Header Ads Widget

केएन कॉलेज में बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर व्याख्यान.. पीजी कॉलेज में वार्षिक स्नेह सम्मेलन.. तेंदूखेड़ा कालेज के प्राचार्य पर जबेरा विधायक प्रतिनिधि की उपेक्षा का आरोप.. डीएलसीसी की बैठक में बैकर्स को अह्म निर्देश.. विज्ञान दिवस पर विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी..

KN कॉलेज में बौद्धिक सम्पदा अधिकार व्याख्यान 
शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय,दमोह में 'बौद्धिक सम्पदा अधिकार' विषय पर व्याख्यान का आयोजन रूसा एवं विश्व बैंक परियोजना अन्तर्गत IQAC के तत्वावधान में किया गया । कार्यक्रम के संरक्षक संस्था प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी ने नवाचार तथा अनुसंधान के क्षेत्र में बौद्धिक सम्पदा के महत्त्व को रेखांकित किया । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय,भारत सरकार के पेटेंट ऑफिस, मुंबई से आमंत्रित श्री अर्पित जैन, परीक्षक पेटेंट एवं डिज़ाइन ने केन्द्र सरकार के  राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार जागरूकता अभियान (NIPAM) के तहत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को उनके बौद्धिक संपदा अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। 

आपने पेटेंट,डिज़ाइन,कॉपीराइट,ट्रेडमार्क,जीआइ टैग आदि पर प्रकाश डालते हुए आधुनिक समय में इसके महत्व तथा इस क्षेत्र में रोज़गार के अवसर पर जानकारी दी । कार्यक्रम संयोजक तथा IQAC प्रभारी डॉ पीएल जैन ने मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । प्रशासनिक अधिकारी डॉ एनपी नायक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । मंच संचालन डॉ राजेश पौराणिक तथा आभार सह-संयोजक डॉ ब्रजेन्द्र सिंह कुसमरिया ने किया । इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ़ तथा बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं ।

पीजी कॉलेज में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन

दमोह। ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ केपी अहिरवार के मार्गदर्शन एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ विक्रान्त सिंह चौहान की अध्यक्षता में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र.छात्राओं प्राध्यापकों एवं अतिथियों के द्वारा गायन नृत्य एवं नाटक की विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई। 

कार्यक्रम में रिटायर्ड मेजर ;आर्मी एन्टेलीजेन्स कोर धनराज करोसिया रिटायर्ड केप्टन आर्मी केके मिश्रा एडवोकेट पकंज हर्ष श्रीवास्तव आनन्द शिवहरे लालचंद राय अभिषेक जैन सासंद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज संजय सरवरिया सुधीर विद्यार्थी जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष पं सतीश तिवारी रंगकर्मी राजीव अयाची नगरपालिका अध्यक्ष मंजू वीरेन्द्र राय आदित्य कुमार प्रीति विश्वकर्मा एवं शहर के गणमान्य नागरिक तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित छात्र.छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अनिल यादव ने किया एवं आभार कार्यक्रम के संयोजक डॉ हरिओम दुबे ने प्रकट किया।

