श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के पांचवें दिन 128 अर्घ
दमोह।परम
पूज्य मुनि श्री विलोक जी महाराज के सानिध्य एवं विधान आचार्य ललन भैया के
निर्देशन में आज प्रातः श्रीजी का अभिषेक किया गया तदोपरांत शांतिधारा
करने का सौभाग्य श्री विपिन कुमार जैन सागर वालों ने प्राप्त किया पाद
प्रक्षालन करने का सौभाग्य श्रेयांश लहरी शिव लहरी बम लहरी राहुल लहरी
परिवार ने प्राप्त किया भाव दान करने का सौभाग्य नेमचंद बजाज सरिता बजाज
राकेश चौधरी सरिता चौधरी परिवार में प्राप्त किया।
परम पूज्य मुनि श्री मैं
अपने मांग ले प्रवचनों में कहा की जीवन को ऊंचाई देने के लिए हम अनंत काल
से भगवान की अभिषेक पूजन कर रहे हैं समूह में इकट्ठे होकर अलग बात है परंतु
इसमें क्रिया महत्वपूर्ण होती है समूह में इकट्ठे तो जानवर भी होते हैं और
अपने अपने स्थान पर चले जाते हैं परंतु जीवन में हमने यहां आकर क्या ग्रहण
किया यह महत्वपूर्ण है जीवन पाकर इसका सदुपयोग कर लिया जीवन जीने की कला
को जान लिया तो आप महान बन सकते हैं पाषाण को तराश कर कलाकार के द्वारा
भगवान बनाने की क्रिया की जाती है फिर जब के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा
करते हैं तो वह 5 साल से बनी प्रतिमा पूजनीय हो जाया करती है सिद्ध
परमेष्ठी भगवानों की हम आराधना भक्ति करके अपने जीवन को उत्कृष्ट बनाएं।
आज भाईजी दिगंबर जैन मंदिर के आसामी यों के द्वारा द्रव्य समर्पित की गई। आज
की महा आरती करने का सौभाग्य वीरेंद्र कुमार जी नरेंद्र कुमार जी अरविंद
कुमार जी बजाज परिवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन पंचायत
के अध्यक्ष सुधीर सिंघाई कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संतोष
सिंघई नन्हे मंदिर के अध्यक्ष गिरीश नायक मंत्री चक्रेश सराफ मंदिर प्रभारी
राजेश हिनौती महेश दिगंबर शैलेंद्र मयूर नवीन निराला संजीव शाकाहारी
रूपचंद सीईओ ऋषभ बजाज अशोक परवरिया पदम इटोरिया गिरीश इटोरिया सुनील
वेजिटेरियन एवं आदर्श महिला मंडल के नन्हे मंदिर की उपस्थिति रही। रात्रि
में 9:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम नाट्य प्रस्तुति होगी।
कुंडलपुर में कवि सम्मेलन आयोजन 8 मार्च को
दमोह
। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में होली धुलेंडी के पावन पर्व पर
बड़े बाबा की छत्रछाया में 8 मार्च 2023 दिन बुधवार को अखिल भारतीय
राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें आमंत्रित कविगण मंच
संचालक अजय अहिंसा एडवोकेट कटनी, डॉ नरेंद्र जैन भोपाल, डॉक्टर मनीषा जैन
,पंकज फनकार मुंगावली, डॉ अखिल आनंद सागर ,सौरभ भयंकर चंदेरी ,वीरेंद्र
विद्रोही ललितपुर द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा। विद्या भवन कुंडलपुर में
दोपहर 2:00 से कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी
अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ ने श्रद्धालु भक्तों से इस अवसर पर कुंडलपुर
पधारने का अनुरोध किया है।
सुधीर विधार्थी जन परिषद के अध्यक्ष बने
