प्रश्न पत्र देकर पेपर दिवाते हुए बच्चों को नवोदय टेस्ट पेपर की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है जिससे बच्चों में किसी प्रकार की गलती न हो और बच्चों हौसले को बढ़ाकर उन्हें आगामी फाइनल नवोदय टेस्ट परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है दमोह जिले के अलग अलग स्कूलों में आलोक संघ के पदाधिकारियों द्वारा परीक्षार्थियों को बैठाकर टेस्ट परीक्षा ली गई जिससे बच्चों में उत्साह देखने को मिला। 
जिला अध्यक्ष श्री नारायण सिंह  ने बताया कि नवोदय जागृति अभियान मॉक टेस्ट परीक्षा का आयोजन कर बच्चों को परिपक्य किया जाता है बच्चों को परीक्षा जैसे शव्द से जो डर रहता है उसको होशले में बदलकर बच्चों की तैयारी की जाती है साथ ही नवोदय विद्यालय से संबंधित बुक्स नोट्स एवं बच्चों को कोचिंग दी जाती है जिससे अधिक से अधिक बच्चे नवोदय में निकल सके आज जिले में अलग अलग स्थानों पर सेंटर बनाकर बच्चों को सम्मलित किया गया जिसमे दमोह शहर के लोधी भवन के पास सिविल वार्ड 07 सेंटर पर शहर के बच्चों को पेपर टेस्ट करवा गया एवं आलोक संघ जिला अध्यक्ष श्री नारायण सिंह जी ने सेंटरों पर जाकर जानकरी ली एवं बच्चों को टेस्ट पेपर की सम्पूर्ण जानकारी दी।

Post a Comment

0 Comments