दिशा योजना तहत जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
दमोह। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार एवं माननीय श्रीमती रेणुका कंचन प्रिंसिपल जिला न्यायाधीशध्अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के निर्देशन में एवं श्री अम्बुज पाण्डेय जिला न्यायाधीश सचिव की उपस्थिति में पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में दिशा स्कीम के तहत स्वास्थ्य और पोषण शिक्षा कृषि और जल संसाधन वित्तीय समावेशन और कौशल विकास बुनियादी ढाचें जिनका मानव विकास सूची पर प्रभाव पड़ता है के लिये जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
उक्त शिविर में श्री सुशील कुमार अग्रवाल न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती गुंता डांगे जिला विधिक सहायता अधिकारी गगन बिसेन एसडीएम विनोद जैन सीईओ संजीव मिश्रा महिला एवं बाल विकास शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग चाईल्ड लाईन लोक सेवा केन्द्र यूनिसेफ ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं महिलायें उपस्थित रहीं।श्री अम्बुज पाण्डेय जिला न्यायाधीश ने कहा कि उनकी जो भी मूलभूत समस्यायें हैं उनका निराकरण उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। पूर्व में चाईल्ड हेल्प लाईन के माध्यम से किशन तलैया का सर्वे कार्य करवाया गया था जिसमें इस प्रकार समस्यायें प्रकाश में आईं हैं कि स्कूल में अप्रवेशी बच्चे 32 स्कूल ड्रॉप आउट 9 बच्चे भिक्षावृत्ति करने वाले 23 बच्चे बाल मजदूरी में लिप्त 10 बच्चे पाये गये
इसके साथ ही 76 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र 61 बच्चों के आधार कार्ड 70 बच्चें की समग्र परिवार आई डी 79 बच्चों के राशन कार्डए 107 बच्चों के आयुष्मान कार्ड 106 बच्चों के जाति प्रमाण.पत्र नहीं बने पाये गये। उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। समस्त विभागों के स्टॉल लगवाये गये थे जिसमें उपस्थितजन की समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु आवेदन प्राप्त किये गये एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
लेखनी देखनी का हुआ निशुल्क वितरण
दमोह। हटा की सीएम राईज शाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी की उपस्थिति में नेत्र ज्योति अभियान के अंतर्गत बच्चों का नेत्र परीक्षण नेत्र चिकित्सा सहायक अरविंद कुमार नेमा एवं उनके सहयोगी अनेश कुमार जैन अशासकीय नेत्र चिकित्सा सहायक द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला अंधत्व नियंत्रण समिति दमोह की डीपीएम एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुधा राय द्वारा 20 बच्चों को निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराये गये।
कार्यक्रम में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय त्रिवेदी द्वारा स्कूली बच्चों को स्कूली जीवन के अपने अनुभव शेयर किए एवं नेत्र स्वास्थ्य के लिए आवश्यक व्यायाम करवाया। नेत्र स्वास्थ्य के लिए व्यायाम के साथ पौष्टिक आहार तथा योगा व सूर्य नमस्कार करने से तन मन पूर्ण स्वस्थ्य रहकर पढ़ाई में अब्बल आने का मंत्र सीएमएच ओ डॉ त्रिवेदी ने दिया। अरविंद कुमार नेमा द्वारा अपने कार्य को सुगमता से कर पाने तथा सभी बच्चों का अनुशासन देखकर देखनी ;चश्मा के साथ लेखनी ;पेन का उपहार दिया गया।
इसके साथ ही स्वास्थ्य पर्यवेक्षक बुद्धन लाल तंतुवाय द्वारा कार्यक्रम के संचालन के साथ स्कूल को निशुल्क इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन देने की बात कही। इस अवसर पर सिविल अस्पताल हटा के बीएमओ डॉ सौरभ जैन डॉ विदेश शर्मा कुष्ठ सहायक दशरथ कोरी शिक्षक पुष्पेंद्र गोस्वामी रामकृष्ण श्रीवास्तव श्रीमती निवेदिता दुआ एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। स्कूल के एक्सीलेंस प्राचार्य रामस्वरूप चौरसिया द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।
फुटेरा तालाब के घाटों की मरम्मत और सफाई
दमोह। गत कई वर्षों से प्रशासनिक उपेक्षा के शिकार ऐतिहासिक धरोहर के रूप में पंजीकृत फुटेरा तालाब, जो सर्वधर्म सद्भाव और कार्यक्रमों का केंद्र है, निरंतर प्रशासनिक उदासीनता और उपेक्षा का शिकार रहा है इस तालाब को 1880 में किए गए घाटों के निर्माण के बाद कोई कार्य नहीं कि किया गया, जिससे धीरे-धीरे घाट क्षतिग्रस्त होकर जर्जर स्थिति में होते जा रहे हैं, जिसके बाद पिछले कुछ वर्षों से मांझी समाज कि युवाओं ने तालाब में सफाई अभियान चलाकर तालाब को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार श्रमदान करके कार्य कर रहे हैं तालाब के किनारे जहां कभी खड़े होना भी दुश्वार था, आज वहां पर इन युवाओं ने पौधारोपण करके और फेंसिंग करके इतना सुंदर बना दिया है कि आसपास रहने वाले लोग सुबह और शाम इस स्थान पर भ्रमण करने लगातार आ रहे हैं युवाओं का कहना है कि यह तलाब हमारे बाप दाताओं की मेहनत से इस स्वरूप में बचा हुआ है इसलिए हम इस विरासत को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं स्वयं ही पैसा जोड़कर ये युवा अब घाटों की मरम्मत का कार्य भी कर रहे हैं।महिंद्र रैकवार- इतिहास में इन तालाबों को कम संसाधनों के रहते भी इतना सुंदर बनाया, तो अब ये हमारा कर्तव्य है कि अपनी क्षमता अनुसार इसे बचाकर अपना योगदान दें। राजा रैकवार- घाटों को साफ सुथरा देखकर और श्रमदान करके आत्मसंतुष्टि मिलती हैं, की प्रकृति के लिए मैंने अपना थोड़ा सा ही सही योगदान दिया। सूरज रैकवार- यह ऐतिहासिक तालाब हमारे पूरे समाज और मेरे परिवार का माँ कि तरह पोषण करता है, इसकी रक्षा और स्वक्षता मेरे कर्तव्य है।दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में नशा विरोधी जन आंदोलन के तहत भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने आनू शासकीय तालाब के पास आरोपी राजेंद्र तिवारी आनु दूसरा आरोपी देवेंद्र रैकवार के द्वारा बिल्थरा कलारी से अवैध शराब का परिवहन कर मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स एमपी 34 एमजी 8496 के द्वारा अवैध शराब परिवहन की जा रही थी
0 Comments