 कॉलेज के कार्यक्रमों में विधायक प्रतिनिधि की उपेक्षा

दमोह। तेन्दूखेड़ा नगर के शासकिय महाविद्यालय में प्रचार्य एस के अग्रवाल पदस्थ हैं और उसी कालेज में वर्ष 2019 में जवेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने अपने प्रतिनिधि के रूप में चेतन को नियुक्त किया था लेकिन उनकी नियुक्ति के बाद से प्रचार हमेशा उनकी सामूहिक आयोजनों में अनदेखी करते हैं और इसी बात से नाराज होकर आज प्रतिनिधि ने विधायक के लिए एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने शासकीय महाविद्यालय के प्रचार्य की मनमानी करने का आरोप लगाया है। 
विधायक को लिखे पत्र में चेतन जैन ने बताया कि श्री विधायक जी द्वारा मुझे प्रतिनिधि के रुप में वर्ष 2019 में नियुक्त किया गया था लेकिन उसके बाद से आज तक हमेशा कोई भी सामूहिक कार्यक्रम गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रा दिवस किसी  भी कार्यक्रम मैं मुझे ना तो बुलाया जाता है ना ही मुझे कोई कार्यक्रम की सूचना दी जाती है। सीधे तौर पर प्राचार्य एसके अग्रवाल शासकीय महाविद्यालय में अपनी मनमानी चला रहे हैं जो नियम और नीति के विरुद्ध है।  प्रतिनिधि ने यह भी लिखा है कि शासकीय महाविद्यालय में पार्किंग पानी की लगातार छह छात्राओं द्वारा मुझसे शिकायत की जा रही है जिसको लेकर में प्राचार्य को अवगत करा रहा हूं लेकिन प्रचार उसे हमेशा अनदेखा कर रहे हैं जो गलत। शासकीय महाविद्यालय में पार्किंग पानी की लगातार चार छात्राओं द्वारा मुझसे शिकायत की जा रही है जिसको लेकर में प्राचार्य को अवगत करा रहा हूं लेकिन प्रचार उसे हमेशा अनदेखा कर रहे हैं जो गलत है।
चेतन जैन का आरोप है कि उनको प्राचार्य किसी भी कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं होती यहां तक की  दो मार्च को शासकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ जिसकी उनको कोई जानकारी नहीं दी गई जो गलत है। विधायक प्रतिनिधि द्वारा शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य पर लगाए गए आरोपों को लेकर जब प्राचार्य एस के अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि चेतन के पिता सामूहिक कार्यक्रम में आए थे इसके आगे मुझे कुछ नहीं कहना।
डीएलसीसी की बैठक में बैकर्स को अह्म निर्देश
दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स कोआर्डिनेशन कमेटी ;डीएलसीसी की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव एजीएम आरबीआई दीपक शर्मा एजीएम नार्बाड इंदर मीत सिंहए एजीएम ग्रामीण बैंक श्री नायडू एलडीएम नरेन्द्र सोनीए एसबीआई चीफ मैनेजर दिनेशचंद्र शुक्ला सीएमआरएसीसी शरद पाटिल सहित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री चैतन्य ने कहा लगातार सभी ब्लॉकों में बीएलबीसी होने के पश्चात इस साल की फाइनेंस ईयर की आखिरी डीण्एलण्सीण्सीण् आज की गई है। बैंकर्स से कहागया 25 मार्च तक जितने भी टारगेट है गवर्नमेंट स्पॉन्सर्स स्कीम के कंप्लीट करना है सभी बैंक बेंकर्स से सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा जितने भी बचे हुए टारगेट सभी में सहयोग करें और पूरे टारगेट नियमानुसार पूरे किये जायें। इसके अलावा बैंकों ने भी प्रपोजल किया है कि जितने भी शासकीय स्कीम हैए उसमें यदि कोई एनपीए हुआ है और कोई हितग्राही द्वारा राशि वापस जमा नहीं की जायेगी उसमें भी सहयोग करने के लिए बैंकर्स को निर्देश दिये गये है।
कलेक्टर ने सभी ब्रांच को सहयोग करने के साथ सभी विभागों को भी आवश्यक सहयोग करने के निर्देश दिये । कलेक्टर ने कहा जितने भी हितग्राही केसीसी का लोन या कोई बैंक संबंधी लोन लिए हो तो उन लोगों को समय से इंस्टॉलमेंट जमा करनी है यदि सही समय पर जमा करेंगे तभी जाकर हितग्राहियों को चयन करके आगे लाभान्वित करने के दायरे बढ़ेंगे और लोगों को लगातार लाभान्वित भी किया जा सकेगा।
सभी हितग्राही आगे आकर पूर्व के लोन जमा करें जिससे नए तरीके से नोटिस देने या कार्यवाही करने की कोई गुंजाईश न रहे। सभी से यही आग्रह है कि इंस्टॉलमेंट जमा करें जिससे नये हितग्राही को लाभान्वित किया जा सके। बैठक में समीक्षा के दौरान बैंकों द्वारा दिये जा रहे सहयोग के लिये सराहना की गई। कलेक्टर ने कहा अच्छा कार्य कर रहे शाखा प्रबंधकों को सम्मानित किया जायेगा।
विज्ञान दिवस पर विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी..
दमोह। बटियागढ़ ब्लॉक के शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला पांड़ाझिर स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर उनका प्रदर्शन किया।
शिक्षक विमल कुमार पटेल ने बताया कि विद्यार्थियों ने अनुपयोगी सामग्री के उपयोग से विभिन्न प्रकार के विज्ञान मॉडल बनाए और शाला में उनका प्रदर्शन किया। इन मॉडलों से बच्चों को विज्ञान के प्रति अभिरुचि  एवं वैज्ञानिक अवधारणाओं की समझ विकसित होती है।आयोजन में विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

Post a Comment

0 Comments