बिना ध्वनि प्रदूषण के दमोह महोत्सव मेले का शुभारंभ
दमोह। शहर के कोतवाली के सामने तहसील ग्राउंड की पावन पुण्य भूमि पर नवभारत मीडिया पार्टनर दमोह महोत्सव मेले का भव्य शुभारंभ रविवार शाम 8 बजे किया गया. दरअसल दमोह के तहसील ग्राउंड मैदान में यह दमोह महोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है।
रविवार रात सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज सांसद, निज सचिव सांसद रमेश पटले, एडवोकेट पंकज श्रीवास्तव, वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र दुबे, नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी, रिटायर्ड शिक्षक श्री खेमचंद असाटी गुंजी वाले, वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र अटल और श्रीमती मनीषा जैन, नगर पालिका सांसद प्रतिनिधि यशपाल सिंह, असाटी समाज दमोह के अध्यक्ष आलोक असाटी, कृष्णा राज, भाजपा महामंत्री रामेश्वर चौधरी, भाजपा पार्षद गणेश जाटव, सुशील सोनी, भाजपा युवा अध्यक्ष भरत यादव, सोनू चौरसिया, अंजनी असाटी, सतीश असाटी, मुकेश असाटी, वरिष्ठ पत्रकार एलएन वैष्णो, मनीष सोनी, पत्रकार मनीष साहू, विपिन असाटी, अतुल असाटी,अनमोल सोनी,ऑपरेटर राज सेन आदि ने भगवान श्री गणेश जी का पूजन अर्चन करके महोत्सव कार्यालय मुख्य द्वार पर फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया।
दमोह महोत्सव मेला आयोजक नवभारत के जिला ब्यूरो विनय असाटी ने आमंत्रित जनों से मेला के मुख्य द्वार पर नवभारत अखबार के बारे में अवगत कराया. जहां सभी ने कहा कि यह कई वर्षों पुराना अखबार है. बहुत अच्छी खबरें प्रकाशित होती हैं. मेला समिति द्वारा आमंत्रित अतिथियों का तिलक लगाकर गिफ्ट देकर सम्मान किया गया। दमोह महोत्सव मेला के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे गणमान्य जनों एवं आमंत्रित अतिथियों ने कहा कि मेला संस्कृति और कला का अनुपम प्रदर्शन करेगा. वस्तुओं की भरमार है और मेला की यह सामग्री खूब लुभाएगी।
मेला आयोजक विनय असाटी ने बताया कि यह मेला का आयोजन इस माह भर संचालित होगा. लेकिन एमपी बोर्ड की परीक्षा को बिना ध्वनि प्रदूषण किए आयोजन होगा. मेला में बड़ी-बड़ी कंपनियों की सामग्री से लेकर पारंपरिक रूप से बनाई गई सामग्री को विक्रय करने हेतु रखा गया है.
पत्रकारों को दी प्रेस कांफ्रेंस में विस्तार से जानकारी
मेला शुभारंभ के पूर्व रविवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की गई. जिसमें दमोह के वरिष्ठ पत्रकार, युवा पत्रकार मौजूद रहकर सभी ने मेला की तारीफ की।प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी पत्रकारों को मेले में बड़े-बड़े झूलों, जंपिंग, चकरी बाहर से आई दुकाने,खाने-पीने वाले आइटम पर विस्तार से जानकारी दी।
आयोजक, मेला प्रबंधक एके सिंह, पिंटू लसकरी, कासिम खान, वहीद खान ने बताया कि मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड, समस्त झूलों के प्रमाण पत्र,पुलिस चौकी, नवभारत मीडिया पार्टनर मेला कार्यालय और भी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से की गई हैं. इसके बारे में भी जानकारी दी गई।
0 Comments