Header Ads Widget

सीताबाबली में पुलिस चौकी, अतिक्रमण हटाने की मांग, स्थाई कर्मी ने मांगों का सौपा ज्ञापन.. निर्मल गंगा जन अभियान तहत गायत्री परिवार श्रमदान.. ब्राह्मण अलंकरण सम्मान समारोह आयोजित.. जमुनिया हजारी में कलश यात्रा से कथा शुभारंभ..

सीताबाबली में पुलिस चौकी एवं अतिक्रमण हटाने ज्ञापन
दमोहयुवा अहिरवार समाज बजरिया वार्ड 8 के निवासियों ने दमोह कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि आए दिन असामाजिक तत्त्वों के द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटैल स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़ छाड़ की जाती है एवं यहां पर गैर कानूनी कार्य भी किया जाता है एवं गौ तस्करी भी की जाती है। जिससे यहां का महौल खराब बना रहता है और यहां के लोगो को कई प्रकार की पेरशानियों सामना करना पड़ता है एवं शमशान घाट की जमीन पर भी असामाजिक तत्वों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिससे शमशान घाट की जमीन कम होती जा रही है। ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि सीताबाबली बजारिया वार्ड नं. 8 दमोह में बना न्यू मत्स्यालय मार्केट में पुलिस चौकी खोलने एवं शमशान घाट की भूमी का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाया जाएं।

स्थाई कर्मी ने पांच सूत्री मांगों का सौपा ज्ञापन.. दमोह प्रांतीय निकाय की आह्वान पर स्थाई कर्मियों एवं अनियमित कर्मचारियों की 05 सूत्री मांगों का शीघ्र निराकरण करने संघ के जिला अध्यक्ष बबलू ठाकुर की नेतृत्व में स्थान स्थानी विधायक जयंत मलैया को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें प्रमुख सप से स्थाई स्थाई कर्मचारी को रिक्त पदों पर निर्मितिकरण किया जा जाए सातवां वेतनमान अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करें सभी सुविधाएं दी जावे।

विनियमीतीकरण योजना अंतर्गत दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को कर्मि को स्थाई कर्मी बनाया जाए। वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा एवं रखरखाव मैं कार्यरत वन सुरक्षा श्रमिकों को श्रमायुक्त द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतनमान दिया जाए एवं सुरक्षा श्रमिकों वरिष्ठता, सूची जारी की जाएं। अंशकालिन कर्मचारियों को पूर्ण कालिक कर्मचारियों की श्रेणी में प्रधान कर श्रम नियमों के अनुसार सुविधा दी जाएं। महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्य स्थाई कर्मियों एवं अनियमित संविदा पर्यवेक्षको वरिष्ठता का लाभ देते हुए चयन प्रक्रिया अपना नियमितिकरण किया जाए.. उक्त मांगों का ज्ञापन सौंपने पर माननीय जयंत मलैया विधायक दमोह द्वारा शासन को अवगत करने का आश्वासन दिया गया। ज्ञापन सौंपने वालो में मुकेश तिवारी, दुर्जन लाल विश्वकर्मा, रानू यादव, मनोज चौबे, मनोज रैकवार, तीरथ ठाकुर, बालचंद वीरेंद्र जाटव, पहलाद अहीरवाल, शुभम भवानी यादव, जागेश्वर तिवारी, जवाहर रैकवार, मुन्ना सोनी, मूलचंद आठिया, मनोज शुक्ला, खरगराम देवी सिंह, लुकन ठाकुर, उमेश तिवारी, अशोक सेन, जीतू सोनी, वाहिद खान, शरीफ ख़ान, बफती खान, बैजनाथ साहू, गोविंद ठाकुर, हीरालाल यादव, लखन रैकवार एवं समस्त कर्मचारी उपस्थिति रही। 

