Header Ads Widget

कोलाहल अधिनियमको ध्यान में रख.. होली, शबे.बारात और रंग पंचमी पारंपरिक उत्साह के साथ मनेंगे.. विश्व श्रवण दिवस पर निशुल्क शिविरों का अयोजन.. खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा दूध डेरियों का निरीक्षण.. मड़ियादो कैम्प में 74900 रुपये की राशि बसूल..

 कोलाहल अधिनियम के तहत होगे होली, शबे.बारात
दमोह। जिले में शांति और सौहाद्ररूप से त्यौहार मनाये जाने की पंरपरा के अनुरूप होली एवं शबे.बारात और रंग पंचमी पारंपरिक उत्साह एवं भाईचारे के साथ पर्व पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाये।  07 तारीख को होली पर्व और शबे.बारात एवं 08 तारीख को धुरेड़ी और रंगपंचमी पर्व मनाया जायेगा। शबे बारात पर मस्जिद में रात में नमाज अदा की जायेगी और कब्रिस्तान भी लोग जाते हैं। त्यौहारों को अपनी परंपरा अनुसार अच्छे से मनायें। कोलाहल अधिनियम के तहत ही कार्यक्रम संपन्न किये जायें। यह बात आज जिला मजिस्ट्रेट जिला मजिस्ट्रेट एस कृष्ण चैतन्य ने शांति समिति की बैठक के दौरान कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंहए अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़ एडीशनल एसपी शिवकुमार सिंह सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज एसडीएम दमोह गगन बिसेन सहित शांति समिति के सदस्य और अधिकारीगण मौजूद थे।

जिला मजिस्ट्रेट श्री चैतन्य ने कहा मुहूर्त के अनुसार ही होलिका दहन का कार्यक्रम सभी संपन्न करेगें।अलग.अलग जगहों पर जितनी भी होलिका दहन कार्यक्रम होते है और वहां पर लोकल कार्यक्रम समय पर निपटाये जायें। परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुये कोलाहल अधिनियम के तहत ही सभी लोग कार्यक्रम करेंगे इसमें पुलिस की पूरी निगरानी रहेगी। पुलिस पर्यवेक्षण के आधार पर पूरा कार्यक्रम शांति पूर्ण तरीके से कराने का प्रयास किया जायेगा। आज आयोजित शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बार भी यही अपेक्षा करते है कि बहुत ही शांतिपूर्ण वातावरण में सौहाद्रपूर्ण भाव से सभी त्योहार मनायेगें। जिला मजिस्ट्रेट श्री चैतन्य ने संभागीय यंत्री मण्प्रण्विद्युत मण्डल दमोह को पर्वो पर संपूर्ण नगर में विद्युत व्यवस्था अविरल प्रदाय करने के एवं विद्युत सुधारक टीम उपलब्ध रखने के निर्देशित किया। उन्होंने होलिका दहन स्थल की सूचना थाना कोतवाली को उपलब्ध कराने एवं बीच सड़कए ट्रांसफार्मर के पास तथा लाईन के नीचे होलिका स्थापित न करने के निर्देश दिये ।

जिला मजिस्ट्रेट ने स्वास्थ्य विभाग को होली एवं रंगपंचमी पर्व पर जिला चिकित्सालय में पृथक से डाक्टर एवं कर्मचारियों की टीम मय उपकरण एवं एम्बूलेंस सहित उपलब्ध रखने हेतु निर्देश दिए गये। उन्होंने विद्यार्थियों की परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए होलिका दहन स्थलों एवं उक्त पर्वो पर मप्र कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन कराये जाने हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। मप्र कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन न करने पर संबंधितों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाये। समिति द्वारा बीच सड़क एवं विद्युत लाईन के नीचे होलिका दहन किए जाने पर त्वरित कार्यवाही किए जाने हेतु निर्णय लिया गया। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा होली पर्व के दौरान वाहनों पर क्षमता से अधिक व्यक्ति पायें जाने पर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। उन्होंने पुलिस अधीक्षक दमोह एवं जिला सैनानी होमगार्डस दमोह को जुझार घाट एवं राजनगर पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल एवं आपदा प्रबंधन की टीम मय गोताखौरों नाव टयूब सर्च लाईट लाईफ जैकिट तैराकी समान सहित तैनात करने के निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा पुलिस की व्यवस्था रहेगी मोबाईल टीम लगातार अपना कार्य करेगी। त्यौहार को त्यौहार की तरह ही मनाया जाये। होली का रंग जबरन न लगाया जायेए अच्छी तरह से त्यौहार मनाया जाये और कोलाहल अधिनियम का पालन किया जाये। जिला मजिस्ट्रेट श्री चैतन्य ने पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी दमोहध्लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को नगर वासियों को पेयजल उपलब्ध कराने निर्देश दिये। अबीर गुलाल से होली पर्व मनाने की अपील की गई। संपूर्ण नगर में सफाई एवं विद्युत व्यवस्था तथा होली एवं रंगपंचमी पर्व पर नगरपालिका दमोह में उपलब्ध फायर ट्रेलर को पुलिस कंट्रोल रूप में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा आश्वस्त किया गया कि नगर के प्रमुख स्थलों एवं मंदिरोध्मस्जिदों पर शांति एवं कानून व्यवस्थांतर्गत विशेष पुलिस बल तैनात रहेगा। बैठक में रतनचंद जैन सतीश जैन कल्लन भैया एड अनुनय श्रीवास्तव आशुतोष शर्मा लालचंद राय ललित नायक पवन गुप्ता कपिल सोनी रघुवीर गुप्ता आदिल खान सुनील गौतम संजय सरवरिया सहित अन्य सदस्यगण और सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी सीएमओ नगर पालिका भैयालाल सिंह कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कंपनी ओपी सोनी इंजी श्री जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

