Header Ads Widget

त्रय आचार्य संघों का कुंडलपुर में मंगल प्रवेश 3 को.. मुनिश्री विलोक सागर का सिद्धचक्र विधान में सानिध्य.. बड़ी देवी मंदिर में चित्रलेखा जी की श्रीमद्भागवत कथा.. साहित्यकार भोपाल में सम्मानित, पटेरा में संक्षिप्त गोष्ठी.. हटा NSS शिविर में जान रहे, गांव का जन जीवन..

त्रय आचार्य संघों का कुंडलपुर में मंगल प्रवेश 3 मार्च को 

दमोह ।सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में परम पूज्य गणाचार्य श्री विरागसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य पूज्य आचार्य श्री विभवसागर जी महाराज, आचार्य श्री विनम्रसागर जी महाराज, आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज का ससंघ( 50 पिच्छी) का मंगल प्रवेश कुंडलपुर की पावन धरा पर 3 मार्च को प्रातः 8 बजे होने जा रहा है।

त्रय आचार्य संघ पथरिया विरागोदय महोत्सव सानंद संपन्न कर दमोह ,पटेरा होते हुए सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर पूज्य बड़े बाबा के श्री चरणों में पधार रहा है। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ ने सभी धर्म श्रद्धालुओं से कुंडलपुर पधार कर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।

मुनि श्री विलोक सागर की नन्हे मंदिर में आगवानी

दमोह। सिविल वार्ड भाईजी दिगंबर जैन मंदिर से नन्हे मंदिर की ओर मुनि श्री विलोक सागर जी संघ का मंगल विहार हुआ। जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई, नन्हे मंदिर के महामंत्री चक्रेश सराफ, प्रभारी राजेश हिनौती, शैलेंद्र मयूर, बंटी जैन चश्मा, अखिलेश सेठ एवं समाज जनों ने मुनि श्री के साथ मंगल विहार मैं सहभागिता दर्ज की।  नन्हें मन्दिर जी में विधान के पुण्यार्जक श्रेयांश लहरी पदम लहरी परिवार के साथ विधान के सभी पात्रों ने अति उत्साह के साथ मुनि श्री की आगवानी की। विधान समोसारण स्थल पर सभी ने भक्ति भाव के साथ पूज्य मुनि श्री के जयकारे लगाकर श्रीफल भेंट कर ग्रीष्मकालीन वाचना एवं विधान में सानिध्य  हेतु निवेदन किया।
 मुनि श्री ने सभी को आशीष प्रदान किया अपने मांगलिक उदबोधन में कहा कि कर्मों को नस्ट करने के लिए विधान में सिद्ध परमेष्ठी भगवानों की आराधना भक्ति हमें अति उत्साह के साथ करना चाहिए। भगवान के गुणों का अनुवाद आस्था के साथ करना चाहिए। मुनि श्री के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य संतोष गागरा परिवार एवं शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य श्रीमती प्रगति जैन श्रीमती सीमा जैन अनिल फोटो स्टूडियो परिवार ने प्राप्त किया। शांति धारा करने का सौभाग्य श्रेयांश लहरी  बम लहरी परिवार को प्राप्त हुआ रात्रि में महाआरती का सौरभ लहरी परिवार को प्राप्त हुआ। इसके बाद इंद्रसभा में मुख्य पात्रों के द्वारा मंचन किया गया।
बड़ी देवी मंदिर में चल रही है श्रीमद्भागवत कथा 
दमोह। शहर के मां बड़ी देवी मंदिर स्वर्गीय श्री राजाराम राय साव जी की स्मृति में चल रही देवी चित्रलेखा जी के मुखारविंद से चल रही श्रीमद् भागवत कथा में पांचवे दिन कथा वाचिका देवी चित्रलेखाजी ने गोर्वधन पूजा का प्रसंग सुनाया और कृष्ण लीला का वर्णन किया। कथा में गोवर्धन पूजा की कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए देवी चित्रलेखा जी ने कहा कि जहां सत्य एवं भक्ति का समन्वय होता है, वहां भगवान का आगमन अवश्य होता है। जब भगवान श्रीकृष्ण नंद गांव पहुंचे तो देखा कि गांव में इंद्र पूजन की तैयारी में 56 भोग बनाए जा रहे हैं।
श्रीकृष्ण ने नंद बाबा से पूछा कि कैसा उत्सव होने जा रहा है। जिसकी इतनी भव्य तैयारी हो रही है। नंद बाबा ने कहा कि यह उत्सव इंद्र भगवान के पूजन के लिए हो रहा है। क्योंकि वर्षा के राजा इन्द्र है और उन्हीं की कृपा से बारिश हो सकती है। इसलिए उन्हें खुश करने के लिए इस पूजन का आयोजन हो रहा है। इस पर श्रीकृष्ण ने इंद्र के लिए हो रहे यज्ञ को बंद करा दिया और कहा कि जो व्यक्ति जैसा कर्म करता है, वैसा ही फल मिलता है। इससे इंद्र का कोई मतलब नहीं है। ऐसा होने के बाद इंद्र गुस्सा हो गए और भारी बारिश करना शुरु कर दिए। नंद गांव में इससे त्राहि-त्राहि मचने लगी तो भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी अंगुली पर गोवर्धन पर्वत को ही उठा लिया। नंद गांव के लोग सुरक्षति हो गए। इसके बाद से ही गोवर्धन पूजा का क्रम शुरु हुआ। गोवर्धन भगवान की पूजा सभी भक्तों को पंडित द्वारा विधि विधान से कराई गई। कथा के भगवान कृष्ण की बाल, माखन चोर लीलाओं का वर्णन किया गया। उन्होंने बताया कि, भगवान श्री कृष्ण की सबसे अच्छी और प्यारी कोई बचपन की लीला है तो वह माखन चोर लीला। 