निर्मल गंगा जन अभियान तहत गायत्री परिवार ने किया श्रमदान.. दमोह। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चलाए जा रहे निर्मल गंगाजन अभियान के अंतर्गत भारतवर्ष कि प्रत्येक जिले में तहसील में एवं ग्रामीण स्तर पर जहां-जहां गायत्री परिवार के केंद्र एवं शाखाएं प्रज्ञा मंडल महिला मंडल युवा मंडल बने हुए हैं उन सभी जगह गंगा सप्तमी के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्थानीय जल स्त्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण हेतु सामूहिक श्रमदान का आयोजन किया गया
इसी अवसर पर गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ द्वारा आज पुराना तला  स्थित की सफाई का कार्यक्रम रखा गया जिसमें गायत्री परिवार के  परिजन श्री प्रदीप खरे श्री पुनीत मिश्रा श्री एच आर राय श्री सुरेश नामदेव श्री अमिताभ श्रीवास्तव श्री राघवेंद्र नेमा श्री भूपेंद्र तिवारी श्री मधुर असाटी श्री मयंक कटारी  डॉक्टर श्रीवास्तव जी श्री प्रखर गर्ग श्री अनुज गुप्ता श्री आशी गुप्ता श्री रोहित पटेल आदि युवा परिजनों ने श्रमदान कर पुराना तला को पूरा साफ कर दिया..
स्वच्छता के बारे में भूपेंद्र तिवारी ने सभी को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा की अपनी पूजा सामग्री जिसमें फूल अगरबत्ती हवन भस्म  आदि को जल स्रोतों में प्रवाहित ना करके किसी खेत में गड्ढा करके उसमें डाल दें ताकि वह बची हुई पूजन सामग्री खाद बन जाए और हमारे जल स्रोत शुद्ध रह सके।

ब्राह्मण अलंकरण सम्मान समारोह हुआ आयोजित.. दमोह। भगवान परशुराम के प्रकट उत्सव के सुअवसर पर दमोह के बूंदाबहू मंदिर तुलसी मानस भवन में युवा विप्र मिलन द्वारा हास्य कवि सम्मान अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। हास्य कवि सम्मेलन में जिले के बाहर से आए हुए कवि अमित शुक्ला, देवदत्त शुक्ला बड़ा मलहरा, नम्रता शुक्ला छतरपुर, अशोक नगर इंदौर, और काव्या मिश्रा मुंबई से इस हास्य कवि सम्मेलन में आई जिन्होंने अपनी कविताओं से बैठे सभी विद्वानजनों का मनमोहन और भगवान परशुराम प्रकटोत्सव के शुभ अवसर पर सबको शुभकामनाएं प्रेषित की, कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर आत्मानंद गिरि महाराज चौथ मुख धाम आश्रम लखरोनी पथरिया द्वारा की गई एवं मुख्य अतिथि पंडित गोपाल भार्गव पुत्र अभिषेक गोपाल भार्गव कार्यक्रम में पहुंचे जिनके द्वारा बाहर से पधारे सभी कवियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका गौरव बढ़ाया गया।