विश्व श्रवण दिवस पर निशुल्क शिविरों का अयोजन

दमोह।विश्व श्रवण दिवस के मौके पर जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में श्रवण संबंधी समस्या की समय रहते पहचान श्रवण रोग संबंधी जानकारी बचाव एवं रोकथाम के संबंध में शिविर आयोजित किया गया। शिविर दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण् संगीता त्रिवेदी ने मौजूद आमजन एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ण रूप से स्वस्थता के लिए पॉचों ज्ञानेद्रियों को सेहतमद बनाये रखना बेहद अहम है। इसके लिए दैनिक दिनचर्या में योग या व्यायाम को शामिल कर पौष्टिक आहार सेवन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिये। शरीर में किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर बिना बिलंव किये चिकित्सकीय परामर्श अनुरूप उपचार अवश्य लें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ त्रिवेदी ने कहा जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित शिविर में पंजीकृत 131 हितग्राहियों में से 65 श्रवण यंत्र योग्य पाये गये। मौके पर ही 3 हितग्राहीयों को कान के सुनने की मशीन दी गई। इस मौके पर नोड़ल अधिकारी राष्ट्रीय बधिरता नियंत्रण एवं रोकथाम अधिकारी डॉ विशाल शुक्ला ने मशीन के उपयोग व देखभाल को लेकर जरूरी जानकारी भी साझा की गई। वहीं पथरिया विकासखंड में कमजोर श्रवण क्षमता वाले 65 हितग्राहियों की पहचान की गई एवं प्राथमिक उपचारध्परामर्श दिया गया। जबकि विकासखंड तेन्दूखेड़ा में आरबीएसके चिकित्सक डॉ अंजुल नामदेव और डॉ बीपी नामदेव ने गर्ल्स हॉस्टल पहुॅचकर छात्राओं को उम्र के साथ कमजोर होती श्रवण क्षमता या अन्य कारणों से होने वाली तकलीफ के प्राथमिक उपचार संबंधी जानकारी दी। सिविल अस्पताल हटा में डॉण् सौरभ जैन ने शिविर में उपस्थित जनमानस काम में होने वाली बीमारियों से बचाव के संबंध में जानकारी दी।

खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा दूध डेरियों का निरीक्षण

दमोह। आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन मध्यप्रदेश डॉ सुदाम खाडे के आदेशानुसार एवं कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के निर्देश पर डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी दमोह माधवी बुधौलिया ने दमोह शहर में दूध डेरियों का औचक निरीक्षण किया है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा दूध एवं दुग्ध पदार्थों में मिलावट का पता करने के लिए सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन श्री अहिरवाल के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने दमोह शहर में जबलपुर नाका स्थित स्वाद घर का फोस्कोरिस एप के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण किया। उक्त परिसर में संग्रहित दुग्ध पदार्थों की गुणवत्ता की परख हेतु दूध का नमूना जांच हेतु लिया गया है। इसी तारतम्य में जबलपुर नाका एमपीईबी ऑफिस के सामने स्थित श्री कृष्ण दूध धारा दूध डेरी से पनीर एवं मिक्स्ड मिल्क का नमूना जांच हेतु लिया गया है जिनको गुणवत्ता परीक्षण हेतु चोकसी खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला इंदौर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान दोनों खाद्य परिसरों में फ़ूड लाईसेंस की प्रति एवं फ़ूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगा हुआ पाया गया है। मौके पर दूध पनीर दही मठा एवं घी की गुणवत्ता जांच मैजिक बॉक्स की सहायता से की गई है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

मड़ियादो कैम्प में 74900 रुपये की राशि बसूल

दमोह। कलेक्टर श्री चैतन्य द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत मड़ियादो में राजस्व विभाग द्वारा आयोजित अर्थदंड वसूली शिविर में लगभग 74900 रुपए की वसूली की गई। राजस्व से जुड़े बकाया और जुर्माने मामलों में लोगों से वसूली की गई है।

शिविर में नायब तहसीलदार विजय चौधरी राजस्व निरीक्षक श्री तिवारीए पटवारी महेंद्र कुर्मी पटवारी महेंद्र जैन की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments