जिले के यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल ने कहा कि श्री राजेंद्र मिश्रा द्वारा अपने और परिवार की चिंता किए बगैर शासकीय ड्यूटी के दौरान अपना एक हाथ गंवा दिया था उन्होंने अपनी वीरता और धैर्य का परिचय देते हुए उत्कृष्ट सेवा कार्य किया है मैं जिला प्रशासन से आग्रह करता हूं कि वह माननीय मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में उन्हें पुरस्कृत और सम्मानित करने का कार्य करें ।
जनसुनवाई में 176 आवेदनों पर सुनवाई.. दमोह। अपर कलेक्टर मीना मसराम ने जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 176 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 125 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ 20 आधार कार्ड तथा 05 आयुष्मान कार्ड सम्बन्धी कार्य किये गए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह लोकसेवा प्रबन्धक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।25 पंचायतों में हुई जन सुनवाई आज 25 पंचायतों में पाँचवे सप्ताह जनसुनवाई में कुल 38 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 32 का निराकृत एवं 6 आवेदन लंबित हैं। इसमें पतलोनी खडेरी रनेह सहित चिन्हित 25 जनपद पंचायत स्तर पर जन सुनवाई की गई।
राजपूत क्षत्रिय महासभा मेधावी विद्यार्थियों को करेंगी सम्मानित.. दमोह। स्व.श्री हरि सिंह हजारी एवं श्रीमति श्याम बाई हजारी की स्मृति में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 29 मई 2025 को वीरशिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती समारोह में जिले के ऐसे राजपूत क्षत्रिय समाज के प्रतिभावान छात्र छात्रायें जिन्होनें इस वर्ष कक्षा 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त किये है, उन्हें जिला राजपूत क्षत्रिय महासभा द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के दिवस शाम 7 बजे महाराणा प्रताप भवन जटाशंकर धाम के बाजू से उपस्थित होकर मुख्यअतिथियों से सम्मानित किया जावेंगा, ऐसे पात्र छात्र अपनी अंक सूची की छायाप्रति राकेश सिंह हजारी जिला अध्यक्ष फुटेरा वार्ड नं. 2, संजय सिंह हजारी महिला एवं बाल विकास विभाग दमोह, लक्ष्मण सिंह राजपूत वरि. उपाध्यक्ष म.प्र. विद्युत मण्डल किल्लाई ताका दमोह, त्रिवेन्द्र सिंह राजपूत युवा अध्यक्ष ग्राम बरमांसा, बबलू ठाकुर नगर अध्यक्ष जबलपुर नाका दमोह के पास दिनांक 20 मई 2025 तक अनिवार्य रूप से जमा कर सकते है, निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाली अंक सूची पर कोई विचार नहीं किया जावेंगा।
एक दिवसीय कैरियर काउंसिलिंग सेमिनार आज.. दमोह।
एक दिवसीय केरियर काउंसिलिंग सेमिनार का आयोजन शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज
दमोह द्वारा 07 मई 2025 दिन बुधवार को प्रातरू 11रू30 बजे से किया जा रहा
है जिसमें 10 वीं 12 वीं एवं आईण्टीण्आई के बाद तकनीकी शिक्षा के लाभ और
इससे जुड़े कैरियर के विकल्पों की जानकारी दी जाएगी। इस सेमिनार की खास बात
यह है कि इसमें अनुभवी शिक्षक तकनीकी विशेषज्ञ और सफल छात्र अपने अनुभव
साझा करेंगे जिससे प्रतिभागियों को वास्तविक मार्गदर्शन मिलेगा। यह आयोजन
विशेष रूप से उन छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए उपयोगी है जो 10 वीं के
बाद तकनीकी क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं। सभी इच्छुक विद्यार्थी एवं
उनके माता.पिता समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएँ। विस्तरत
जानकारी के लिए संस्था की हेल्प डेस्क के मोबाईल नंबरों 8085846830ए
9755908840ए 7415381276 एवं 8815439451 पर संपर्क कर सकते है।
नेशनल लोक अदालत 10 मई को.. दमोह। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष पीसी गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में 10 मई 2025 दिन शनिवार को जिला मुख्यालय दमोह तहसील हटा पथरिया एवं तेंदूखेड़ा में नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है जिसमें न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य दांडिक सिविल चैक अनादरण वाहन दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावाए वैवाहिक मामले विद्युत से संबंधित प्रकरणों का आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधार पर निराकरण किया जायेगा। साथ ही उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से बैंक ऋण वसूली बीएसएनएल विद्युत की बकाया वसूली एवं नगर पालिका से संबंधित प्रिं.लिटिगेशन प्रकरणों का भी निराकरण किया जायेगा।
सिविल जज वरिष्ठ खंड एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ज्ञानेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश के द्वारा जिला मुख्यालय दमोह एवं तहसील हटा पथरिया एवं तेंदूखेड़ा के लिये कुल 23 खण्डपीठों का गठन किया गया है जो पक्षकारों को सुलह समझाईश से प्रकरण का निराकरण कराये जाने का प्रयास करेगी। इस नेशनल लोक अदालत में बैंकों विद्युत विभाग नगर पालिका एवं बीएसएनएल द्वारा वसूली से संबंधित प्रि.लिटिगेशन प्रकरणों में नियमानुसार छूट प्रदान की जा रही है। जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया ने समस्त पक्षकारों से अपील की हैएकि वे नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण करायें तथा विद्युत विभाग बैंक बीएसएनएल नगरपालिका द्वारा दी जा रही छूट का लाभ प्राप्त उठायें।
0 Comments