हास्य कवि जीजा बुंदेलखंडी हास्यांचार्य अलंकरण मनोहर मनोज कटनी को प्रदान किया गया, इसके पश्चात डॉक्टर श्रीराम पांडे अलंकरण कवि देवदत्त द्विवेदी मलहरा, श्रीकांत पंडित अलंकरण कवि अमित शुक्ला रीवा, श्रीहरि प्रपन्नाचार्य अलंकरण काव्या मिश्रा मुंबई, भोला शर्मा अलंकरण नम्रता शुक्ला छतरपुर और आरसी चौबे अलंकरण अशोक नागर इंदौर कवि को देकर गौरवान्वित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महामंडलेश्वर चौथ धाम आत्मानंद गिरि महाराज ने बताया कि सभी ब्राह्मणों को एक साथ रहना चाहिए और जो संपन्न है वह ब्राह्मण हित के लिए कार्य करें जिससे ब्राह्मण समाज मजबूत हो सके ब्राह्मण समाज हमेशा उपेक्षा में रहा है और ब्राह्मण की कोई मदद करना भी नहीं चाहता इसलिए हम सबको एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। मुख्य अतिथि अभिषेक भार्गव ने सभी सभागार में बैठे विप्रजनों को परशुराम प्रकटोत्सव की बधाई दी और साथ ही कहा कि ब्राह्मण हमेशा से समाज के सभी लोगों की मदद करता हुआ आया है और बाहर से पधारे हुई विद्धान जनों को नमन किया साथ में उनकी कविताओं को सुनकर उनकी तारीफ की और कहा कि यहां ऐसे कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित होते रहना चाहिए जिससे कि हमारे क्षेत्र में बुंदेलखंडी कभी अपनी कविताओं से समाज में अच्छा संदेश देते रहते हैं और यह संदेश जाना भी जरूरी है जिससे लोग एकजुट रहें और सबका विकास सबका साथ ऐसी विचारधारा बनी रहे।
कार्यक्रम में विप्रजनों को सम्मानित किया जिनमें आलोक पौराणिक शिक्षक पथरिया और रिटायर्ड शिक्षक शुक्ला को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया वहीं पथरिया से पधारे नरेंद्र दुबे, रक्त दानदाता राम मिश्रा के साथ सभी विप्र जनों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा के साथ भाजपा नेता सतीश तिवारी, रमाकांत बाजपेई, पवन तिवारी, मनीष तिवारी, मनोज देवलिया, वरिष्ठ पत्रकार नारायण त्रिपाठी, पत्रकार एल एन वैष्णव, जमुना चौबे, मुकेश दुबे पथरिया, विप्र नारी सेवा संस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मीना पाठक, विश्व हिंदू वाहिनी की जिला उपाध्यक्ष गिरिजा त्रिपाठी, अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ हरीश, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव, जिला अध्यक्ष मुकेश तिवारी, डॉ प्रेमलता नीलम, अमर राजपूत के साथ अन्य विप्र जन उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन बीएम दुबे व आभार कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र अरजरिया ने माना।

किशोरी वैष्णवी गर्ग जी के मुखारबिंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण का शुभारंभ.. दमोह।  किशोरी वैष्णवी गर्ग जी के मुखारविंद से जमुनिया हजारी शिव हनुमान मंदिर में आज कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान कलश यात्रा के साथ 05 से 12 मई तक शाम 4:00 बजे से हरि इच्छा तक कथा होगी । शास्त्रों में कलश दर्शन को देव दर्शन के समकक्ष माना गया है। कलश स्थापना के समय जिन श्लोकों का उच्चारण और जो भावना व्यक्त की जाती है, उसी से स्पष्ट हो जाता है कि कलश क्यों मंगलसूचक है। 
श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा।विधि विधान से पंडितों द्वारा भक्तजानो ने पूजन किया कलश की स्थापना की गई। भागवत कथा के प्रथम दिवस कथा श्रीमद् भागवत महात्म्य कथा एवं श्री शुकदेव आगमन, नारदजी की कथा, राजा परिक्षित को श्राप तथा विदुर कथा से वातावरण भक्ति मे सराबोर हो गया। उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा का संक्षेप में श्रोताओं को सार बताते हुए कहा कि मनुष्य के जन्म जन्मांतर के पुण्यों का उदय होने पर ही श्रीमद् भागवत जैसी भगवान की दिव्य कथा श्रवण का सौभाग्य मिलता है। भागवत रूपी गंगा की धारा पवित्र और निर्मल है जो पापियों को भी तार देती है।  आप सभी से श्रीमती ममता बालमुकुंद तिवारी एवं समस्त तिवारी परिवार ने कथा श्रवण करने की अपील की है दमोह जिले के समस्त धर्म प्रेमी जन कलश यात्रा में एवं कथा श्रवण करने जरूर पधारे।

Post a Comment

0 Comments