नीट परीक्षा में 17 छात्र अनुपस्थित रहे.. दमोह। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित नीट की परीक्षा आज 04 मई को दमोह जिला मुख्यालय स्थित दो केन्द्रों में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस परीक्षा में 1152 विद्यार्थियों में से 1135 विद्यार्थी उपस्थित हुए। इस दौरान 17 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय स्थित केंद्र में 13 और उत्कृष्ट विद्यालय में 04 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। नोडल अधिकारी एवं पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र सिंह ने बताया कलेक्टर सर के निर्देश पर छात्रों के परिजनों के लिए कैंपस के बाहर छांह की व्यवस्था की गई थी।देवश्री नारद जयंती पर व्याख्यान और सम्मान समारोह.. दमोह। विश्व संवाद केंद्र महाकौशल प्रांत द्वारा आदि पत्रकार देवश्री नारद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को व्याख्यान और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। नगर के एक निजी होटल में आयोजित इस समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सुनील गौतम ने की और मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्र संयोजक प्रज्ञा प्रवाह विनय दीक्षित जी रहे। अपने व्यक्तव्य में श्री दीक्षित ने कहा कि देवश्री नारद आद्य संवाददाता है, जो तीनों लोकों में जाकर लोगों से संवाद और सम्मान रखते थे। उनका जीवन एक आदर्श संवाददाता और उनकी कही बात प्रमाणिकता थी। उनकी वाणी में और जीवन में लोक कल्याण की भावना थी। आज की पत्रकारिता में भी हमें समर्पण और लोक कल्याण की भावना को रखना है। उन्होंने कहा कि हम सभी को देश हित को ध्यान में रखकर कार्य करना है और पत्रकारों को अपना कर्म जनकल्याण की भावना को ध्यान में रखकर करते रहना है।
मप्र मेडीकल रिप्रेसेंटेटिव एसोसिएशन में एमपीएमआरए यूनिट का गठन.. दमोह। नगर के बस स्टैंड स्थित एक निजी रेस्टारेंट में मप्र मेडिकल रिप्रेसेंटेटिव एसोसिएशन का निर्विरोध गठन हुआ, जिसमें एमपीएमआरए के गठन के लिए पधारे प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में एमपीएमआरए की प्रदेश यूनिट से प्रदेश अध्यक्ष कामरेड आशुतोष पांडे, प्रदेश सह सचिव कामरेड जितेन्द्र गुप्ता, सागर यूनिट से अध्यक्ष कामरेड आर पी विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष कामरेड नितिन जैन, वर्किंग कमेटी सदस्य कामरेड विकास कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। दमोह सभी कामरेड ने प्रदेश यूनिट के पधारे सभी कामरेड पदाधिकारियों का पुष्प माला से सभी का स्वागत किया तत्पश्चात पधारे अतिथि गणों ने संगठन के सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला और पंजीकृत संगठन में जुड़ने के एक एक कर सभी फायदे बताये, और भविष्य को देखते हुए कंपनियों द्वारा टारगेट प्रेसर को लेकर खुद की सुरक्षा को लेकर कहा आप ईमानदारी से अपना काम कीजिए टारगेट भी पूरे होंगे और आप सफल भी होंगे।
यदि आप लगन से काम करते हैं तो तरक्की भी आपकी निश्चित होगी, इसी तारतम्य में सभी ने अपना अपना पक्ष रख कर और दमोह कामरेड सदस्यों ने दिमाग में उठ रहे सवालों के जबाब लिये, तत्पश्चात सर्व सम्मति से दमोह यूनिट का गठन किया गया। जिसमें जिलाअध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा, उपाध्यक्ष राजीव वर्मा, शिरीष खरे, सचिव राम मनोहर कुर्मी, सह सचिव दीपक पटैरया, राजेन्द्र तिवारी कोषाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा एवं वर्किंग कमेटी सदस्य के रूप में नीरज असाटी, गगन चौरसिया, हुकुम सिंह, पूजा श्रीवास्तव, सीता रजक, को रखा गया। इस अवसर पर संदीप चक्रवर्ती, उमेश पटैल, भरत पटैल, समीर पटैल, अखिलेश दुबे, संदीप विश्वकर्मा, सीताराम पटैल,लता हजारी, राकेश चौरसिया, पुष्पराज पटैल, रवीन्द्र तिवारी, सोहन तिवारी, राजेश दुबे, मयंक यादव, शिवम जैन, शिवम चौरसिया, देवेन्द्र शुक्ला रहे। अंत में राजीव वर्मा ने सभी उपस्थितजनो का आभार उद्बोधन दिया।
प्री एग्रीकल्चर टेस्ट की निःशुल्क कोचिंग का द्वतीय टेस्ट संपन्न.. दमोह। जिला प्रशासन कृषि विभाग शिक्षा विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र के विशेष सहयोग से जिले में निशुल्क प्री एग्रीकल्चर टेस्ट की कोचिंग चलाई जा रही है। उपसंचालक कृषि जेएल प्रजापति ने बताया छात्रों की तैयारी हेतु आज द्वितीय टेस्ट का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कृषि संकाय के दो कक्षों में आयोजित किया गया। इस दौरान 50 प्रश्न भौतिकी विषय के 50 प्रश्न रसायन शास्त्र के 50 प्रश्न फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र के तथा 50 प्रश्न पशुपालन एवं कुक्कुट पालन के इस प्रकार 200 अंक का प्रश्न पत्र का टेस्ट सुबह 08 बजे से 11 बजे तक लिया गया।
उन्होंने बताया टेस्ट में प्रश्न विषय विशेषज्ञों से तैयार कराए गए तथा कृषि विभाग द्वारा उसका मुद्रण एवं ओएमआर शीट का मुद्रण कराया गया तथा टेस्ट कृषि विभाग के जिला सलाहकार गिरवर पटैल एवं कृषि विस्तार अधिकारी सुनील पटैल के पर्यवेक्षण में संपादित किया गया। उप संचालक कृषि श्री प्रजापति ने बताया जो छात्र इस टेस्ट में टॉप 5 में आएंगे उन सभी छात्रों को लगभग 1500 पेज के प्री एग्रीकल्चर टेस्ट कोर्स के नोट्स फ्री में उपलब्ध कराए जाएंगे।
0 Comments