Header Ads Widget

दिशा योजना अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन.. खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने पथरिया की मिठाई दुकानों का किया आकस्मिक निरीक्षण.. कांग्रेस सेवादल की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन.. सफाई कामगार प्रकोष्ठ जिला नगर कार्यकारिणी घोषित..

दिशा योजना अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

दमोह। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में एवं श्रीमति रेनुका कंचन प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के मार्गदर्शन में आज दिनांक 04.03.2023 को ग्राम लुहारी में दिशा योजना अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का अयोजन किया गया। शिविर में श्री सुनील कुमार खरे न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणीसुश्री श्रुति जैनन्यायिक मजि. प्रथम श्रेणीश्री अंगद सिंह लोधीखंड पंचायत अधिकारीश्री कृपाल अठयापरियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, सरपंच श्रीमति कल्पना लोधीसचिव श्री धर्मदास पटैल अन्य विभागों के कर्मचारीगणग्रामीणजन उपस्थित रहे। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यापर्ण के कर किया गया।

 शिविर में न्यायाधीश महोदय द्वारा बताया कि ग्रामीणों को बताया कि समान रूप से न्याय प्राप्त करने का प्रत्येक नागरिक को अधिकार है इस कारण शासन के द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता योजना संचालित की जा रही है जिसमें महिलाजेल बंदीबालक/बालिकाअनु0 जाति/अ0ज0जाति वर्ग का व्यक्तिआपदा पीड़ित व्यक्तियों को बिना किसी आय बंधन के निःशुल्क विधिक सहातया प्रदान की जाती है। उनके द्वारा बताया गया कि गांव में कोई भी अपराध कारित होने पर उसकी सूचना सर्वप्रथम संबंधित थाने को दी जाकर एफ.आई.आर. दर्ज कराई जानी चाहिए। तथा अपराध से संबंधित किसी भी वस्तु को छूना नहीं चाहिए उन्होने बताया कि बिना लाइसेंस एवं बीमा के मोटर साईकिल का प्रयोग नहीं करना चाहिए यह कानूनी अपराध है। उनके द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारघरेलु हिंसानेशनल लोक अदालतमध्यस्थता योजनामोटर व्हीकल एक्ट आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टॉल लगाकर उपस्थित ग्रामीणजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। कार्यक्रम में श्री अंगद सिंह लोधी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनाआयुष्मान भारत योजनामनरेगाखाद्यन्न सुरक्षा पर्ची की जानकारी दी गई। श्री कृपाल अठयापरियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास के द्वारा लाडली लक्ष्मी योजनाप्रधानमंत्री मातृवंदना योजनालाडली लक्ष्मी योजना 2.0मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्री योगेश जाट द्वारा प्रसूती सहायता योजना सहित अन्य योजनाओ की ग्रामीणजनों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

पथरिया की मिठाई दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया

दमोह। कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य के निर्देशानुसार डी.. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने पथरिया नगर में मिठाई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। 

मध्यप्रदेश शासन द्वारा दूध एवं दुग्ध पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिससे आम उपभोक्ताओं को शुद्ध दूध एवं दूध से बनी खाद्य सामग्री उपयोग हेतु बाजार में उपलब्ध होगी। इसी तारतम्य में डी.. खाद्य सुरक्षा प्रशासन दमोह राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने पथरिया नगर में झंडा चौक स्थित नेमा स्वीट्स/कलू बड्डा स्वीट्स का औचक निरीक्षण किया। उक्त परिसर में संग्रहित मिठाइयों की गुणवत्ता की परख हेतु कलाकंद का नमूना जांच हेतु लिया गया है।