 भगवान श्री कृष्ण प्रतिदिन गोपियों के यहां माखन चुराने जाते थे। भगवान की लीला सुनने को तभी मिलती है जब भगवान अपनी कृपा करें। भगवान श्री कृष्ण की अलग-अलग माखन चोरी लीला का यहां वर्णन किया गया है। वास्तव में भगवान श्रीकृष्ण माखन चोर नहीं है वो तो चितचोर है। जो उनकी लीला को देख ले वह देखता रह जाता है। अन्त में महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। कथा श्रवण में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पहुंचे।
 इस दौरान प्रमुख रूप से सुमन देवी राय, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, रोगी कल्याण समिति के सांसद प्रतिनिधि अनुपम सोनी,कमलेश भारद्धाज,प्रकाश शिवहरे,मोंटी रैकवार, राजीव राय,रीतेश अवस्थी,ओम रैकवार,गोंविद राय, गोपाला राय, पंकज राय सहित बड़ी संख्या में भक्त जनों की मौजूदगी रही।
दमोह के साहित्यकार भोपाल में सम्मानित
दमोह।
विश्व हिंदी रचनाकार मंच द्वारा राजधानी भोपाल की श्यामला हिल्स स्थित हिंदी भवन के नरेश मेहता सभा कक्ष ओजेंद्र तिवारी सहित दमोह के अन्य साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देश भर से आए हुए साहित्यकारों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेखा भटनागर मुख्य अतिथि राघवेंद्र ठाकुर विशिष्ट अतिथि पदमा तिवारी देवदत्त द्विवेदी, आशा जाकड़, गणेश राय, साधना शुक्ला आदि थे।
मंचासीन अतिथियों द्वारा ओजेंद्र तिवारी, पदमा तिवारी एवं गणेश राय को बसंत काव्य शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दिनेश जैन राही, विमला तिवारी, ज्योति दीक्षित, मनोरमा रतले कमलेश शुक्ला, आराधना राय, अंजू सेठ, मनीषा दुबे को बसंत काव्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मिलने पर इंजीनियर अमर सिंह राजपूत, पीएस परिहार, मनीष रैकवार, परषोत्तम असाटी, ब्रज भूषण शर्मा, हरिशचंद सोनी, शरद तिवारी सहित सभी इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं दी।
पटेरा में संक्षिप्त गोष्ठी का आयोजन
दमोह। जिले के वरिष्ठ साहित्यकार भाषा विज्ञानी नाथूराम राठौर एवं कवि कृष्ण कुमार पांडे ने पटेरा के हाई स्कूल कन्या शाला एवं मॉडल स्कूल सीएम राइस में हिंदी भाषा के शुद्ध लेखन शुद्ध उच्चारण एवं सुंदर लिपि विषय को लेकर एक संक्षिप्त गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें कन्या हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य प्रमोद परोहा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
 सीएम राइस स्कूल के प्राचार्य श्री शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने इस विषय पर विशेष रुचि के साथ संस्था के सभी छात्रों को एकत्र कर एक कार्य शाला का रूप दिया। ऐसे सुंदर कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में और विराट रूप में कार्यशाला आयोजित करने के लिए सादर आमंत्रित  करते हुये प्राचार्य महोदय ने आभार व्यक्त किया।  और इसी क्रम में एकीकृत संस्था आनू में भी संक्षिप्त गोष्ठी आपके द्वारा की गई। 
शिविर के माध्‍यम से जान रहे, गांव का जन जीवन
 दमोह। हटा नगर के शासकीय कालेज का एनएनएस शिविर कुंवरपुर गांव में चल रहा है, सात दिवसीय इस शिविर में छात्र छात्राएं दीवाल लेखन, सर्वे के माध्‍यम से गांव में जागरूकता अभियान चला रहे है, स्‍वच्‍छता, पर्यावरण, शिक्षा, बेटी बचाओ, जल संरक्षण के बारे में आमजन को शिक्षा प्रदान की जा रही है, कुरूतियों को खत्‍म करने के उद्देश्‍य से छात्रों के द्वारा गांववासियों से सीधा संवाद किया जा रहा है, प्रतिदिन सुबह रैली निकालकर श्रमदान भी किया जा रहा है, 
कालेज में एनएसएस प्रभारी जीवन लाल कुर्मी एवं डा. शिवानी राय ने बताया कि छात्रो के द्वारा सरकार की विभिन्‍न योजनाओं की जानकारी गांव वासियों को दी जा रही है, आयुष्‍मान कार्य का महत्‍व बता रहे है, तो खुले में शौच से होने वाले नुकसान से भी उन्‍हे अवगत कराया जा रहा है, स्‍कूल परिसर में लगा वाटर हारवेस्टिंग सिस्‍टम को भी सभी को दिखला कर जमीनी सतह तक पानी पहुंचाने के लाभ को किसान परिवारों को बताया, गांव का पानी गांव में ही रहे इसके लिए लोगों को सोखता गड्डा की जानकारी दी, शिविर का समापन 2 मार्च को होगा।

Post a Comment

0 Comments