दमोह l अखिल भारतीय स्तर की सामाजिक संस्था जन परिषद के संयोजक रामजी श्रीवास्तव एवं जन परिषद के संभागीय अध्यक्ष श्री अन्नी दुबे की अनुशंसा पर संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी ने वरिष्ठ साहित्यकार और समाजसेवी सुधीर विधार्थी को दमोह चैप्टर का अध्यक्ष मनोनीत किया है l ज्ञात रहे जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है, जो कि गत 34 वर्षों से सामाजिक एवम् रचनात्मक कार्यों में सक्रिय होने के साथ साथ, कई ऐतिहासिक एवम् अभूतपूर्व संदर्भ ग्रन्थों का प्रकाशन कर चुकी है।संस्था पर्यावरण पर नौ अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुकी है। संस्था के इस समय पूरे देश में 193 एवम् विदेशो में 6 चैप्टर्स बन चुके हैं। संस्था प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत करती है जो कि रचनात्मक एवम् सामाजिक सुधार के कार्यों को मूर्तरूप दे रहे हैं।संस्था का मुख्य आधार मानवीय, सामाजिक एवम् राष्ट्रीय दृष्टिकोण है l श्री विधार्थी के इस मनोनयन पर नागरिकों ने बधाइयां प्रेषित की हैं।
ददाधाम में श्रीराममहायज्ञ आयोजन ध्वजारोहण
दमोह। श्री श्री 1008 बूढ़े बाबा खौजाखेडी धाम में शनिवार को भक्तो के द्वारा आगामी 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक होने वाले श्रीराम महायज्ञ व श्रीमद् भागवतपुराण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें धाम के महंत जयरामदास, पथरिया विधायक रामबाई सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटैल, पुरूषोत्तम चौबे हरिओम, राममनोहर उपाध्याय, राजेन्द्र पटेल, प्रेमनारायण चौबे, उत्तम पटैल, एसडीओ सहित मंदिर के पुजारी की उपस्थिति रही।
दमोह। श्री श्री 1008 बूढ़े बाबा खौजाखेडी धाम में शनिवार को भक्तो के द्वारा आगामी 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक होने वाले श्रीराम महायज्ञ व श्रीमद् भागवतपुराण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें धाम के महंत जयरामदास, पथरिया विधायक रामबाई सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटैल, पुरूषोत्तम चौबे हरिओम, राममनोहर उपाध्याय, राजेन्द्र पटेल, प्रेमनारायण चौबे, उत्तम पटैल, एसडीओ सहित मंदिर के पुजारी की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर पुरूषोत्तम
चौबे ने सभी उपस्थिति जनो से कहा कि इस महायज्ञ के आयोजन से पृथ्वी के सारे
विकार दूर होगें और जैसे कहा जाता हैं कि यज्ञ पृथ्वी की नाभि हैं जो
समस्त कामनाओं की दाता हैं। इस आयोजन को लेकर आगामी बैठक 20 मार्च को धाम
पर ही आयोजित की जाएगी जिसमें सभी जिले के भक्तगणो से अधिक से अधिक संख्या
में उपस्थिति की अपील की हैं।
मेधनाथ व कुंभकरण के वध का मंचन होगा आज
दमोह। नगर के जबलपुर नाका स्थित परशुराम टेकरी के पास राम लीला का मंचन किया जा रहा हैं जो कि दिनांक 6 मार्च को इसका समापन किया जाएगा। विंध्याचल धाम से आए कलाकारो ने रामलीला में आज के दिन मेधनाथ व कुंभकरण के वध का मंचन किया जाएगा।
मेधनाथ व कुंभकरण के वध का मंचन होगा आज
दमोह। नगर के जबलपुर नाका स्थित परशुराम टेकरी के पास राम लीला का मंचन किया जा रहा हैं जो कि दिनांक 6 मार्च को इसका समापन किया जाएगा। विंध्याचल धाम से आए कलाकारो ने रामलीला में आज के दिन मेधनाथ व कुंभकरण के वध का मंचन किया जाएगा।
संयोजक पुरूषोत्तम चौबे हरिओम व अध्यक्ष जयपाल यादव सरपंच, डॉ
गिरीश मिश्रा, दिलीप राय, मनोज चौबे, श्याम विश्वकर्मा, विजय मिश्रा सहित
अन्य दर्शको ने रामलीला का आनंद उठाया। सभी ग्रामवासियों से अधिक से अधिक
संख्या में धर्मलाभ लेने की अपील की हैं।
0 Comments