Header Ads Widget

भोपाल नाट्य समारोह में शादी के प्रस्ताव का मंचन.. होली पर वूमेन वेलफेयर सोसायटी की सराहनीय पहल.. सिद्धचक्र महामंडल विधान में 512 अर्घ समर्पित किए..

पांच दिवसीय नाट्य समारोह शादी के प्रस्ताव का मंचन

भोपाल। दमोह नगर की नाट्य संस्था युवा नाट्य मंच के द्वारा नाटक "शादी का प्रस्ताव" का मंचन भोपाल के शहीद स्मारक भवन में किया गया। रविवार को भोपाल रंग महोत्सव के अंतिम दिवस हुई इस हास्य प्रस्तुति में नाटक के कलाकारों के बेजोड़ अभिनय और हास्य शैली ने उपस्थित दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। वही समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों ने इसे समारोह की सबसे अच्छी प्रस्तुति बताया।

उपन्यासकार अंतोन चेखव की कहानी द प्रपोजल के हिंदी रूपांतरण शादी के प्रस्ताव का निर्देशन राजीव अयाची द्वारा किया गया । नाटक में मुख्य भूमिका में बृजेंद्र राठौर, शिवानी वाल्मिक, राजीव अयाची, अमृता जैन और अनिल खरे रहे।वहीं संगीत देवेश श्रीवास्तव, प्रकाश संयोजन संजय श्रीवास्तव का रहा। मंच और भेषभूषा में हरिओम खरे का योगदान रहा।

होली पर वूमेन वेलफेयर सोसायटी की सराहनीय पहल

दमोह। आज वूमेन वेलफेयर सोसायटी की तरफ से एक जरूरतमंद महिला जिसके पति की लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया था और घर चलाने वाला कोई नहीं था दो छोटे छोटे बच्चे थे घर में खाने-पीने के लाले पड़े थे।


women welfare society के सदस्यों को सूचना लगने पर तत्काल ही उस महिला के लिए दो महीने का किराना एवं नगद राशि की व्यवस्था की गई। विशेष सहयोग श्रीमति पूजा खरे,श्रीमति आभा श्रीवास्तव, श्रीमति दीपमाला श्रीवास्तव के द्वारा किया गया सोसायटी की संचालक श्रीमति निधि श्रीवास्तव जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

सिद्धचक्र महामंडल विधान में 512 अर्घ समर्पित किए

दमोह। श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे  मंदिर जी में परम पूज्य मुनि श्री विलोक सागर जी पूज्य मुनि श्री विबोध  सागर जी महाराज के ससघ  सानिध्य में एवं संस्कारधानी जबलपुर से पधारे विधाना चार्य ब्रह्मचारी मनोज भैया लल्लन के मांगलिक निर्देशन में आज प्रातः काल शांति धारा करने का सौभाग्य आलोक जैन मेनू शरद लहरी श्रेयांश लहरी चंद्रशेखर जैन सिवनी पदम लहरी परिवार को प्राप्त हुआ इसके उपरांत श्री जी की मांगलिक पूजन हुई विधान के 512 अर्घ्य   समर्पित किए गए  पाद प्रक्षालन का सौभाग्य राजकुमार जैन चंद्र सागर गारमेंट्स जबलपुर वालों को प्राप्त हुआ मुनि श्री को शास्त्र भेंट सौरभ जैन खजरी सुधीर जैन परिवार ने प्राप्त किया।

 मुनि श्री ने अपने मांगलिक प्रवचनों में कहा कि भगवान की महिमा अपरंपार है अनंत गुणों के भंडार हैं परंतु जब भगवान को मोक्ष प्राप्त होता है तो समोसारण में उनकी वाणी को गणधर आत्मसात करते हैं गुरु के लिए अच्छे शिष्य का होना जरूरी है क्योंकि योग्य शिष्य मिल जाने से वस्तु योग हाथ में चली जाया करती है और मूल्यवान हो जाती है गलत हाथों में जाने से अयोग्य हो जाती है आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज ने आचार्य विद्यासागर जी महाराज को अपना योग्य शिष्य बनाया योग्य ने आज पूरे भारत में नहीं पूरी दुनिया में जैन धर्म का डंका बजा दिया आज जिना लयों का निर्माण जरूरी है पर अंजना लयों का संरक्षण संवर्धन भी आवश्यक है जिनालय होंगे पर पूजन करने वाले नहीं होंगे तो क्या होगा  जो जैन है उसको जनत सिखाना पड़े तो इससे बड़े कलंक की बात क्या हो सकती है जैन को जैनत्व से कराना पड़े तो इससे बड़ा अच्छा क्या हो सकता है भगवान महावीर के अहिंसा के सिद्धांत से हम आज दूर होने लगे हैं जीवन में अहिंसा दूर हो गई है हिंसा जीवन में आ गई है हिंसा के अनुयाई हम नहीं हैं मैत्री भाव के साथ एक दूसरे के साथ रह सकते हैं दूसरे को सम्मान देंगे तो स्वयं को भी सम्मान मिलेगा जिनालय छोड़कर अन्य कहीं बाहर ना जाए ऐसे संस्कार हमें बच्चों को देना चाहिए आप सभी का जीवन संस्कार में हो।


 इस अवसर पर संतोष सिंघई  जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघई मंत्री पदम चंद जैन सील सेट नोहटा प्रवीण जैन ट्रांसपोर्ट मनीष जैन रीवा मंदिर प्रभारी राजेश हिनौती संजय सराफ शैलेंद्र मयूर नवीन निराला चक्रेश शराब सुनील बड़े राय मनीष आउटलुक एवं आदर्श महिला मंडल नन्हे मंदिर की पदाधिकारी सदस्यों की उपस्थिति रही आज रात्रि कालीन महा आरती करने का सौभाग्य भारतीय जैन मिलन नगर शाखा दमोह को प्राप्त हुआ कल विधान में 1024 आग समर्पित किए जाएंगे कल विधान का बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है पुण्य अर्जक श्रेयांश लहरी परिवार ने सभी से विधान में सम्मिलित होकर अरे समर्पित कर पुण्य अर्जन करने की अपील की है

Post a Comment

0 Comments