इसी तरह संजय चौराहा स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार से  मलाई बर्फी स्वीट का नमूना जांच हेतु लिया गया। इन मिठाइयों के नमूनों को  गुणवत्ता परीक्षण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान दोनों खाद्य परिसरों में फ़ूड लाईसेंस की प्रति एवं फ़ूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगा हुआ पाया गया। मौके पर परिसर में संग्रहित मिठाई, खोवा, पनीर, दही, घी एवं दूध की गुणवत्ता जांच मैजिक बॉक्स की सहायता से की गई है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

कांग्रेस सेवादल जिला स्तरीय बैठक का आयोजन 

दमोह। जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव एवं जिला कांग्रेस सेवादल प्रभारी खेमराज दुबे ने कहा कि पूरे प्रदेश समेत जिले में ब्लाक ब्लाक कैम्प लगाकर अनुशासित तरीके से कांग्रेस पार्टी की नीति से अवगत कराना है कि किस तरह भाजपा योजनाओं में आमजन से छलावा कर रही है। विधायक अजय टंडन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमी से दुगना लेकर कुछ अंश हमे दे देती है बजट में गैस सिलेण्डर के दाम बढ़ाये और लाड़ली बहना को 1000 देने की बात कह दी वाह री चतुराई। 
जिला शहर अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि युवाओं के लिये रोजगार की बात करो अथवा किसानों की इन मुद्दो पर बोलने से कतराते है भाजपाई। जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष वीरेन्द्र राजपूत, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा, कमलेश उपाध्याय, धनसिंह राजपूत, प्रशांत हजारी, शेरू कछवाहा, शशि चौधरी, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अजय जाटव, चंदा अहिरवार, राजेश खरे ने भी कहा कि बजट सत्र के बाद हम सभी मंडलम सेक्टर पर शिविर आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी की कथनी करनी को बेनकाब करेगे। पीएन डिम्हा, विजय मिश्रा, राजेश साहू, विनोद सैनी, रागनी जैन, महादेव बड़गैया, पंचम सिंह, कमला अहिरवार, चंदन सिंह, अव्वी बाबा, विनोद सींग सहित सेवादल की अनेकों साथियों की उपस्थिति रहीं।
 सफाई कामगार प्रकोष्ठ जिला नगर कार्यकारिणी घोषित
दमोह
मध्यप्रदेश सफाई कामगार प्रकोष्ठ जिला दमोह के द्वारा जिला एवं नगर कार्यकारिणी घोषित की गई नगर पालिका टाउन हॉल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मध्यप्रदेश सफाई कामगार प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जयराज सिंह चौहान जी की अनुशंसा पर एवं प्रदेश महासचिव श्री सोनू सिसोदिया जी सहमति जिला अध्यक्ष प्रेम पारोचे के द्वारा समस्त सफाई कर्मचारियों यूनियन के संबंध में एवं कार्य करने के संबंध में सभी कर्मचारियों को अवगत कराया गया एवं सभी के मार्गदर्शन में सभी की सहमति से इन कर्मचारियों को पद पर मनोनीत किया गया। 
नगर कार्यकारिणी में नगर अध्यक्ष आनंद कुडेरे, जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र चौहान जी, जिला उपाध्यक्ष अजय पारोचे, जिला महामंत्री कल्याण सिंह पारोचे, जिला सचिव मनीष पारोचे, जिला सह सचिव नितेश घारू, जिला संगठन मंत्री शंकर पारोचे, नगर कार्यकारिणी उपाध्यक्ष मनोज , नगर महामंत्री संजय बोहत, नगर सह सचिव संतोष बाल्मीकि, नगर सह सचिव सावन धारू, नगर सचिव सुभाष पारोचे, नगर संगठन मंत्री पप्पू कछवाहा, अगर प्रचार सचिव सचिन गोलू, नगर प्रचार सचिव तीरथ वाल्मीकि, सदस्य संजीव चौहान, अरुण कछवाहा, अरविंद कुशवाहा, सलाहकार सदस्य राजकुमार कछवाहा, शेरू कछवाहा सभी सदस्यों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और मनोनीत होने पर बहुत-बहुत बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments